Skip to main content

Posts

Showing posts from October 14, 2019

सड़क हादसे में 4 खिलाड़ियों की हुई मौत खेल जगत में छाया मातम,

होशंगाबाद :  हॉकी के लिए आज काला दिन है. एमपी के होशंगाबाद में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं. घायल खिलाड़ियों को इलाज के लिए नर्मदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी सात खिलाड़ी एक कार में सवार होकर ध्यानचंद ट्रॉफी में खेलने होशंगाबाद आ रहे थे इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिस कारण ये हादसा हुआ है. सभी खिलाड़ी एमपी एकडेमी के खिलाड़ी थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना: हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव का कार्य शुरू किया. साथ ही स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी होशंगावाद पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल खिलाड़ियों को गाड़ी से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. सभी हॉकी खिलाड़ी भोपाल साई हॉस्टल टीम से खेल रहे थे: सभी हॉकी खिलाड़ी भोपाल साई हॉस्टल टीम से खेल रहे थे और रविवार को इन्होंने मैच भी जीता था और आज सुबह इनका फिर से मैच था. जिन खिलाड़ियों की मौके पर मौत हो गई है उनमे शाहनवाज खान, आदर्श हरदुआ,...