Skip to main content

Posts

Showing posts from October 16, 2019

एक भैंसा गाड़ी का चालान कर हद कर दी हैं, भैंसा गाड़ी का चालान कहीं भी मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत नहीं आता

उत्तराखंड पुलिस ने एक भैंसा गाड़ी का चालान कर हद कर दी हैं, भैंसा गाड़ी का चालान कहीं भी मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत नहीं आता है।पुलिस ने दून के सहसपुर के छरबा क्षेत्र में शीतला नदी के किनारे में खेत में खड़ी एक किसान की भैंसा बुग्गी का एमवी एक्ट में एक हजार रुपये का चालान काट दिया। बुग्गी रियाज पुत्र हुसनद्दीन की है। दरअसल एमवी एक्ट के तहत कहीं भी भैंसा गाड़ी का चालान काटने का प्रावधान नहीं है, भैंसा गाड़ी के मालिक का आरोप है कि पुलिस ने भैंसा गाड़ी से उसका सामान भी फेंक दिया। भैंसा गाड़ी के मालिक का कहना है कि वह किसी भी हालत में यह जुर्माना नहीं भरेगा, वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि अगर चालान गलत कट गया होगा तो इसे निरस्त कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि जिस समय इस भैंसा गाड़ी का चालान काटा गया उस वक्त यह सड़क पर भी नहीं थी । भैंसा गाड़ी के मालिक ने इसको नदी के किनारे खड़ा किया हुआ था। 

आधार कार्ड से जुड़ी आपको अब कोई भी परेशानी हो तो डायल करें ये नंबर

आधार कार्ड से जुड़ी आपको अब कोई भी परेशानी हो तो डायल करें ये नंबर लोग अब अपना आधार कार्ड बनवाने या उसमें कोई सुधार लाने के लिए ऑनलाइन अपना समय निर्धारित (अप्वाइंटमेंट बुक) कर सकते हैं। यह अप्वाइंटमेंट उन्हें राजधानी के आधार सेवा केन्द्र से लेना होगा। वे आधार से जुड़ी समस्याओं का निदान मु‌फ्त फोन नंबर 1947 के माध्यम से कर सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा शहर में यह सेवा केन्द्र साईं टावर, न्यू डाकबंगला रोड पर शुरू किया गया है। यह केन्द्र बिहार का पहला और देश का दसवां है।  उप निदेशक, आईईसी राजेश कुमार प्रसाद के अनुसार अप्वाइंटमेंट ask.uidai.gov पर बुक किया जा सकता है। केन्द्र में खुले 16 काउंटरों में रोजाना एक हजार लोग आधार पंजीकरण, अपडेट संबनधी अपनी कठिनाई दूर करा सकते हैं। इसके आलावा help@uidai.gov.in और biharuid@uidai.net.in पर भी मेल कर लोग अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। कहा कि यह केन्द्र मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह में सभी दिन शाम 5.30 बजे तक खुला रहता है। दिन की कार्यावधि में फोन 0612-2545678 पर भी जानकारी ली जा सकती है। खो जाए आधार कार्ड तो ऐसे करें लॉक, U...

हिदुस्तान जिंदाबाद

*हा  मैं Manish Tiwari भारतीय हिंदू हुँ,  और ये कड़वा सच भी जानता हूँ* %%%%%%% ताज महल = मुसलमानों ने बनाया; लाल किला = मुसलमानों ने बनाये ; कुतुबमीनार = मुसलमानों ने बनाई; चार मीनार = मुसलमानों ने बनाई; गोल गुम्बज = मुसलमानों ने बनाया; लाल दरवाजे = मुसलमानों ने बनाये; मिसाइल= मुस्लिम ने बनाई (डा.कलाम); इंडिया गेट = अंग्रेजो ने बनाया गेटवे ऑफ इंडिया = अंग्रेजो ने बनाया हावड़ा ब्रिज= अंग्रेजो ने बनाया; पार्लियामेंट हाउस= अंग्रेजों ने बनाया ; राष्ट्रपति भवन = अंग्रेजों ने बनाया; नॉर्थ-साऊथ ब्लॉक= अंग्रेजों ने बनाया ; कनॉट प्लेस = अंग्रेजों ने बनाया . संविधान= SC ने बनाया (डॉ. अम्बेडकर); *तो ये हिन्दू लीडर भारत में करते क्या आ रहे है ?* कड़वा सच (A)हिन्दू भाइयों को देश के इतिहास के नाम पर बेवक़ूफ़ बनाते आरहे है  (B) देश को गुलाम बनाते रहे हैं ! (C) देश, धर्म, संस्कृति, सभ्यता और समाज को कमजोर करते रहे हैं ! (D) देश में जाति-धर्म के नाम पर दंगा कराते रहे हैं ! (E) देश को तोड़ते रहे हैं ! (F) *देश का धन और धार्मिक भय के नाम पर मंदिरों में इकट्ठा करते रहे हैं !* काँग्रेस जब सत्ता म...