Skip to main content

Posts

Showing posts from September 12, 2021

रायसेन के थाना सिलवानी क्षेत्र में पालतू पशु सामने आ जाने से मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त

रायसेन के थाना सिलवानी क्षेत्र में पालतू पशु सामने आ जाने से मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त रायसेन के थाना सिलवानी क्षेत्र में पालतू पशु सामने आ जाने से मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त 03 घायल व्यक्तियों को, डायल-100 सेवा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलवानी मे भर्ती कराया।         जिला रायसेन के थाना सिलवानी क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पम्प के पास गैरतगंज रोड पर मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 03 व्यक्ति घायल हो गए है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है।घटना की सूचना कॉलर ने दिनाँक 11-09-2021 को डायल 100 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल रायसेन जिले की डायल-100 वाहन क्र.06 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात सउनि तुलसीराम लोधी और पायलेट अबरार खान द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मेन रोड पर पालतू पशु सामने आ जाने से मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 03 घायल व्यक्तियों को डायल-100 स्टाफ ने तत्काल एफ.आर.व्ही. वाह...

यंग्स थिएटर का हिस्सा बनने का सुनहरा अवसर। अपने अभिनय जोहर को दिखाएं।

यंग्स थिएटर का हिस्सा बनने का सुनहरा अवसर किसी भी उम्र के नए लोग अगर यंग्स थिएटर का हिस्सा बनकर मैरे निर्देशन में नवंबर माह में प्रस्तावित 5 दिवसीय नाट्य समारोह में होने वाले नाटकों में अभिनय व नेपथ्य में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं तो आज ही अपनी डिटेल्स और फ़ोटो इस वाट्सअप नम्बर 94251 85830 पर भेजें। faraz khan

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पचमढ़ी में दो दिवसीय प्रशिक्षण और विभागीय समीक्षा बैठक संपन्‍न---

Bandhavgarh सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पचमढ़ी में दो दिवसीय प्रशिक्षण और विभागीय समीक्षा बैठक संपन्‍न --- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पचमढ़ी में 9 से 10 सितंबर तक दो दिवसीय एआईटीई प्रशिक्षण और विभागीय समीक्षा बैठक संपन्‍न। इसमें पीएस वन, पीसीसीएफ और एचओएफएफ, पीसीसीएफ वन्यजीव, एमडी एमपी वन विकास निगम और निदेशक एसएफआरआई भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ वाई झाला, डीन और कमर कुरैशी के साथ-साथ सभी वन प्रभागों के छह मास्टर ट्रेनर और वन रक्षक थे। Bandhavgarh

आम भारतीयों की आवाज बनेगी आम भारतीय पार्टी

प्रेसवार्ता  आम भारतीयों की आवाज बनेगी आम भारतीय पार्टी भोपाल। आम भारतीय पार्टी अब मध्यप्रदेश में कदम रखने जा रही है विगत 70 वर्षो से मध्यप्रदेश में कई पार्टीयों ने राज किया लेकिन आर्थिक परिस्थितियों मंें आज भी मध्यप्रदेश बहुत पिछडा हुआ है। यह बात आज किसी से छीपी नही है। लेकिन अब हमारा मध्यप्रदेश उन बुलंदियों को छुयेगा जिसका सपना मध्यप्रदेश की जनता ने देखा था आम भारतीय पार्टी मध्यप्रदेश में 12 सिंतबर 2021 को पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मध्यप्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर आम जनता के बीच में पहुचेगी। आम भारतीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिलावट ने कहा कि मैं कई पार्टीयों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुका हूॅ लेकिन हर पार्टी ने मध्यप्रदेष की जनता का सिर्फ शोषण किया है यह सब मुझसे देखा नही गया चूकि में मध्यप्रदेष का निवासी हूॅं। मध्यप्रदेष के ऐसे हालात में देख नही सकता हूॅ इसलिए कई वरिष्ठजनों से विचार विमर्श कर आम जनता की लडाई लडने के लिए आम भारतीय पार्टी का गठन किया। आम भारतीय पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करेगी। तथा लोकसभा चुनाव, विभिन्न राज्यों ...

मिनी पचमढ़ी में डूबने से भोपाल के 3 युवकों की मौत, 2 की डेड बॉडी मिली ! 1 की तलाश जारी

मिनी पचमढ़ी में डूबने से भोपाल के 3 युवकों की मौत, 2 की डेडबॉडी मिली 1 की तलाश जारी भोपाल से घूमने आए तीन युवकों की पानी में डूबने से मौत। ख़ामखेड़ा पुलिस चौकी देहात थाना विदिशा जिले के हलाली डैम के पास पचमढ़ी मंदिर के पास के कुंड में लगभग 100 फीट ऊपर से गिरने से 3 लोगों की मौत की खबर है। घटना सुबह 6:00 बजे की वताई जा रही है। मृतक भोपाल के निवासी वताऐ जा रहे है।  विदिशा एसपी मोनिका शुक्ला ने  बताया कि डूबने वालो में दो की डेड बॉडी मिल गई है एक कि तलाश के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है। अमित पटेल ,अभय शर्मा ,मोहित शर्मा दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने गए पेर फिसलने हुआ हादसा।

नगर निगम कर्मचारियों को जुआ खेलते पुलिस ने किया गिरफ़्तार

नगर निगम कर्मचारियों को जुआ खेलते पुलिस ने किया गिरफ्तार  जोन 12 में नगर निगम कर्मचारी ड्यूटी के दौरान खेल रहे थे जुआ पुलिस ने किया नगर निगम कर्मचारियों को जुआ खेलते गिरफ्तार  जोन 12 में शराब के बाद जुआ खेलने का मामला आया सामने जुआ और शराब के लिए मशहूर हुआ  जोन 12  नगर निगम कार्यालय सरकारी तंखा ़़़ लेकर जुआ  में उड़ा रहे नगर निगम कर्मचारी गिरफ़्तार वार्ड 44 के थाना ऐशबाग क्षेत्र का मामला पुलिस को देखते ही जुआरियों के बीच मची भगदड़  1 आरोपी को डायल हंड्रेड पुलिस ने मौक़े से किया गिरफ़्तार अन्य पुलिस को देखते ही हुए फ़रार