Skip to main content

Posts

Showing posts from March 28, 2020

24 घंटे 8 और मरीज़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए

भोपाल.  मध्य प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 8 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें इंदौर 4, जबलपुर 2 ग्वालियर और भोपाल में एक केस मिला। अब तक प्रदेश में 34 केस हो गए हैं। बीमारी की दहशत के बीच लोगों की हिम्मत बढ़ाने के लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल का जायजा लिया। सबसे पहले वे बिट्टन मार्केट पहुंचे और चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करने के बाद फल विक्रेताओं से बात की। इसके बाद शाहपुरा में पुलिसकर्मियों से सोशल डिस्टेंटिंग के पालन की बात की। इस बीच, रायसेन जिले में 1565 यात्रियों को होम क्वारैंटाइन किया गया है। इनमें सांची 38, गैरतगंज 98, बेगमगंज 30, सिलवानी 651, उदयपुरा 142, बरेली 81 और औबेदुल्लागंज में 525 शामिल हैं। सभी व्यक्ति स्वस्थ्य हैं। 7 लोगों के सैंपल भोपाल के एम्स भेजे गए, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।

कौशाम्बी बस स्टैंड का आज चौथे दिन लाग डाउन का दृश्य

कौशाम्बी बस स्टैंड का आज चौथे दिन लाग डाउन का दृश्य लोग अपने अपने परिवार में घरों में वापसी के लिए बेचैन।