भोपाल में काव्य गोष्ठी‌ एवं 'यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया


 नगर की चर्चित साहित्यिक संस्था होरिज़ॉन गूडफेथ एजुकेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में  दिनांक  29-01-2023  रविवार को  92 चाणक्यपुरी जे. के. रोड भोपाल में काव्य गोष्ठी‌ ऐंव 'यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें‌ नगर के जाने माने साहित्यकारों ने भाग लिया । 
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था की अध्यक्षा ‌श्रीमति मनोरमा चोपड़ा ने सबका स्वागत किया । संस्था द्वारा स्थापित "यादे सिराज सम्मान" इस माह उर्दू जगत के जाने माने वरिष्ठ शायर जनाब आबिद काज़मी को शाल, श्रीफल ऐंव सम्मान पत्र भेंट कर प्रदान किया गया । कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर देर शाम तक चला । 
इस अवसर‌ पर संस्था के संरक्षक श्री अशोक निर्मल विशेष तौर पर‌ उपस्थित रहे ।
 यह कार्यक्रम डा० मोहम्मद आज़म की अध्यक्षता, श्री मुबारक शाहीन के मुख्य आतिथ्य,‌ श्री रक़ीब अंजुम के सारस्वत आतिथ्य ऐंव श्री सरवर हबीब के विशेष आतिथ्य में‌ संपन्न हुआ । 
कार्यक्रम का सफ़ल‌ संचालन कमलेश नूर ने किया । अपने अध्यक्षीय भाषण में डा० मोहम्मद आज़म ने स्वर्गीय सिराज एहमद सिराज को शाब्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम के अंत में संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मनोरमा चोपड़ा ने सबका आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में उपरोक्त साहित्यकारों के अतिरिक्त जिन साहित्यकारों नें अपनी रचनाएं सुनाकर श्रोताओं से प्रशंसा ऐंव तालियां बटोरीं‌ उनके नाम इस प्रकार हैं । 
सर्व श्री चरनजीत सिंह कुकरेजा, प्रेमचंद गुप्ता, सुरेश पटवा, अज़ीम असर, शोएब अली खान, एसएम सिराज, मनीष बादल, प्रमिला झरबड़े, डा० लता स्वरांजली, डा० ओरीना अदा, अशोक व्यग्र, शिवराज सिंह, तेज सिंह तेज, दिनेश मकरंद, कृष्णकांत कुश्वाहा , कुलभूषण चौपड़ा इसके अतिरिक्त श्री जावेद नोमानी ऐंव मज़हरुल हसन भी उपस्थित रहे ‌। कार्यक्रम के अंत में स्वादिष्ट सहभोज का आयोजन हुआ ‌।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर मुबारक शाहीन थे। एवं  कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मोहम्मद आज़म ने की।

Comments