Skip to main content

Posts

Showing posts from October 28, 2019

कवित....... हवा मैं , बसंती हवा हूं।

भारत के महान कवियों में से एक कवि थे l कवि:- केदारनाथ अग्रवाल जिन्होंने अपने जीवन में काफी कविता लिखी जिनमे एक कविता                                                     हवा मैं , बसंती हवा हूं।       सुनो बात मेरी अनोखी हवा हूं बड़ी बावली हूं , बड़ी मस्त मौली नहीं कुछ फिकर हैं, बड़ी ही निडर हूं जिधर चाहती हूं , उधर घूमती हू मुसाफिर अजब हूं । न घर बार मेरा, ना उद्देश्य मेरा न इच्छा किसी की, न आशा किसी की न प्रेमी न दुश्मन, जिधर चाहती हूं, उधर घूमती हूं हवा हूं हवा मैं, बसंती हवा हूं जहां से चली मैं,जहां को गई मैं, शहर,राम,गांव,बस्ती,नदी,रेट निर्जन हरे खेत,पोखर, झूलती चली मैं, झूमती चली मैं हवा हूं हवा मैं, बसंती हवा हूं I चढ़ी पेड़ महुआ, थपथप मचाया, गिरी काम से फिर, चडी आम ऊपर उसे भी साकड़ा, किया कान में को उतरकर भागी में, हरे खेत पहुंची वहां गेहूं में, लहर खूब मारी पहड़   दो  पहर  क्या, अनेकों पहर तक, इसी में रही मै। देख खरी अलसी, लिए सिस कलसी, मुझे खूब सुजी,    हिलाया मिला गिर पर न कलसी । इसी हार को प, हलाई न सरसों, जुलाई ना सरसो।ं हवा हूं हवा म, बसंती हवा हूं मुझे देखते ही, हरहरी लजा

PMC घोटाला बेहद चिंताजनक है लोगों का बैंकों से भरोसा उठना स्वाभाविक

इन दिनों पीएमसी बैंक घोटाला बेहद चर्चे में है .घोटाले के बारे में पता चलते ही खाताधारकों के पैरो तले जमीन खिसक गयी .कुछ लोग सदमे में चले गए ,कुछ विवश हो कर आंदोलन पर उतर आये .पीएमसी खाताधारकों को अपने ही पैसे निकालने के लिए RBI अनुमति देती है वह भी शिमित .ऐसे में लोगों की चिंता स्वाभाविक है PMC ने अपने कुल 8800 करोड़ रुपये के कर्ज में से 73% सिर्फ एक ही कंपनी HDML को दे राखी है .HDML का दिवालिया हो चुका है साथ ही पीएमसी बैंक का भी .कम्पनी बकाया लोन नहीं चूका पायी थी फिर भी उसे लोन दिया गया .ऐसा इसलिए संभव हो पाया कि्योंकि PMC बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर BJP के मेंबर हैं .आरोप है की बैंक के प्रबंधक ने अपने नॉन परफार्मिंग एसेट और लोन वितरण के बारे में RBI को गलत जानकारी दी थी .इसके बाद RBI ने बैंक के नियुक्ति कारोबारी ट्रांसक्शन सहित अधिकांश कारोबार पर छह महीने तक के लिए पाबन्दीयाँ लगा दी है .PMC बैंक की 137 शाखाएं हैं जिसके खाताधारकों के लिए RBI ने रकम निकासी की सीमा बढाकर 40 हाजर रुपये कर दी गयी है जो पहले 25 हजार रुपये थी .बैंक ने 21000 फर्जी खाता खोले जिससे RBI की ऑडिटिंग से बची रही .

दुनिया का सबसे छोटा इन्सान , जानते हैं कौन है ।

आपको हम आज एक ऐसे इन्सान के बारे में बताने जा रहे है जो की दुनिया का सबसे छोटे इन्सान जिनका नाम चंद्र बहादुर दन्गी । जिनकी उँचाई 1 फिट 9,5 इंच है और इनका वजन सिर्फ 14 किलो ग्राम था जिसके बाद इनहोने सबसे छोटे इन्सान का रिकार्ड बनाया । ये इसलिये हुआ हुक्योकि बड़ने कि शक्ति मेडिकल मे कुच अज्ञात ओपरेसन के कारण रुक गया और कई छोटे बड़े डॉक्टर भी ये नहीं पता लगा पाए कि इनकी ग्रौथ क्यों रुक गई जो की रुक हि गया जिसके बाद और बड़ा हि नहीं दरहसल इनकी बड़ने कि छमता और रुक गई । वही ये इतने बड़े हस्ती हो गए की इन्होनें दुनिया केसबसे लम्बे इन्सान के साथ फोटो खीचाया जो की दुनिया कि सबसे छोटे और सुनिया की सबसे लम्बे इन्सान के मिलन को दिखाता हैं ।