Skip to main content

Posts

Showing posts from May 3, 2020

जमीअत उलेमा जिला भोपाल के सदर हाफिज इस्माईल बैग साहब की*  जरूर सुने ओर आगे भी पहुचाये

सरकार की नाकामी कोरोना वायरस को लेकर माहे रमज़ान में मुसलमानों के सर फोड़ने की साजिश भारतीय मुसलमानों को होशियार होने की जरूरत*  बहुत खास बात *जमीअत उलेमा जिला भोपाल के सदर हाफिज इस्माईल बैग साहब की*  जरूर सुने ओर आगे भी पहुचाये   इस विडीओ के जरिये तमाम मुसलमान को पता हो जाये कि बाजार न जाये और इस रमज़ान में क्या करना चाहिए पूरा सुनकर इस पर अमल करें

कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर्स टीम का तालियां बजाकर व पुष्पहार से किया सम्मान

भोपाल पुलिस की सराहनीय पहल -       कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर्स टीम का तालियां बजाकर व पुष्पहार से किया सम्मान -*Asp भोपाल दिनेश कौशल           भोपाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल द्वारा बैरसिया के वार्डों में कार्यरत वॉलिंटियर्स करोना योद्धा एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को पुष्पाहर पहनाकर स्वागत किया एवं गमछो का वितरण किया गया। मानस भवन में पुलिस विभाग के कर्मचारियों को सैनिटाइजर, फल  एवं  मास्क का वितरण किया गया। मनोरंजन हेतु उपलब्ध केरम उपलब्ध कराया गया । इस अवसर पर प्रधान आरक्षक बेनी सिंह के जन्मदिन पर उन्हें गर्म पानी की बोतल भेंट कर जन्मदिन मनाया गया। श्री कौशल द्वारा थाना निशातपुरा एवं ईंटखेड़ी क्षेत्र के कंटेंमेंट क्षेत्रों का भ्रमण कर चेकिंग व्यवस्था व लॉक डाउन पालन का जायजा लिया एवं कर्मचारियों से चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान ईंटखेड़ी कंटेन्मेंट क्षेत्र में लगे 2 आरक्षकों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने पर ईनाम दिया गया। एएसपी श्री कौशल ने बताया कि सम्भाग के प्रत्येक पुलिसकर्मियों का डेटा निकाला जा रहा है ताकि सभी के जन्मदिन पर पुलिस की तरफ से उन्हें बधाई व उपहार दिया जा स