Skip to main content

Posts

Showing posts from April 9, 2020

दिये गये एरिया में दिए गए नंबर पर कॉल करके जरूरतमंद लोग खाना प्राप्त करें..

शहर में कोरोना संक्रमण के मरीज़ बढ़ने के कारण, प्रशासन की सख्ती बढ़ गयी है, इसीलिए टीम BBM के एरिया किचन अलॉट हो गये हैं...  नीचे दिये गये एरिया में दिए गए नंबर पर कॉल करके जरूरतमंद लोग खाना प्राप्त करें.. .  किचन लोकेशन जिन्सी जहाँगीरबाद, एमपी नगर, वा रचना नगर ज़िम्मदार रमीज़ खान BBM  9303135599 किचन लोकेशन गाँधी नगर  ज़िमेदार अर्शी भाई BBM 9893001703 किचन लोकेशन नारियल खेड़ा  ज़िमेदार आमिर खान BBM 9893803458 किचन लोकेशन हनीफ कालोनी करोंद ज़िमेदार आरिफ खान  9977990342 किचन लोकेशन नवाब कालोनी करोंद ज़िम्मेदार नईम हसन BBM 9300007998 किचन लोकेशन पुतली घर  ज़िम्मेदार उमर खान अकबर खान BBM  9300482207 9329444876 किचन लोकेशन j j शादी हाल के पीछे जहाँगीरबाद ज़िम्मदार तौफीक खान BBM  9329804410 किचन लोकेशन रफ़ीकीया स्कूल नूर मेहल ज़िम्मदार फबी खान BBM 9589944552 किचन लोकेशन टीला जमाल पुरा ज़िम्मदार जुनेद खान BBM  7489936512 किचन लोकेशन चिकलोद रोड जहाँगीबाद ज़िम्मदार अफशान BBM 8120274743 किचन लोकेशन लाल क्वाटर पीले क्वाटर कमला नगर  ज़िम्मदार जावेद खान  9752274674 किचन लोकेशन जहाँगीरबाद बड़वाली मस्जिद ज़िम्मदार

या अल्लाह इस करोना की महामारी से सारे आलम के लोगों को निजात अता फ़रमा

आज शबे ए बरात है मेरी सभी मुस्लिम भाइयों  से गुजारिश ह अपने घरों में रहे और वहीं से नफ़ली इबादत दरूद  जिक्र दुआ और नफ़ली नमाज़ तहज्जुद, रोजा रखें अपने पड़ोसी का ख्याल रखें चाहे वह किसी भी धर्म और जाति का क्यों ना हो भूखा ना रहे अल्लाह आपकी इबादत कुबूल करें और इस महामारी से हम सबको निजात दे,अपनी दुआओं में मुझे याद रखें आमीन। या अल्लाह इस करोना की महामारी से सारे आलम के लोगों को निजात अता फ़रमा।                          संपादक इरफान अली      

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सब जुटे हुए हैं  हमारे 18 जिले संक्रमित हैं  3 जिले इंदौर भोपाल और उज्जैन को निर्देशित किया गया है कि यह पूरी तरह से सील  रहेंगे  न यहां  कोई अंदर जा पाएगा और ना यहां से कोई बाहर आएगा  इन शहरों में अगर मृत्यु होती है तो उसी शहर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा  इन18 शहरों में हम हॉटस्पॉट ढूंढ रहे हैं  हमारे प्रयास है कि लोगों को आवश्यक चीजों की सप्लाई होती रहे  लोगों की जिंदगी बचाना महत्वपूर्ण है  मैं और मेरी टीम और हम सब इसी प्रयास में लगे हुए है

सोशल डिस्टेंसिंग" व "सतर्कता" ही कोरोना से बचने का महत्वपूर्ण उपाय-

भोपाल पुलिस *"सोशल डिस्टेंसिंग" व "सतर्कता" ही कोरोना से बचने का महत्वपूर्ण उपाय- *—🙏अति पुलिस अधीक्षक भोपाल दिनेश कौशल 🙏 भोपाल : दिनाँक 09 अप्रैल 2020 - अति पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने आज जिस बल को होटल , मेरिज गार्डन आदि में रुकवाया गया हे उनका निरीक्षण किया व फ़ोर्स की समस्यायें जानकर उनको दूर किया इटखेड़ि , निशातपुरा थाने जाकर फ़ोर्स का उत्साह वर्धन किया गया व थानो व चेकिंग points का भ्रमण कर उनके साथ चेकिंग भी की गयी व समझीग सी गयी । कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिये जिले की सीमाओँ व शहर के भीतर बेरिगेटिंग/नाकाबंदी कर सघनता व संवेदनशीलता से वाहनों व संदिग्धों की चैकिंग की जा रही हैं। इस दौरान पुलिस द्वारा लोगो को घर में रहने की सख्त हिदायत दी जा रही है कि वे बेवजह घर से नही निकलें अन्यथा उनके विरुद्ध धारा 188ipc के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  *थाना क्षेत्रों में "अलाउंसमेन्ट" कर किया जा रहा आमजन को जागरुक-* समस्त थानों में पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अलाउंसमेन्ट कर सुझाव/हिदायत देकर जागरूक किया जा रह