किसानों को दी गई नरवाई न जलाने की समझाईश

अपर कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर राजस्व विभाग के अमले ने आज कोसमघाट क्षेत्र में किसानों को खेतों में नरवाई न जलाने की समझाईश दी।  खेतों में नरवाई जला रहे किसानों को रोकने अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने राजस्व विभाग के अमले को वहां भेजा था। 
    तहसीलदार आर.के. चौरसिया के मुताबिक अपर कलेक्टर के निर्देश्‍पर कोसमघाट पर पहुंचकर दो किसानों को नरवाई जलाने से रोका गया।  उन्होंने बताया कि मौके पर कृषक भगवानदास पिता डेलन पाण्डे एवं संतोष पिता पूरन को नरवाई जलाने से खेतों की उर्वरा शक्ति को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई।  इसके साथ ही उन्हें नरवाई जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया गया। 
    तहसीलदार श्री चौरसिया के मुताबिक नरवाई न जलाने की समझाईश पर किसानों ने सकारात्मक रुख दिखाया और भविष्य में इसे न दोहराने का वादा भी किया। 


Comments