Skip to main content

Posts

Showing posts from November 19, 2019

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जारी जय जगत यात्रा आज विदिशा जिला मुख्यालय पर पहुंची

    न्याय एवं शांति के लिए वैश्विक पद यात्रा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जारी जय जगत यात्रा आज विदिशा जिला मुख्यालय पर पहुंची। एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति ने जय जगत यात्रा में शामिल सहभागियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात्रि जय जगत यात्रा में शामिल सभी पदयात्रियों को सेन्टमेरी स्कूल में रूकवाने की व्यवस्था की गई है। दूसरे दिन अर्थात मंगलवार 19 को जय जगत यात्रा के पदयात्री जिले का भ्रमण करने के उपरांत एसएटीआई में रूकेंगें। पदयात्री जिले में 22 नवम्बर की रात्रि तक रूकेंगे और 23 नवम्बर की सुबह सांची की ओर रवाना होंगे। इस पद यात्रा में पूरी दुनिया के पचास भाई बहन ने एक वर्ष तक पदयात्रा करते हुए महात्मा गांधी के संदेश को देश एवं दुनिया में पहुंचाने का संकल्प लिया है दिल्ली भारत से शुरू हुई जय जगत यात्रा जिनेबा स्वीटजरलैण्ड में सम्पन्न होगी। यात्रा दो अक्टूबर 2019 से शुरू हुई जो दो अक्टूबर 2020 को सम्पन्न होगी। (0 days ago)

आंगनबाड़ी यथाशीघ्र शासकीय भवनों में शिफ्ट किए जाएंगे

जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे को निर्देश दिए है कि ऐसी आंगनबाडी केन्द्र जो किराए के भवनों में संचालित हो रही है कि सूची उपलब्ध कराई जाए साथ ही साथ उपरोक्त आंगनबाडी केन्द्रो को समीप के रिक्त शासकीय भवनों में यथाशीघ्र की शिफ्ट कराने की कार्यवाही क्रियान्वित की जाए। कि गई कार्यवाही से शीघ्र अवगत कराने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है।     जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शिवहरे ने समस्त परियोजना अधिकारियों को ततसंबंध में पत्र प्रेषित कर जिला पंचायत सीईओ द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्यो का सम्पादन कर अवगत कराने के निर्देश दिए है। 

19 नवंबर से 25 नवंबर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जाएगा

राज्य शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष भी आज 19 नवंबर से 25 नवंबर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जाएगा। कौमी एकता सप्ताह के तहत 19 नवंबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया जाएगा जिसके तहत बैठक एवं सेमीनारो का आयोजन तथा धर्म निरपेक्षता एवं देश की अखण्डता की शपथ दिलाई जाएगी।   20 नवंबर को अल्पसंख्यकों के कल्याण से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन, , 21 नवंबर को भाषाई एकता दिवस के रूप मे मनाया जाएगा। 22 नवंबर को कमजोर वर्ग के लोगो के लिए कार्यक्रमो का आयोजन , 23 नवंबर को सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप में , 24 नवंबर को महिला दिवस के रूप में , 25 नवंबर को पर्यावरण संरक्षण आदि से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा को जाँच अधिकारी नियुक्त किया

नगर पालिका परिषद डबरा में वित्तीय अनियमितता के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच के लिए कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा-322 के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा को जाँच अधिकारी नियुक्त किया है। नगर पालिका परिषद डबरा ने जैम (गवर्नमेंट ई-मार्केटिंग) से वर्ष 2018-19 एवं वर्ष 2019-20 में क्रय की गई सामग्री की जांच कर प्रतिवेदन 20 नवम्बर तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।      कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने इसके साथ ही नगर परिषद पिछोर जिला ग्वालियर में सीसी रोड़ निर्माण में फर्जी भुगतान के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर मध्यप्रदेश अधिनियम 1961 की धारा-322 के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। इसकी जाँच 15 दिवस में पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

सभी बच्चों को पढ़ाई का समान अवसर मिले,

    हर बच्चे का सपना होता है कि वह बड़ा होकर बनेगा राजाबाबू । लेकिन परिवार की आर्थिक परेशानियां बच्चों को अच्छी पढ़ाई में बाधाएं बनकर सामने आती हैं। हर बच्चे में हुनर होता है। हर बच्चा बड़ा होकर कामयाब इंसान भी बन सकता है। बस उसे अवसर मिलने की देर है। सभी बच्चों को पढ़ाई का समान अवसर मिले, इसके लिए सरकार ने सबको समान शिक्षा दिलाने का कार्य किया है।      मंगलवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, हजीरा क्षेत्र के भ्रमण पर थे। उनके साथ कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन एवं नगर निगम कमिश्नर श्री संदीप माकिन भी थे। भ्रमण के दौरान जब बच्चों को साथ में चलता देखा तो उन्हें पास बुलाया और चॉकलेट देकर पूछा कि तुम स्कूल क्यों नहीं गए तो बच्चों ने बताया कि हमारे माता-पिता के पास पैसा नहीं है, वो मजदूरी करते हैं। इतना सुनते ही कलेक्टर ने एसडीएम श्री प्रदीप तोमर को निर्देशित किया कि वे सभी बच्चों का स्कूल में दाखिला कराएं तथा उन्हें कॉपी, किताब, ड्रेस एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बच्चों को 1100 ...

बच्चों को मजदूर नहीं इंजीनियर बनाना है

    मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले परिवार वालों को बच्चों की पढ़ाई एक अतिरिक्त खर्च लगता है। पैसे की कमी और उस पर अतिरिक्त खर्च कई परिवार नहीं कर पाते हैं। श्रमिक परिवार के बच्चे ज्यादातर या तो स्कूल जाते नहीं हैं या जाते हैं तो कभी-कभी। लेकिन बच्चे पढ़ेंगे नहीं तो बढ़ेंगे कैसे। बच्चों को मजदूर नहीं इंजीनियर बनाना है।      कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी शुक्रवार को शहर भ्रमण पर निकले तो कैलाश विहार में कई बच्चे इधर-उधर घूमते मिले। उन्होंने बच्चों को एकत्र कर जब उनसे पूछा कि स्कूल जाते हो तो कोई बोला हाँ तो कोई बोला ना। बच्चो के अभिभावकों से भी चर्चा की तो उनका कहना था कि हाओ साहब नाम तो लिखवाओ है पर जात नाहीं। कलेक्टर ने पूछा क्यों।     कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने भ्रमण में उपस्थित सीईओ जिला पंचायत और जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि शहर में कई ऐसे बच्चे मिलते हैं जो स्कूल नहीं जाते हैं। यह हमारे सिस्टम की कमी है। सभी बच्चों को अभी एकत्र कर स्कूल ले जाएं और इनका एडमिशन कराएं। इसके साथ ही सभी बच्चों को स्कूल की ड्रेस और कॉपी-क...

लापरवाही करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध करें कार्यवाही 

        खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं के तहत जो विकास कार्य और निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर काम करें। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी को निर्देश दिए है कि जिले में अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाई जाए। अवैध उत्खन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।     जिलाधीश कार्यालय शिवपुरी के सभाकक्ष में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में विधायक पोहरी श्री सुरेश राठखेड़ा, करैरा विधायक श्री जसमंत जाटव, विधायक कोलारस श्री वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक श्री महेन्द्र यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, श्री हरवीर सिंह रघुवंशी, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, डीएफओ श्री लवित भारती, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा सहित जिला योजना समिति के सम्मानीय सदस्यगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।    ...

रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपाय

विशेष रसायन, जीव, सामग्री, उपकरण और प्रौद्योगिकियां (SCOMET) श्रेणी 6 का शीर्षक “मुनिशंस लिस्ट” है जो कि “आरक्षित” थी जिसे आबादी और सैन्य स्टोरों को अधिसूचित किया गया है अधिसूचना संख्या 15 (RE-2013) / 2009-2016 दिनांक 13 वीं मार्च २०१५ का समय बचा हुआ है। विदेश व्यापार महानिदेशक (DGFT) ने 24 अप्रैल, 2017 को सार्वजनिक सूचना संख्या 4 / 2015-20 की वीडियोग्राफी की, SCOMET की श्रेणी 6 में निर्यात वस्तुओं के लिए लाइसेंसिंग प्राधिकरण के रूप में अधिसूचित रक्षा उत्पादन (DDP) विभाग। SCOMET के कमोडिटी आइडेंटिफिकेशन नोट (CIN) के नोट 2 और 3 के अंतर्गत आने वालों को छोड़कर, श्रेणी 6 (मुनियों की सूची) में निर्दिष्ट वस्तुओं का निर्यात अब रक्षा उत्पादन विभाग (DDP), मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया द्वारा संचालित होता है। रक्षा की। Munitions सूची वस्तुओं के निर्यात के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) को संशोधित कर DDP की वेबसाइट पर रखा गया है। प्राधिकरण अनुमति प्राप्त करने और संसाधित करने के लिए एक पूरी तरह से एंड-टू-एंड ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल पर प्रस्तुत किए गए आवेद...

बिल गेट्स ने आज नई दिल्ली में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन से मुलाकात की

बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स ने आज नई दिल्ली में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन से मुलाकात की। दोनों की उपस्थिति में स्वास्थ्य मंत्रालय एवं गेट्स फाउंडेशन के बीच एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से संयुक्त सचिव (अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य) श्री लव अग्रवाल और गेट्स फाउंडेशन की ओर से कंट्री कार्यालय निदेशक श्री हरि मेनन ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। बैठक में आयुष्मान भारत में लोगों को सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों तथा वेलनेस केन्द्रों और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से आयुष्मान भारत की ओर से किए गए योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से मातृ एवं बाल मृत्यु दर घटाने, पूर्ण टीकाकरण अभियान का विस्तार करने तथा नेशनल डिजिटल ब्लू प्रिंट फ्रेमवर्क के तहत टीबी जैसे रोगों को नियंत्रित करने में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा, “हमारे भविष्य द्रष्टा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2022 तक एक नए भारत के निर्माण की परिकल्पना की है, जिसमें सभी के लिए...

मित्रों यह वर्ष 2019 का अंतिम संसद सत्र है

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने संसद के मौजूदा सत्र को बहुत महत्‍वपूर्ण बताया है क्‍योंकि यह राज्‍यसभा का 250वां सत्र होने के साथ-साथ भारतीय संविधान अंगीकृत होने का भी 70वां वर्ष होगा। आज संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने देश को प्रगति के मार्ग पर लाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए राज्‍यसभा की भी प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कहा, मित्रों यह वर्ष 2019 का अंतिम संसद सत्र है। यह इसलिए भी महत्‍वपूर्ण सत्र है क्‍योंकि यह राज्‍यसभा का 250वां सत्र भी है। राज्‍यसभा ने देश के विकास और प्रगति में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। 26 नवम्‍बर को देश 70वां संविधान दिवस मनाएगा। 26 नवम्‍बर 1949 को संविधान अंगीकृत किया गया था इसलिए इस वर्ष इसके 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि संविधान एक महान सिद्धांत है जो देश की एकता, अखंडता और विविधता को बरकरार रखता है। 26 नवम्‍बर को हम 70वां संविधान दिवस मना रहे हैं। इस तारीख को संविधान अंगीकृत होने के 70 साल पूरे हो रहे हैं। यह संविधान देश की एकता, देश की अखंडता और देश की विविध...

प्रधानमंत्री का मीडिया को सम्‍बोधन

  नमस्कार साथियों, 2019 का यह आखिरी सत्र है, और यह बहुत महत्वपूर्ण सत्र भी है। क्योंकि राज्यसभा का यह 250वां सत्र है। 250 सत्रों की अपनी यात्रा का बहुत ही प्रेरक स्मृतियों के साथ राज्यसभा का 250वां सत्र प्रारंभ हो रहा है। उसी प्रकार से इसी सत्र के दरमियान 26 तारीख को हमारा संविधान दिवस है। जबकि हमारे संविधान के 70 साल हो रहे हैं, यह संविधान देश की एकता, अखंडता, भारत की विविधता, भारत के सौंदर्य को अपने में समेटे हुए है और देश के लिए वे चालक ऊर्जा शक्ति है। तो संविधान के 70 साल अपने आप में, इस सदन के माध्यम से देशवासियों के लिए भी एक जागृति का अवसर बन सकता है। पिछले दिनों करीब-करीब सभी दल के नेताओं से मिलने का मौका मिला है और यह सत्र भी जैसे पिछली बार नई सरकार बनने के बाद सभी दलों के सहयोग के कारण, सभी माननीय सांसदों के सहयोग के कारण हर किसी की सक्रिय सकारात्मक भूमिका के कारण गत सत्र अभूतपूर्व सिद्धियों से भरा हुआ था। और ये मुझे सार्वजनिक रूप से गर्व से कहना चाहिए कि ये सिद्धि सरकार की नही होती है, ये सिद्धि ट्रेजरी बेंच की नही होती है, ये सिद्धि पूरे सदन की होती है और सभी सांसद...

हेरिटेज वीक’ की शुरूआत की

  19 से 25 नवम्‍बर, 2019 तक आयोजित होने वाले विश्‍व धरोहर सप्‍ताह-2019 के मद्देनजर भारतीय रेल खान-पान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) मुम्‍बई से एक विशेष पर्यटन पैकेज 'हेरिटेज वीक' की शुरूआत कर रहा है। यह आयोजन 22 से 25 नवम्‍बर, 2019 तक होगा। इस यात्रा को आईआरसीटीसी, पश्चिम ज़ोन कार्यालय, मुम्‍बई संचालित कर रहा है। इस पैकेज की अनोखी विशेषता यह है कि इसमें गुजरात की धरोहर तथा संस्‍कृति का परिचय मिलेगा। इस यात्रा में यूनेस्‍को विश्‍व धरोहर स्‍थल 'रानी की वाव' और प्रसिद्ध 'मोधेरा सूर्य मंदिर' शामिल हैं। अहमदाबाद शहर के आसपास स्थित स्‍थानों को भी इस यात्रा में रखा गया है। यात्रा के दूसरे दिन, यानी 23 नवम्‍बर 2019 को पर्यटकों को प्रसिद्ध यूनेस्‍को विश्‍व धरोहर स्‍थल चंपानेर- पावागढ़ पुरातत्‍व पार्क भी ले जाया जायेगा। इस यात्रा का महत्‍वपूर्ण आकर्षक पक्ष यह है कि पर्यटकों के समूह को विश्‍व के सबसे विशाल स्‍मारक 'स्‍टेचू ऑफ यूनिटी' का पर्यटन भी कराया जायेगा। पैकेज का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट  www.irctctourism.com  पर उपलब्‍ध है। अधिक जानकारी के लिए यात्...

कलेक्टर ने ऑगनबाड़ी केन्द्र में साफ-सफाई का अवलोकन किया

कलेक्टर श्री ललित दाहिमा ने आज आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शहडोल जिले के बुढ़ार विकासखण्ड की ऑगनबाड़ी केन्द्र कटकोना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ऑगनबाड़ी केन्द्र में साफ-सफाई का अवलोकन किया व ऑगनबाड़ी केन्द्र कटकोना के स्वच्छता की कलेक्टर ने सराहना की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को बच्चों ने कहानिया और कविताऍ भी सुनाई। निरीक्षण के दौरान ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि ऑगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चो और महिलाओं को सभी प्रकार की सेवाऍ मुहैया कराई जायें। 

110 छात्राओं को ड्रायविंग लाइसेंस वितरित

    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने कहा है कि सभी युवक-युवतियाँ, जिन्होंने निर्धारित उम्र पूरी कर ली है, ड्रायविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाएं। श्री पांसे मुलताई में महाविद्यालयीन छात्राओं को नि:शुल्क ड्रायविंग लाइसेंस वितरित कर रहे थे। उन्होंने 110 छात्राओं को ड्रायविंग लाइसेंस वितरित किए।     मंत्री श्री पांसे ने विद्यार्थियों से कहा कि वे रोड-सेफ्टी नियमों का हमेशा पालन करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट का उपयोग जरूर करें। मंत्री श्री पांसे ने उत्कृष्ट विद्यालय मुलताई में खण्ड स्तरीय गुरू नानक देव जी कबड्डी ओलम्पिक का शुभारंभ प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर किया। पंचायत भवन लोकार्पित     मंत्री श्री पांसे जनपद पंचायत प्रभात पट्नम के ग्राम पंचायत नाँदकुड़ी में ''''आपकी सरकार आपके द्वार'''' कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने पंचायत भवन का लोकार्पण भी किया

दिव्यांग हॉस्टल में फल वितरण

जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के जन्म-दिन पर शाहजहाँनाबाद के आसरा और शिवाजी नगर के आनंदधाम वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। श्री शर्मा ने आसरा वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को फल और आनंदधाम वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित किए।    मंत्री श्री शर्मा ने कलेक्टर को निर्देशित किया कि वृद्धजनों के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिये वृद्धाश्रम में कैम्प आयोजित करें। दिव्यांग हॉस्टल में फल वितरण    जनसम्पर्क मंत्री ने शिवाजी नगर स्थित दिव्यांग हॉस्टल में बच्चों को फल वितरित किये। उन्होंने बच्चों से चर्चा कर हॉस्टल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पार्षद श्री योगेन्द्र सिंह चौहान,श्री अमित शर्मा और श्री मोनू सक्सेना तथा वरिष्ठजन उपस्थित थे।

आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया।

आयुष्मान भारत योजना। इस योजना के अंतर्गत ₹500000 तक का फ्री इलाज किया जाता है। इसी संदर्भ में अमीन राजा द्वारा भोपाल में स्थित जहांगीराबाद के बाबा फरीद की गली वार्ड क्रमांक 42 में आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंदर महिलाओं ने अत्यधिक रुचि दिखाई।

छात्रावास के अधीक्षक जेपी सेन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कुरवाई विकासखण्ड के जूनियर बालक छात्रावास के छात्रों की आज अचानक तबियत बिगडने एवं खान पान में लापरवाही प्रदर्शित होने पर छात्रावास के अधीक्षक जेपी सेन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि सभी छात्रों के स्वास्थ्य पर चिकित्सकों द्वारा नजर रखी जा रही है। अब सभी छात्र सामान्य स्थिति में है। 

40 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामपुर बघेलान द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान के अनुसार कोटर एवं रामपुर बघेलान तहसील के 10 व्यक्तियों को 40 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।      अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोटर तहसील के ग्राम गोरइया निवासी रामलाल मल्लाह को पुत्री की सर्प काटने से, ग्राम देवरा निवासी राजकरण साकेत को पुत्र की नहर में डूबने से, चितगढ निवासी राजकुमार आदिवासी को पुत्री की बिच्छू के काटने से, सोनवर्षा निवासी जितेन्द्र साकेत को पत्नी की सर्प काटने से, कोटर निवासी रोहणी कुशवाहा को पिता की सर्प के काटने से, बिहरा निवासी रामाधार साहू को मां की नदी में डूबने से मृत्यु होने पर तथा रामपुर बघेलान तहसील के ग्राम बेला निवासी गिरजा प्रसाद द्विवेदी को पत्नी की सर्प के काटने से, गौहारी निवासी राकेश कोल को पुत्र की सर्प के काटने से, गौहारी निवासी विद्यावती चौधरी को पति की नदी में डूबने से एवं मरौहा निवासी ललवा पाल को पुत्र की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर प्रत्येक को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

दिव्यांग खिलाड़ियों की संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय

    राज्य शासन के निर्देशों के परिपालन में दिव्यांगजनों के उत्थान और कल्याण के लिए रीवा संभाग में अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव के मार्गदर्शन में संभाग को बाधारहित सुगम्य संभाग बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है। दिव्यांगजनों के उत्साहवर्धन एवं हौसला बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। इसी कड़ी में 3 दिसंबर को मनाये जाने वाले विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव द्वारा एक दिसंबर को रीवा में दिव्यांग खिलाड़ियों की संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। रीवा संभाग में ऐसा पहला अवसर है जब दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस निर्णय से दिव्यांगजनों में उत्साह एवं खुशी व्याप्त है।     प्रति वर्ष की भांति इस बार भी विश्व विकलांग दिवस आगामी 3 दिसंबर को मनाया जाएगा। इस संबंध में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने एवं कार्यक्रमों के आयोजनों को सफल बनाने के लिए कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में कमि...

भूरक्षा दुबे ने एक बार फिर  जिले का नाम रोशन किया

            अशोनगर जिले की भूरक्षा दुबे ने एकलव्‍य ऑवर्ड अंतर्राष्‍ट्रीय पदक विजेता वुशू खिलाडी भूरक्षा दुबे ने एक बार फिर  जिले का नाम रोशन किया है। वे आगामी साउथ एशियाई खेलों मे अपने खेल का हुनर दिखाऐगी। मेरठ में आयोजित भारतीय दल की चयन प्रतियोगिता में भूरक्षा दुबे ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया था।  वे खेल के प्रति बहुत ही लगनशील एवं मेहनत के साथ अपने खेल को निखारती है।  अपनी इस कामयाबी से  भूरक्षा बहुत खुश  है। और इस खुशी का ठिकाना उसकी खुशियों की दास्‍तां  है।

जूली को पार्लर खोलने के लिए एक राह मिल गई

    ग्राम मनपुरा निवासी जूली केवट ने कक्षा बारहवीं तक पढ़ाई की है बारहवीं के बाद उनकी शादी हो गई और पढ़ाई छूट गई परंतु जूली के मन में आत्मनिर्भर होकर काम करने की इच्छा थी। जूली को ब्यूटी पार्लर का काम सीखने का शौक था। उन्होंने भौंती के एक पार्लर में 6 महीने ट्रेनिंग ली और काम सीखा। उसके बाद ब्यूटी पार्लर में काम करना शुरू कर दिया, जहाँ उन्हें हजार से 1500 रुपये प्रतिमाह मिलते थे। जूली को हमेशा लगता था कि इतने कम रुपए में किसी भी हालत में घर की गुजर-बसर नहीं की जा सकती इसलिए उन्होंने स्वयं का पार्लर खोलने के बारे में सोचा।      जूली को किसी माध्यम से मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की जानकारी मिली। इससे जूली को पार्लर खोलने के लिए एक राह मिल गई। उन्होंने पुरी जानकारी लेकर ऋण के लिए आवेदन कर दिया। अभी जूली का लोन भी स्वीकृत हो गया है। जूली का कहना है कि अब उनका स्वयं का ब्यूटी पार्लर होगा। उन्हें किसी और के पार्लर पर इतने कम रुपए में घंटों काम नहीं करना पड़ेगा।                    ...

सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नपा तथा नगर परिषद सीएमओ को निर्देश दिए कि सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के निर्देशों का प्रभावित क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि इसके लिए नियमित कार्रवाई और जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाए। 

विद्युत चोरी के प्रकरणों की सघन जांच करने की कार्यवाही

उपमहाप्रबंधक विद्युत मण्डल ने बताया कि घरेलू, गैर घरेलू, पम्प, इन्डस्ट्रीयल विद्युत कनेक्शनों पर लोड बढ़ने व विद्युत चोरी के प्रकरणों की सघन जांच करने की कार्यवाही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से की जा रही है। महाप्रबंधक ने बताया कि संभाग के अन्तर्गत 173 विद्युत कनेक्शनों की चैकिंग की गई। जिसमें 66 कनेक्शनों पर विद्युत चोरी पाई गई। जिन पर 19.21 लाख रूपये की वसूली की गई। 

रसोईयों को आरसेटी के माध्यम से पाक कला का प्रशिक्षण प्रदान किया जाए

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिए कि वे मध्यान्ह भोजन वितरण करने वाले समूहों की नियमित मॉनिटरिंग करें। साथ ही समूह के अध्यक्ष एवं सचिव की बैठक आयोजित करके उन्हें मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले समूह रसोईयों को आरसेटी के माध्यम से पाक कला का प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। ताकि बच्चों को मीनू अनुसार स्वादिष्ट और रूचिकर भोजन मिल सके। 

गुरूनानक प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड जैसीनगर में 

खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला सागर द्वारा इस वर्ष ब्लाक स्तरीय गुरूनानक प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड जैसीनगर में  सोमवार को 16वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बालक/बालिका खो-खो, कबड्डी, व्हालीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कुश्ती खेल प्रतियोगिता का आयोजन जनपद ब्लाक ग्राण्उड मैदान में किया किया गया। जिसमें लगभग 250-300 बच्चों ने भाग लिया।      उक्त प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप के रूप में  श्री पी.एल.पटेल, सी.ई.ओ सर. तथा श्री तहसीलदार जैन सर एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से महेन्द्र सिंह एवं राघवेंन्द्र सिंह जी उपस्थित हुऐ। तथा जनपद सदस्य दिलीप पटेल, श्री कृष्णकुमार दुबे मंडल अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, कमलेश देवलिया उत्कृष्ट विद्यालय जैसीनगर आदि भी उपस्थित हुऐ। अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में ब्लाक स्तरीय प्रांतीय ओलंपिक कप खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ।   अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाडि़यों/बच्चों को पुरस्कृत किया गया। परिणाम-खो-खो में बालक-तोड़ा विजेात, सरस्वती शिशिमंदिर उपविजेता      ...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया

   बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तहत शहपुरा के टाउन हाल में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।      प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना अधिकारी डॉ कांता देशमुख की उपस्थिति में हुआ। इसमें सभी पर्यवेक्षक उपस्थित रहीं। पर्यवेक्षक अनीता शुक्ला ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लक्ष्य और उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। योजना के मुख्य उद्देश्यों जैसे कन्या भ्रूण हत्या रोकना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, बाल विवाह रोकना, महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करते हुए प्रशिक्षित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं लाड़ली लक्ष्मी, लाडो अभियान, किशोरी शक्ति योजना, उषा किरण योजना, किशोरी दिवस से अवगत कराया गया।  

सड़कों और नालियों में कचरा फेंकने पर सात दुकान संचालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की और 12 हजार रूपये का जुर्माना

शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पर निगरानी रखने कलेक्टर श्री भरत यादव द्वारा जोनवार नियुक्त किये गये जिला प्रशासन के अधिकारियों में से जोन क्रमांक-13 की प्रभारी संयुक्त कलेक्टर दिव्या अवस्थी के नेतृत्व में गठित दल ने आज सड़कों और नालियों में कचरा फेंकने पर सात दुकान संचालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की और 12 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया।      संयुक्त कलेक्टर दिव्या अवस्थी के मुताबिक कचरा और गंदगी फैलाने पर जिन दुकानदारों पर जुर्माना की कार्यवाही की गई उनमें रसल चौक स्थित अंबिका आटो पार्टस, श्वेता आटो पार्टस, होण्डा स्पेयर पार्टस एवं भवानी आटो मोबाइल पर एक-एक हजार रूपये का स्पॉट फाइन किया गया।  इसी तरह आशीष हॉस्पिटल के समीप स्थित पापुलर फ्रेश मोमोज से पांच हजार रूपये का तथा मदन महल थाने के सामने सड़क पर निर्माण सामग्री फैलाने पर धीरज कुमार से तीन हजार रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया।      सार्वजनिक स्थान पर लघु शंका करने पर दो व्यक्तियों से 50-50 रूपये तथा प्रतिबंधित पालीथिन का उपयोग करने पर दो व्यक्तियों से क्रमश: 100 एवं 50 रूपये का स्पॉट फाइन...

19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2019 तक कौमी एकता सप्ताह मनाने का निर्णय

    राज्य शासन द्वारा इस वर्ष भी 19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2019 तक कौमी एकता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। 19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2019 तक कौमी एकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। 19 नवम्बर 2019 को  राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।  

कम्प्यूटर ऑपरेटर ट्रेड़ में निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाने हेतु आवेदन की तिथि 25 नवम्बर 2019 नियत की गई

    कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनांन्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को कम्प्यूटर ऑपरेटर ट्रेड़ में निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाने हेतु आवेदन की तिथि 25 नवम्बर 2019 नियत की गई है।           इच्छुक आवेदक जो अनुसूचित जाति वर्ग के हो जिले के निवासी हो, जिनकी उम्र 18 से 35 हो, जो कक्षा दसवीं उत्तीर्ण हो, पूर्व में किसी दूसरी संस्था में नियोजित ना हो, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हो तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रों हेतु भारत सरकार के समान हो, आवेदक शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी ड्रॉप आउट ना हो। इस योजना के तहत किसी भी प्रशिक्षणार्थी द्वारा इस योजना में प्रशिक्षण का लाभ एक बार ही लिया जा सकेगा। प्रशिक्षण की अवधि एन.ई.एस. के मापदंडों के अनुरूप 3 माह की होगी।           अतः उक्त कंप्यूटर ऑपरेटर ट्रेड में प्रशिक्षण लेने के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र सक्षम अधिकारी से जारी जाति प्रमाण...

पुरुष नसबन्दी ऑपरेशन में 10 से 15 मिनिट का समय

परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरूषों की भागीदारी बढ़ाये जाने के लिये शासन के निर्देशानुसार पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जायेगा। पखवाड़ा गुरूवार 21 नवंबर से 04 दिसम्बर तक मनाया जायेगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम मे पुरूषों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक पुरुष नसबंदी ऑपरेशन हो सके। इसके लिये समाज मे एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर विभागीय मैदानी अमले द्वारा लोगो को पुरुष नसबंदी के लाभ एवं पुरूषों की भागीदारी परिवार नियोजन कार्यक्रम मे क्यों आवश्यक है इससे अवगत कराया जायेगा।     परिवार की अधिकांश जिम्मेदारियां महिलाओं के उपर निर्भर करती है। लोगों को पुरुष नसबंदी के लिये प्रेरित करने के पीछे शासन की मंशा है कि परिवार की जिम्मेदारी मे पुरूषों की भी भूमिका रहे। पुरूषो द्वारा आगे आकर परिवार नियोजन के इस कार्यक्रम को अपनाने के लिये योग्य हितग्राहियों को समझाईश दी जाये। पुरूषों के सहयोग के बिना परिवार नियोजन कार्यक्रम को वांछित सफलता नहीं मिल सकती। पुरुष प्रधान समाज में पुरुष घर का कर्ताधर्ता होता है। सारे महत्वपूर्ण निर्णय पुरूषों द्वारा लिये जा...

रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रक (एमएच-29/टी-1192) जप्त किया गया

                तहसीलदार भैंसदेही श्री ओमप्रकाश चोरमा से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग के दल द्वारा 18 नवंबर सोमवार को भैंसदेही से कुकरू-खामला की ओर जाने वाले मार्ग पर रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रक (एमएच-29/टी-1192) जप्त किया गया। ट्रक में लगभग 15 घनमीटर अवैध रेत भरी हुई थी, जिसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

272 दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया। 

सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण प्रदान करने हेतु जिले में आयोजित किये जा रहे चिन्हांकन शिविरों की श्रृंखला में आज रामकृष्ण आश्रम स्कूल में लगाये गये पहले शिविर में 272 दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया।      प्रभारी संयुक्त संचालक आशीष दीक्षित के मुताबिक शिविर में चिन्हित किये गये दिव्यांगजनों में से तेरह दिव्यांगों को कैलीपर्स, तीन को कृत्रिम पैर, दस को एस.आर. किट, दस को स्मार्ट कैन, छह को स्मार्ट फोन, एक को छड़ी, पन्द्रह को वैशाखी, चौदह को व्हीलचेयर, आठ को ट्राइसाइकिल, सात को मोटराईज्ड ट्राइसाइकिल, दो को रोलेटर, एक को सीपी चेयर, छब्बीस को कान की मशीन और 156 दिव्यांगों को जिंक ईयर बैटरी प्रदान की जायेगी। 

खजुराहो में डायमण्ड म्यूजियम तथा छतरपुर जिले में स्टोन-ग्रेनाइट पार्क की स्थापना

          खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने खजुराहो में जन-प्रतिनिधियों और संभागीय अधिकारियों के साथ बक्सवाहा में हीरा खदान की नीलामी, खजुराहो में डायमण्ड म्यूजियम तथा छतरपुर जिले में स्टोन-ग्रेनाइट पार्क की स्थापना के बारे में विचार-विमर्श किया। श्री जायसवाल ने अधिकारियों से कहा कि प्रस्तावित कार्य-योजना पर तत्काल काम शुरू करें। छतरपुर जिले में खनिज और पर्यटन विभाग के समन्वित सहयोग से स्थापित होने वाले उद्योगों में अधिकाधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो में हीरा व्यापारियों के आवागमन से पर्यटन के क्षेत्र में भी विकास होगा। खनिज साधन मंत्री ने बताया कि बंदर हीरा परियोजना में नीलामी के जरिये तकनीकी निविदा का निष्पादन इसी माह पूर्ण कर लिया जाएगा। यहाँ से उत्खनित जेम क्वालिटी के हीरों की नीलामी के लिये म्यूजियम में प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।          मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकार के रेत नियम राजपत्र में प्रकाशन के साथ ही प्रभ...

शहडोल जिले के सभी नगरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के निर्देश जिले के सभी

    कलेक्टर श्री ललित दाहिमा ने     कलेक्टर श्री ललित दाहिमा ने शहडोल जिले के सभी नगरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के निर्देश जिले के सभी नगरपालिका अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि शहडोल जिले के सभी नगरों की प्रतिदिन  समुचित साफ-सफाई होनी चाहिए। नगरीय क्षेत्रों के सभी वार्डो में समुचित रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए। नागरिकों को स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित होना चाहिए तथा नगरों में स्वच्छता और सुंदरता परिलक्षित होना चाहिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि नगरीय क्षेत्रों में आवारा पशु के विचरण पर तत्काल प्रतिबंध लगाए तथा आवश्यक होने पर आवारा पशुओं को कांजीहाउस और गौशालाओं में रखना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आवारा पशुओं के कारण नगरीय क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण दूषित नही होना चाहिए। कलेक्टर ने उक्त निर्देश आज समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने शहडोल नगरपालिका और ब्यौहारी नगरपालिका क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई नहीं होने, आवारा पशुओं के नगर में विचरण करने तथा  ...

,,श्रीमती गाँधी के सशक्त नेतृत्व की याद आती है,, श्री कमल नाथ ने कहा ।

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और विश्व की नेता स्वर्गीय   श्रीमती इंदिरा गाँधी की जयंती पर उनका पुण्य-स्मरण किया। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखण्डता के लिए बलिदान देने और भारत को विश्व शक्ति बनाने में श्रीमती गाँधी का योगदान इतिहास के पन्नों में हमेशा स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा।      मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि श्रीमती गाँधी के नेतृत्व में देश ने चहुँमुखी विकास किया। उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के जरिए ग्रामीण विकास को नया आयाम दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुट निरपेक्ष आंदोलन को मजबूत बनाने में श्रीमती इंदिरा गाँधी का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि श्रीमती गाँधी ने भारतीय सीमाओं की रक्षा करते हुए वर्ष 1971 में पाकिस्तान से हुए युद्ध में उसे करारी शिकस्त देते हुए इतिहास में पहली बार एक लाख से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों को आत्म-समर्पण के लिए मजबूर किया। उन्होंने बांग्‍लादेश को आजादी दिलाकर वहाँ  लोकतांत्रिक व्यवस्था स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।      मुख्यमंत्री श्री कमल ...

अनुपस्थित अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा आज आहूत टीएल बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है। डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में आज एमपीआरडीसी, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के जिला प्रमुख अनुपस्थित रहने पर उन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।

टॉस्क फोर्स समिति की बैठक 21 नवम्बर को आयोजित

    जिले में राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुष दो के क्रियान्वयन हेतु अंतरविभागीय समन्वय के मद्देनजर गठित जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक 21 नवम्बर को आयोजित की गई है।     कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने संबंधितों को समुचित जानकारियों सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए है।      जिले में मिशन इन्द्रधनुष दो चार चरणो में क्रियान्वित किया जाएगा तदानुसार दो दिसम्बर, छह जनवरी, तीन फरवरी, दो मार्च को आयोजित किया जाएगा।