Skip to main content

Posts

Showing posts from December 2, 2019

झीलों का शहर है भोपाल अपना

कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े और डीआईजी श्री ईरशाद वली ने सेंट्रल लायब्रेरी का निरीक्षण किया

गैस त्रासदी की बरसी 03 दिसम्बर को सेंट्रल लायब्रेरी में आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में राज्यपाल श्री लालजी टण्डन सम्मलित होंगे।     आज कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े और डीआईजी श्री ईरशाद वली ने सेंट्रल लायब्रेरी का निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वाहनों की पार्किंग, लोगों के आने और जाने, बैठने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

मीसाबंदी सम्मेलन, आरिफ बेग साहब

हैदराबाद के बलात्कारियों को जनता से बचाने के लिए 25 गाड़ी का काफिला और 450 पुलिस जवान लगे इससे आधा भी अगर बेटियों को बचाने में लगा दिया होता तो आज प्रियंका रेड्डी जिंदा होती इन दरिंदों को सुरक्षा किस बात की? बेटी की सुरक्षा नही और बलात्कारी को फुलप्रूफ सुरक्षा

राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन भारत,,.सब को सजा-ए-मौत जल्द से जल्द

राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन भारत (हमारा नारा भाईचारा )  मध्य प्रदेश की ओर से हमारी बहन डॉ प्रियंका रेडी के साथ हैदराबाद में किए गए  अति निंदनीय,असहनीय वारदात और हत्या जिसे देश भूल नहीं सकता ,उन दरिंदों जो मानव जाति पर कलंक है सख्त से सख्त सजा दी जाए (सजा-ए-मौत) । मांग करते हैं राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन भारत इन चारों द्वारा किए गए दरिंदगी की घोर निंदा  करता हैं और सरकार से  मांग करता है कि ऐसे दोषी जिनका कोई समाज या वर्क से ताल्लुक नहीं होता उन सब को सजा-ए-मौत जल्द से जल्द देनी चाहिए । हम सब दुआ करें उस दुखी परिवार को अल्लाह सबर दे और डॉक्टर प्रियंका रेडी (हमारी बहन )की आत्मा को शांति।  आज 1/12/2019 शाम 6,00 P.M रोशनपुरा चौराहे भोपाल में शोक सभा कर रहे हैं जिसमें मुस्लिम समाज एवं राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन के सभी सदस्य गण और मुस्लिम  बच्चे बच्चियां मौन रख  उन बलात्कारियों और हत्यारों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग करेंगे ।और डॉ प्रियंका रेड्डी के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे उनके परिवार को  सब्र दे। दुआ करेंगे अब्दुल करीम अंसारी (एडवोकेट) प्रदेश अध...

हैदराबाद: हैवानियत के 6 घंटे, शराब फिर गैंगरेप, 27 KM दूर ले जाकर शव जलाया

हैदराबाद में महिला डॉक्टर से हैवानियत के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. सड़कों पर उतरकर लोग महिला सुरक्षा पर सवाल कर रहे हैं. इधर पुलिस की जांच में कई खुलासे हुए हैं और आरोपियों का वीडियो और पूरी कुंडली सामने आ गई है. पुलिस के मुताबिक 27 नवंबर की रात को महिला डॉक्टर को ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों ने अगवा किया. आरोपी पीड़िता को सुनसान जगह पर ले गए और उसे जबरन शराब पिलाई और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. एक आरोपी ने मुंह और नाक दबाकर पीड़िता की जान ली. इसके बाद वहां से 27 किलोमीटर दूर ले जाकर पेट्रोल डालकर उसका शव जला दिया. शव के पास ही पीड़िता का फोन, घड़ी सब छिपा दिया.  चारों आरोपी बचपन के दोस्त हैं. आरोपी मोहम्मद आरिफ ट्रक ड्राइवर है, बाकी तीनों क्लीनर हैं. आरोपियों में कोई 18 साल का, कोई 20 का तो कोई 22 का है. आरोपी नंबर-1 नाम- आरिफ उम्र- 26 साल पढ़ाई-  दसवीं पास आरोपी नंबर-2 नाम-शिवा उम्र-20 साल आरोपी नंबर-3 नाम- नवीन कुमार उम्र-20 साल नवीन और शिवा की आपस में रिश्तेदारी है. आरोपी नंबर-4 नाम-चेन्ना केशवल्लु उम्र-21 साल परिवार खेती से गुजारा करता है. साल भर पहले ही इ...

गैस पीड़ितो के लिए मशाल जुलूस का आयोजन

भोपाल के बुधवारा स्थित चार बत्ती चौराहे पर शाम 7:00 बजे  गैस पीड़ितो के लिए मशाल जुलूस का आयोजन किया गया है,उससे पहले सयुंक्त संघर्ष मोर्चे के शामशुल हसन बल्ली पत्रकारों से चर्चा कर बड़ा खुलासा करेंगे। सभी पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं।  निवेदक-शामशुल हसन बल्ली सयुंक्त संघर्ष मोर्चा भोपाल  स्थान-चार बत्ती चौराहा समय-शाम 7 बजे