Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अपराध

पुलिस महकमें में मची हड़कंप गोली मारकर भाग निकले बाइक सवार बदमाश गोली लगने से घायल हुआ दरोग़ा

पुलिस महकमें में मची हड़कंप गोली मारकर भाग निकले बाइक सवार बदमाश गोली लगने से घायल हुआ दरोग़ा  ग्रेटर नोएडा की दनकौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बिलासपुर में अज्ञात बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर अंकुर चौधरी को गोली मार दी, दरोगा को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया। घटना बिलासपुर कस्बा के केनरा बैंक के सामने की बताई गई है। बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है। वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोके जाने पर बदमाशों ने चौकी इंचार्ज अंकुर चौधरी पर गोली दाग़ दी और भाग गये। दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अंकुर चौधरी आज दोपहर केनरा बैंक के सामने से आ रहे थे, उसी समय बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और अंकुर चौधरी पर फायरिंग कर दी। फ़ायरिंग की आवाज़ सुनकर बाजार में भगदड़ मच गई। घायल एसआई को ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाइक सवार दोनों हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में पुलिस छानबीन कर रही है। ज्वाइंट सीपी लव कुमार के अनुसार वारदात के बाद कई टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है, जल्...

Priya rajvansh murder mystery ! जुहू का बंगला बना हत्या का कारण। प्रिया राजवंश बॉलीवुड एक्ट्रेस।

Priya rajvansh murder mystery ! जुहू का बंगला बना हत्या का कारण। प्रिया राजवंश बॉलीवुड एक्ट्रेस। कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता कहीं जमीन तो कहीं आसमान नहीं मिलता। दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा वीरा सुन्दर सिंह की जिन्हें लोग प्रिया राजवंश के नाम से जानते है। प्रिया राजवंश का जन्म साल 1937 में शिमला में हुआ था। शिमला में ही प्रिया ने अपनी शुरुवाती पढ़ाई की थी। बचपन से ही कला में रुचि रखने वाली प्रिया ने पढ़ाई के दौरान कई नाटकों में हिस्सा लिया था। प्रिया राजवंश ने शिमला से ग्रेजुएशन करने के बाद लंदन की रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट से पढ़ाई की। उसी दौरान लंदन में एक फोटोग्राफर द्वारा क्लिक प्रिया की फोटो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंच गई। फिर क्या था उनकी खूबसूरती के चर्चे बॉलीवुड में होने लगे।  और वही निर्माता-निर्देशक चेतन आनंद अपनी आने वाली फिल्म "हक़ीक़त" के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहे थे और जब प्रिया राजवंश की तस्वीर उनके हाथ में आई। तो चेतन आनंद की तलाश खत्म हुई और उन्होंने फौरन प्रिया राजवंश से संपर्क क...

त्यौहार पर मचा हाहाकार तेज़ रफ़्तार वाहन महिंद्रा क्वांटो ने भीड़ को मारी टक्कर दर्जनभर घायल एक की मौत।

छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के पत्थलगांव में शुक्रवार को मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस में, तेज़ रफ़्तार वाहन महिंद्रा क्वांटो ने भीड़ को मारी टक्कर।  इसकी चपेट में आने से पत्थलगांव निवासी गौरव की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।  पर, प्रशासन ने केवल एक व्यक्ति की मौत की ही पुष्टि की है।  हादसे में दर्जनभर से अधिक लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दु:ख व्यक्त करते हुए मामले के जांच के निर्देश दिए हैं।  हादसे के बाद प्रदर्शन हुआ।  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हादसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित पचास पचास लाख रुपये मुआवजे के तर्ज़ पर मरने वालों के परिजनों को मुआवज़ा देने की मांग की गई। वाहन में सवार बबलू विश्वकर्मा, निवासी ग्राम बैढ़ना, जिला सिंगरौली मघ्य प्रदेश और शिशुपाल साहू, थे कार चला रहे दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।

नगर निगम कर्मचारियों को जुआ खेलते पुलिस ने किया गिरफ़्तार

नगर निगम कर्मचारियों को जुआ खेलते पुलिस ने किया गिरफ्तार  जोन 12 में नगर निगम कर्मचारी ड्यूटी के दौरान खेल रहे थे जुआ पुलिस ने किया नगर निगम कर्मचारियों को जुआ खेलते गिरफ्तार  जोन 12 में शराब के बाद जुआ खेलने का मामला आया सामने जुआ और शराब के लिए मशहूर हुआ  जोन 12  नगर निगम कार्यालय सरकारी तंखा ़़़ लेकर जुआ  में उड़ा रहे नगर निगम कर्मचारी गिरफ़्तार वार्ड 44 के थाना ऐशबाग क्षेत्र का मामला पुलिस को देखते ही जुआरियों के बीच मची भगदड़  1 आरोपी को डायल हंड्रेड पुलिस ने मौक़े से किया गिरफ़्तार अन्य पुलिस को देखते ही हुए फ़रार

अपराधी को पकड़ने काशी पहुंची सिंगरौली पुलिस पर शिवपुर में हुआ हमला,दरोगा आरक्षी हुए घायल आरोपी समेत 6 गिरफ्तार

  अपराधी को पकड़ने काशी पहुंची सिंगरौली पुलिस पर शिवपुर में हुआ हमला,दरोगा आरक्षी हुए घायल आरोपी समेत 6 गिरफ्तार वाराणसी/-पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के सिंगरौली थाने में दर्ज एक मुकदमे में अपराधी को पकड़ने के लिए काशी पहुंची एमपी पुलिस के जवानों पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर आरोपी को छुड़ा ले गए।इस हमले में इन्स्पेक्टर और आरक्षी जहां घायल हो गए तो हमला करने वाले 5 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए।मध्य प्रदेश पुलिस की सूचना पर पहुंचे शिवपुर थानाध्यक्ष नागेश सिंह ने मुकदमे में वांछित मुजरिम को भी गिरफ्तार कर लिया।एमपी पुलिस के घायल आरक्षी दयानन्द सिंह ने बताया कि सिंगरौली थाने पर प्राइवेट कंपनियों में जॉब दिलाने के नाम पर धन उगाही मामले में एक मुकदमा दर्ज किया गया था।इसी मुकदमे के वांछित अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के समीप महेश नगर कॉलोनी (शिवपुर )निवासी रमेश सिंह को धारा 420,294,506 और 34 आईपीसी में पकड़ने के लिए आज एमपी पुलिस की टीम यहां पहुंची थी।बताया कि शिवपुर पुलिस के सहयोग से हमने उक्त वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर आवश्यक करवाई पूरी कर दी। इस दौरान जब उसे लेकर हमलोग जाने लगे ...

अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश 30 लड़कियां दलालों के चंगुल से आजाद कराइ

अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश 30 लड़कियां दलालों के चंगुल से आजाद कराइ  अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट   ध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट पर पुलिस ने कार्रवाई की थी जिसमें तकरीबन 30 लड़कियां पुलिस ने दलालों के चंगुल से आजाद कराया था जिनमें से करीबन 9 लड़कियां बांग्लादेशी पाई गई थी उसी को लेकर पुलिस ने फिर एक दलाल को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है   वीओ- इंदौर के एमआइजी विजयनगर वह लसूडिया थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा है अवैध सेक्स रैकेट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 लड़कियों को मौके से बरामद किया था यह सभी लड़कियां दलालों के माध्यम से दे व्यापार जैसे जिन्होंने धंधे में धकेली गई थी तू ही बता दे पकड़ाई लड़कियों में करीबन 9 लड़कियां बांग्लादेशी हो ना पाई गई थी इन सभी लड़कियों को पुलिस ने सघन पूछताछ में कई चौंकाने वाले मामले सामने आए जिसमें पुलिस यह किस प्रकार से भारत में पहुंची और यहां टीम के माध्यम से इस गोरखधंधे में धकेली गई थी उसकी तहत तक पुलिस लगातार पहुंच रही है इसी कड़ी में पुलिस ने शिवनारायण नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया...

सुलतानपुर : देवरानी-जेठानी के झगड़े को सुलझाने देवर भाभी ने कलछुल से किया हमला

      सुलतानपुर : देवरानी-जेठानी के झगड़े को सुलझाने  आए देवर पर भाभी ने किया कलछुल से हमला, मौत सुलतानपुर कोतवाली देहात के बरुआ गांव में धान ओसाने को लेकर मंगलवार की दोपहर परिवार में विवाद शुरू हो गया। पत्नी व भाभी के झगड़े को छुड़ाने पहुंचे देवर के सिर पर भाभी ने लोहे की कलछुल से हमला बोल दिया, जिससे देवर की मौत हो गयी। गोमती नदी किनारे बरुआ जगदीशपुर गांव में जयकरन के दो बेटे कमलेश व रमेश यादव के बीच धान ओसाने को लेकर गांव से बाहर पाही पर सुबह आठ बजे के करीब विवाद होने लगा। घर पहुंचने पर इसी बात को लेकर देवरानी-जेठानी फिर झगड़ा करने लगी। हल्ला गुहार सुनकर पहुंचा कमलेश मारपीट कर रही दोनों महिलाओं को छुड़ाने लगा। तभी कमलेश की भाभी रंजना ने लोहे की कलछुल से उसके सिर पर कई प्रहार कर दिए। हमले से कमलेश लहूलुहान होकर गिर पड़ा। नाजुक हालत में पत्नी व आसपास के लोग उसे लेकर जिला चिकित्सालय जा रहे थे, कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।      कोतवाली देहात कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के पिता जयकरन की तहरीर पर भाभ...

बैंक अधिकारी बनकर ओटीपी प्राप्त कर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को भोपाल पुलिस की सायबर टीम ने किया गिरफ्तार

  भोपाल   बैंक अधिकारी बनकर ओटीपी प्राप्त कर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को भोपाल पुलिस की सायबर टीम ने किया गिरफ्तार   बैंक कर्मचारी बनकर करते हैं फोन।     विश्वास में लेकर प्राप्त करते हैं बैंक डिटेल्स एवं ओटीपी।   बैंक खातों का करते थे इस्तेमाल।       विवरण:-दिनांक 29.08.2020 को आवेदक देव सिंह कोटेन्द्र निवासी भोपाल द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि उसके मोबाईल पर फर्जी मो0 नं0 9817429757 से फोन आया जो कि बैंक अधिकारी बनकर आवेदक से बात कर उसके बैंक की डिटेल एवं ओटीपी प्राप्त कर आवेदक के एकांउट से 21000/- रू0 की धोखाधड़ी कर निकाले गये। आवेदन पत्र की जांच के दौरान थाना क्राईम ब्रांच भोपाल में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 183/20 धारा 419, 420 भादवि, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।    विवेचना के दौरान प्रकरण में फर्जी तरीके से प्राप्त किया गया रूपया रोजरपे का एकाउंट, इक्विटस स्माल फायनेंस बैंक के फर्जी एकाउंट से होकर आरोपी गुलशन कुमार यादव के एकाउंट से विड्राल होना पाया गया। अतः आरेपी को उसके गांव जरूआडीह थाना सोन...

युवाओं को भारतीय वायुसेना में जाने का सुनहरा अवसर

    युवाओं को भारतीय वायुसेना में जाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।युवाओं के लिए भारतीय वायु सेना द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 23 फरवरी को वायु सैनिक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अपेक्षित योग्यताएं - अभ्यर्थी का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसम्बर 2003 के बीच होना चाहिए। अभ्यर्थी की लम्बाई कम से कम 165 सेमी होना चाहिए। अभ्यर्थी केन्द्रीय अथवा राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त 10+2 समकक्ष परीक्षा किसी भी स्ट्रीम में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए, साथ ही अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए।

भारत शासन के उक्त आदेश से सेवानिवृत हो  चुके अनेक अफसरों को APCCF तथा CCF पदों पर प्रोफार्मा पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त हो गया है

आखिर जीत ही गए एस. एफ. एस. वनाअधिकारी.. मिली आई.एफ.एस में सीनियरिटी.....  भोपाल वन मुख्यालय से ...  राज्य वन सेवा के प्रथम बैच वर्ष (1976-78), एवं बाद के बैचों की IFS में वरिष्ठता को लेकर वर्षों पुरानी चल रही माँग को आखिरकार भारत सरकार के पर्यावरण वन मंत्रालय ने मान  ही  लिया. नई दिल्ली से  जारी आदेश क्र. 17013/19/2006/IFS-ll  दिनांक, 04 नवम्बर 2019 अनुसार निम्नलिखित अधिकारियों को  IFS में अधिकतम सात वर्ष तक की सीनियरिटी मिल सकेगी... 1.रामेश्वर दयाल शर्मा, को 1990 2. जगदीश  चंद्रा को  1990 3. एस के  चढ़ार, 1990 4. आर के  पाठक 1990 5. यू एस रस्तोगी 1990 6. कासम  खान को 1993 7. ए के बरौनिया  1993 8. उधम सिंह  कीर 1993 9. ए के  जोशी,  1996 10. अतुल खेरा 1996 11. के एस अलावा , 1996 12. एस एस रावत , 1996 13. आर एस अलावा ,  1996 14. डी सी गुप्ता ,  1997 15. आर पी राय ,  1999 16. ए के मिश्रा , 2001 17. ए के दुबे , 2001 18. पी  के वर्मा ,  2001 उल्लेखनीय होगा कि, भारत शासन के उक्त आदेश से सेव...

  कु. अंजली राठौर निवासी कुरावर तहसील नरसिंहगढ़ की एक युवा, उत्साही उद्यमी है

  कु. अंजली राठौर निवासी कुरावर तहसील नरसिंहगढ़ की एक युवा, उत्साही उद्यमी है। अपनी स्नातक शिक्षा के साथ ही उन्होने कुरावर के प्रथमिक विद्यालय में अध्यापन का कार्य शुरु कर दिया था। स्नातक के उपरांत उन्होने अपना स्वयं का उद्यम प्रारंभ करने का निर्णय लिया। उनके पिता का मोबाईल मरम्मत का व्यवसाय था। उन्होंने अपने पिता के साथ बैठकर मोबाईल सेवा एवं मरम्मत का कार्य सीखा एवं बाद में यह उद्यम प्रारंभ करने का निर्णय किया। उनकी दुकान का नाम बाल मोबाईल रिपेयरिंग एवं सेल है। उन्होने म.प्र. ग्रामीण बैंक कुरावर से ऋण हेतु संपर्क किया। बैंक ने उन्हें प्रशिक्षण हेतु आरसेटी  संस्थान राजगढ़ में भेजा।     प्रशिक्षण उपरांत बैक ने उन्हें 5 लाख का ऋण स्वीकृत किया। इस ऋण राशि से उन्होंने अपनी दुकान सुसज्जित की, मोबाईल विक्रय हेतु खरीदे, मरम्मत कार्य हेतु मशीन उपकरण खरीदे। उन्होंने मुख्य सड़क पर स्थित अपने पिता के घर मे ही भूतल स्थित दुकान में कार्य प्रारंभ किया है। उन्होने अपनी स्वयं की बचत एवं पिता से ऋण लेकर लगभग 50 हजार से कार्य प्रारंभ किया था।     प्रशिक्षण पूर्व उनकी ...

विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के बेरोजगारो हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटर ट्रेड के प्रशिक्षण हेतु आवेदन 15 दिसम्बर तक

कार्य पालन अधिकारी जिला अन्त्यावसाई सहकारी विकास समिति शहडोल ने जानकारी दी है कि जिले की बाछडा, बेडिया एवं कंजर जाति की महिलाओं जो न्यूनतम कक्षा 10वी उत्तीर्ण है जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो तथा आवेदिका पूर्व में नियोजित न हो, उन्हें मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनांतर्गत कम्प्यूटर ऑपरेटर ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना है इस हेतु आवेदन पत्र दिनांक 15.12.2019 तक आमंत्रित है। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदिका को आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता, आय प्रमाण पत्र, एवं जन्म दिनांक हेतु प्रमाण पत्र अनिवार्यत: संलग्न किया जाना है। आवेदिका को शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) होना चाहिए। इनके माता पिता एवं अभिभावक अथवा स्वयं की आय गरीबी रेखा से नीचे हो या पोस्ट मैट्रिक छात्रों की पात्रता हेतु भारत सरकार के समान हो, इस योजना के तहत् किसी भी अभ्यर्थी द्वारा प्रशिक्षण का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकेगा। प्रशिक्षण की अवधि एम.ई.एस. के माप दंडो के अनुरूप या मुख्यालय द्वारा समय समय पर जारी किये गये न...

आजीविका मिशन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न

    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल के मार्गदर्शन में म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 19 नवम्बर 2019 से 23 नवम्बर 2019 तक किया गया। जिसमें सभी विकासखण्ड अंतर्गत कुल पंजीकृत 546 बेरोजगार युवक-युवतियों मे से विकासखण्डवार गोहपारू-68, ब्यौहारी-81, जयसिंहनगर-75, सोहागपुर-99 एवं बुढ़ार-88 प्रतिभागियों का चयन रोजगार के लिये विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।             इस विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले में म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित बेरोजगार युवक-युवतियों की कांउसलिंग व पंजीयन किया गया। इन मेलो में प्रतिभा सिंटेक्स लिमि. पीथमपुर (धार), महिमा प्योरस्पिन लिमि. भीलगांव (खरगौन), एसआईएस इण्डिया लिमि. अनूपपुर, ILFS इंस्टीट्यूट आफ स्किल डेवलपमेण्ट अनूपपुर, गिन्नी फिलामेंट प्रा.लिमि. मथुरा (उ.प्र.), श्री बालाजी DDUGKY सेन्टर शहडोल, एलआईसी आफ इण्डिया शहडोल कंपनियों  ने...

टेक्सटाईल्स केमिकल निर्माण ईकाई स्थापित कर देसाई बने एक सफल उद्यमी

   उद्योग विभाग के प्रभारी महाप्रबंधक श्री रमाकांत पलोहिया द्वारा अपने विभाग के माध्यम से जरूरतमंद नागरिकों को दी जाने वाली सहायता के संबंध में बताते है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना उद्योग विभाग की एक ऐसी योजना है जिसके तहत व्यक्ति अपना स्वयं का उद्योग स्थापित कर सकता है।     उन्होंने बताया कि बुरहानपुर निवासी कीर्ति शैलेस देसाई द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी विभाग द्वारा संचालित जागरूकता एवं मार्गदर्शी शिविर के माध्यम से ली गई। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक द्वारा विभाग में निर्धारित प्रारूप एवं दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत किया गया। यह आवेदन देसाई द्वारा टेक्सटाईल्स केमिकल निर्माण ईकाई की स्थापना के लिए किया गया एक प्रयास है।     संबंधित प्रकरण विभाग द्वारा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया बुरहानपुर शाखा के माध्यम से श्री देसाई को 25 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। जिसके बाद उद्यमी ईकाई की स्थापना की गई। श्री देसाई ने बताया कि वह वर्तमान में ईकाई का सफलतापूर्वक संचालन बेहतर तरीके से कर रहा है। जिससे मेरी सा...

हाथकरघा बुनकर आवेदन 30 दिसम्‍बर 2019 तक

मध्‍यप्रदेश शासन कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग अंतर्गत जिला हाथकरघा कार्यालय एवं प्रशिक्षण केन्‍द्र चंदेरी को वर्ष 2019-20 में हाथकरघा विकास योजना अंतर्गत वार्षिक बजट आवंटन सामान्‍य वर्ग के लिए राशि रूपये 05 लाख एवं अनुसूचित वर्ग के लिए राशि 05.83 लाख प्राप्‍त हुआ है। पंजीकृ‍त हाथकरघा बुनकर सहकारी समितियां (सहकारी समितियां अधिनियम 1960 के अतंगर्त पंजी‍क़ृत है) हाथकरघा उधमियों, स्‍व सहायता समूहो जो हाथकरधा गतिविधियां संचालित करती हों मास्‍टर वीवर्स, अशासकीय संस्‍थाऐं जो हाथकरघा  गतिविधियां संचालित करती हों।  विपणन प्रोत्‍साहन मेले में आयोजन,हाथकरघा प्रशिक्षण,उन्‍नत उपकरण एवं जाग्रति शिविर हेतु योजना में प्रावधानों के अनुसार सहायता स्‍वीक़ृत की जाती है। अशोकनगर जिले के इच्छुक हाथकरघा बुनकर समितियों, हाथकरघा उधमी, मास्‍टर वीवर्स, अशासकीय संस्‍थाऐं एवं हाथकरघा बुनकर आवेदन 30 दिसम्‍बर 2019 तक डाक अथवा कार्यालयीन समय 10:30 बजे से 05:30 बजे तक स्‍वीकार किये जावेगें। चयन का मापदण्‍ड पहले आओ पहले पाओं सिद्धांत पर लागू होगा ।

शिक्षित बेरोजगार युवा जो रोजगार के इच्छुक है

    प्रदेश के युवाओं को एमएसएमई इकाईयों में रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिये तथा vacancy होने पर आवेदन की सुविधा के लिये एमएसएमई विभाग द्वारा पोर्टल jobsinmp.mpmsme.gov.in तैयार किया गया है। इस पोर्टल का उद्देश्य रोजगार के इच्छुक युवाओं एवं रोजगार प्रदान करनें वाली औद्योगिक इकाईयों के मध्य संवाद स्थापित करना है ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सके।      पोर्टल पर शिक्षित बेरोजगार युवा निर्धारित प्रपत्र अनुसार स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीकरण कर सकते है ताकि पोर्टल के माध्यम से उनके विवरण का अवलोकन जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयॉ कर सकें। पोर्टल में एमएसएमई इकाईयां स्वयं को जॉब प्रदाता के रूप में पंजीकृत कर सकती है। जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयों के लिये यह सुविधा होगी कि वे अपनी आवश्यकता के अनुरूप रोजगार के इच्छुक युवाओं के बायोडाटा का अवलोकन कराएं उन्हें अपनी प्रक्रिया अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते है। ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवा जो रोजगार के इच्छुक है वे इस पोर्टल पर स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीकरण करावा सकते हैं।...

इसरो ने कई पदों के लिए अधिसूचना जारी की

सरकारी नौकरी: आज के वर्तमान समय में बहुत से लोग इसरो में नौकरी करना चाहते हैं। आपको बता दें की भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने तकनीशियन - बी लेवल-3 और ड्राफ्टमैन बी लेवल-3 के कई पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो इसके वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। ऑनलाइन आवेदन  करने की प्रारंभिक तिथि : 09 नवंबर, 2019 ऑनलाइन आवेदन  करने की अंतिम तिथि :  29 नवंबर, 2019   पद का नाम :                       तकनीशियन - बी लेवल-3      इलेक्ट्रीशियन इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक फिट्टर उपकरण मैकेनिक पंप प्रचालक सह मैकेनिक प्रशीतन एवं वातानुकूलन रसायन  फिट्टर  बाॅयलर परिचारक इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक   ड्राफ्टमैन - बी लेवल-3 मैकेनिकल    आयु सीमा :  इसरो के इन इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गयी है।   चयन प्रक्रिया : आपको बता दें ...

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना

    मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं तथा महिलाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से 50 हजार रूपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही योजना लागत की स्वीकृत इकाई पर 50 प्रतिशत अधिकतम 15 हजार रूपए अनुदान प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य होना चाहिए। साथ ही आवेदक को जिले का मूल निवासी होना चाहिए तथा आवेदक की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक पूर्व में किसी बैंक या शासकीय संस्था से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कलेक्ट्रेट कार्यालय कमरा नम्बर-56 में या मोबाईल नम्बर 9131533590 पर सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदक SCWELFARE.MPONLINE.GOV.IN पर 30 नवम्बर 2019 नियत तिथि तक आवेदन कर सकते है।

रोजगार के अवसर दिलाने के लिये “स्पान्सर ए लाइफ” स्कीम शुरू

आदिवासी वित्त एवं विकास निगम ने प्रदेश के आदिवासी युवाओं को प्रायवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर दिलाने के लिये “स्पान्सर ए लाइफ” स्कीम शुरू की है।  स्कीम में कॉर्पोरेट क्षेत्र के सी.एस.आर. फण्ड का उपयोग किया जायेगा। स्कीम में वित्त विकास निगम प्रोफेशनल कोर्स के लिये युवाओं का चयन करेगा और उनका किसी योग्य संस्था में प्रवेश करायेगा। यह संस्था एनएसडीसी के माध्यम से चुनी गई संस्था होगी। इसके साथ ही, स्पान्सर संस्था किसी संस्था का नाम भी सुझा सकेगी। प्रशिक्षण के लिये चयनित युवक-युवतियों को वित्त विकास निगम स्टाइपेण्ड देगा। प्रशिक्षण 6 से 12 माह तक के होंगे।     जो संस्थाएँ प्रशिक्षण दिलाना चाहती हैं, वे प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त विकास निगम, 35, श्यामला हिल्स, राजीव गांधी भवन, भोपाल, पिनकोड 462002 पर सम्पर्क कर सकती हैं। इसके अलावा कार्यालय के ई-मेल आई.डी. mdav vngho@mp.gov.in और फोन नम्बर 0755-2738699 और 2660672 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

खेती के साथ-साथ पशुपालन पर भी विशेष ध्यान देना जरूरी।

     कृषि उत्पादन आयुक्त प्रभांशु कमल की अध्यक्षता में खरीफ 2019 की समीक्षा एवं रबी 2019-20 कार्यक्रम निर्धारण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रीवा-शहडोल संभाग की संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख सचिव कृषि अजीत केसरी, संचालक कृषि, प्रबंध संचालक बीज निगम, आयुक्त सहकारिता, आयुक्त रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव, आयुक्त शहडोल संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव, आयुक्त शहडोल संभाग डॉ. आर.बी. प्रजापति, रीवा शहडोल संभाग के सभी कलेक्टर्स, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित कृषि आदान से जुड़े सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।      बैठक की अध्यक्षता करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रभांशु कमल ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में लाभ कमाने के लिए खेती के साथ-साथ पशुपालन पर भी विशेष ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि फसलों और पशुपालन दोनों में विविधीकरण (डायवर्सीफिकेशन) बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने परंपरागत खेती को बढ़ावा देने और रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कम करके जैविक खादों का उपयोग करने की समझाइश दी।      कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा...