Skip to main content

Posts

Showing posts from April 26, 2020

*राधा वल्लभ अग्रवाल* निवासी विदिशा को अपनी कार से राजश्री गुटखा पाउच अवैध रूप से बेचते हुए पकड़ा गया है

थाना चूनाभट्टी थाना चूनाभट्टी पुलिस द्वारा आज दोपहर मुखबिर की सूचना पर *राधा वल्लभ अग्रवाल* निवासी विदिशा को अपनी कार से राजश्री गुटखा पाउच अवैध रूप से बेचते हुए पकड़ा गया है , जिसके पास से काफी मात्रा में राजश्री के पैकेट व जर्दा कीमती करीब 95 हजार रुपये का मशरूका बरामद किया गया है। आरोपी मुलतः विदिशा का रहने वाला है जिसने पत्नी के बंसल हॉस्पिटल में ईलाज के नाम पर विदिशा से पास बनवाया था, जो भोपाल में पास का दुरुपयोग कर अवैध रूप से गुटखा बेचते हुए पकड़ा गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

बिना मास्क के किराना दुकान संचालित करने पर बैरागढ़ स्थित  श्रीधनगुरु नानक किराना स्टोर किया सील

भोपाल ब्रेकिंग- बिना मास्क के किराना दुकान संचालित करने पर बैरागढ़ स्थित  श्रीधनगुरु नानक किराना स्टोर किया सील फूड लाइसेंस भी किया निलंबित खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्यवाही कलेक्टर  तरुण पिथोड़े के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग कर रहा कार्रवाई  3 दिनों में 1000 से अधिक किराना दुदुकानों  का किया जा चुका है निरीक्षण  आदेशों का उल्लंघन करने पर 1 बेकरी और 2 किराना दुकान के फ़ूड लाइसेंस/रेजिस्ट्रेशन निरस्त किये जा चुके है