Skip to main content

Posts

Showing posts from April 10, 2020

भोपाल में आज कोरोना संक्रमित सिर्फ एक मरीज मिला

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय, भोपाल  मध्य प्रदेश शासन  समाचार  *कोरोना अपडेट*   *भोपाल में आज कोरोना संक्रमित सिर्फ एक मरीज मिला *  भोपाल, 9 अप्रैल 2020  आज प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में कोरोना संक्रमित सिर्फ एक नया मरीज मिला है । आज  देर रात प्राप्त रिपोर्ट अनुसार आज कुल 443 सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे ।   देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट अनुसार सिर्फ एक संक्रमित व्यक्ति की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  भोपाल में अभी तक 95 लोग इस संक्रमण के पाए गए है। जिनमें से दो संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ  होकर घर जा चुके है। एक संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हुई है। -0- क्रमांक/767/138 विजय/अरुण राठौर

अगर भोजन व्यवस्था नहीं हो पा रही हो तो इन नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है

*आवश्यक सूचना* कोरोना महामारी से प्रभावित सभी बेघर, बेसहारा व्यक्तियों, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है कि अगर भोजन व्यवस्था नहीं हो पा रही हो तो इन नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है, सीएम हेल्पलाइन 181,104 एवं 18002332797 पर शिकायत की जा सकती है।  राशन एवं खाद्यान्न के संबंध में एसडीएम श्री राजेश शुक्ला जी 9425472228, खाद्य कंट्रोलर श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया जी 9425343014, फुड इंस्पेक्टर श्री उइके जी 9981475889 एवं समस्त जोनल अधिकारियों वार्ड प्रभारी वार्ड दरोगा के निगरानी में खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है, असुविधा होने पर दिए ऊपर गए नंबरों पर संपर्क कर सकते है।