Skip to main content

Posts

Showing posts from July 5, 2025

झांसी में बहू ने रची सास की हत्या की साजिश, इंजेक्शन देकर उतारा मौत के घाट

 झांसी में बहू ने रची सास की हत्या की साजिश, इंजेक्शन देकर उतारा मौत के घाट पूजा जाटव ने रिश्तों का खून करते हुए बहन और प्रेमी के साथ मिलकर सास सुशीला देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना को लूट दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन 48 घंटे में खुल गया पूरा राज़। --- 📍 घटना का पूरा विवरण: 📅 घटना की तारीख: 24 जून 2025 📍 स्थान: कुम्हरिया गांव, थाना टहरौली, जिला झांसी (उत्तर प्रदेश) 29 वर्षीय पूजा जाटव ने अपने ही परिवार के भीतर एक खौफनाक हत्या की योजना रची। पुलिस जांच में सामने आया कि उसने अपने ससुर और देवर को बेटी का जन्मदिन बताकर ग्वालियर बुला लिया, ताकि घर में सिर्फ सास सुशीला देवी (उम्र 60) अकेली रह जाएं। --- 🧠 हत्या की प्लानिंग ऐसे हुई: 1. पूजा ने ससुर अजय जाटव को फोन कर ग्वालियर बुलाया — बेटी का जन्मदिन मनाने के बहाने। 2. देवर संतोष को भी बुलाया गया, जिसे बताया गया कि पूजा गर्भवती है और उसे गर्भपात कराना है। 3. 24 जून को, जब सास अकेली थीं, पूजा की बहन कमला और उसका बॉयफ्रेंड अनिल बाइक से गांव पहुंचे। 4. घर में घुसते ही सुशीला देवी का विरोध हुआ, लेकिन दोनों ने उन्हें घसीटकर कमरे में ले...