Skip to main content

Posts

Showing posts from March 20, 2023

शीराज़ अहमद को अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल humanitiy चेंज मेकर अवार्ड एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया

बीकानेर राजस्थान के रविंद्र रंगमंच में आयोजित समारोह में भोपाल ब्लड डोनर्स टीम के प्रमुख रक्तमित्र शीराज़ अहमद को पिछले कई वर्षो से समाज के प्रति हर गरीब जरूरतमंद तक अपनी सेवा भाव से हर तत्पर अपना कर्तव्य निभाते आ रहे है कोरोना काल में जब लोग ऑक्सीजन ,ब्लड,प्लाजमा,राशन,इत्यादि इन सभी हर जरूरतमंद तक सेवा पहुंचाई साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप भी लोगो को जागरूक करने हेतु लगवाए इसी इंसानियत के प्रति काम को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस ऑफ social वर्कर सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी को अवार्ड सेरेमनी में कारगिल युद्ध के वीर सपूत योद्धा दीप चंद द्वारा अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल humanitiy चेंज मेकर अवार्ड एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों के साथ साथ नेपाल,भूटान,जापान,यू ए ई,सउदी अरब,दुबई, कुवैत,सहित कई देशों के चयनित 750 से अधिक समाज सेवियों को यह अवार्ड प्रदान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज ,के पवन ,एवं कारगिल युद्ध के मेजर एन के दीप चंद,विशिष्ठ अतिथि सेना कर्नल हेम सिंह एवं काशी के संत...