विदिशा जिले को प्राप्त होने वाली तीन करोड़ की प्रोत्साहन राशि

भोपाल सम्भाग के विदिशा जिले में नीति आयोग के मापदण्डों पर  हुए सुधार कार्यो के फलस्वरूप आयोग द्वारा जिले को तीन करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी की गई है।
     कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रोत्साहन सम्बन्धी  पत्र नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत के द्वारा जारी किया गया है। विदिशा जिले को प्राप्त होने वाली तीन करोड़ की प्रोत्साहन राशि का उपयोग शिक्षा, कृषि और जल संसाधन के क्रियान्वित कार्यो पर व्यय की जाएगी।
    ज्ञातव्य हो कि नीति आयोग द्वारा जारी देश के 117 आकांक्षी जिलों की सूची में विदिशा जिला भी शामिल है। नीति आयोग के इंडिकेटरों पर लगातार कार्यो के सम्पादन फलस्वरूप  करने के फलस्वरूव अब संबंधित हितग्राही सीधे लाभांवित हो रहे है। आयोग द्वारा जारी अक्टूबर माह की डेल्टा रैकिंग में विदिशा जिला देश में 11वें स्थान पर है, वही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में 13वें रैंक पर है।


Comments