Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मनोरंजन

बॉलीवुड अभिनेत्री और मशहूर मॉडल पूनम पांडे को गोवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

  बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे को पुलिस ने किया गिरफ्तार बुधवार को गोवा पुलिस ने पूनम पांडे को गिरफ्तार कर लिया गोवा के पुलिस अधीक्षक दक्षिण पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूनम पांडे पर आरोप है कि एक सरकारी संपत्ति में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया और एक अश्लील वीडियो शूट किया दक्षिण गोवा जिले के कौनकौना है शहर के कई लोगों ने अश्लील वीडियो के शूटिंग को लेकर आरोप लगाए थे आपको बता दें चलेंगे 2 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है निरीक्षक तुकाराम चौहान और एक कांस्टेबल इसमें शामिल है विक्रम में एक पांच सितारा होटल में ठहरी पूनम पांडे को बृहस्पतिवार को दोपहर में विरासत में लिया और बाद में उनको उनको ना प्लीज फोटो दिया गया कौन-कौन है जो पाली बांध के दौरान अश्लीलता को लेकर बुधवार को पूनम पांडे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था   बांध प्रबंधक और जल संसाधन विभाग ने भी पूनम पांडे की शिकायत की थी और बृहस्पतिवार को कई लोगों ने पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ और अभिनेत्री पूनम पांडे के खिलाफ शहर बंद का आह्वान किया था क्योंकि सुरक्षा जिन पुलिसवालों ने पूनम पांडे की प्रदान की थी उन को न

ससुरा बड़ा पाइसा वाला 2

भाजपा के सांसद और लोकप्रिय भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी की 'ससुरा बड़ा पाइसा वाला 2 'का सीक्वल फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी । 17 साल पहले मनोज तिवारी और रानी चटर्जी ने 'ससुरा बड़ा पइसा वाला'से ही अपने फिल्म करियर का आगाज किया था फिल्म में अथर्व सिंह और नेहा प्रकाश के साथ संतोष श्रीवास्तव, शिवम सिंह, दिवाकर श्रीवास्तव व प्रशांत रागिनी आदि प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की पटकथा संवाद लीला सिन्हा और अजय सिन्हा ने लिखी है। गीत और संगीत विनय बिहारी का है।

कप- कपाती ठंड में अमिताभ कर रहे ' ब्रह्मास्त्र 'फिल्म की शूटिंग

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन मनाली के अंदर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र 'की शूटिंग में व्यस्त हैं। मनाली में इस वक्त बहुत ठंड है। और अमिताभ बच्चन ठंड से बचने के जतन कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है। इंस्टाग्राम पर भी अमिताभ बच्चन ने तस्वीर शेयर कीहै। इन दिनों मनाली का तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस चल रहा है। अमिताभ बच्चन ने चश्मा पहना हुआ है और सर्दी से बचने के लिए एक भारी जैकेट पहना है और कैप्शन में लिखा है। 'माइनस डिग्री कप कपा देने वाली ठंड' अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने कमेंट में लिखा है 'डैडी कूल' श्वेता अक्सर अपने डैडी के फोटोस पर कमेंट करती हैं। और अपने डैडी के बहुत करीबी हैं। आपको बताते चलें कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 77 वर्ष के हो चुके हैं।

16वें मुम्बई अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल

16वें मुम्बई अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अपनी प्रविष्टि शामिल कराने के इच्छुक निर्माता/निर्देशक 4 दिसम्बर 2019 तक अपनी प्रविष्टियाँ ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि फिल्म्स डिविज़न काम्पलेक्स मुम्बई में 28 जनवरी से 3 फरवरी 2020 तक फिल्म फेस्टिवल आयोजित होगा। फेस्टिवल संबंधी नियमों एवं शर्तों की जानकारी वेबसाइट www.miff.in से प्राप्त की जा सकती है।

महंगा हुआ प्याज,

प्याज की महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही और इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर प्याज को लेकर काफी तस्वीरें वायरल हो रही है।

एक साल तक चलने वाले टीवी शो के पूरे 260 एपिसोड भोपाल में ही होंगे शूट

सोनी टीवी के शो एक दूजे के वास्ते का मुहूर्त शॉट सम्पन्न पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने किया फिल्मांकन एक साल तक चलने वाले टीवी शो के पूरे 260 एपिसोड भोपाल में ही होंगे शूट मध्यप्रदेश में और भी शूटिंग के लिए सरकार उपलब्ध कराएगी सभी संसाधन  इस तरह की शूटिंग से मध्यप्रदेश में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर  पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल का बयान  आगे से मध्य प्रदेश सरकार विचार कर रही है कि मध्य प्रदेश के संसाधन का उपयोग होगा तो फिल्म या एपिसोड में नाम भी वास्तविक उसी जगह का प्रदर्शित होना चाहिए

रीजेंसी होटल मैं तीनअंडो का बिल 1672 रुपये

विशाल ददलानी के साथ विशाल-शेखर की संगीतकार जोड़ी, जिसने कई सुपरहिट गाने की धुन तैयार की है, के रूप में पहचाने जाने वाले शेखर (41) ने कल शाम अपने ट्विटर पर अहमदाबाद के आश्रम रोड स्थित हयात रिजेंसी होटल का एक बिल शेयर करते करते हुए लिखा कि तीन अंडों के लिए 1672 रूपये। बिल में अंडों की कीमत 1350 रूपये और जीसटी कर समेत कुल बिल 1672 रूपये का बताया गया है। होटल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है। ज्ञातव्य है कि गत जुलाई माह में बोस से दो केलों के लिए 442 रूपये लेने वाले चंडीगढ़ के होटल से कर विभाग ने 25 हजार रूपये का जुर्माना वसूला था। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि मुर्गी को उस होटल से केला खिलाया गया जहां राहुल बोस रुके थे।' कुछ टिप्पणी करने वालों ने होटल का यह कहते हुए बचाव किया कि उपभोक्ता भोजन की बजाय माहौल और सेवा के लिए भुगतान करते हैं। वहीं कुछ ने कहा कि रवजियानी यदि पैसे बचाना चाहते हैं तो उन्हें रेहड़ी पटरीवालों को बढ़ावा देना चाहिए।

बिग बी ने अभिषेक को यह लेटर शेयर करते हुए लिखा,सपूत तो क्‍यों धन संचय ; पूत कपूत तो क्‍यों धन संचय'। 

अमिताभ बच्‍चन जितने अपने काम को लेकर एक्टिव रहते हैं, उनता ही वह एक्टिव वह सोशल मीडिया पर भी रहते हैं। आए दिन अमिताभ अपने लाइफ और करियर से जुड़ी पर बात अपने फैंस से शेयर करते रहते हैं। इन्हीं सबके बीच उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्‍चन का एक लेटर शेयर किया है। जिसमें वह अपने पिता को विश्‍वास दिलाते नजर आ रहे हैं कि वह अपनी दीदी यानी श्‍वेता बच्‍चन और मां जया बच्‍चन का ध्‍यान रखेंगे।    बिग बी ने अभिषेक का यह लेटर शेयर करते हुए लिखा, 'ये लेटर अभिषेक ने तब लिखा, जब मैं लंबे आउटडोर शेड्यूल पर था। पूत सपूत तो क्‍यों धन संचय ; पूत कपूत तो क्‍यों धन संचय'।  अमिताभ द्वारा शेयर किए गए लेटर में अभिषेक ने पापा अमिताभ को मिस करते हुए लिखा, 'डार्लिंग पाप, आप कैसे हैं. हम सब ठीक हैं और मैं आपको बहुत ज्‍यादा मिस कर रहा हूं। पापा आप जल्‍दी घर आ जाओगे। पापा मैं भगवान से आपकी मुस्‍कुराहट के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। पापा, भगवान हमारी प्रार्थनाएं सुन रहे हैं। आप चिंता मत करना, मैं मम्‍मी, श्‍वेता दीदी और घर का ध्‍यान रखूंगा। मैं कभी-कभी शरारतें भी करता हूं। आई लव यू पापा... आपका डार्लिंग बेटा,

कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन जल्द ही एक लंबा ब्रेक लेने जा रहे हैं।

अमिताभ फिल्म;झुंडकी शूभटग पूरी करेंगे जो दिसंबर में रिलीज होगी, इसके बाद वह ब्रेक ले लेंगे। इस दौरान उन्होंने जो पहले से कमिटमेंट््स कर रखे हैं उन पर भी वह काम नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि अमिताभ की पत्नी जया बच्चन और अभिषेक बच्चन तथा उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने उन्हें डॉक्टर की सलाह को गंभीरता से लेने के लिए कहा है। अमिताभ ने सोशल मीडिया के जरिए ही बताया कि उन्हें फिल्म;डॉनऔर अन्य शूटिंग्स के समय लगी चोटें अब ज्यादा परेशानी दे रही हैं। इससे उन्हें चलने जैसी शारीरिक क्रिया में भी दिक्कत होने लगी है। कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन जल्द ही एक लंबा ब्रेक लेने जा रहे हैं क्योंकि अब वह शारीरिक रूप से काफी ज्यादा थक चुके हैं और उनके शरीर को ठीक होने के लिए आराम की सख्त जरूरत है।

अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया कि अमजद खान को शूटिंग के दौरान चाय पीना काफी पसंद था।

अमजद खान आज हमारे बीच नहीं है। लेकिन उन्होंने अपने कैरियर में लगभग 130 फिल्मों में काम किया है। जिसमें सत्ते ले सत्ता और याराना जैसी बड़ी फिल्में शामिल है। उनकी सबसे यादगार फिल्म का नाम है शोले। जिसमें उन्होंने गब्बर का किरदार निभाया था। वह अमजद नाम से कम और बब्बर के नाम से ज्यादा जाने जाते हैं। अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया कि अमजद खान को शूटिंग के दौरान चाय पीना काफी पसंद था। वह एक दिन में 20 से ज्यादा कप चाय पी जाते थे। कैंटीन में दूध खत्म होने की वजह से उन्होंने कैंटीन में भैंस लाकर खड़ी कर दी थी। ताकि उन्हें चाय पीने से कोई ना रोक सके।

अभिनेत्री आलिया भट्ट को दाल-चावल खाना बेहद पसंद है

अभिनेत्री आलिया भट्ट को दाल-चावल खाना बेहद पसंद है. उनका कहना है ‎कि घर में पकाए गए भोजन की बात ही कुछ और होती है, ये सबसे स्वादिष्ट होते हैं, इतना ही नहीं आलिया को हमेशा से ही “दाल-चावल” खाना बेहद पसंद है. इसके बारे में आलिया ने बताया ‎कि, “घर का खाना सबसे अच्छा है. मुझे याद है कि जब भी मेरी मां मेरे लिए पास्ता बनाती थीं, मैं उनसे दाल-चावल मांगा करती थी. एक व्यंजन के तौर पर मैं हमेशा से ही दाल-चावल के काफी करीब रही हूं और मुझे यह काफी पसंद है.” वहीं, उन्होंने अपने कम्फर्ट फूड के तौर पर खिचड़ी को चुना. उन्होंने कहा, “मेरा कम्फर्ट फूड खिचड़ी, फ्रेंच फ्राइज और दाल-चावल है. क्यों‎कि एक हेल्थ फूड के तौर पर मुझे सब्जियों और कार्बोहाइड्रेट्स का एक संतुलित मात्रा लेना होता है. इनके अलावा, मुझे फल भी पसंद है.” वहीं, खुद को फिट रखनके ‎लिये आलिया ने कहा, “मेरी दिनचर्या में कई तरह की चीजें शामिल हैं. मैं कभी पायलेट्स करती हूं तो कभी स्विमिंग या बैडमिंटन खेलती हूं. मेरा मानना है कि हर रोज शारीरिक तौर पर सक्रिय रहना बेहद आवश्यक है

काजोल ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया।

https://www.instagram.com/p/B4wUkCKpUc_/?utm_source=ig_web_button_share_sheet अभिनेत्री काजोल ने अपनी सुपरहिट फिल्म बाजीगर के प्रदर्शन के 26 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। शाहरुख खान ,काजोल और शिल्पा शेट्टी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'बाजीगर' 12 नवंबर 1993 को रिलीज हुयी थी। फिल्म को प्रदर्शित हुये 26 साल पूरे हो गए हैं। फिल्‍म के 26 साल पूरे होने के मौके पर काजोल ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया। इस बूमरैंग विडियो में काजोल फिल्‍म के मशहूर गाने 'ये काली काली आंखें' की धुन पर बाईं आंख को झपकाते नजर आ रही हैं।

शिल्पा शेट्टी बी टाउन में अपनी फिटनेस और खूबसुरती के लिए मशहूर हैं.

शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में एक हॉट वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह सेक्सी जिम आउफिट में पोज देते हुए नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शिल्पा शेट्टी बी टाउन में अपनी फिटनेस और खूबसुरती के लिए मशहूर हैं. अपनी फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए वे रोज सुबह योगा करती हैं. इतना ही नहीं वे घंटो जिम में पसीना बहाती हैं और साथ ही अपनी डाइट का भी बहुत ध्यान रखती है.

सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी राखी 16 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही है।

अभिनेत्री राखी 16 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही है। शर्मीली, कभी-कभी, जीवन मृत्यु, दाग समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी राखी 16 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही है। राखी ने वर्ष 2003 में बांग्ला फिल्म शुभो मुहूर्त और हिंदी फिल्म दिल का रिश्ता में अंतिम बार काम किया था । राखी गुलजार, गौतम हल्दर की फिल्म निर्वाण से सिल्वर स्क्रीन पर लौट रही हैं। हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में हुई है। निर्वाण में राखी ने बिजलीबाला नाम की एक महिला का रोल किया है। राखी ने कहा है कि ये किरदार पढक़र उन्हें ऐसा लगा कि हर हाल में इस फिल्म पर काम करना होगा। यह फिल्म 70 साल की एक ब्राह्मण विधवा की कहानी है जो अपने अधिकारों के लिए लड़ती है 

मान्यता दत्त एयरपोर्ट पर ब्लू कलर की रिप्ड जींस व ब्लैक कलर के टॉप में नजर आईं व इस दौरान...….

हाल ही में मान्यता दत्त मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं व इस दौरान उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी हुई थी कि ट्रोलर्स ने उनकी तस्वीर पर भद्दे कमेंट तक कर दिए। जी हाँ, आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि मान्यता दत्त एयरपोर्ट पर ब्लू कलर की रिप्ड जींस व ब्लैक कलर के टॉप में नजर आईं व इस दौरान जो उन्होंने पहना था उसे लेकर लगातार लोग उन्हें ट्रोल करने में लगे हुए हैं।

अजय देवगन के करियर की 100वीं फिल्म बनने जा रही है 'तानाजी द अनसंग वॉरियर'

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' के कई नए पोस्टर सामने आ चुके है। ये फिल्म अजय देवगन के करियर की 100वीं फिल्म बनने जा रही है। इस मौके पर उनको अभिनेता शाहरुख खान और काजोल ने ट्वीट कर बधाई दी।

'सूर्यवंशी' के बीच अक्षय और रोहित शेट्टी का झगड़ा पूरी तरह फ़र्जी है

प्रेस रिव्यू अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। अक्षय के साथ कटरीना कैफ भी फिल्म में लीड रोल निभाएंगी। अक्षय और रोहित शेट्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों जमकर हाथा-पाई करते नजर आ रहे हैं । इनको अलग करने के लिए पुलिस को भी बीच-बचाव करना पड़ा । दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । इसमें अक्षय और रोहित के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों एक-दूसरे को पीटने लगे । खुद पुलिस ने आकर दोनों को अलग किया । ये वीडियो खुद अक्षय कुमार ने शेयर किया है । इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि फिल्म 'सूर्यवंशी' के बीच एक्टर और डायरेक्टर आपस में भिड़ गए । लेकिन इस वीडियो की हकीकत कुछ और ही है। दरअसल, हाल ही में कई न्यूज साइट ने ये खबर लगाई कि फिल्म 'सूर्यवंशी' के बीच अक्षय और रोहित शेट्टी का झगड़ा हुआ और बीच-बचाव के लिए करण जौहर को आना पड़ा । हालांकि ये खबर पूरी तरह से फर्जी है । इस खबर का मजाक बनाते हुए अक्षय और रोहित ने अपनी लड़ाई का एक वीडियो शूट किया    

भोजपुरी फिल्मों के जुबलीस्टार की फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर का फर्स्ट लुक जारी किया गया

भोजपुरी फिल्मों के जुबलीस्टार की फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में दिनेशलाल यादव निरहुआ सफेद पोशाक में पिस्तौल लिए हुए चुपचाप बैठे दिख रहे हैं। पोस्टर के नीचे कुछ लोगों पर राइफलधारी बंदूक ताने हुए दिखाई दे रहे हैं।   पोस्टर में एक डायलॉग 'जिसका नाम सुनते ही बंद तिजोरी के ताले खुल जाया करते थे' लिखा हुआ है। अब फिल्म के इस फर्स्ट लुक की बहुत ज्यादा सराहना की जा रही है। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर अब वायरल हो चुका है। निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे एसके फिल्‍म्‍स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में केंद्रीय किरदार में निरहुआ हैं व उनकी नायिका आम्रपाली दुबे हैं। एंग्री यंगमैन शमीम खान इस फिल्म में सशक्त किरदार में नजर आने वाले हैं। कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्म निर्माता वसीम खान सुपरहिट फिल्म 'मुकद्दर' के बाद सत्य घटना पर आधारित फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' लेकर दर्शकों के बीच में आ रहे हैं। यह फिल्म दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट करने वाली है। फिल्म के लेखक और निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। फिल्‍म के कर्णप्रिय गा

श्रीदेवी की मौत के बाद एक रिश्तेदार ने लगाए थे बोनी कपूर पर गंभीर आरोप।

प्रेस रिव्यू बॉलीवुड में एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में बनाने के साथ प्रोड्यूसर बोनी कपूर आज अपना 64 वां जन्मदिन मना रहे हैं। बोनी कपूर का जन्म 11 नवंबर 1955 को मेरठ में हुआ था। बोनी कपूर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत 1980 में बनी फिल्म 'हम पांच 'से की थी लेकिन उन्हें सफलता वर्ष 1987 की थी। इस दौरान बोनी कपूर ने अपने भाई अनिल कपूर और श्रीदेवी के साथ 'मिस्टर इंडिया' फिल्म बनाई थी। जो साल की सुपरहिट फिल्मों मे से एक रही। इस फिल्म के बाद ही बोनी कपूर और श्रीदेवी के रिश्तें की शुरुआत हुई। जिसके चलते ही वर्ष 1996 में दोनों ने शादी कर ली। लेकिन साल 2018 में श्रीदेवी दुनिया को छोड़कर चली गई। श्रीदेवी की मौत दुबई के एक पांच सितारा होटल में बाथटब में डूबने की वजह से हो गए हैं। लेकिन श्रीदेवी की मौत के बाद एक रिश्तेदार ने बोनी कपूर पर कई गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद बोनी कपूर पर कई तरह के सवाल भी उठने लगे। दरअसल श्रीदेवी की मौत के बाद उनके अंकल वेनुगोपाल रेड्डी ने रीजनल डेली iDreamNews से बातचीत की। " इस दौरान उन्होंने श्रीदेवी की जिंदगी से जुड़ी कई बातों को उजागर किया। उन

बिना KISS के बात नहीं बनती, बॉलीवुड में कैसे शूट होते हैं किसिंग सीन? पहली बार जानें सच्चाई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Updated Mon, 11 Nov 2019 11:40 PM IST    यूं तो रुपहले पर्दे पर चुंबन अब कोई बहुत अनोखी चीज नहीं रहा, लेकिन इसे लेकर दर्शकों में जिज्ञासा हमेशा रहती है। मान लिया गया है कि वक्त बदलने के साथ चुंबन दृश्य स्वीकार लिए गए हैं। लेकिन यह बहस का विषय है कि स्वीकार्यता कितनी है। निर्माता-निर्देशक करन जौहर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कह कर इस बहस को हवा दी थी कि 'फिल्म में किसिंग सीन हों तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिल जाती है। आज के सिनेमा से इतना तो तय हो चुका है कि प्यार के दृश्यों में अब आप कभी दो फूल, दो भंवरे या दो पक्षी एक-दूसरे की तरफ झुकते हुए नहीं देख सकेंगे। हीरो-हीरोइनों को चुंबन दृश्य में कोई परहेज नहीं है।' करन शायद ज्यादा गलत नहीं हैं। दूर न जाएं। शाहिद कपूर और कियारा अडवानी की फिल्म 'कबीर सिंह' में दोनों के चुंबन दृश्य चर्चा में रहे। प्रेम की चर्चाओं के बीच लोग पर्दे के चुंबनों को सच मान बैठते हैं। वैसे करन की यह बात भी विचार करने लायक है कि की आज 'किसिंग सीन' नई पीढ़ी (न्यू-जेन) में आपत्तिजनक भावनाएं पैदा नहीं करते। नई पीढ