ईरान-इज़राइल संघर्ष 2025: तेहरान पर इज़राइली हवाई हमले, परमाणु ठिकाने तबाह लेखक: इरफ़ान अली, न्यूज़ 20 प्लस तारीख: 21 जून 2025 --- 🔥 युद्ध की आंच बढ़ी, इज़राइल का सीधा हमला तेहरान पर मध्य पूर्व एक बार फिर युद्ध की लपटों में घिर गया है। 20 जून की रात, इज़राइल ने ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित महत्वपूर्ण परमाणु अनुसंधान केंद्रों पर भीषण हवाई हमला कर दिया। इज़राइली रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि यह हमला 60 से अधिक लड़ाकू विमानों द्वारा अंजाम दिया गया, जिसका मुख्य लक्ष्य था – SPND (साइंटिफिक स्टडीज़ एंड न्यूक्लियर डेवेलपमेंट)। --- ☢️ परमाणु कार्यक्रम को पीछे धकेलने का दावा इज़राइल ने दावा किया कि उसने इस हमले से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कम से कम 2 से 3 वर्ष पीछे कर दिया है। इस हमले में इस्फ़हान, क़ोम, और नतांज़ जैसे उच्च स्तरीय परमाणु और मिसाइल रिसर्च केंद्रों को भी निशाना बनाया गया। --- ⚔️ कमांडर मारे गए, ईरान की बड़ी क्षति सूत्रों के अनुसार, इस हमले में Quds फोर्स के दो वरिष्ठ कमांडर – सईद इज़ादी और बेन्हाम शाह्रियारी मारे गए हैं। ये दोनों ईरान के प्रमुख रणनीतिकार माने जाते थे...