Skip to main content

Posts

Showing posts from October 16, 2021

त्यौहार पर मचा हाहाकार तेज़ रफ़्तार वाहन महिंद्रा क्वांटो ने भीड़ को मारी टक्कर दर्जनभर घायल एक की मौत।

छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के पत्थलगांव में शुक्रवार को मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस में, तेज़ रफ़्तार वाहन महिंद्रा क्वांटो ने भीड़ को मारी टक्कर।  इसकी चपेट में आने से पत्थलगांव निवासी गौरव की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।  पर, प्रशासन ने केवल एक व्यक्ति की मौत की ही पुष्टि की है।  हादसे में दर्जनभर से अधिक लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दु:ख व्यक्त करते हुए मामले के जांच के निर्देश दिए हैं।  हादसे के बाद प्रदर्शन हुआ।  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हादसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित पचास पचास लाख रुपये मुआवजे के तर्ज़ पर मरने वालों के परिजनों को मुआवज़ा देने की मांग की गई। वाहन में सवार बबलू विश्वकर्मा, निवासी ग्राम बैढ़ना, जिला सिंगरौली मघ्य प्रदेश और शिशुपाल साहू, थे कार चला रहे दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।