Skip to main content

Posts

Showing posts from November 24, 2019

इसरो ने कई पदों के लिए अधिसूचना जारी की

सरकारी नौकरी: आज के वर्तमान समय में बहुत से लोग इसरो में नौकरी करना चाहते हैं। आपको बता दें की भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने तकनीशियन - बी लेवल-3 और ड्राफ्टमैन बी लेवल-3 के कई पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो इसके वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। ऑनलाइन आवेदन  करने की प्रारंभिक तिथि : 09 नवंबर, 2019 ऑनलाइन आवेदन  करने की अंतिम तिथि :  29 नवंबर, 2019   पद का नाम :                       तकनीशियन - बी लेवल-3      इलेक्ट्रीशियन इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक फिट्टर उपकरण मैकेनिक पंप प्रचालक सह मैकेनिक प्रशीतन एवं वातानुकूलन रसायन  फिट्टर  बाॅयलर परिचारक इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक   ड्राफ्टमैन - बी लेवल-3 मैकेनिकल    आयु सीमा :  इसरो के इन इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गयी है।   चयन प्रक्रिया : आपको बता दें की इसरो के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और काैशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।   योग्यता : इसरो के इन पदों के लिए उम्मीदवार

उचित दर पर मत्स्य बीज

संचालक मत्स्य उद्योग ने संपूर्ण प्रदेश में मत्स्य बीज विक्रय दरों का निर्धारण किया है। यह दर शासकीय एवं अशासकीय क्षेत्र की संस्थाओं पर लागू होगा। मत्स्य उद्योग विभाग ने मत्स्य पालन व्यवसाय करने वालों से आह्वान किया है कि यदि कहीं पर निर्धारित दर से अधिक पर विक्रय हो रहा है तो उसकी जानकारी अपने क्षेत्र के मत्स्य विभाग के अधिकारी को दें। जिससे उचित दर पर मत्स्य बीज मिल सके। सभी जिलों के मत्स्य पालन विभाग के कार्यालयों से मत्स्य बीज दरों की जानकारी ली जा सकती है।

26 नवंबर 2019 को संविधान दिवस मनाने का निर्णय

    प्रदेश शासन द्वारा 26 नवंबर 2019 को संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दिन संविधान दिवस की शपथ लिए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। निर्देशों के पालन में कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार द्वारा जिले के समस्‍त कार्यालय प्रमुखों, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व, तहसीलदार, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्‍त नगरीय निकायों के मुख्‍य नगर पालिका अधिकारियों को संविधान दिवस की शपथ लेने एवं शासन के निर्देशानुसार अपने अधीनस्‍थों को भी संविधान दिवस की शपथ दिलाए जाने के निर्देश दिए हैं।

प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी हेतु 40 दिन का क्रैश कोर्स आयोजित किया जाएगा

डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री सोनम जैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन गुना द्वारा संचालित यूथ क्लब द्वारा पी.जी. कॉलेज गुना में 25 नवंबर 2019 से 5 जनवरी 2020 तक मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग की  प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी हेतु 40 दिन का क्रैश कोर्स आयोजित किया जाएगा।      उन्‍होंने ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है तथा स्नातक पूर्ण अथवा स्नातक के अंतिम वर्ष में है  तथा इस बार मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के इच्‍छुक हैं और आवेदन कर रहे है वे 25 नवंबर 2019 तक प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय गुना से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।  

ऑनलाइन ठगी से नागरिकों को बचाने के लिये mp.mygov.in पोर्टल पर ऑनलाइन कैम्पेन चलाया जा रहा है

ऑनलाइन ठगी से नागरिकों को बचाने के लिये mp.mygov.in पोर्टल पर ऑनलाइन कैम्पेन चलाया जा रहा है । ऑनलाइन ठगी से बचने के लिये राज्य साइबर पुलिस द्वारा नागरिकों से जागरूक और सावधान रहने की अपील की गई है । राज्य साइबर पुलिस को ऑनलाइन एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों से अलग-अलग ठगी करने संबंधी कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं । लगातार प्राप्त हो रही इन शिकायतों की वजह से राज्य साइबर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं । नागरिक अब आम लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाने के उपाय,  महत्वपूर्ण सुझाव और विचार पोर्टल पर लॉग इन कर साझा कर सकते हैं।

श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैलाश जोशी के निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर पूर्व सांसद आलोक संजर और कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता भी दिखे।

राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन भारत (हमारा नारा ,भाईचारा)द्वारा इज़ितमा में आए सभी हज़रात का इस्तक़बाल करते हुए

राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन भारत (हमारा नारा ,भाईचारा)द्वारा इज़ितमा में आए सभी हजरत का इस्तकबाल करते हुए और खिदमतगार की खिदमत करते हुए , मुस्लिम नौजवान लड़के जो ट्रैफिक संभालने में पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की सहायता कर रहे हैं ,24 घंटे उनका और पुलिस ,ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया । उन्हें लड्डू और फलों ओर समोसे से उनका स्वागत किया उनके द्वारा किए  गए कार्यों की प्रशंसा की।  लाखों के भीड़ को शालीनता से को संभालना वाकई प्रशंसनीय कार्य।🌹🙌🌹 राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन भारत ,इस्तेमा में हमारे भाई आरिफ अकील मंत्री महोदय , और हमारे भाई आरिफ मसूद विधायक महोदय ,प्रशासन ,पुलिस ,स्वास्थ्य ,रेलवे नगर निगम विद्युत विभाग, सब का आभार व्यक्त करते हैं और शुक्रिया अदा करते हैं 🌹🙌🌹

रेत खनिज की निविदाएँ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 26 नवम्बर

मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम द्वारा रेत नियम-2019 के तहत प्रदेश की रेत खदानों का ई-निविदा के माध्यम से निवर्तन किया जा रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्राप्त सुझावों और दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए रेत खनिज की निविदाएँ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 26 नवम्बर निर्धारित की गई है।     निगम एवं संचालनालय की वेबसाइट पर संशोधित निविदा कार्यक्रम प्रदर्शित किया गया है। राज्य खनिज निगम द्वारा जारी निविदा प्रपत्र में सफल निविदाकार को वार्षिक ठेका धन की 50 प्रतिशत राशि 3 दिन में जमा कराने का प्रावधान है। निविदाकारों के अनुरोध पर यह अवधि बढ़ाकर 15 दिवस की गई है। प्रदेश के सभी जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निविदा के संबंध में इच्छुक निविदाकारों की आशंकाओं का समाधान किया गया। यह स्पष्टीकरण निगम और संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है।  

14 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायालय सहित सभी तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, बैंक रिकवरी, एन.आई.एक्ट की धारा 138, क्लेम प्रकरण, लेबर डिस्प्यूट, विद्युत एवं जलकर, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व प्रकरण (जिला न्यायालय में लंबित) के साथ-साथ विभिन्न विभागों के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में एन.आई.एक्ट की धारा, 138, क्लेम प्रकरण, लेबर डिस्प्यूट, विद्युत एवं जलकर तथा अन्य राजीनामा योग्य पारिवारिक प्रकरण, आपराधिक प्रकरण एवं सिविल प्रकरणों का निराकरण भी किया जाएगा। 

पत्रकार बंधुओं को धमकाने वालों की अब खैर नहीं, सीधे होगी जेल

पत्रकार बंधुओं को धमकाने वालों की अब खैर नहीं, सीधे होगी जेल। इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी हैं जो भी पत्रकारों से  अभद्रता पूर्वक व्यवहार करता है या धमकाता है उसको 50,000 रूपए जुर्माना और तीन साल की सज़ा होगी। और ज़मानत भी आसानी से नहीं होगी।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी के निधन पर मध्यप्रदेश में तीन दिनों (24 नवंबर से 26 नवंबर) का राजकीय शोक रहेगा

  पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी के निधन पर मध्यप्रदेश में तीन दिनों (24 नवंबर से 26 नवंबर) का राजकीय शोक रहेगा। इस दौरान जहाँ निरंतर राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां ध्वज आधे झुके रहेंगे और पूरे प्रदेश में किसी प्रकार के शासकीय मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।

गन्ना लेकर जा रहा ट्रैक्टर ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलटा

डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर गन्ना लेकर जा रहा ट्रैक्टर ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलटा रामकोट थाना क्षेत्र के बीहट गौर फत्तेपुर गांव के पास हुई दुर्घटना दो गन्ना लदी ट्रेक्टर ट्राली ओवर टेकिंग के चलते हुई दुघर्टना ग्रस्त दुर्घटना में एक मौके पर मौत चीनी मिल मार्ग पर नहीं थम रही मार्ग दुर्घटनाएं आए दिन हो रही मौतें

कुतुबुद्दीन ऐबक , जिन्होंने कुतुब मीनार बनाई थी

कुतुबुद्दीन ऐबक के बारे में बचपन में एक कहानी पढी थी। ये वही हैं, जिन्होंने क़ुतुब मीनार बनवाया है, वो शिकार खेल रहे थे, तीर चलाया और जब शिकार के नज़दीक गए तो देखा कि एक बच्चा उनके तीर से घायल गिरा पड़ा है। कुछ ही पल में उस घायल बच्चे की मौत हो जाती है। पता करने पर मालूम हुआ कि वह पास के ही एक गाँव में रहने वाली वृद्धा का एकमात्र सहारा था और जंगल से लकड़ियाँ चुन कर बेचता और जो मिलता उसी से अपना और अपनी माँ का पेट भरता था। कुतुबुद्दीन उसकी माँ के पास गया, बताया कि उसके तीर से गलती से उसके बेटे की मौत हो गयी है। माँ रोते-रोते बेहोश हो गयी. फिर कुतुबुद्दीन ने खुद को क़ाज़ी के हवाले किया और अपना ज़ुर्म बताते हुए अपने खिलाफ मुकद्दमा चलाने की अर्ज़ी दी.. क़ाज़ी ने मुकदमा शुरू किया मृतक की बूढ़ी माँ को अदालत में बुलाया और कहा कि तुम जो सज़ा कहोगी वही सज़ा इस मुज़रिम को दी जायेगी। वृद्धा ने कहा कि ऐसा बादशाह फिर कहाँ मिलेगा जो अपनी ही सल्तनत में अपने खिलाफ ही मुकदमा चलवाए और उस गलती के लिए जो उसने जानबूझ कर नहीं की। आज से कुतुबुद्दीन ही मेरा बेटा है. मैं इसे माफी देती हूँ। क़ाज़ी ने कुतुबुद्दीन

71 लाख रुपये ठगने वाला मास्टरमाइंड नाईजीरियन युवक गिरफ्तार

  सायबर क्राइम ब्रांच सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती कर 71 लाख रुपये ठगने वाला मास्टरमाइंड नाईजीरियन युवक/आरोपी को सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने दिल्ली से किया गिरफ्तार।

मिशन इन्द्रधनुष 2 जिले में चार चरणो में आयोजित किया जाएगा

    राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुष 2 जिले में चार चरणो में आयोजित किया जाएगा कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केएस अहिरवार ने टीकाकरण के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी से संबंधितों को सचेत किया है।      मिशन इन्द्रधनुष 2 का जिले में चार चरण में क्रियान्वयन किया जाएगा तदानुसार प्रथम चरण दो दिसम्बर को, द्वितीय छह जनवरी को, तृतीय तीन फरवरी को तथा चतुर्थ दो मार्च को आयोजित किया गया है। टीकाकरण से छूटे हुए जीरो से दो वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाएगा। 

मरीजो के घरो में लार्वानाशक व कीटनाशक दवा का छिड़काव

डेंगू प्रभावित मरीजो के घरो में लार्वानाशक व कीटनाशक दवा का छिड़का कार्य युद्धगति से किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केएस अहिरवार ने बताया कि राज्य आईडीएसपी, जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को 105 घरों में लार्वा सर्वे तथा कीटनाशक दवा टेमेफॉस पैराथम नामक दवा डालने का कार्य एवं नगरपालिका के माध्यम से फॉगिग मशीन का उपयोग किया गया है प्रभावित क्षेत्रों में डेंगू व अन्य बेक्टरजनित रोगो से बचाव के बारे में जागरूकता लाने के लिए पम्पलेटो के माध्यम से जानकारी दी जा रही है।      विभाग के द्वारा नगरवासियों से अपील की गई है कि अपने घरो में अनावश्यक पानी जमा करके ना रखें, कूलर, पानी की टंकी सप्ताह में सुखाकर भरें। टंकी में ढक्कन लगाएं, डेंगू को फैलने वाले मच्छर प्राय दिन में काटते है उनसे बचाव करें। यदि बुखार, बदन में दर्द हो तो शासकीय चिकित्सालय में जाकर चिकित्सीय सलाह जरूर दें।

स्वास्थ्य कल्याण गतिविधियां आयोजित

   जिले में चलाए जा रहे निरोगी काया अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासकीय स्कूल कोटवार गनेश में शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य गतिविधयां आयोजित की गई। शिविर में चिकित्सकों ने छात्र-छात्राओं को उच्च रक्तचाप, मधुमेह तथा कैंसर सहित अन्य बीमारियों की जानकारी देते हुए स्वस्थ्य जीवन शैली की जानकारी दी। इसके साथ ही धूम्रपान तथा तम्बाकू से होने वाली बीमारियों तथा दुष्परिणामों के बारे भी जानकारी दी गई तथा स्वास्थ्य कल्याण गतिविधियां आयोजित की गई।

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का आकस्मिक निधन

 भोपाल पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का आकस्मिक निधन हो गया काफी लंबे समय से वे बीमार चल रहे थे ऐसे जुझारू कर्मठ नेता भारतीय जनता पार्टी के आज हमारे बीच में नहीं रहे ,अवाम का ख़त , परिवार उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करता है ।