Skip to main content

Posts

Showing posts from September 28, 2021

पाकिस्तान के महान बल्लेबाज पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक़ को दिल का दौरा पड़ा।

लाहौर. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और उनके सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक इंजमाम-उल-हक को लाहौर में दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. इंजमाम की सोमवार शाम को सफल एंजियोप्लास्टी की गई. मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की हालत अभी स्थिर है और डॉक्टर्स उनपर पूरी निगरानी रखे हुए हैं. इंजमाम को पिछले तीन दिनों से सीने में दर्द हो रहा था, जिसके बाद टेस्ट करवाया गया. टेस्ट में ही इस बात का खुलासा हुआ कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. इसी के बाद इंजमाम उल हक की एंजियोप्लास्टी की गई.

रायसेन - शिकारियों ने वन रक्षक को मारी गोली। गोली मारने के बाद आरोपी हुए फरार।

*ब्रेकिंग*  *PS उदयपुरा* रायसेन - शिकारियों ने वन रक्षक को मारी गोली। गोली मारने के बाद आरोपी हुए फरार। शिकार करने से वन रक्षक ने  लोगों को था रोका। एक शिकारी से बंदूक छुड़ाते समय दूसरे शिकारी ने वन रक्षक को मारदी गोली। हेल्पर ने घायल वन रक्षक को पहुंचाया अस्पताल। वन रक्षक के हाथ में आई गंभीर चोट, ईलाज जारी। पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला किया दर्ज।

रास्ते में पड़े घायल युवक को इमरान प्रतापगढ़ी ने पहुंचाया हॉस्पिटल।

इमरान प्रतापगढ़ी ने रास्ते मे पड़े घायल युवक को अपनी गाड़ी में डालकर पहुँचाया अस्पताल। मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय चैयरमैन हिंदुस्तान के मशहूर शायर व मुरादाबाद लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी राष्ट्रीय चैयरमैन बनने के बाद पहली बार अपने दो दिवसीय दौरे के लिए मुरादाबाद आए हुए थे उनके जगह जगह कार्यक्रम थे सभी जगहों के कार्यक्रम करने के बाद दूसरे दिन जब इमरान प्रतापगढ़ी दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे कि थाना कटघर के ताजपुर माफ़ी में एक स्कूटी और मोटरसाइकिल की आमने सामने से भिड़त हो गई थी। जिसके बाद घायल एक युवक सड़क पर पड़ा हुआ था तभी अचानक वहां से इमरान प्रतापगढ़ी काफ़िला भी निकल रहा था सड़क पर पड़े युवक पर राष्ट्रीय चैयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी की नज़र पड़ गई तो तुरंत ही इमरान प्रतापगढ़ी ने अपना काफ़िला रुकवाया और सड़क पर पड़े घायल युवक को अपने चार पहिया वाहन में डालकर उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुँचकर इमरान प्रतापगढ़ी ने उस युवक का उपचार करवाया और घयल युवक को युवक के घर तक प...

थाना तलैया क्षेत्र में ससुराल में कैद महिला को सीएसपी बिट्टू शर्मा ने तत्काल प्रभाव से छुड़वाया।https://youtu.be/VMXJH097oP8

थाना तलैया क्षेत्र में ससुराल में कैद महिला को सीएसपी बिट्टू शर्मा ने तत्काल प्रभाव से छुड़वाया। बुधवारा क्षेत्र में महिला को ससुराल पक्ष में कैद करके रखा था एक बंद कमरे में। युवती के साथ कई दिन से की जा रही थी मारपीट डर की वजह से पुलिस को नहीं बता पा रही थी अपनी आपबीती। निर्भया महिला स्वधार की संचालक समर ख़ान को पीड़ित युवती बराबर व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए बता रही थी अपनी आपबीती। निर्भया महिला सुधार के संचालक में डीएसपी बिट्टू शर्मा से संपर्क कर टीम के साथ ससुराल में क़ैद महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। लगभग दो माह पहले शाह फ़ैसल के साथ  हुई थी युवती की शादी।