Skip to main content

Posts

Showing posts from July 9, 2025

पूर्णिया में 'डायन' बताकर एक ही परिवार के 5 लोगों को ज़िंदा जला दिया गया | Bihar Witchcraft Horror

 पूर्णिया में 'डायन' बताकर एक ही परिवार के 5 लोगों को ज़िंदा जला दिया गया | Bihar Witchcraft Horror 🗓️ तारीख: 09 जुलाई 2025 ✍️ लेखक: इरफान अली | News 20 Plus --- बिहार के पूर्णिया जिले से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ अंधविश्वास और भीड़ के उन्माद ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। पूर्णिया के टेटगामा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों को डायन और जादू-टोना के आरोप में ज़िंदा जला दिया गया। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। ग्रामीणों का आरोप था कि इस परिवार की वजह से गांव में बीमारियां फैल रही थीं और एक बच्चे की मौत हुई थी। --- 🔥 पहले पीटा, फिर आग के हवाले किया स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ग्रामीणों ने पहले परिवार के सदस्यों को पीटा, फिर उन्हें एक झोपड़ी में बंद करके आग लगा दी। इस दर्दनाक घटना में किसी को बचने का मौका तक नहीं मिला। --- 👮‍♂️ पुलिस ने तीन गिरफ्तारियां कीं पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। --- 🧠 समाज के लिए...