मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल के मार्गदर्शन में म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 19 नवम्बर 2019 से 23 नवम्बर 2019 तक किया गया। जिसमें सभी विकासखण्ड अंतर्गत कुल पंजीकृत 546 बेरोजगार युवक-युवतियों मे से विकासखण्डवार गोहपारू-68, ब्यौहारी-81, जयसिंहनगर-75, सोहागपुर-99 एवं बुढ़ार-88 प्रतिभागियों का चयन रोजगार के लिये विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।
इस विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले में म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित बेरोजगार युवक-युवतियों की कांउसलिंग व पंजीयन किया गया। इन मेलो में प्रतिभा सिंटेक्स लिमि. पीथमपुर (धार), महिमा प्योरस्पिन लिमि. भीलगांव (खरगौन), एसआईएस इण्डिया लिमि. अनूपपुर, ILFS इंस्टीट्यूट आफ स्किल डेवलपमेण्ट अनूपपुर, गिन्नी फिलामेंट प्रा.लिमि. मथुरा (उ.प्र.), श्री बालाजी DDUGKY सेन्टर शहडोल, एलआईसी आफ इण्डिया शहडोल कंपनियों ने भाग लिया।
भोपाल में लोन ऐप के झांसे में फंसे एक शख्स ने अपने पूरे परिवार सहित खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने वाले पति-पत्नी ने अपने बच्चों को जहर पिलाकर खुद फांसी लगा ली। भोपाल: कर्ज के दुष्चक्र में फंसे परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कर्ज के दुष्चक्र में फंसे एक पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और इसके बाद खुद फांसी लगा ली। परिवार के इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की वजह कर्ज बताया जा रहा है। मामला भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट भी मिला है। एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के मुताबिक पहले 8 साल और 3 साल के बच्चों को सल्फास की गोलियां दी गयीं और उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन कुछ नुकसान होने के चलत...
Comments
Post a Comment