Skip to main content

Posts

Showing posts from April 21, 2020

मसाजिद कमेटी भोपाल व काजी मुफ्ती हज़रात की रमज़ानों के सिलसिले में  मुसलमानों से अपील

*मसाजिद कमेटी भोपाल व काजी मुफ्ती हज़रात की रामज़ानों के सिलसिले में  मुसलमानों से अपील* *शहर काजी जनाब मुश्ताक़ अली नदवी साहब ने की अपील* माह रमज़ानुल मुबारक का मुकददस महीना शुरू हो रहा है जो एक बरकत रहमत सब्र और गमगुसारी का महीना है। इस माह के रोज़े अल्लाह ने क़ुरआन पाक नज़ील फरमाया जो इस माह के अल्लाह ने फ़र्ज़ फरमाये है  अल्लाल कुरान पाक नाज़ील फरमाया पूरी इंसानियत को सीधा रास्ता दिखता है  इस महीने मव तरावीह की सुन्नत मोअककेदा करार दिया है   फिलहाल करोना वायरस की वजह से लाक डॉउन चल रहा है जिसकी की पाबंदियों का पूरा पूरा लिहाज़ करना जरूरी है

कोहेफिजा पुलिस ने नगर निगम के कचरा वाहन से अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए वाहन चालक समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रेस नोट, थाना कोहेफिजा, 21-अप्रैल *कोहेफिजा पुलिस ने नगर निगम के कचरा वाहन से अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए वाहन चालक समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार -* *81 लीटर देशी कच्ची शराब की बरामद-* थाना कोहेफिजा पुलिस को आज सुबह 9:15 बजे करीब नगर निगम के कचरा ढोने वाले वाहन क्रमांक एमपी 04 एलडी 1505 को मुखबिर सूचना के आधार पर तोप तिराहा लालघाटी पर जब चेक किया गया, तो इसमें 3 बोरियों में भरकर रखी हुई कच्ची शराब के कुल 546 पाउच जिनमें प्रत्येक में करीब डेढ़ सौ एमएल अवैध कच्ची शराब थी को जप्त किया गया है। वाहन चालक सोनू जटालिया  और उसके सहायक शंकर सिर मोलिया एवं बंटी पटोलिया कुल तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) एक्साइज एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 81 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए पाई गई है, जो कि भोपाल नगर निगम कचरा वाहन mp04-LD-1505 से अवैध रूप से कच्ची शराब का परिवहन  करते हुए पाये गये।        यह शराब गोदर मऊ में किसी महिला से लेना आरोपियों ने बताया है, जिसकी जांच की जा रही है। इस कार्यवाही में ट्रैफिक सूब...