Skip to main content

Posts

Showing posts from November 26, 2019

शहर काज़ी रायसेन ने पत्रकार वार्ता में बताया ,कि मुझे जान से मारने की धमकी मिली है

रायसेन जिले के शहर काशी जहीरूद्दीन ने आज भोपाल में पत्रकार वार्ता में बताया कि मध्य प्रदेश शासन के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने मुझे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से अधिकारियों पर दवाव बनाकर विगत 8 महीने से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है मैं शहर काज़ी  रायसेन में ब वर्ष 2005 से पदस्थ हूं तथा लगातार अपनी सेवाएं दे रहा हूं वर्तमान में मसाजिद कमेटी के गठन उपरांत से ही मसाजिद कमेटी के सचिव एसएम सलमान द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री  आरिफ अकील के कहने पर मेरे हर काम में दखलअंदाजी करना शुरू कर दिया था जिला रायसेन के बेगमगंज उदयपुरा सिलवानी गढ़ी, सूरज गंज बाड़ी सुल्तानपुर सहित रायसेन जिले के सभी क्षेत्रों के निकाह खा  को भोपाल  स्थित कमेटी के मसाजिद कमेटी के सचिव द्वारा पत्राचार कर रायसेन दारूल क़ज़ा  से निकाह फॉर्म ना लेने और रायसेन दारुल कजा में जमा नहीं करने करने का आदेश जारी किया है मुझे निकाह तकमील करने से मना किया गया रायसेन के एलडीसी फैज़ान सिद्दीकी को एक पत्र भेजकर दारुल कज़ा भोपाल में अटैच कर लिया गया है जिससे दारूल क़ज़ा रायसेन में मुझे कार्य करने में परेशानी हो रही है मेरे द्वा

जन-कल्याणकारी राज्य के लिए हितैषी है निष्पक्ष पत्रकारिता

    जनसम्पर्क, विधि-विधायी कार्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने भोपाल में कहा है कि प्रदेश में कमल नाथ सरकार सुशासन की अवधारणा को मूर्त रूप दे रही है। इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया'''''''' को सशक्त बनाने के लिए वचनबद्ध है और निर्भीक तथा निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। श्री शर्मा ने कहा है कि सरकार द्वारा शीघ्र ही पत्रकार सुरक्षा कानून भी लागू किया जाएगा।     मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सुशासन को स्थापित किये जाने में सूचना प्रौद्योगिकी का बेहतर उपयोग किये जाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में दूरसंचार, इंटरनेट सेवा, अवसंरचना प्रदाताओं पर वायर लाइन या वायरलेस आधारित वाइस या डाटा पहुँच सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए अधोसंरचना की स्थापना को सुगम बनाने के लिये प्रक्रिया निर्धारित की गयी है। अब कम्पनियाँ ऑनलाइन आवेदन कर जिला कलेक्टरों से भूमि उपयोग का

18 से 22 दिसम्बर तक लाल परेड ग्राउण्ड पर 7वाँ अंतर्राष्ट्रीय वन मेला आयोजित

मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ द्वारा 18 से 22 दिसम्बर तक लाल परेड ग्राउण्ड पर 7वाँ अंतर्राष्ट्रीय वन मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले में वन उत्पादों का स्टॉल लगाने के इच्छुक व्यक्तियों और संस्थाओं को स्टॉल आवंटन का कार्य जारी है। पाँच दिवसीय वन मेले में प्रदेश और देश के साथ नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार और श्रीलंका के विभिन्न संस्थानों के वन उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री होगी।     प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ श्री एस.के. मण्डल ने बताया कि वन मेले का उद्देश्य लघु वनोपज संग्रह करने वाले लोगों की आजीविका को मजबूती प्रदान करना है। मेले में अकाष्ठीय वनोपज, औषधीय पौधों, वनोपज से जुड़े संग्राहकों, व्यापारियों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों प्रशासकों और नीति निर्धारकों को मंच उपलब्ध कराया जाएगा। वनों से महुआ, अचार गुठली, चिरोंजी, शहद, जड़ी-बूटी आदि संचित करने वाले वनवासियों को शासन की सहायता से एक अच्छा बाजार और व्यापार का अवसर मिल सकेगा।     वन विभाग और राज्य लघु वनोपज संघ के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस मेले में वनोपज और उत्पाद के प्रदर्शन, विपणन, कार्यशाला, संगोष्ठी के साथ रोज सांस्कृत

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर को A+ ग्रेड प्रदान किया गया जिससे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय बन गया

   राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद, (NAAC) द्वारा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर को A+ ग्रेड प्रदान किया गया जिससे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय बन गया जिसे A+ ग्रेड प्राप्त है। विगत 21, 22 एवं 23 नवम्बर 2019 को आठ सदस्यों की नैक पियर टीम द्वारा विश्वविद्यालय का दौरा किया गया था।    विश्वविद्यालय को कुल 3,804 अंको में 3.138 अंक प्राप्त हुए है और इस प्रकार लगभग 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय ने A+ ग्रेड का दर्जा हासिल किया। A+ का दर्जा प्राप्त करने के पश्चात विश्वविद्यालय को कई अन्य सुविधाओं की पात्रता हो गई है। जिनमें से प्रमुख इस प्रकार हैं: 1. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अंतर्गत मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय बगैर यूजीसी की अनुमति के प्रारंभ कर सकता है। 2 ओपन डिस्टेस लर्निंग (दूरस्थ शिक्षा) के पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की पात्रता विश्वविद्यालय को मिल गई है। 3 A+ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय, वर्ग 2 की ग्रेडेड स्वायत्तता प्राप्त विश्वविद्यालय की श्रेणी में आते हैं। इस श्रेणी में आने वाले राज्य विश्वविद्यालयों को र

3 दिवस में वन अधिकार समिति का गठन करने के लिए निर्देष

    वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत वन मित्र पोर्टल पर निरस्त एवं लंबित दावों के प्रकरणों के संबंध में मंगलवार को यहॉं जिला पंचायत सभा कक्ष में कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ द्वारा कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा की गई। शासन निर्देशानुसार प्रथम चरण में वन मित्र पोर्टल पर ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा वन अधिकार समिति बनाई जाना था। विकासखंड वार समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री बनोठ ने जिन विकासखंडो में अद्यतन वन अधिकार समितियों का गठन किया जाना शेष है उन्हें 3 दिवस में वन अधिकार समिति का गठन करने के लिए निर्देष दिए हैं।     श्री बनोठ ने निरस्त एवं अमान्य दावों के पुनः परीक्षण के लिए पंजीकृत दावेदार एवं दर्ज दावों की प्रगति संतोषजनक नही होने से अप्रसन्नता व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को कार्य में और अधिक प्रगति लाने तथा निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री बनोठ ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अनुभाग अंतर्गत प्रति सप्ताह प्रकरणों की समीक्षा करें। साथ ही गठित वन अधिकार समिति के सदस्यों को योजना से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करें।

जागरूकता साइकिल रैली

बचत और निवेश क्या, क्यों और कैसे तथा साइबर फ्राड से कैसे बचें' विषय को लेकर राजा भोज की नगरी धार में 'लायंस क्लब धार, सीएफए सोसायटी इंडिया, जिला एवं पुलिस प्रशासन व आयकर विभाग धार' के संयुक्त तत्वावधान में NSDL की 'जन निवेश अभियान' के तहत मुंबई दिल्ली से चली जागरूकता साइकिल रैली टीम 27 नवंबर 2019 को पधार रही है।     यह जागरूकता साइकिल रैली दोपहर 1 बजे लालबाग घोड़ा चौपाटी' आऐंगी और रैली का स्वागत किया जावेंगा। इस यात्रा को धार नगर में जागरूकता के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली रवाना किया जावेंगा।     'सायं 5 बजे होटल रुद्राक्ष इन' में इन क्यकालिस्टो के द्वारा  कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोट, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह एवं ITO श्री अरुण शर्मा, के आतिथ्य में 'बचत एवं निवेश जागरूकता सेमिनार' का आयोजन रखा गया है। जहाँ मुख्यवक्ता के रूप में संचालक CFA Society of India श्री किशोर बगरी के द्वारा आवश्यक जानकारिया दी जाएगी । 28 नवम्बर को सुबह 8 बजे होटल रुद्राक्ष इन से सायकालिस्टो के दल को

समरीन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.

नागौर.  राजस्थान निकाय चुनाव 2019 (Rajasthan Local Body Elections 2019) में  नागौर (Nagaur) के मकराना नगर परिषद् (Nagar parishad Makrana) में पहली बार स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाले कांग्रेस पार्टी (Rajasthan Congress) की समरीन को निर्विरोध सभापति निर्वाचित किया गया है. यहां 16 नंवबर को मतदान के बाद 19 नवंबर को नतीजों की घोषणा हुई थी. पहली बार मकराना में स्पष्ट बहुमत के बाद भी यहां सभापति की कुर्सी को लेकर कांग्रेस में बगावत हो गई. कांग्रेस ने मकराना में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की पुत्री समरीन को बनाया प्रत्याशी बनाया तो कांग्रेस के सिंबल से चुनाव लड़ने वाले पार्षदों ने भी निर्दलीय ताल ठोक दी. हालांकि 23 नवंबर यानी शनिवार को सभापति के लिए नामांकन वापस लेने अंतिम दिन विरोध समाप्त हुआ और समरीन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.

प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण)

प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से वर्ष 2018-19 तक के अपूर्ण आवासों को दिसम्बर 2019 तक पूर्ण कराने के निर्देश के अनुरूप जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन सिंह ने अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराए जाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर में हितग्राहियों के साथ चौपाल लगाकर प्राप्त समस्याओं के समाधान कराने एवं आवास पूर्ण कराए जाने हेतु जिला पंचायत के विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। यह अधिकारी अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराए जाने हेतु हितग्राहियों को प्रेरित करने तथा निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं का यथासंभव निराकरण करावेंगे तथा जिला पंचायत में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। जिन ग्राम पंचायतों में चौपाल/शिविर आयोजित किया जाएगा, उनमें पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बहपुर, उमनिया, गेंडीआमा, खजुरवार, करौंदाटोला, धुराधर, सरफा, करौंदापानी, गोंदा, बोदा, पड़रिया, बिजौरी, भेजरी, खाटी, मोंहदी, इटौर, बेलडोंगरी, कोहका, अहिरगवां, गिजरी, कोइलारी, घुईदादर, जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरवार, सुलखारी, डोंगराटोला, ढोड़ीपानी, धनगवां पश्चिमी, ताराडांड़, लखनपुर, मझगवां, कोल

किसान भाइयों के लिए विशेष लेख

जिले में आने वाले 5 दिनों के दौरान आसमान में आंशिक बादल छाये रहने तथा मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 28 डि.से. के आस-पास तथा रात के न्यूनतम तापमान 13 डि.से. के आस-पास रहने की संभावना है। हवा की औसत गति 08 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना हैं। आनेवाले 5 दिनों के दौरान औसत तापमान 20 डि.से. रहने तथा मौसम शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए किसान सिंचित तथा समय से बोनी हेतु गेहूँ की उन्नत किस्में-जी.डब्ल्यू.-273, जी.डब्ल्यू.-322, जी.डब्ल्यू.-366, जी.डब्ल्यू.-1142, एच.डी.-2864, एच.डी.-2932, एच.आई.-8498, एच.आई.-8627 एच.आई.-8381, लोक-1, राज-3777, डब्ल्यू.एच.-147 बुबाई शुरु करें। बोने से पूर्व बीज को कवकनाशी थायरम तथा बावस्टीन से / 1.5़1.0 ग्रा. प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से मिलाकर उपचार करें साथ ही साथ बीज को एजोटोबेक्टर व पी.एस.बी. कल्चर से उपचारित करें। अरहर की फसल में फली भेदक कीटों का प्रकोप देखा जा रहा है, अतः किसान फसल का निगरानी करें तथा पाये जाने पर इसके नियंत्रण हेतु, प्रोफेनोफास 50 ई.सी. दवा की 1.0 मि.ली. मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़क

राज्य शासन आप लोगो को आत्म निर्भर बनाने के लिए वचनबंद्ध

    प्रदेश सरका द्वारा महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे प्रदेश की महिलाये अपने पैरो पर खड़ी हो सके इसके लिए राज्य शासन द्वारा कई योजनाओ का संचालन किया किया जा रहा है। जिले प्रभारी मंत्री श्री प्रदीप जयसवाल जिले में आयोजित प्रियदर्शनी ग्राम सभा में भाग लेने के लिए जब ग्राम पंचायत महुआ गाव पहुचे तो उन्होने उपस्थित स्व सहायता समूह की दीदीयो से कहा कि राज्य शासन आप लोगो को आत्म निर्भर बनाने के लिए वचनबंद्ध।     प्रियदर्शनी ग्राम सभा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री जयसवाल के द्वारा उपस्थित स्व सहायता समूह के महिलाओं को संब्जी उत्पादन हेतु जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से रूपयें  3 लाख 65 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान  की गई। आर्थिक सहायता राशि पाने वाली दीदीयो ने अपनी खुशी जाहिर करते हुये कहा गया कि संब्जी उत्पादन हम लोगो द्वारा पहले से किया जा रहा लेकिन यह सहायता राशि हमारे लिए वरदान साबित होगी। हमारा सब्जी उत्पादन अब लगभग दो गुना तक बड़ जायेगा।

स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी सी शर्मा  ने सोमवार रात मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत हबीबगंज रेलवे स्टेशन से तिरुपति बालाजी स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जनसुनवाई आज करीब सौ आवेदन प्राप्त हुए

   कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज मंगलवार को जनसुनवाई में आये नागरिकों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की और इनसे प्राप्त हुए आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए । जनसुनवाई आज करीब सौ आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में कलेक्टर के साथ जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा एवं अपर कलेक्टर संदीप जीआर भी मौजूद थे।

संविधान दिवस पर कार्यक्रम

आज 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने शपथ का वाचन किया जिसें अधिकारियों, कर्मचारियों ने दोहराया।

यूनियन कार्बाइड हादसा प्रकृति और मानव के खिलाफ हिंसा का प्रतीक

भोपाल। यूनियन कार्बाइड कारखाने से लीक हुई गैस के कारण बड़े पैमाने पर हिंसा हुई। एक ओर हजारों लोग मारे गए और लाखों लोगों पर इसका असर हुआ, तो दूसरी ओर प्रकृति का बड़े पैमाने पर विनाश हुआ। यूनियन कार्बाइड हादसा प्रकृति और मानव के खिलाफ हिंसा का प्रतीक है। लालच और पूंजीवादी विकास के मॉडल में अहिंसा के लिए जगह नहीं होती। प्रकृति और मानव का शोषण करके कुछ लोग पूंजी बनाते हैं, तो समाज में संघर्ष बढ़ता है। यह न्याय आधारित व्यवस्था नहीं है। हमें ऐसी व्यवस्था और ऐसे विकास के मॉडल के विपरीत गांधीवादी विचारों पर आधारित व्यवस्था और गांधीवादी विकास के मॉडल को अपनाना होगा, जिसमें सबके हित और न्याय की बात हो। उक्त बातें आज विश्व शांति एवं न्याय के अभियान पर निकले ''जय जगत 2020'' यात्रा की अगुवाई कर रहे एकता परिषद के संस्थापक प्रसिद्ध गांधीवादी राजगोपाल पी.व्ही. ने 35 साल पहले हुए भोपाल गैस त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कही। यात्रा के दौरान आज ''जय जगत 2020'' में शामिल शांति दूतों ने यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के सामने स्थित भोपाल गैस त्रासदी स्मृति मूर्ति

ऋण माफी योजना के अंतर्गत पोर्टल

    जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत पोर्टल पर शेष प्रकरणों की डाटा इन्ट्री करने के लिए शासन द्वारा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री अजीत केसरी द्वारा पोर्टल सात दिसम्बर तक खोले जाने का आदेश जारी किया है।       जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत पोर्टल पर इन्ट्री से शेष रहे 12 प्रकरणों को अंतिम तिथि के पूर्व दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि विभाग के उप संचालक को उपरोक्त कार्यवाही समय सीमा में कर अवगत कराने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार के निर्देश जिले के समस्त जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी जारी किए गए है। ज्ञातव्य हो कि पोर्टल पर 25 नवम्बर से सात दिसम्बर तक कार्यवाही करने हेतु क्रियाशील किया गया है।

भूमि पूजन

श्री संजय गुप्ता पार्षद वार्ड क्रमांक 20 विकास कार्य का भूमि पूजन करेंगे। दिनांक 27 ,11, 2019 प्रातः 11:00 बजे स्थान घोड़ा नक्कास भोपाल। मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक  सुरेंद्रनाथ सिंह के द्वारा विकास कार्यो का भूमिपूजन किया जाएगा आप सभी लोग आमंत्रित है

आज संविधान दिवस पर

आज संविधान दिवस पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल श्री लालजी टंडन, मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ और विधि-विधायी कार्य मंत्री श्री पी. सी. शर्मा के साथ मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की तीनों खण्डपीठों के न्यायाधीशों का ग्रुप फोटो।

श्रद्धा निधि का नाम परिवर्तित कर सम्मान निधि किया

मध्यप्रदेश शासन द्वारा श्रद्धा निधि का नाम परिवर्तित कर सम्मान निधि किया गया है। साथ ही अधिमान्यता प्राप्त वरिष्ठ एवं बुजूर्ग पत्रकारों की सम्मान निधि 07 हजार रूपये से बढाकर 10 हजार रूपये प्रतिमाह की गई है।

नारायण रावत पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिहं ने मप्र पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80-बी (1) के प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए अपराधी रामलखन पुत्र नारायण रावत निवासी रायडी थाना टेटरा जिला मुरैना पर विजयपुर थाना में अपराध क्रमांक 159/19, 17/19, 172/19 के अंतर्गत विभिन्न धाराओ में 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।   

श्री संजीव गुप्ता द्वारा इतवारा रोड पर ट्यूबवेल लगवाया गया।

श्री संजीव गुप्ता जी वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद ने लोगों की  परेशानियों को देखते हुए के लोग पानी के लिए परेशान ना हो इसके लिए श्री संजीव गुप्ता द्वारा इतवारा रोड पर एक ट्यूबवेल लगवाया गया। सभी रहवासी और आमजन पार्षद जी के इस कार्य की सराहना करते हैं।                                      प्रेषक : फराज खान

संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल साँची में महाबोधि महोत्सव में शामिल हुईं

संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल साँची में महाबोधि महोत्सव में शामिल हुईं। डॉ. साधौ ने पवित्र अस्थि कलशों का पूजन किया तथा देश और प्रदेश की शांति एवं उन्नति की कामना की। मंत्री डॉ. साधौ महाबोधी सोसायटी के अध्यक्ष तथा प्रमुख बौद्ध धर्म गुरू श्री वानगल उपतिस्स नायक थेरो से भी मिलीं। डॉ. साधौ ने पवित्र अस्थि कलशों का पूजन किया तथा देश और प्रदेश की शांति एवं उन्नति की कामना की। मंत्री डॉ. साधौ महाबोधी सोसायटी के अध्यक्ष तथा प्रमुख बौद्ध धर्म गुरू श्री वानगल उपतिस्स नायक थेरो से भी मिलीं।

छिंदवाडा जिले की बेटी कुमारी विनीता नेटी फुटबॉल की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है, जो अब युवाओं की प्रेरणा स्रोत बन गई है।

छिंदवाडा जिले की बेटी कुमारी विनीता नेटी फुटबॉल की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है, जो अब युवाओं की प्रेरणा स्रोत बन गई है। विनीता पिछले 8 सालों से फुटबॉल खेल रही है। साउथ अमेरिका के चिली में हुए अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच में विनीता को “फेयर प्लेयर अवॉर्ड”, से सम्मानित किया गया। इसके अलावा विनीता को मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय मैच में “बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड”,  इंटर यूनिवसिर्टी वेस्ट जोन फुटबॉल टूर्नामेण्ट पुणे में “बेस्ट मिडफील्डर अवॉर्ड”, स्कूल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नीमच में “बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड” और स्कूल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता छिंदवाडा में “बेस्ट डिफेन्सर अवॉर्ड” के अलावा अन्य अवार्ड मिल चुके हैं।     विनीता को आदिवासी महा-सम्मेलन के सम्मान समारोह में, डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक एसोसिऐशन छिंदवाडा, वर्ष 2011 में लाल बहादुर शास्त्री सम्मान तथा वर्ष 2017 के वीरमाता जीजाबाई सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया है। आज भी विनीता मध्यप्रदेश टीम की प्रतिनिधि बनकर खेल रही हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश का 8-9 बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है।       विनीता की उपलब्धियों के कारण उसे विधानसभा चुनाव 2018

रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिये एमएसएमई विभाग द्वारा पोर्टल तैयार किया गया

प्रदेश के युवाओं को एमएसएमई इकाईयों में रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिये तथा अंबंदबल होनें पर आवेदन की सुविधा के लिये एमएसएमई विभाग द्वारा पोर्टल jobsinmp.mpmsme.gov.in  तैयार किया गया है। इस पोर्टल का उद्देश्य रोजगार के इच्छुक युवाओं एवं रोजगार प्रदान करनें वाली औद्योगिक इकाईयों के मध्य संवाद स्थापित करना है, ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सके।     पोर्टल पर शिक्षित बेरोजगार युवा निर्धारित प्रपत्र अनुसार स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीकरण कर सकते है, ताकि पोर्टल के माध्यम से उनके विवरण का अवलोकन जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयॉ कर सकें। पोर्टल में एमएसएमई इकाईयॉ स्वंय को जॉब प्रदाता के रूप में पंजीकृत कर सकती है। जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयों के लिये यह सुविधा होगी, कि वे अपनी आवश्यकता के अनुरूप रोजगार के इच्छुक युवाओं के बायोडाटा का अवलोकन कर, उन्हें अपनी प्रक्रिया अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते है। ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवा, जो रोजगार के इच्छुक है,वे इस पोर्टल पर स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीकरण करावें। साथ ही औद्योगिक इकाईयों से भी यह अपेक्षा है, कि

तालाब के सौंदर्यीकरण के लिये 50 लाख रुपये स्वीकृत

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने गुना जिले के आरोन विकासखण्ड में विकास कार्यों और हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने आरोन में बमुरिया रोड तालाब के सौंदर्यीकरण के लिये 50 लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की।     श्री सिंह ने कहा कि सभी स्वीकृत निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरा करें। उन्होंने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाना सुनिश्चित करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि निर्धारित समय पर किसानों को खेती के लिये निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वीकृत गौ-शालाओं का निर्माण जल्द करवाने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने आरोन में 4 स्थानों पर सुलभ शौचालय के निर्माण की भी मंजूरी दी।     इस अवसर पर एसडीएम श्री एन.के. यादव सहित‍विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे। 

डॉ सुभी मिश्रा ने कैदियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया

निरोगी काया अभियान के तहत जिले में चिकित्सकों द्वारा जनसामान्य को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को उच्च रक्तचाप, कैंसर तथा मधुमेह के बारे में जानकारी देते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपजेल गौहरगंज में स्वास्थ्य गतिविधियां आयोजित की गई तथा डॉ सुभी मिश्रा ने कैदियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया । उन्होंने उच्च रक्तचाप, कैंसर तथा मधुमेह सहित अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी दी।

कम्प्यूटर बाबा नर्मदी नदी के तटों पर वृक्षारोपण करेंगे

नदी न्याय मध्यप्रदेश शासन के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा 25 नवम्बर को बाड़ी रेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे तथा 26 नवम्बर को प्रातः 08 बजे से 10 बजे तक मछबाई घाट पर पूजन करेंगे। वे प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नर्मदी नदी के तटों पर वृक्षारोपण करेंगे तथा स्वच्छता का संदेश देंगे। इसके पश्चात वे घाटों पर हो रहे अवैध उत्खनन की सूचना पर निरीक्षण करेंगे तथा भजन-कीर्तन कार्यक्रम में शामिल होंगे।  

वो कागज की कश्ती वो बारिश???? का पानी।

कोई मुझको ???? लौटा दे वो बचपन का सावन, ???? वो कागज की कश्ती वो बारिश???? का पानी। वो  भी क्या दिन थे मेरे..! ???? न फ़िक्र कोई..न दर्द कोई..!! बस खेलो, ???? खाओ, सो जाओ..! बस इसके सिवा कुछ ???? याद नहीं..! पैसे की सोच और न लाइफ के फंडे, न कल की चिंता और न फ्यूचर के सपने, अब कल की फिकर और अधूरे सपने, मुड़ कर देखा तो बहुत दूर हैं अपने, मंजिलों को ढूंडते हम कहॉं खो गए, नहीं जाने क्‍यूँ हम इतने बड़े हो  गए|