Skip to main content

Posts

Showing posts from September 14, 2019

तस्कर शेरा गिरफ्तार पाक से आई 37 करोड़ की हैरोइन व लाखों की ड्रग

अमृतसर (इन्द्रजीत):  अमृतसर बार्डर रेंज पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान से आई 37 करोड़ की हैरोइन व 28 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित तस्कर शमशेर सिंह शेरा पुत्र नानक सिंह निवासी गांव भैनी पुलिस थाना घरिंडा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना अजनाला की पुलिस ने गांव पूंगा के नजदीक उक्त तस्कर को गिरफ्तार किया है जो किसी को हैरोइन की डिलीवरी देने के लिए जा रहा था। हैरोइन व ड्रग मनी के साथ पुलिस ने चार मोबाइल फोन व एक बोलैरो गाड़ी को भी तस्कर के कब्जे से जब्त किया है।  व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में था शेरा इस संबंधी जानकारी देते हुए आई.जी बार्डर रेंज एसपीएस परमार ने बताया कि शेरा व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी तस्करों के साथ संपर्क में था और व्हाट्सएप पर ही पाकिस्तानी तस्करों से डील करता था कुछ दिन पहले ही इस हैरोइन की खेप को बैरोपाल के इलाके से भारत में पहुंचाया गया था। इस खेप को शेरा ने कुछ स्थानीय तस्करों को सप्लाई करना था जिनकी तलाश की जा रही है। आईजी परमार ने बताया कि डीजीपी पंजाब के निर्देशानुसार पिछले पांच महीनों से अमृतसर बार...

टीम इंडिया ने रिकॉर्ड सातवीं बार जीता अंडर 19 एशिया कप का ख़िताब,

भारतीय अंडर 19 टीम ने एशिया कप में नया इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हरा सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।   इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत मात्र 106 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाया था लेकिन आकाश और अथर्व ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को महज 101 रन पर ढेर कर दिया टीम को 5 रन से जीत दिला दी।भारत ने रिकॉर्ड सातवीं बार अंडर 19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने लाजवाब गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश को 101 रन पर ऑलआउट कर 5 रन से मैच अपने नाम किया। यह यूथ क्रिकेट में अब तक के सबसे छोटे स्कोर का बचाव करते हुए किसी टीम को मिली जीत है।                                         टीम इंडिया को एशिया कप का खिताब दिलाने में आकाश सिंह और अथर्व अनकोलेकर ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ही गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत को चैंपियन बनाया। अथर्व ने 8 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट...

धोनी की रिटायरमेंट की अफवाह:

धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची, बिहार (अब झारखंड) में पान सिंह और देवकी देवी के घर हुआ था। उनकी एक बहन जयंती और एक भाई नरेंद्र सिंह धोनी हैं। मूल रूप से उनका परिवार उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक के लावली गांव का था। उन्होंने झारखंड के रांची के शामली में डीएवी जवाहर विद्या मंदिर स्कूल से पढ़ाई की। प्रारंभ में, अपने विद्वानों के दौरान, वह बैडमिंटन और फुटबॉल खेलते थे और वास्तव में उनकी फुटबॉल टीम के गोलकीपर थे। 2001 से 2003 तक, उन्होंने पश्चिम बंगाल के एक जिले मिदनापुर (W) में दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन टिकट परीक्षक (TTE) के रूप में काम किया। उन्होंने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए वन डे इंटरनेशनल (ODI) में अपनी शुरुआत की। उन्हें आधुनिक सीमित ओवरों के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक के रूप में जाना जाता है। अपने महान नेतृत्व कौशल का परीक्षण करने के लिए, उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के रूप में कार्य किया; हालाँकि, उन्होंने 2007 से 2016 तक सीमित ओवरों के प्रारूप में और 2...

मारा-पीटा, कपड़े फाड़ दिए और गैंगरेप किया।

भीलवाड़ा राजस्‍थान के भीलवाड़ा में 9 सितंबर को गैंगरेप के बाद नाबालिग पीड़‍िता इतनी दहशत में थी कि वह करीब आधा किलोमीटर बिना कपड़ों के भागती रही। यह लड़की एक बाइक पर दो लोगों के साथ मंदिर जा रही थी, उस समय सड़क किनारे शराब पी रहे आरोपियों ने बाइक रुकवाकर उसे अगवा किया, मारा-पीटा, कपड़े फाड़ दिए और गैंगरेप किया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया है। उन पर पॉक्‍सो ऐक्ट के तहत फास्‍ट ट्रैक अदालत में केस चलेगा।   दुकानदार से लगाई मदद की गुहार पुलिस के मुताबिक, जब आरोपी लड़की को अगवाकर खेतों में ले गए तो उसके दोस्‍त भगा कर पास के बाजार में पहुंचे और एक दुकानदार से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद लोग मदद के लिए दौड़े। पुलिस का कहना है कि नाबालिग के चेहरे पर चोटों के निशान थे, जो उस पर किए गए अत्‍याचार की कहानी कह रहे थे।पुलिस ने आरोपियों की पहचान नारायण गुज्‍जर (40), कैलाश कहार (24) और राजू कहार (25) कर उन्हें अरेस्‍ट कर लिया है। इन पर पॉक्‍सो के अलावा गैंगरेप और अनुसूचित जाति ऐक्‍ट के तहत फास्‍ट ट्रैक अदालत में केस चलेगा। पुलिस ने पीड़‍िता के अलावा दुकानदार और उसके दोस्‍...