Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2019

2500 दुर्गम आँगनवाडी केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था के लिये सोलर पैनल लगाये जाएंगे

महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा हैकि 2500 दुर्गम आँगनवाडी केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था के लिये सोलर पैनल लगाये जाएंगे। इस कार्य पर लगभग 14 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने बताया है कि सोलर पैनल ऐसे आँगनवाड़ी केन्द्रों में लगाये जाएंगे, जहाँ बिजली उपलब्ध नहीं है अथवा बिजली की व्यवस्था करने पर लागत बहुत ज्यादा आती है। उन्होंने बताया कि ऑगनवाड़ी केन्द्रों में लगाये जाने वाले सोलर पैनल एक के.व्ही. क्षमता और 3 घंटे बैकअप के होंगे।

बाबुल मोरा कच्ची कलियां ना तोड’’ अभियान को जिले मे चलाया

    एक उन्नत और सफल समाज स्थापित करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि वर्तमान और भविष्य में बाल विवाह का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। बाल विवाह और उससे जुड़ी कुरीतियों को पूरी तरह समाज से खत्म करने के तरीकों के बारे में चिंतन करने के लिये जिला प्रशासन पुरी मुश्तेदी से लगा है और जिले के नागरिको को भी इस मुहिम मे जुडकर इस बुराई को समाज से दूर करने ़का आव्हान् कर रहा है। जिला प्रशासन द्वारा लाडो अभियान की तर्ज पर जिले मे ''बाबुल मोरा कच्ची कलियां ना तोड'' अभियान को जिले मे चलाया जा रहा है। जिसके तहत् जिले में एक भी बाल विवाह न होने देने हेतु प्रशासनिक अमले को भी सक्रिय किया गया है। जिले मे बाल विवाह की रोकथाम हेतु जिला स्तर पर व्यापक तैयारी कर ली गई।     आज शनिवार को नगरपालिका टाऊनहॉल मे सघन इन्द्रधनुष मिशन कार्यशाला मे जिला कलेक्टर श्री संजय कुमार ने कार्यक्रम मे उपस्थित समस्त आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता,सुपरवाईजर महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता की बैठक में बाल विवाह के रोकथाम को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी बीच वहां उपस्थित बाल विवाहित सीमा राठौर अपने ...

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली जाएगी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर 01 दिसंबर रविवार को प्रात: 10 बजे से जिला चिकित्सालय परिसर से एड्स जागरूकता रैली निकाली जाएगी। यह रैली शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरेगी। जिला क्षय अधिकारी डॉ. राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि एड्स जागरूकता संबंधी अन्य कार्यक्रम सम्पूर्ण सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं की रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी

माया चौधरी की सफलता की कहानी

   मजदूरी करने वाली श्रीमती माया बाई चौधरी ने कभी सोचा नहीं था कि उनकी स्वयं की मनिहारी एवं किराना दुकान होगी। जनपद पंचायत चीचली की ग्राम कनवास में रहने वाली श्रीमती माया बाई चौधरी अपनी आर्थिक स्थिति मजदूर करने का निरंतर ख्याल करती थी, किंतु कुछ सकारात्मक पहल नहीं हो पा रही थी। आजीविका मिशन की जानकारी उन्हें मिली और वैभव लक्ष्मी नामक स्वसहायता समूह से जुड़ी। इससे प्राप्त ऋण से उन्होंने घर पर ही छोटी सी किराने की दुकान खोली। धीरे- धीरे व्यापार बड़ता गया और उन्होंने इसे मनिहारी की दुकान में तब्दील कर लिया। उनकी बेटी ने आरसेटी के माध्यम से ड्रेस डिजायनिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर सिलाई का कार्य सीखा। इसके पश्चात आजीविका मिशन के माध्यम से उन्हें मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत 50 हजार रूपये का ऋण बैंक से प्राप्त किया, जिससे उन्होंने सिलाई मशीन एवं दुकान के लिए कुछ कपड़ों की खरीददारी की। घर में ही संचालित दुकान में सिलाई का कार्य प्रारंभ किया। वे बताती हैं कि उनका सिलाई का कार्य अच्छा चल रहा है और लगभग 8 से 9 हजार रूपये की आय प्राप्त हो रही है। उनका बेटा आमगांव में मनिहारी की बड़ी...

महाराष्ट्र शिव सेना सरकार का पहला कदम मुसलमानो को पुलिस प्रसासन द्वारा जुमा को तस्बीह देकर जुमा की मुबारक बाद दी गई,,,

आंगनवाडी केन्‍द्र का किया निरीक्षण

    आपकी सरकार आपके द्वार के तहत ग्राम बमनावर में ग्राम भ्रमण के दौरान कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने ग्राम के माध्‍यमिक एवं प्राथमिक शाला तथा आंगनवाडी केन्‍द्र में पहुंचकर शिक्षा की गुणवत्‍ता एवं आंगनवाडी केन्‍द्र की व्‍यवस्‍थाओं को परखा। उन्‍होंने स्‍कूल एवं आंगनवाडी संचालन की व्‍यवस्‍थाओं को देखा तथा बच्‍चों से रूबरू होकर स्‍कूल के शिक्षकों द्वारा दी जाने वाली शिक्षा के बारे में पूछा। साथ ही उन्‍होंने मध्‍यान्‍ह भोजन के बारे में बच्‍चों से पूछा। उन्‍होंने आंगनवाडी केन्‍द्र में आंगनवाडी के नियमित संचालन पोषण आहार तथा साफ सफाई के बारे में जानकारी ली तथा आवश्‍यक निर्देश दिए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्युत केंद्र के बनने से लगभग 75 ग्रामों की जनता को लाभ मिलेगा और 90 हजार किसानों को खेती में सहयोग मिलेगा

   क्षेत्र में निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए 132/33 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र स्थापित किया जाएगा। लगभग 16 करोड़ की लागत से बनने वाले विद्युत उपकेंद्र का शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भूमिपूजन किया। उनके मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम सम्पन हुआ। इस भूमिपूजन समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और जिले के प्रभारी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, करैरा विधायक श्री जसमंत जाटव, पोहरी विधायक श्री सुरेश राठखेड़ा, जिलाध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।    नरवर के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय में आयोजित समारोह को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्युत केंद्र के बनने से लगभग 75 ग्रामों की जनता को लाभ मिलेगा और 90 हजार किसानों को खेती में सहयोग मिलेगा। किसानों को लाइट और पानी मिलने से समय पर सिंचाई हो सकेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सिंचाई डिवीजन को नरवर, करैरा से...

आदिवासी मोहल्‍ले में अधूरे पडे 10 प्रधानमंत्री आवासों को सीईओं जनपद पंचायत ईसागढ शीघ्र पूर्ण करवाया जाए

   आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के लिए शनिवार को बस के द्वारा जिला प्रशासन का दल आकस्मिक ग्राम बमनावर पहुंचा। बमनावर में जिला प्रशासन द्वारा पूरे गांव का भ्रमण कर ग्राम विकास एवं चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने निर्देशित किया कि ग्राम के आदिवासी मोहल्‍ले में अधूरे पडे 10 प्रधानमंत्री आवासों को सीईओं जनपद पंचायत ईसागढ शीघ्र पूर्ण करवाया जाए। उन्‍होंने ग्राम की नल जल स्‍पॉट योजना को पूरे ग्राम में बढाये जाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री पीएचई को दिए। उन्‍होंने ग्राम में साफ सफाई एवं पानी निकासी के लिए नालियों की सफाई कराये जाने के निर्देश संबंधितों को दिए। उनहोंने ग्राम के मुख्‍य सड़क पर लगे हैण्‍डपम्‍प के पास सोखपिट बनाये जाने के निर्देश पीएचई को दिए। उन्‍होंने ग्रामीणों की समस्‍याओं को सुना तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

आदिवासियों के द्वारशिविर में सुनी समस्‍याएं किया निराकरण

   मध्‍यप्रदेश शासन की महत्‍वाकांक्षा कार्यक्रम आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आपकी सरकार जनपद पंचायत ईसागढ के आदिवासी बाहुल्‍य ग्राम पंचायत मामोन में पहुंचकर आदिवासियों की समस्‍याएं सुनी तथा मौके पर निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। यह शिविर चंदेरी विधायक श्री गोपाल सिंह चौहान के मुख्‍य आतिथ्‍य में सम्‍पन्‍न हुआ। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने की। शिविर में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कटेसरिया, अपर कलेक्‍टर डॉ.अनुज रोहतगी, पूर्व विधायक श्री जगन्‍नाथ सिंह रघुवंशी, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल नरवरिया, एसडीएम श्री देवेन्‍द्र प्रताप सिंह, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, कर्मचारी एवं बडी संख्‍या में आसपास क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे।      शिविर में विधायक श्री चौहान ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार पहुंची है। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य ग्रामीणों की समस्‍याओं का ग्राम स्‍तर पर ही निराकरण कराना है। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री कमलनाथ जी की सोच के अनुरूप ग्रामों में आपकी सरकार आपके द्वार पहुंच ...

शहर के सौंदर्यीकरण हेतु गुना शहर के सार्वजनिक स्थानों पर वॉल पेंटिग कराई जाएगी

कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नगर पालिका परिषद गुना की उच्च स्तरीय रैकिंग के उद्देश्‍य से शहर के सौंदर्यीकरण हेतु गुना शहर के सार्वजनिक स्थानों पर वॉल पेंटिग कराई जाएगी। इस हेतु शहर के विभिन्‍न विद्यालयों के प्राचार्यों तथा प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि रविवार 01 दिसंबर 2019 को प्रातः 11:00 बजे विधार्थियों को संबंधित स्थल पर उपस्थित कराकर वॉल पेंटिग कराया जाए एवं इसके साथ ही वॉल पेंटिग के लिए आवश्‍यक सामाग्री जैसे ब्रश, कलर, ऑयल पेंट आदि संबंधित विद्यालय, विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही वॉल पेंटिग की जानकारी (थीम- स्वच्छता, वाटर हार्वेस्टिंग, प्रकृति, अनगढ पेंटिग) के साथ विद्यार्थियों को स्थल पर लाना एवं वापिस ले जाने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करने की संस्‍था प्रमुखों को निर्देशित किया गया है।      इस आशय की जानकारी में डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण सुश्री सोनम जैन ने बताया कि 01 दिसंबर 2019 को पी.जी. कॉलेज की बाउण्‍ड्रीवॉल (साइकिल स्‍टेण्‍ड की ओर)...

उद्धव सरकार ने महाराष्ट्र विधानसभा में अपना फ्लोर टेस्ट में कामयाबी हासिल की

उद्धव सरकार ने महाराष्ट्र विधानसभा में अपना फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. सरकार के पक्ष में 169 वोट पड़े हैं, जो बहुमत के आंकड़े से 24 वोट अधिक है महाराष्ट्र विधानसभा में कुल सीटें 288 हैं. बहुमत के लिए कम से कम 145 विधायकों का समर्थन जरूरी है शिवसेना के 56, एनसीपी के 54, कांग्रेस के 44 विधायको को मिलकर आंकड़ा 154 है. इन सभी विधायकों ने सरकार के पक्ष में वोट डाला. इनके अलावा छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों ने भी उद्धव सरकार के पक्ष में वोट डाला. महा विकास अघाड़ी को 169 विधायकों का समर्थन मिला. उद्धव सरकार के पक्ष में शिवसेना के 56, एनसीपी के 54, कांग्रेस के 44, सपा के 2, स्वाभिमानी शेतकारी  के एक, बहुजन विकास अघाड़ी के 3, पीडब्लूपी के एक और निर्दलीय 10 विधायक रहे. इसमें एनसीपी के एक विधायक को प्रोटेम स्पीकर बना दिया गया था, इस वजह से 169 विधायकों ने वोट डाला. फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी के विधायकों ने वॉक आउट कर दिया था. बीजेपी के वॉक आउट की वजह से 115 विधायक सदन में मौजूद नहीं रहे. इस दौरान चार विधायक तटस्थ रहे. यानी इन विधायकों ने न तो उद्धव सरकार के समर्थन में किया और न ही विपक्ष मे...

भारत शासन के उक्त आदेश से सेवानिवृत हो  चुके अनेक अफसरों को APCCF तथा CCF पदों पर प्रोफार्मा पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त हो गया है

आखिर जीत ही गए एस. एफ. एस. वनाअधिकारी.. मिली आई.एफ.एस में सीनियरिटी.....  भोपाल वन मुख्यालय से ...  राज्य वन सेवा के प्रथम बैच वर्ष (1976-78), एवं बाद के बैचों की IFS में वरिष्ठता को लेकर वर्षों पुरानी चल रही माँग को आखिरकार भारत सरकार के पर्यावरण वन मंत्रालय ने मान  ही  लिया. नई दिल्ली से  जारी आदेश क्र. 17013/19/2006/IFS-ll  दिनांक, 04 नवम्बर 2019 अनुसार निम्नलिखित अधिकारियों को  IFS में अधिकतम सात वर्ष तक की सीनियरिटी मिल सकेगी... 1.रामेश्वर दयाल शर्मा, को 1990 2. जगदीश  चंद्रा को  1990 3. एस के  चढ़ार, 1990 4. आर के  पाठक 1990 5. यू एस रस्तोगी 1990 6. कासम  खान को 1993 7. ए के बरौनिया  1993 8. उधम सिंह  कीर 1993 9. ए के  जोशी,  1996 10. अतुल खेरा 1996 11. के एस अलावा , 1996 12. एस एस रावत , 1996 13. आर एस अलावा ,  1996 14. डी सी गुप्ता ,  1997 15. आर पी राय ,  1999 16. ए के मिश्रा , 2001 17. ए के दुबे , 2001 18. पी  के वर्मा ,  2001 उल्लेखनीय होगा कि, भारत शासन के उक्त आदेश से सेव...

कल ग्राम सेमलिया में युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है

कल ग्राम सेमलिया में युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इस प्रथम आयोजन में सेमलिया के युवाओं का हौशला बढ़ाये ताकि वह आगे भी इस पुनीत कार्य को करते रहे  सेमलिया एवं आसपास के सभी युवाओं से अनुरोध है कि कल के शिविर में आप अपना रक्तदान कर मानव सेवा में सहयोग प्रदान करें आपका रक्त किसी की जिंदगी बन सकता है और व जीवनदान आप दे सकते हैं समस्त सेमलिया वासियों को नमन कि आपने आयोजन रखा

30 नवंबर और 1 दिसंबर को गांधी भवन, भोपाल मे होगा 'जन उत्सव' यूथ कॉन्क्लेव।

30 नवंबर और 1 दिसंबर को गांधी भवन, भोपाल मे होगा 'जन उत्सव' यूथ कॉन्क्लेव। बा बापू 150 की जयंती पर आयोजित दिल्ली से जीनेवा विश्व शांति के लिए जय जगत पदयात्रा के भोपाल आगमन पर गांधी भवन में हो रहे 4 दिवसीय 'जन उत्सव' में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को 'यूथ कॉन्क्लेव' का आयोजन किया जाएगा । इस कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए 30 नवंबर को गांधी भवन में 9 बजे से ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे, 2 दिन चलने वाले इस कॉन्क्लेव में देश भर से 4 मुख्य विषयों से जिसमें गरीबी उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक बहिष्कार खत्म करने और समाज से हिंसा खत्म करने जैसे विषय पर समझ और अनुभव रखने वाले वक्ता भाग लेंगे। दो दिन चलने वाले यूथ कॉन्क्लेव मे मुम्बई से गायक कविश सेठ, गायिका मेघा डाल्टन, और भोपाल का रुतबा बैंड परफॉर्म करेंगे ।

अब उबर दे रही है अपने पार्टनर्स को न्यू ईयर जैकपोट प्रतियोगिता

डिअर पार्टनर , इंतज़ार हुआ ख़तम ! __2 दिसंबर यानि सोमवार से चालू होगी न्यू ईयर जैकपोट प्रतियोगिता| जहाँ आपके पास है मौका चमचमाते हुए उपहारों को जितने का| इस प्रतियोगिता में आपकी पूरी की गई हर एक ट्रिप पर आपको मिलेंगे पॉइंट्स| सबसे ज्यादा पॉइंट्स कमाने वाले ड्राइवर/पार्टनर के पास होगा मौका साप्ताहिक और बम्पर पुरस्कार जीतने का| तो हो जाएँ तैयार इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने केलिए| करें अधिकतम ट्रिप्स ,और जीतें ढेरो इनाम अपने और अपने परिवार केलिए| अगर आपको उबर अकाउंट से जुड़ी कोई समस्या है तो आप हमारे ऑफिस आ कर सहायता पा सकते है | हमारा पता: 321, उबर office, तीसरी मंजिल, आशिमा मॉल, दानिश नगर, भोपाल - 462026 हम आशा करते हैं आप हमारे साथ अधिक से अधिक ट्रिप्स करेंगे और यूँही जुड़े रहेंगे. धन्यवाद् - आपका अपना Uber

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ हुये विवाह में सम्मिलित

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को अल्प प्रवास पर मुरैना आये। वे यहां विवाह समारोह में सम्मिलित हुये वर-वधू को आशीर्वाद दिया और परिजनों को शुभकामनायें दी।        मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ अपने मुरैना प्रवास के दौरान शनिवार को जौरा विधायक श्री बनवारी लाल शर्मा की प्रपौत्री और श्री मुकेश शर्मा की सुपुत्री मोनिका के विवाह समारोह में सम्मिलित हुये। उन्होंने सौ.कां. मोनिका संग चि. ध्रुव को आशीर्वाद दिया और सभी परिजनों को बधाई दी।       मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने भी विवाह समारोह में उपस्थित होकर नवदंपत्ति को शुभाशीष प्रदान किया और परिजनो को शुभकामनायें दीं।      इस मौके पर एपेक्स बैंक के प्रशासक श्री अशोक सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री ऐदल सिंह कंषाना, श्री रघुराज सिंह कंषाना, श्री गिर्राज डण्डोतिया, श्री कमलेश जाटव, श्री बैजनाथ कुशवाह, काँग्रेंस जिला अध्यक्ष श्री राकेश मावई ने...

सूअरों को बाड़े में रखें या जंगल छोड़ें , आवारा सूअर होंगे जप्त

    नगर पालिका राजगढ़ ने मुनादी सूचना कर समस्त सुअर पालकों को सूचित किया है। कि शहर का वातावरण स्वच्छ रहे दूषित न हो इसके लिए वह अपने सुअरों को उनके बाड़े में रखें या जंगल में कर दें। नगर पालिका द्वारा सूचित किया है कि 24 घंटे के अन्दर यदि सुअरों को अपने कब्जे में न लिया तो उन्हें आवारा मानकर जप्त कर लिया जाएगा।

  कु. अंजली राठौर निवासी कुरावर तहसील नरसिंहगढ़ की एक युवा, उत्साही उद्यमी है

  कु. अंजली राठौर निवासी कुरावर तहसील नरसिंहगढ़ की एक युवा, उत्साही उद्यमी है। अपनी स्नातक शिक्षा के साथ ही उन्होने कुरावर के प्रथमिक विद्यालय में अध्यापन का कार्य शुरु कर दिया था। स्नातक के उपरांत उन्होने अपना स्वयं का उद्यम प्रारंभ करने का निर्णय लिया। उनके पिता का मोबाईल मरम्मत का व्यवसाय था। उन्होंने अपने पिता के साथ बैठकर मोबाईल सेवा एवं मरम्मत का कार्य सीखा एवं बाद में यह उद्यम प्रारंभ करने का निर्णय किया। उनकी दुकान का नाम बाल मोबाईल रिपेयरिंग एवं सेल है। उन्होने म.प्र. ग्रामीण बैंक कुरावर से ऋण हेतु संपर्क किया। बैंक ने उन्हें प्रशिक्षण हेतु आरसेटी  संस्थान राजगढ़ में भेजा।     प्रशिक्षण उपरांत बैक ने उन्हें 5 लाख का ऋण स्वीकृत किया। इस ऋण राशि से उन्होंने अपनी दुकान सुसज्जित की, मोबाईल विक्रय हेतु खरीदे, मरम्मत कार्य हेतु मशीन उपकरण खरीदे। उन्होंने मुख्य सड़क पर स्थित अपने पिता के घर मे ही भूतल स्थित दुकान में कार्य प्रारंभ किया है। उन्होने अपनी स्वयं की बचत एवं पिता से ऋण लेकर लगभग 50 हजार से कार्य प्रारंभ किया था।     प्रशिक्षण पूर्व उनकी ...

राजगढ़ शहर में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान

   कलेक्टर के निर्देशानुसार 01 नवम्बर रविवार को राजगढ़ शहर में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान चलेगा। अभियान में नगर पालिका अमला ने स्वच्छता समिति नगर के नागरिक जन अधिकारी, कर्मचारीगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, समाजसेवी, दुकानदार, वकील, शिक्षक, स्कूली बच्चें, कॉलेज और विभिन्न शासकीय/अशासकीय संस्थाओं में कर्मचारी इस स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे। कलेक्टर द्वारा सभी से इस सामूहिक स्वच्छता के कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

आरोपियों की गिरफ्तारी पर नकद पुरस्कार की राशि बढ़ाने की घोषणा की है। 

पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80(1) में निहित प्रावधान के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी पर नकद पुरस्कार की राशि बढ़ाने की घोषणा की है।      एसपी ने थाना नौगांव के अपराध क्रमांक 438/19 धारा 302, 397, 450, 34 भादवि में फरार आरोपी बालकिशन चौबे (उम्र 55 वर्ष) और बृजेश चौबे (उम्र 30 वर्ष) उक्त दोनों निवासी ग्राम खमा थाना अजनर जिला महोबा की गिरफ्तारी पर अब ईनामी राशि बढ़ाकर 5 हजार रू. के स्थान पर 10 हजार रू. किया है।

मीनू राय-अजय राय और रीना - विश्राम अठया ग्राम अधरौटा को दो-दो लाख रूपये के स्वीकृति पत्र वितरित किये

  जिले के प्रभारी मंत्री और विधायक राहुल सिंह द्वारा यहां पर कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री कल्याणी योजना तहत दो हितग्राहियों क्रमश: मीनू राय-अजय राय और रीना - विश्राम अठया ग्राम अधरौटा को दो-दो लाख रूपये के स्वीकृति पत्र वितरित किये। इस अवसर पर कलेक्टर तरूण राठी और पुलिस अधींक्षक विवेक सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।

  पेट्रोल पंप का नाम शहीद मदन त्रिवेदी के नाम पर रखा गया

     पेट्रोल पंप का नाम शहीद मदन त्रिवेदी के नाम पर रखा गया है, पुलिस वेलफेयर सोसायटी बनाई गई हैं, निश्चित रूप से पुलिस के ऊपर आम जनता का विश्वास होता है, पुलिस हर जगह अपनी सेवाए तत्परता से देती है, निश्चित रूप से यह पेट्रोल पंप सहायक सिद्ध होगा। जनसम्पर्क विभाग आमजनों तक शासन की बात पहुंचाने का काम करता है, पुलिस और जनसम्पर्क विभाग दोनों ही महत्वपूर्ण विभाग है। इस आशय की बात आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं जिले प्रभारी मंत्री डाँ प्रभुराम चौधरी ने पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप का शुभारंभ एवं जनसम्पर्क विभाग के नवीन भवन का लोकापर्ण करते हुये व्यक्त किये।       मंत्री डाँ प्रभुराम चौधरी ने कहा दोनों विभाग अपने-अपने ढ़ग से जनता की सेवा मे लगातार काम करते है, सरकार उनके हित में काम कर रही है, अब पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों को हफ्ते मे एक बार छुट्टी भी मिलने लगी है।       पम्प पर गुणवत्ता एवं क्वालिटी का विश्वास यहां के नागरिकों के लिए रहेगा, प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप क्वालिटी एवं क्वांटिटी का विशेष ध्यान रख रहे है। पुलिस क...

दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातंत्र का संविधान भारत का हैं - प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी

     बड़े-बडे स्थानो पर भी बाबा साहेब की ऐसी आदमकद मूर्ती नही हैं, बाबा की मूर्ति समिति ने स्थापित की है उसके लिये सभी को बधाई। बाबा साहब का जन्म मध्यप्रदेश के एक दलित परिवार मे हुआ। दुनिया का सबसे बडा प्रजातंत्र का संविधान भारत का हैं। इस संविधान में सभी को समानता का अवसर दिया हैं। इस आशय के विचार आज प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाँ. प्रभुराम चौधरी ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की रनेह में आदमकद मूर्ति अनावरण के दौरान व्यक्त किये। इस मौके पर उन्होंने डाँ भीमराव अम्बडेकर की मूर्ति का अनावरण किया और पुष्पमाला पहनाकर नमन किया। कार्यक्रम में अतिथियों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।       बाबा साहब के चरणों मे नमन करते हुए अपनी बात की शुरूआत करते हुये उन्होने कहा हम प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र मे सुधार कर रहे हैं। लगातार सरकार प्रयासरत हैं। शिक्षा के लिए बच्चों को मोटिवेट करें, शिक्षा एक ऐसा मूलतंत्र हैं जिससे हम समाज और परिवार को तरक्की की राह पर ले जा सकते हैं। बाबा साहब के रास्तों पर चलने का हम सभी संकल्प लें और ...

सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 की पत्रकार वार्ता आयोजित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि 30 नवंबर शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 की पत्रकार वार्ता आयोजित की जाएगी। डॉ. चौरसिया ने समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से पत्रकार वार्ता में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

नवनिर्मित बंदी गृह का उद्घाटन किया

   जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला न्यायालय हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के करकमलों द्वारा 29 नवंबर 2019 को जिला न्यायालय परिसर हरदा में नवनिर्मित बंदी गृह का फिता काटकर उद्घाटन किया गया।      इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हरदा श्री अनिल अग्रवाल, विशेष न्यायाधीश हरदा श्री एस.के.जोशी तथा सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के. एस. शाक्य तथा द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्री अरूण श्रीवास्तव एवं तृतीय अपर जिला न्यायाधीश  सुश्री सविता जडिया तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरदा श्री राकेश जामरा तथा समस्त न्यायाधीशगण एवं जिला अधिवक्ता संघ हरदा के अध्यक्ष श्री बी.के. पाटिल एवं अधिक्तागण तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा न्यायालयीन कर्मचारीगण तथा पक्षकारगण उपस्थित रहे। 

संतुलित पोषण आहार से डाली हुई स्वस्थ्य

   बाबई निवासी डाली पति राजेश अहिरवार अपने जीविका उपार्जन हेतु मजदूरी का कार्य करते हैं। गर्भावस्था के दौरान डाली हाईरिस्क महिला की श्रेणी में आंगनबाडी केन्द्र मनवाड़ा मे चिन्हित हुई थी। वसुधा अभियान के दौरान डाली का पंजीयन किया गया। इस दौरान महिला के स्वास्थ्य की जांच की गई । डाली का वजन एवं  हिमोग्लोबिन कम पाया गया था। डाली का यहां तीसरा प्रसव था, और वह जुडवा बच्चों से गर्भवती थी।, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा नियमित डाली को पोषण आहार व परामर्श दिया गया एवं पोषण आहार के विभिन्न व्यंजन जैसे टीएचआर से बनी वर्फी, गुलगुले, पंजरी, चीला, पोष्टिक खिचड़ी आदि बनाने की विधि सिखाई और सलाह दी कि प्रतिदिन पोष्टिक आहार ग्रहण करें। डाली को परामर्श दिया गया कि वह समय समय पर अपनी आवश्यक रूप से जांच कराएं। जिसके फलस्वरूप महिला द्वारा समय समय पर जांच कराई गई एवं उसे आयरन की गोली भी दी गई जिसका डाली द्वारा नियमित रूप से सेवन किया गया। जिससे डाली के स्वास्थ्य में सुधार हुआ। डाली को प्रसव के लिए जिला अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया। डाली ने 20 अक्टूबर 2019 को जुडवा बच्चों को जन्म दिया। यह ...

कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने कहा कि खेलों के माध्यम से हमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की प्रेरणा मिलती है

         केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने कहा कि खेलों के माध्यम से हमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की प्रेरणा मिलती है। जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में खेलों की महती भूमिका होती है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य उपेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित शाला प्रबंधन समिति एवं पालक शिक्षक संघ के सदस्य, शिक्षक तथा विद्यालय के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।          कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने कहा कि विद्यालय स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। विभिन्न शालाओं में छिपी प्रतिभाऐं ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सामने आती हैं जो आगे जाकर राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाती हैं। इन प्रतियोगिताओं में सफल विद्यार्थियों को देखकर अन्य विद्यार्थियों को भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वे खेल और ...

सच हुआ स्वरोजगार का सपना

    बड़वारा मेनरोड में अपनी टायर टयूब की छोटी सी दुकान चलाने वाले मोहम्मद जमशेद अंसारी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से अब अपनी बड़ी सी दुकान खोलकर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार लखाखेरा के प्रमोद केवट अपनी दुकान को वैल्डिंग वर्कशॉप के रुप में स्थापित कर सकेंगे।         ''आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम के विकासखण्ड स्तरीय बड़वारा के शिविर में इन 5 बेरोजगारों का स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने का सपना आखिर मूर्तरुप लेने लगा है। जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने जब इन बेरोजगार युवाओं को अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने वित्तीय सहायता के स्वीकृति पत्र वितरित किये, तो इनके चेहरे पर भविष्य के सुनहरे सपने सच होने की सहज मुस्कान दिख रही थी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बड़वारा के जमशेद अंसारी को टायर दुकान व्यवसाय के लिये सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया बड़वारा शाखा ने 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता ऋण स्वीकृत किया है। इसी प्रकार ग्राम लखाखेरा के प्रमोद केवट को वैल्डिंग वर्कशॉप स्थापित करने 1 लाख 50 हजार रुपये का ऋण मिला है। ग्रा...

महिलाओं ने कार एवं ओपन जीप रैली निकालकर मताधिकार और उसे उपयोग करने का संदेश भी दिया

    इंदौर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने रेसिडेंसी कोठी में ''''''''''''''''एडवेंचरस वुमन ग्रुप'''''''''''''''' की महिलाओं को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया । उल्लेखनीय है , कि इस ग्रुप की सदस्य महिलाओं ने चुनाव के दौरान विभिन्न ऐसी गतिविधियों मैं भाग लिया था जिनसे मतदाता जागरूक बने और अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस ग्रुप की महिलाओं ने कार एवं ओपन जीप रैली निकालकर मताधिकार और उसे उपयोग करने का संदेश भी दिया था। गौरतलब है कि 7 से 15 दिसंबर तक होने वाले इंदौर टूरिज्म फेस्ट में भी  यह ग्रुप विशेष प्रकार की रैली आयोजित करेगा।

कुमार जाटव ने आज राजवाड़ा, रीगल चौराहा ,मधुमिलन चौराहा एवं शिवाजी वाटिका चौराहा का निरीक्षण किया

    गुरुवार को हुई ट्रैफिक कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने आज राजवाड़ा, रीगल चौराहा ,मधुमिलन चौराहा एवं शिवाजी वाटिका चौराहा का निरीक्षण किया।     गुरुवार को हुई ट्रैफिक कैबिनेट की बैठक मैं शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ,परिवहन को सीमलेस बनाना ,रास्तों का चौड़ीकरण एवं शहर के मुख्य चौराहों पर बनी बड़ी रोटरी हटाने से संबंधित निर्णय लिए गए थे। उपरोक्त बिंदुओं के तारतम्य में जिला कलेक्टर ने स्वयं ट्रैफिक समस्या से जूझ रहे  मुख्य स्थानों पर जाकर एवं वास्तविक स्थिति समझ कर आगे की कार्यवाही के विभिन्न निर्देश दिए। निगम पार्किंग में लंबे समय से खड़े वाहन मालिकों को मिलेगा नोटिस     प्रेमसुख टॉकीज वाली पार्किंग मैं लंबे समय से खड़े वाहन मालिकों को नोटिस देकर उसे खाली कराया जाएगा। कलेक्टर महोदय ने कहा कि नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई पार्किंग सुविधा किसी की निजी संपत्ति नहीं है अतः उसका सही तरह से उपयोग किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि इस मल्टी स्टोरी पार्किंग बिल्डिंग में बहुत सारे वाहन ऐसे हैं जो काफी समय से ...

शिवपुरी जिले में 8 जनवरी से आर्मी भर्ती का आयोजन

शिवपुरी जिले में 8 जनवरी से आर्मी भर्ती का आयोजन होगा। जिसमें जिले के पात्र युवाओं को शामिल किए जाने हेतु प्रत्येक विकासखण्ड पर एक  दिवसीय विशेष स्क्रीन टेस्ट शिविर 03 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। शिविर में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को 15 से 20 दिवस तक का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।     कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने फिटनेस शिविरों के नोडल अधिकारी के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नियुक्त किया है। स्क्रीन टेस्ट के दौरान जिले में अधिक से अधिक अभ्यर्थी सफल हो इसके लिए कैम्प आयोजित किया जाएगा।     03 दिसम्बर को प्रातः 07 बजे से आयोजित विशेष स्क्रीन टेस्ट शिविर में विकासखण्ड शिवपुरी में फिजीकल कॉलेज 400 मीटर ट्रेक पर प्रशिक्षण के लिए ग्रामीण युवा समन्वयक श्री कमल सिंह बाथम को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पोहरी विकासखण्ड में ग्राम मचाखुर्द में आउटडोर स्टेडियम में ग्रामीण युवा समन्वयक श्रीमती सुशीला टोप्पो, नरवर में गेस्टहाउस के पीछे मैदान में ग्रामीण युवा समन्वयक सुश्री भावना लखेरा, करैरा में शासकीय उ.मा.विद्यालय में ग्रामीण युवा समन्व...

प्रधानमंत्री आवास योजना,, आवेदन 10 दिसम्बर 2019 तक

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ''सबके लिए आवास-2022'' अंतर्गत ऐसे कमजोर आय वर्ग के हितग्राही जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से कम एवं स्वयं के नाम से भारतवर्ष में कहीं भी आवास न हो। योजना का लाभ लेने के लिए नगर पालिका परिषद की प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा, कम्युनिटी हॉल, गांधी पार्क शिवपुरी से आवेदन प्राप्त कर सकते है। आवेदन प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक 10 दिसम्बर 2019 तक प्रदान किए जाएगें।       मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत आवेदन करने वाले हितग्राही को अपने आवेदन फार्म के साथ पति एवं पत्नि के आधारकार्ड स्थानीय पते के साथ छायाप्रति, राशन कार्ड एवं समग्र आईडी अथवा बीपीएल कार्ड की छायाप्रति, तीन लाख से कम आय का प्रमाण-पत्र, भूमि स्वामित्व संबंधी दस्तावेज (रजिस्ट्री अथवा पट्टा) फार्म 29 स्थल फोटो सहित, आवेदक के दो पासपोर्ट साईज फोटो, एक फोटो भूमि अथवा भूखण्ड का (आवेदक के साथ) या कच्चे मकान का (4"X6"), भारतवर्ष में कहीं भवन न होने का शपथ-पत्र नोटरी, आवेदक का मोबाइल नम्बर, आवेदक द्वारा इससे पूर्व भी आवेदन किया हो तो उसकी जानकारी ...

बाल विवाह कानूनी अपराध है इसके लिये विवाह में शामिल सभी लोगों को 2 वर्ष तक की जेल हो सकती है

     गुरुवार शाम को चाइल्ड लाइन के माध्यम से रात्रि में पेट्रोल पंप के पास वार्ड क्र.10 में बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त हुई। जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सुंदरियाल ने परियोजना अधिकारी अमित यादव को मौके पर जाकर बाल विवाह रोकथाम करने के निर्देश दिए।       परियोजना अधिकारी श्री अमित यादव द्वारा बाल विवाह रोकथाम दल के लिए गठित दल जिसमें संबंधित सेक्टर खनियाधाना-1 की पर्यवेक्षक उमा वर्मा, पर्यवेक्षक कुसुम मेवार एवं प्रियंका यादव की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। टीम के साथ थाना खनियाधाना से सब इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस बल के साथ दल विवाह स्थल पर पहुंचा तथा वर-वधू के माता-पिता को दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा। किन्तु उन्होंने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए और परिजनों ने स्वीकार किया कि वर-वधू दोनों ही विवाह योग्य आयु को पूर्ण नहीं करते हैं।       गठित दल द्वारा वर-वधू के अभिभावकों को समझाइस दी गई कि बाल विवाह कानूनी अपराध है इसके लिये विवाह में शामिल सभी लोगों को 2 वर्ष तक की जेल हो सकती है। टीम के परामर्श उपरांत वर-वधू के...

कलेक्टर ने बच्चों के अभिभावकों को समझाईश दी कि वे अपने बच्चों को अच्छा खिलाएं-पिलाएं

   कलेक्टर श्री बी.एस. जामोद आज प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ दतिया जनपदीय अंचल के ग्राम लखनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। कलेक्टर आज सुबह एक बस में अधिकारियों के साथ ग्राम लखनपुर पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ वनमंडला अधिकारी श्रीमती प्रियांशी राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बी.एस. जाटव, अपर कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।       कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ पैदल ही गांव का भ्रमण किया। सबसे पहले आप गांव के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों से हिन्दी की पाठय पुस्तक पढ़वाई। बच्चों ने सही-सही वाचन किया। कलेक्टर ने माध्यमिक विद्यालय में भी पहुंचकर विद्यार्थियों में शिक्षा के स्तर को परखा। उन्होंने बच्चों से किताबें पढ़वाईं। तत्पश्चात रसोईघर में जाकर मध्यान्ह भोजन का जायजा लिया। वहां दो अलग-अलग रसोईधर में मध्यान्ह भोजन बन रहा था। उन्होंने रसोई कार्य से जुड़ी महिलाओं से पूछा कि बच्चों को कितनी रोटियां दी जाती हैं। उन्होंने रोटी अच्छी तरह सेकने क...

लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि, जिसकी बात सुनना आवश्यक है - पूर्व विधायक श्री भारती दतिया |

    पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है, जिसकी बात सुनना आवश्यक है। इसी अवधारणा को मूर्तरूप देने के लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया है। श्री भारती ने यह बात आज बसई में आयोजित खंड स्तरीय आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में कही। इस मौके पर हितग्राहीमूलक एवं स्वरोजगार मूलक योजनाओं के अंतर्गत कुल 35 लाख 9 हजार रूपये के हितलाभ जरूरतमंदों को बांटे गए।      श्री भारती ने कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए ही आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू हुआ है। जनता के लिए प्रशासन की जवाबदारी के क्रियावन्यन में किसी तरह की  दूरियां ना रहें, इस भावना को भी यह कार्यक्रम मूर्तरूप दे रहा है। उन्होंने कहा कि जनता के कल्याण के लिए जितनी भी योजनाओं संचालित की जा रहीं हैं, उन सभी का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाना भी इस कार्यक्रम की मूल भावना से जुड़ा है।      श्री भारती ने आश्वस्त किया कि इन शिविरों के माध्यम से जनता की समस्याओं का निराकरण होगा। उन्होंने पिछले समय का जिक्...

बदरवास में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया

    शुक्रवार को जनपद पंचायत बदरवास में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया। परीक्षण शिविर में जिला चिकित्सालय में कायर्रत चिकित्सक डॉ.सोमेन्द्र शर्मा, डॉ.अर्पित बंसल, डॉ.सिद्धार्थ राजपूत, डॉ.रंजीत सिंह, डॉ.पंकज माहौर के द्वारा अस्थिबाधित 55 दिव्यांग, 09 दृष्टिबाधित, 11 श्रवणबाधिक, 06 मानसिक, 11 स्कूली बच्चें सहित कुल 92 दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया।

डिजिटल जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश

    सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विमुक्त, घुमक्कड़, अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के व्यक्तियों को डिजिटल जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।     अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विमुक्त, घुमक्कड़, अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के ऐसे व्यक्ति जिनको पूर्व में मेनुअल जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं, उन्हें लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अधिसूचित सेवा में डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए मेनुअल मूल जाति प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदक मूल जाति प्रमाण पत्र की जगह, मूल जाति प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर सकते हैं।

मिर्ची वाले बाबा बोले मुझे भाजपा दे रही है जान से मारने की धमकी

भोपाल में लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लिए मिर्ची हवन करने के बाद वैराग्य नंद मिर्ची वाले बाबा के नाम से जाने जाते हैं। आज भोपाल में प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर के बताया कि मुझे जान से मारने की 5 हज़ार से ज्यादा धमकी मिल चुकी है। और उन्होंने भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर भी निशाना साधा और कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता के हत्यारे नाथूराम गोडसे को हत्यारा और आतंकी ना बता कर उसे क्यों महापुरुष साबित किया जा रहा है। मैं मोदी और अमित शाह से यह पूछना चाहता हूं कि वे देश को बताएं । मोदी जी कहते हैं कि मैं प्रज्ञा ठाकुर को कभी माफ नहीं करूंगा मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं क्या पार्टी पर आपका अंकुश नहीं रहा।

कृषि आदान गुण नियंत्रण सघन अभियान जारी

कृषि आदान यथा बीज, उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कृषि आदान गुण नियंत्रण अभियान अंतर्गत आज कुल 10 विक्रेताओ के भंडारण एवं विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया तथा बीज, उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि के 04 नमूने लिये गये, जिनको विश्लेषण हेतु शासन द्वारा अधिसूचित प्रयोगशालाओ को प्रेषित किया जा रहा है।      अद्यतन स्थिति तक कुल 161 विक्रेताओ के भंडारण एवं विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया तथा बीज, उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि के 186 नमूने लिये गये, जिनको विश्लेषण हेतु शासन द्वारा अधिसूचित प्रयोगशालाओ को प्रेषित किया जा रहा है।

समूह से जुड़कर सुनीता आदिवासी को मिल रहा है आगे बढ़ने का मौका

    जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के कस्बा ग्राम गोरस में रहने वाली सहरिया आदिवासी श्रीमती सुनीता पत्नी श्री रमेश आदिवासी दुर्गा स्वसहायता समूह से जुड़कर आर्थिक दिशा में रफ्तार पकड़ने का मौका प्राप्त हो रहा है। जिसमें वार्षिक रूप से 80 हजार रूपए की आमदनी प्राप्त कर सहरिया परिवारों में अपनी पहचान बनाने में सहायक बन रही है।      आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम गोरस की श्रीमती सुनीता पत्नी श्री रमेश आदिवासी उम्र 32 वर्ष कक्षा 12वीं उत्र्तीण कर रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रही थी। साथ ही दांपत्य जीवन में एक लड़का एवं दो लड़कियां प्राप्त होने के कारण पति श्री रमेश मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने में असहायत महसूस कर रहे थे। इसी बीच मप्र डे आजीविका मिशन के कर्मचारी ग्राम गोरस में पहुंचे और स्वसहायता समूह गठित करने की दिशा में चैपाल पर चर्चा कर रहे थे।        कराहल विकासखण्ड के गोरस निवासी श्रीमती सुनीता आदिवासी ने बताया कि आजीविका मिशन के कर्मचारियों के बताए अनुसार मेरे द्वारा दुर्गा स्वसहायता समूह का गठन करने का निर्णय लिया गया। उ...

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से हो रही है सच्ची जन सेवा

  आम जनता की समस्याओं को मौके पर निराकृत करने के लिए शासन की महत्वाकांक्षी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का शिविर तहसील परिसर सेमरिया में आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया मंत्री सामाजिक न्याय नि:शक्तजन कल्याण तथा अनुसूचित जाति विकास ने किया। उन्होंने दो दिव्यांगों को तिपहिया साइकिल तथा तीन बेटियों को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किये। प्रभारी मंत्री ने समारोह का शुभारंभ करने के बाद कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया।      इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आम जनता की कठिनाइयों को हल करने के लिए तत्पर है। आम जनता की समस्याएं हल करने तथा शासन की विकास योजनाओं की जानकारी देने के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से सच्ची जन सेवा हो रही है। हमारी सरकार के मुखिया विकास पुरूष मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने प्रदेश के विकास का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री जी बातें कम करते हैं पर काम बहुत करते हैं। उन्होंने शपथ ग्रहण के समय जो वचन पत्र जारी किया था उसके सौ...

विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के बेरोजगारो हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटर ट्रेड के प्रशिक्षण हेतु आवेदन 15 दिसम्बर तक

कार्य पालन अधिकारी जिला अन्त्यावसाई सहकारी विकास समिति शहडोल ने जानकारी दी है कि जिले की बाछडा, बेडिया एवं कंजर जाति की महिलाओं जो न्यूनतम कक्षा 10वी उत्तीर्ण है जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो तथा आवेदिका पूर्व में नियोजित न हो, उन्हें मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनांतर्गत कम्प्यूटर ऑपरेटर ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना है इस हेतु आवेदन पत्र दिनांक 15.12.2019 तक आमंत्रित है। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदिका को आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता, आय प्रमाण पत्र, एवं जन्म दिनांक हेतु प्रमाण पत्र अनिवार्यत: संलग्न किया जाना है। आवेदिका को शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) होना चाहिए। इनके माता पिता एवं अभिभावक अथवा स्वयं की आय गरीबी रेखा से नीचे हो या पोस्ट मैट्रिक छात्रों की पात्रता हेतु भारत सरकार के समान हो, इस योजना के तहत् किसी भी अभ्यर्थी द्वारा प्रशिक्षण का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकेगा। प्रशिक्षण की अवधि एम.ई.एस. के माप दंडो के अनुरूप या मुख्यालय द्वारा समय समय पर जारी किये गये न...

कैंसर रोगियों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जानकारी दी है कि विभाग के तत्वावधान में कैंसर पीड़ित, कैंसर उपचार एवं कैंसर रोग थाम हेतु जागरूकता संबंधी कार्यशाला के आयोजन हेतु कैंसर रोग से पीड़ित मारी, चिन्हित व्यक्ति अथवा किसी व्यक्ति के शरीर में कोई गॉठ जो शरीरिक क्षति की है एवं कष्ट प्रद है। ऐसे व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन सहायक आयुक्त कार्यालय में नि:शुल्क किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन हेतु सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग शहडोल मोबाईल नम्बर 7748958445, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोहागपुर मोबाईल नम्बर 9424955469,7000660165, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बुढ़ार मोबाईल नम्बर 9425181964,9752591942, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गोहपारू मोबाईल नम्बर 8349588943, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जयसिंहनगर मोबाईल नम्बर 9589100162, प्राचार्य समस्त उत्कृष्ट विद्यालय जिला शहडोल, प्राचार्य हाई स्कूल कोटमा जिला शहडोल का मोबाईल नम्बर 9425193248, श्री उमेश सिंह सहायक ग्रेड़ 3 कार्यालय सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग शहडोल 9424634884 से सम्पर्क किया जा सकता है।

आजीविका मिशन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न

    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल के मार्गदर्शन में म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 19 नवम्बर 2019 से 23 नवम्बर 2019 तक किया गया। जिसमें सभी विकासखण्ड अंतर्गत कुल पंजीकृत 546 बेरोजगार युवक-युवतियों मे से विकासखण्डवार गोहपारू-68, ब्यौहारी-81, जयसिंहनगर-75, सोहागपुर-99 एवं बुढ़ार-88 प्रतिभागियों का चयन रोजगार के लिये विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।             इस विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले में म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित बेरोजगार युवक-युवतियों की कांउसलिंग व पंजीयन किया गया। इन मेलो में प्रतिभा सिंटेक्स लिमि. पीथमपुर (धार), महिमा प्योरस्पिन लिमि. भीलगांव (खरगौन), एसआईएस इण्डिया लिमि. अनूपपुर, ILFS इंस्टीट्यूट आफ स्किल डेवलपमेण्ट अनूपपुर, गिन्नी फिलामेंट प्रा.लिमि. मथुरा (उ.प्र.), श्री बालाजी DDUGKY सेन्टर शहडोल, एलआईसी आफ इण्डिया शहडोल कंपनियों  ने...

मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण 30 नवम्बर को

       भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत ईएलसी के संबंध में प्रशिक्षण दिये जाने हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभावार अधिकारियों-कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण 30 नवम्बर 19 को दोपहर 12 बजे जिला शिक्षा केन्द्र सर्व शिक्षा अभियान के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है, जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनस एमके गूजरे एवं माधव पटैल द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।        उन्होंने बताया विधानसभा क्षेत्र 54-पथरिया के तहत पथरिया में उच्च श्रेणी शिक्षक अवधेश बड़गैया, बीएसी बृजेश तिवारी, बटियागढ़ में सहायक शिक्षक आईपी चौरसिया, वरिष्ठ अध्यापक अर्जुन पटैल, अध्यापक काशीराम ठाकुर, विधानसभा क्षेत्र 55- दमोह में व्याख्याता डॉ आलोक सोनवलकर, वरिष्ठ अध्यापक दिलीप जोशी, मोहन राय, राजेश सोनी, विधानसभा क्षेत्र-56 जबेरा में शिक्षक अनिल तिवारी, वरिष्ठ अध्यापक अजय सिंघई, सहायक अध्यापक ऋषि शर्मा तथा विधानसभा क्षेत्र 57- ...

प्रतियोगिता का समापन 30 को

जिला खेल और युवा कल्याण विभाग अधिकारी ने जानकारी देते हुये कहा गुरूनानक देवजी जिला स्तरीय प्रांतीय ओलपिंक खेल 2019-20 का समापन 30 नवम्बर शनिवार को शाम 04 बजे एसपीएम नगर शनि मंदिर के पास मिनी स्टेडियम मे किया जायेगा।        उन्होने कहा कार्यक्रम मे सम्मानीय मीडियाजनों और खेलप्रेमियो तथा गणमान्य नागरिकों से उनकी  गरिमामय उपस्थिति का आग्रह किया है।

जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता परिषद के निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्र निर्धारित

   आगामी 2 दिसंबर को आयोजित होने वाले म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद के निर्वाचन कार्य संपन्न कराने हेतु रीवा में षष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हितेन्द्र कुमार मिश्रा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।          न्यायाधीश श्री मिश्र ने बताया कि जिला न्यायालय परिसर में 2 दिसंबर 2019 को मतदान प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पन्न होगा। मतदान हेतु चार केन्द्र बनाये गये हैं। प्रथम केन्द्र अधिवक्ता संघ के ग्राउंड फ्लोर के हाल में मतदाता क्रमांक एक से 600 तक, तहसील अधिवक्ता संघ मनगवां से संबंधित मतदाता क्रमांक एक से 71 तक तथा तहसील अधिवक्ता संघ रायपुर से संबंधित मतदाता क्रमांक एक से 35 के मतदाता मतदान कर सकेंगे। जबकि मतदान केन्द्र क्रमांक-दो अधिवक्ता संघ हाल (स्वर्गीय रामायण प्रसाद पाण्डेय स्मृति सभागार) में मतदाता क्रमांक 601 से 1200 तक एवं कुमारी माडंवी पाण्डेय मतदान कर सकेंगे। इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक-3 वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र के ऊपर हाल में मतदाता क्रमांक 1201 से 2000 हजार तक एवं मतदान केन्द्र क्रमांक-4 वैकल्...

जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मण्डल की बैठक संपन्न

    प्रदेश के सामाजिक न्याय निःशक्तजन कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला खनिज प्रतिष्ठान के न्यास मण्डल की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह नें बैठक में खनिज मद से स्वीकृत किए गए कार्यों की जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक 46 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें से 26 कार्य प्रगति पर हैं। इन कार्यों हेतु 1664.6 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। जिसमें से अब तक 880.67 लाख रूपए व्यय किए जा चुके हैं।      बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिले के विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों हेतु खनिज मद से आवश्यकतानुसार राशि स्वीकृत की जा रही है। स्वीकृत किए गए कार्यों में निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। विधायकों द्वारा भी खनिज मद से निर्माण कार्य स्वीकृत करने की मांग पर कलेक्टर ने कहा कि मांग एवं आवश्यकतानुसार निर्माण कार्य स्वीकृत किए जाएगें। बैठक में विधायक सर्वश्री सिद्धार्थ कुशवाहा, रामलखन पटेल, नीलांशु चतुर्वेदी सहित कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सि...

विद्युत प्रदाय देयकों के सुधार हेतु शिविर आयोजित करें, जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने दिये निर्देश

  प्रदेश के सामाजिक न्याय निःशक्तजन कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विद्युत की आपूर्ति हो। उन्होंने कहा कि शिकायतें प्राप्त हो रहीं कि 3 हार्सपावर के पम्प का बिल 5 हार्सपावर का प्राप्त हो रहा है। इसकी जांच कर 3 हार्सपावर का ही बिल जारी किए जाएं। इस वर्ष अतिवृष्टि होने से किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है। किसानों को राहत देने एवं उनके हित में कार्य किया जाए। बैठक में विधायक सर्वश्री सिद्धार्थ कुशवाहा, रामलखन पटेल, नीलांशु चतुर्वेदी, महापौर ममता पाण्डेय सहित कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋजु बाफना, आयुक्त नगर पालिक निगम अमनवीर सिंह बैस, जिला योजना अधिकारी राजेश कछवाह एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।      बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरप्लस में बिजली उपलब्ध ...

गौशाला एवं चारागाह विकास हेतु भूमि आरक्षित

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा मझगवां तहसील के मौजा पटना कला की शासकीय आ.नं. 77/1/क रकवा 2.023 हे. में से 0.405 हे. गौशाला निर्माण हेतु तथा शेष भाग 1.618 हे. चारागाह विकास हेतु आरक्षित की गई है। आरक्षित भूमि का इंद्राज शासकीय अभिलेख में कराने के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए गए।

गौशाला का लोकार्पण

  रीवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया मंत्री सामाजिक न्याय नि:शक्तजन कल्याण तथा अनुसूचित जाति विकास ने दो गौशालाओं का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया। प्रभारी मंत्री ने सिरमौर विकासखंड के ग्राम पड़री में जिले की प्रथम गौशाला का लोकार्पण किया। इस गौशाला में एक सौ गायों को रखने की व्यवस्था है। इसकी लागत 27 लाख 62 हजार रूपये है। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने ग्राम भमरा में भी गौशाला तथा भूसा संग्रहण भवन का लोकार्पण किया। प्रभारी मंत्री ने गौशाला में गौ माता की पूजा-आरती की तथा सुस्वादु भोजन कराया।       इस अवसर प्रभारी मंत्री ने कहा कि गाय हमारी माता है। इन्हें अब गौशालाओं में उचित स्थान और देखभाल की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने शपथ ग्रहण करने के बाद प्रदेश की हर पंचायत में गौशाला निर्माण का संकल्प लिया था। पूरे प्रदेश में गौशालाएं बनायी जा रही हैं। अब निराश्रित और उपेक्षित गौवंश आवारा पशु की तरह नहीं रहेगा। गाय हमारी संस्कृति की प्रतीक और समृद्धि का वरदान है। प्रभारी मंत्री ने तीन माह से भी कम समय में गुणवत्ता पूर्ण गौशाला निर्माण के लिए अधिकार...

ब्लड ट्रांसफयूजन और नियमित जांच से राजवीर हुआ स्वास्थ

   ग्राम जमारा  तहसील पिपरिया निवासी सुरेंद्र अहिरवार के पुत्र  राजवीर  अहिरवार को सामुदायिक  स्वास्थ केंद्र पिपरिया ने दस्तक अभियान के दौरान एनीमिक बच्चे के रूप में चिन्हित किया था।  उस समय राजवीर में मात्र 4 ग्राम  हीमोग्लोबिन था। राजवीर के माता-पिता राजवीर को खून चढ़ाने के लिए तैयार नहीं थे। आशा कार्यकर्ता श्रीमती अनीता शर्मा एवं एएनएम श्रीमती संगीता अग्रवाल द्वारा राजवीर के घर जाकर उनके माता पिता को एनीमिया के बारे में संपूर्ण जानकारी एवं खानपान की सलाह भी उनके द्वारा दी गई। किंतु राजवीर को इस अवस्था में खून चढ़ाना अति आवश्यक था। राजवीर के माता पिता राजवीर को सिविल अस्पताल पिपरिया तक लाने का खर्च  वहन करने में असमर्थ थे। इस तारतम्य में बी ई पिपरिया  द्वारा  राजवीर के माता पिता को  इस तथ्य से अवगत करवाया गया कि  संपूर्ण खर्च का वहन हमारे द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात राजवीर के माता-पिता राजवीर को सिविल अस्पताल पिपरिया के लिए लाने के लिए तैयार हुए।  राजवीर को  20 जून 2019 में पिपरिया लाया गया। इस तिथि में ही बीए...

वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

  जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में 28 नवम्बर 2019 को वृद्धजनों के लिये वृद्धाश्रम में नालसा वरिष्ठ नागरिको के लिये विधिक सेवाये योजना 2016 के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।     शिविर मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य के द्वारा वृद्धाश्रम में उपस्थित वृद्धजनों को माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 तथा उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा की निःशुल्क योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।      जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री अभय सिंह द्वारा उपस्थित लोगों को शासकीय योजनाओं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। वरिष्ठ नागरिकों के लिये विधिक सेवा योजना के बा...

मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी को राष्ट्रीय स्तर के 5 पुरस्कार

इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा पावर अवार्ड्स-2019 के पुरस्कारों के लिए स्थापित जूरी द्वारा मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए पांच राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों के लिए चयन किया गया है। पावर ट्रांसमिशन कंपनी को बेस्ट ट्रांसमिशन यूटिलिटी-पब्लिक सेक्टर के रनर अप अवार्ड के अलावा बेस्ट इनोवेटिव टेक्नोलॉजी स्थापना पर आटोमेटिक डिमांड साइड मैनेजमेंट, इमरजेंसी रेस्टोरेशन सिस्टम, डेडिकेटेड वाइड बैंड कम्युनिकेशन सिस्टम तथा टरबाइन/इन्वर्टर वाइज रिन्यूएबल टेलीमेट्री इंटीग्रेशन की अन्य चार केटेगरी में भी पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। यह पुरस्कार 7 दिसंबर को पणजी, गोवा में 20वें रेगुलेटरी एवं पॉलिसी मेकर्स रिट्रीट-2019 में दिये जाएंगे। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सभी इंजीनियर्स एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।     उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को अब तक 7 पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। वर्ष 2018-19 में कंपनी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इसमें सबसे अधिक सब-स्टेशन एवं लाइनो...

कालिदास अकादमी परिसर उज्जैन में 30 नवम्बर को शंकर व्याख्यान माला का आयोजन

    कालिदास अकादमी परिसर उज्जैन में 30 नवम्बर को शंकर व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा आयोजित इस व्याख्यान माला में शाम 6 बजे से रात 9.30 बजे तक काशी के स्वामी प्रणव चैतन्यपुरी का अद्ववैत वेदान्त-वैश्विक एकता का दर्शन विषय पर व्याख्यान होगा। साथ ही पुणे की सुश्री सावनी शेंडे द्वारा शंकराचार्य द्वारा रचित स्तोत्रों का गायन भी होगा।

किसानों को दी गई नरवाई न जलाने की समझाईश

अपर कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर राजस्व विभाग के अमले ने आज कोसमघाट क्षेत्र में किसानों को खेतों में नरवाई न जलाने की समझाईश दी।  खेतों में नरवाई जला रहे किसानों को रोकने अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने राजस्व विभाग के अमले को वहां भेजा था।      तहसीलदार आर.के. चौरसिया के मुताबिक अपर कलेक्टर के निर्देश्‍पर कोसमघाट पर पहुंचकर दो किसानों को नरवाई जलाने से रोका गया।  उन्होंने बताया कि मौके पर कृषक भगवानदास पिता डेलन पाण्डे एवं संतोष पिता पूरन को नरवाई जलाने से खेतों की उर्वरा शक्ति को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई।  इसके साथ ही उन्हें नरवाई जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया गया।      तहसीलदार श्री चौरसिया के मुताबिक नरवाई न जलाने की समझाईश पर किसानों ने सकारात्मक रुख दिखाया और भविष्य में इसे न दोहराने का वादा भी किया। 

बेचिंग प्लांट सीज रेत और गिट्टी भी जप्त

राजस्व विभाग और खनिज विभाग के अमले द्वारा आज संयुक्त रूप से कार्यवाही कर बरेला रोड पर ग्राम पिपरिया के पास रेत, गिट्टी और सीमेंट को मिक्स कर कांक्रीट तैयार करने के लिए लगाये गये बेचिंग प्लांट को सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही मौके पर संग्रहीत 200 घनमीटर रेत और 175 घनमीटर गिट्टी को भी जप्त कर लिया गया है।      खनिज निरीक्षक देवेन्द्र पटले के मुताबिक बेचिंग प्लांट को सीज करने और रेत-गिट्टी जप्त करने की यह कार्यवाही अपर कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर की गई।  उन्होंने बताया कि अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने आज बरेला क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम पिपरिया मण्डला रोड पर टोल प्लाजा के समीप रेत एवं गिट्टी के भण्डारण को देखकर जाँच के निर्देश दिये थे।      श्री पटले ने बताया कि खनिज एवं राजस्व विभाग के अमले ने मौके पर जाँच करने पर पाया कि बेचिंग प्लांट श्री सुधीर दत्त द्वारा लगाया गया है और इसमें रेत, गिट्टी एवं सीमेंट मिक्स कर कांक्रीट तैयार किया जाता है। जाँच के दौरान साइट इंचार्ज द्वारा रेत-गिट्टी के स्टॉक की अनुमति संबंधी कोई भी दसतावेज प्रस्तुत नही...

बंध पत्र का उल्लंघन करने पर दो आरोपियों को जेल भेजा गया

एसडीएम गोरखपुर आशीष पाण्डे ने बंध पत्र का उल्लंघन करने पर दो आरोपियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत तीन माह के लिए कारावास में निरूद्ध रखने के आदेश दिये हैं।       श्री पाण्डे ने बताया कि गोरखपुर थाना के अंतर्गत सेठी नगर के गोल्डी उर्फ प्रदीप सोनकर एवं जोगी मोहल्ला के राजेन्द्र सिंह उर्फ रज्जा ठाकुर के विरूद्ध पुलिस द्वारा इश्तगासा के तहत धारा 110 जा.फौ. के बंध पत्र का उल्लंघन करने का प्रकरण प्रस्तुत किया गया था। उन्होंने बताया कि दोनों प्रकरणों में आरोपियों को तीन माह के कारावास की सजा का आदेश जारी किया गया और उन्हें सीधे जेल भेज दिया गया है। 

जार्ज टाउन स्कूल में लगाये गये शिविर में 78 दिव्यांगों का परीक्षण

   कृत्रिम उपकरण प्रदान करने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगों के चिन्हांकन के लिए लगाये जा रहे शिविरों की श्रृंखला में आज जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जार्ज टाउन स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में कुल 78 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया।      संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय के अनुसार शिविर में आये दिव्यांगों को परीक्षण के बाद 275 कृत्रिम उपकरण हेतु चिन्हित किया गया है। इनमें चार ट्राइसाइकिल, ग्यारह व्हीलचेयर, एक मोटराईज्ड ट्राइसाइकिल, पांच रोलेटर, सात डेजी व्हील, चौबीस कान की मशीन, नौ केलिपर, चार कृत्रिम अंग, बारह स्मार्ट फोन, दस स्मार्ट कैन, सोलह एमएसआईईडी किट, बारह ब्रेल किट शामिल हैं।  शिविर में 28 दिव्यांगों का यूडीआईडी हेतु रजिस्ट्रेशन भी किया गया। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय के मुताबिक कृत्रिम उपकरण हेतु दिव्यांगों के चयन हेतु शुक्रवार 29 नवंबर को केंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक भवन व्हीकल मोड़ रांझी में शिविर लगाया जायेगा।

तम्बाकू खाने व सिगरेट पीने की आदत छोडने के लिए टोल फ्री नं. 1800112356 प्रातः 8 बजे से रात्री 8 बजे

हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोट व गुड़ीखेड़ा में गुरूवार को निरोगी काया अभियान के तहत् तम्बाकू नोडल अधिकारी डॉ. जीएस छाबड़ा द्वारा तम्बाकू एंव तम्बाकू से बने पदार्थ के सेवन करने से होने वाले दुष्परिणमों की जानकारी देते हुए बताया कि तम्बाकू जानलेवा है। तम्बाकू निकोटिन खाने से व्यक्ति को नशे का आदि बना देता है। तम्बाकू सेवन से शरीर के हर अंग को कैसर से खतरा होता है जिसमें गले, मुह, फेफड़े, आहार नली, गुर्दा, रक्त, पेट, मूत्रालय, स्तन, लिवर और गर्भास्य जैसे कैंसर से प्रभावित होते है । डॉ. छाबड़ा ने बताया कि तम्बाकू खाने व सिगरेट पीने की आदत छोडने के लिए टोल फ्री नं. 1800112356 प्रातः 8 बजे से रात्री 8 बजे तक सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  डॉ. छाबड़ा ने बताया कि तम्बाकू सेवन अधिनयम की धारा 4 के तहत् समस्त सार्वजनिक स्थान जैसे शासकीय, अर्ध्दषासकीय कार्यालयो, शालाओ, अस्पतालो, मनोरंजन केन्द्र, सभागृह, न्यायालय परिसर, पुस्तकालय, लोक परिवहन रेल्वे स्टेशन रेस्टोरेंट, प्रतिक्षालय व अन्य कार्य स्थल मे धूम्रपान करना एवं सेवन करना प्रतिबंधित है। ऐसे स्थानों पर ध्रूमपान करते पाये जाने पर रू. 2...

बालश्रम उन्मूलन के संबंध में बुधवार को हरसूद ब्लॉक के छनेरा में कार्यवाही की गई

बालश्रम उन्मूलन के संबंध में बुधवार को हरसूद ब्लॉक के छनेरा में कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक श्री अमित कुमार डोडवे, श्रम निरीक्षक खुशबु मण्डलोई तथा महिला बाल विकास हरसूद से पर्यवेक्षक रमा डौंगरे मौजूद थे। कार्यवाही के दौरान नगर के प्रमुख संस्थानों व होटलों में बाल श्रम न कराये जाने की समझाइश दी गई तथा कुछ संस्थानों सांई स्वीट, सोनी चाट भण्डार, संत सिंगाजी होटल, मॉं दुर्गा होटल में बाल श्रमिक प्रतिबंधित स्टीकर चस्पा किए गए। साथ ही सभी संस्थान नियोजनों को बाल श्रम अधिनियम 1986 का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। कार्यवाही के दौरान कोई बाल श्रमिक कार्यरत नही पाया गया।

30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर एवं महिला सिलाई के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समापन समारोह

स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खण्डवा में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर एवं महिला सिलाई के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समापन समारोह गुरूवार को श्री आर.के. सोनी, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, जिला खण्डवा एवं श्री बी.के. सिन्हा, अग्रणी जिला प्रबधंक, की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में दो प्रशिक्षण कार्यक्रमों के कुल 64 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर श्री मनोज रावत, प्रबंधक, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, जिला खण्डवा, संस्थान के निदेषक श्री नसीम खान, संकाय कुमारी पल्लवी राजोरिया, अतिथि संकाय श्रीमति मोनिका चतुर्वेदी, श्रीमति प्रतिभा देषपाण्डे एवं कार्यालय सहायक भावेष शर्मा उपस्थित रहे।   

अडवाड़ एवं चकासन उपकेन्द्रो पर आज बंद रहेगी बिजली

33 केव्ही ढोटी लाइन का मेंटेनंेस कार्य होने के कारण आज 29 नवंबर 2019 को 33/11 केव्ही उपकेन्द्र अड़वाड़, 33/11 केव्ही उपकेन्द्र चकासन एवं 33/11 केव्ही उपकेन्द्र प्रेमसर के आस-पास के ग्रामों में सुबह 10 बजे से शायं 05 बजे तक विधुत प्रदाय बंद रहेगा।     वितरण केन्द्र ढोटी के सहायक प्रबंधक द्वारा अवगत कराया कि आवश्यकतानुसार मेंटनेंस के समय के परिर्वतन किया जा सकता है।

किसानों की सुविधा के लिये मुख्यमंत्री केन्टीन बनाए जाएंगे

  प्रदेश में कृषि उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिये मुख्यमंत्री केन्टीन बनाए जाएंगे। केन्टीन में किसानों के बैठने के लिये आरामदायक व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उत्तम गुणवत्ता के भोजन तथा चाय-पानी की व्यवस्था भी रहेगी। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह की अध्यक्षता में कृषि आदान संबंधी मंत्रि-मण्डल उप समिति की मंत्रालय में सम्पन्न बैठक में यह जानकारी दी गयी।सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर मुख्यमंत्री केन्टीन व्यवस्था का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बैठक में कृषि उत्पादों की गुणवत्ता, सर्वेयर की नियुक्ति, कम खरीदी पर व्ययों की प्रतिपूर्ति, परिवहन में विलंब होने पर सूखत के लिये सोसायटी को प्रतिपूर्ति प्रावधान, अमानक स्कंध का निराकरण, उपार्जन की आर्थिकी आदि विषयों पर चर्चा की गई।     मंत्रि-मण्डल उप समिति के सदस्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव तथा वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिं...

शिशुपाल यादव द्वारा अपना धरना समाप्त

    मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी श्री संजय श्रीवास्‍तव द्वारा दी गई जानकारी अनुसार वार्ड क्रमांक-1 के पार्षद प्रशन्न शिशुपाल सिंह यादव द्वारा पिपरोदा रोड पर सड़क पर लगातार पानी भरने के कारण उसी स्थान पर धरना दिया गया। मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी श्री श्रीवास्‍तव द्वारा मौके पर जाकर पिपरोदा रोड पर नाला बनाने का आश्वासन दिया। श्री श्रीवास्तव ने पार्षद श्री यादव को 2 या 3 दिन में नाले का कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात श्री शिशुपाल यादव द्वारा अपना धरना समाप्त कर जिला प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

“मिशन इन्द्रधनुष” के तहत 2 दिसम्बर से टीकाकरण का कार्य किया जायेगा

    बच्चों के टीकाकरण हेतु शासन द्वारा “मिशन इन्द्रधनुष” के तहत 2 दिसम्बर से टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। टीकाकरण अभियान से पूर्व प्रदेश के सभी जिलों में बच्चों के चिन्हांकन हेतु सर्वेक्षण का कार्य किया गया। ग्वालियर जिले में सर्वेक्षण में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मृदुल सक्सेना एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता को एक – एक माह का अवैतनिक करने के आदेश पारित किए हैं। इसके साथ ही तीन एएनएम का 10 – 10 दिन का वेतन काटने, 26 आशा कार्यकर्ताओं का 10 – 10 दिन का वेतन काटने तथा सेवा से पृथक करने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही 3 चिकित्सक डॉ. गोविंद सिंह, डॉ. के पी अग्रवाल तथा डॉ. सचिन गुप्ता का भी 10 – 10 दिन का वेतन काटने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।      कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय में मिशन इन्द्रधनुष की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए हैं। आगामी 2 दिसम्बर से मिशन इन्द्रधनुष के तहत बच्चों के टीकाकरण का कार्य पूर्ण गंभीरता...