Skip to main content

Posts

Showing posts from August 1, 2022

हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है मोहर्रम पर्व

 इस्लाम धर्म का नया साल मोहर्रम की 1 तारीख से शुरू हो गया है इसके साथ ही शहादत का पर्व मुहर्रम कि शुरुवात हो गयीं है हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है मोहर्रम पर्व।,  मोहर्रम कि पहली तारीख पर जबलपुर के गढ़ा इलाके मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुस्लिम संप्रदाय के लोग शामिल हुए . आयोजको का कहना है कि मुहर्रम का पर्व जबलपुर मे शांति औऱ सौहार्द्र  के साथ मनाया जाता है देश मेँ अमन चैन औऱ भाई चारा बना रहे उसके लिए हजरत इमाम आली मकाम साहब से दुआ करते है. हजरत साहब ने भी भाई चारे के साथ रहने का पैगाम दिया था जिसका हम सभी को पालन करना है हजरत इमाम हुसैन की शहादत को लोग याद करते हैं।  जबलपुर में मोहर्रम का खासा महत्व है जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट