Skip to main content

Posts

Showing posts from June 26, 2025
 भोपाल का 90 डिग्री ब्रिज: इंजीनियरिंग की चूक या हादसे का न्योता? लेखक: इरफान अली | Awaam Tak भोपाल का ऐशबाग इलाका इन दिनों सिर्फ ट्रैफिक के लिए नहीं, बल्कि सोशल मीडिया और सियासत के गलियारों में भी चर्चा में है। वजह? एक ऐसा रेलवे ओवरब्रिज जो अब तक उद्घाटन से पहले ही विवादों में फंस चुका है। क्या है पूरा मामला? ऐशबाग में बना नया रेलवे ओवरब्रिज अब सोशल मीडिया पर "90 डिग्री ब्रिज" के नाम से वायरल हो रहा है। इस ब्रिज का डिजाइन इतना टेढ़ा है कि उस पर चलते समय गाड़ी सीधी नहीं, बल्कि घुमावदार तीर की तरह चलती है। ब्रिज पर बना 90 डिग्री का तीखा मोड़, न सिर्फ हैरान करता है, बल्कि भारी वाहनों के लिए खतरे की घंटी भी है। स्थानीय लोगों और ड्राइवरों का कहना है कि इस मोड़ पर गाड़ी घुमाना किसी करतब से कम नहीं। सोशल मीडिया पर मचा बवाल जैसे ही ब्रिज की तस्वीरें और वीडियो सामने आईं, ट्विटर (अब X), फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मीम्स और आलोचना की बाढ़ आ गई। कुछ लोकप्रिय कमेंट्स देखें: "इसे ब्रिज कहें या ट्रैफिक का ट्रैप?" "डिजाइनर को नेशनल अवॉर्ड दो – ये सीधा नहीं, गोल सोचता है!" ...