Skip to main content

Posts

Showing posts from December 11, 2020

राजधानी भोपाल में अप्सरा रेस्टोरेंट में लव जिहाद कानून के खिलाफ हुई कान्फ्रेंस

 भोपाल राजधानी भोपाल के अप्सरा रेस्टोरेंट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लव जिहाद के कानून पर सेयद इजहार रिजवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में लव जिहाद पर कानून लाने की तैयारी में जुट गई है। वही इस लव जिहाद कानून के खिलाफ लगातार मुस्लिम संस्थाएं आवाज उठाने लगी है जिसमें उन्हें लव जिहाद मैं जिहाद शब्द पर एतराज जताया है। मुस्लिम संस्थाओं का और स्कॉलर्स का कहना है कि लव जिहाद में से जिहार शब्द को हटाया जाए क्योंकि वह हमारे मजहब से जुड़ा हुआ है और उसकी बात कुरान में बार-बार कही गई है।वही मुस्लिम संस्थाओं का कहना है कि यह कानून केवल एक समुदाय के खिलाफ लाया जा रहा है जिसमें उनके लड़के और लड़कियों को सख्त सजा देने की बात कही नहीं जा रही है।संस्थाओं के जिम्मेदारों का कहना है कि कानून ऐसा लाया जाए जो सबके लिए बराबर हो और सब पर लागू होना चाहिए ना के किसी एक समाज पर,आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि अगर भारतीय जनता पार्टी लव जिहाद में जिहाद शब्द को नहीं बदलेगी तो हम इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटा एंगे। अगर लव जिहाद पर सरकार बात करना चाहेगी तो हम हम इसका अर्थ समझाने और बात करने को त...