Skip to main content

Posts

Showing posts from November 16, 2019

बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे के फांसी के दिन को बलिदान दिवस मनाया।

ग्वालियर में हिंदू महासभा ने दौलत गंज स्थित अपने कार्यालय में नाथूराम गोडसे की फांसी के दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. हिंदू महासभा ने उसका 70 वां बलिदान दिवस मनाया. नाथूराम गोडसे की तस्वीर कार्यालय में लगायी गयी और उनकी पूजा की. उसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया. इस दौरान नाथूराम गोडसे के गुणगान वाली आरती भी गाई गई. पूजन आरती के आयोजन के बाद हिंदू महासभा ने प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. उसमें हिंदू महासभा ने मुख्यमंत्री से नाथूराम गोडसे के अंतिम बयान को स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की है.

खेती के साथ-साथ पशुपालन पर भी विशेष ध्यान देना जरूरी।

     कृषि उत्पादन आयुक्त प्रभांशु कमल की अध्यक्षता में खरीफ 2019 की समीक्षा एवं रबी 2019-20 कार्यक्रम निर्धारण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रीवा-शहडोल संभाग की संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख सचिव कृषि अजीत केसरी, संचालक कृषि, प्रबंध संचालक बीज निगम, आयुक्त सहकारिता, आयुक्त रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव, आयुक्त शहडोल संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव, आयुक्त शहडोल संभाग डॉ. आर.बी. प्रजापति, रीवा शहडोल संभाग के सभी कलेक्टर्स, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित कृषि आदान से जुड़े सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।      बैठक की अध्यक्षता करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रभांशु कमल ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में लाभ कमाने के लिए खेती के साथ-साथ पशुपालन पर भी विशेष ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि फसलों और पशुपालन दोनों में विविधीकरण (डायवर्सीफिकेशन) बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने परंपरागत खेती को बढ़ावा देने और रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कम करके जैविक खादों का उपयोग करने की समझाइश दी।      कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि कृषि का रकबा बढ़ाने के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित कि

दृढ़ संकल्प और बुलंद हौसला रखकर कार्य किया जाए तो कामयाबी अवश्य मिलती है।

   कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने मोटर साइकिल से मध्यप्रदेश की यात्रा पर निकले विक्रांत द्विवेदी को शुभकामनाएं दी। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने स्वामी विवेकानंद पार्क से यात्रा का शुभारंभ कर श्री द्विवेदी को रवाना किया। कमिश्नर डॉ. भार्गव स्वयं मोटर साइकिल पर सवार हुए और उन्होंने युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने सेफ ड्राइव सेव लाइफ का संदेश दिया।      कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है। यदि दृढ़ संकल्प और बुलंद हौसला रखकर कार्य किया जाए तो कामयाबी अवश्य मिलती है। उन्होंने श्री द्विवेदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के बदले हुए परिवेश में उनके द्वारा बहुत अच्छी पहल की गई है। इससे युवाओं को प्रेरणा लेकर अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 52 जिलों में यह यात्रा जाएगी इससे लोगों को जरूर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिंदगी में हमेशा कुछ ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे जीवन का मकसद कामयाब हो सके। उन्होंने कहा कि अप

असद्दुदीन ओवैसी बोले, मुझे मस्जिद वापिस चाहिए।

अयोध्या के दशकों पुराने विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को आखिरकार फैसला सुनाया। फैसले में जहां विवादित जमीन राम लला के मंदिर के लिए सौंप दी गई वहीं मुस्लमानों को मस्जिद बनाने के लिए अलग से 5 एकड़ जमीन देने की बात कही गई। ऐसे में कोर्ट के इस फैसले को कई जगह पूरी तरह स्वीकार किया गया। लेकिन अब एआईएमआईएम के अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी ने फैसले पर टिप्पणी की है। उन्होंने एक निजी मैगजीन में खुद से जुड़ी एक खबर को कोट करते हुए लिखा- मुझे अपनी मस्जिद वापस चाहिए।  बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असंतुष्टि जताते हुए कहा था कि मैं इस फैसले से संतुष्ट नहीं हूं। साथ ही मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ओवैसी ने ये कहकर मानने से इनकार कर दिया कि हम खैरात की जमीन नहीं ले सकते। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह उनका निजि विचार है, मगर सुन्नी वक्फ बोर्ड को इसका फैसला लेना है कि वह इस जमीन के प्रस्ताव को मानते हैं या नहीं। 

    नगर निगम के मिहिरसेन तरणताल में 25 वीं तीन दिवसीय ट्रायथलान तैराकी प्रतियोगिता का। समापन

    नगर निगम के मिहिरसेन तरणताल में 25 वीं तीन दिवसीय ट्रायथलान तैराकी प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी व पुरस्कार स्वरूप साइकिल सौंपी। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों के विकास के लिए सरकार द्वारा कार्य किये जा रहे हैं। खेलों में भाग लेकर खिलाड़ी अपने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा उठायें। उन्होंने आयोजकों को ट्रायथलान प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई भी दी। इस अवसर पर आयोजकों की ओर से कुंवर सिंह एवं शशिकांत मिश्रा ने मंत्री जी का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी हुजूर एके सिंह, मोहनलाल तिवारी सहित आयोजकगण व खिलाड़ी उपस्थित रहे।      प्रतियोगिता में काव्यांश श्रीराव, सरगम बाथरी, अंकित बंसल, दुर्विशा पवार, दर्पण सिरोही, आर्ना मुरामकर, चिराग संगतानी, अदिति त्रिपाठी, जजवाल्या नारद, आद

लापरवाही बरतने पर रीवा संभाग के कमिश्नर ने प्राचार्य को नोटिस दिया ।

    अपने कर्तव्यों पर लापरवाही बरतने पर रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. रायपुर कर्चुलियान के प्राचार्य गोपालजी त्रिपाठी को दो वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने का नोटिस दिया है। यह कार्यवाही सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत की गई है। नोटिस का दस दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। प्राचार्य श्री त्रिपाठी द्वारा अतिथि शिक्षक की नियुक्ति में अर्थशास्थ विषय के वर्ग-1 के पद पर तीसरे स्थान के उम्मीदवार का चयन न करके क्रम के अगले उम्मीदवार की नियुक्ति की गई। पत्र तथा टेलीफोन से तीसरे नंबर के उम्मीदवार द्वारा सूचना देने के बावजूद प्राचार्य द्वारा स्वेच्छाचारिता से नियुक्ति की गई। इसे गंभीर कदाचरण मानते हुये दो वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस दिया गया है। 

खेल अधिकारी द्वारा शासन के निर्देशों का पालन न करने तथा वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास करने पर नोटिस दिया गया है।

रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने जिला खेल अधिकारी सतना अहमद खान को दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने का नोटिस दिया है। खेल अधिकारी द्वारा शासन के निर्देशों का पालन न करने तथा वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास करने पर नोटिस दिया गया है। यह नोटिस मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत दिया गया है।      जारी नोटिस के अनुसार शासन द्वारा खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय का नियंत्रण कर्ता अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को बनाया गया है। इस आदेश का खेल अधिकारी श्री अहमद द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। उनके द्वारा स्वेच्छाचारिता से कार्य किया जा रहा है। शासन के निर्देशों के परिपालन में विभागीय कार्यों की फाइल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नहीं भेजी जा रही है। इसे गंभीर कदाचरण मानते हुये। वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस दिया गया है। नोटिस का दस दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। 

कलेक्टर ने 18 नवम्बर तक स्पष्टीकरण मांगा ।

कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने समस्त जिला अधिकारियों से 18 नवम्बर तक स्पष्टीकरण मांगा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में कलेक्टर ने विकासखंड स्तर पर पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मुख्यालय में ही रहने के निर्देश दिये थे। इस संबंध में समस्त जिला अधिकारियों से कहा गया था कि वे अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विकासखंड स्तर पर रहना सुनिश्चित करने के उपरांत जांच कर प्रमाणित करें कि उनके अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय में निवास करते हैं।      कलेक्टर ने बताया कि किसी भी जिला अधिकारी ने आज दिनांक तक प्रमाणित नहीं किया कि उनके अधीनस्थ अधिकारी मुख्यालय में ही रहते हैं अत: समस्त जिला अधिकारियों से कलेक्टर द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

जेल में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन ।

केन्द्रीय जेल के अधीक्षक अनिल सिंह परिहार ने बताया कि केन्द्रीय जेल में बाल दिवस के अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन कर 300 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नाक, कान, गला रोग, बुखार एवं अन्य रोग का परीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गर्इं।      जेल अधीक्षक श्री परिहार ने बंदियों एवं महिला बंदियों के बच्चों को फल, गुब्बारे वितरित किये। इस अवसर पर कल्याण अधिकारी डी.के. सारस, डॉ. दीपक कुलश्रेष्ठ, डॉ. डी.के. साहू, डॉ. पवन गर्ग, डॉ. विकास खरे, उप अधीक्षक रविशंकर सिंह, मोहम्मद इसरार, सहायक अधीक्षक संजू नायक, पूजा मिश्रा, शिक्षक राजेश शुक्ला, रूद्रमणि पाण्डे, स्वदीप सिंह, मेल नर्स, कम्पाउंडर, लेबटेक्नीशियन उपस्थित थे। 

सर्दियों में बथुआ खाने के फायदे

बथुआ की पत्तियों में विटामिन ए की सर्वाधिक मात्रा 11300 IU पाई जाती है। बथुआ एक वनस्पति है जो भारत में रवि के फसलों के साथ के उगता है। इसका शाक बनाकर खाने के काम आता है। औषधीय गुणों से भरपूर बथुआ एक ऐसी सब्जी है सर्दी का मौसम हो और हरी सब्जी ना खाएं, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस मौसम में आपको कई हरी सब्जियां जैसे पालक, मेथी व बथुआ आदि मिलता है। अमूमन देखने में आता है कि लोग इस मौसम में भी बथुआ का सेवन कम ही करते हैं या फिर सिर्फ साग में ही इसे डालकर खाते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो रायता, परांठे या फिर सूप में डालकर भी सेवन कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सर्दियों के मौसम में बथुआ खाने से स्वास्थ्य को किस तरह के लाभ प्राप्त होते हैं- बथुए के पत्तों में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके सेवन से आपको विटामिन ए, बी और सी मिलता है। इतना ही इसमें आयरन, पोटेशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम, फाइबर व एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं। यह सभी पोषक तत्व शरीर को कई मायनों में लाभ पहुंचाते हैं। बथुए के सेवन से मांसपेशियों और ऊतकों की मरम्मत होती है। दरअसल, बथुए में अमीनो एसिड पाया जाता है और हमारी

बादाम भिगोकर खाने के फायदे

बादाम को भिगोने से शरीर को उनसे अधिक विटामिन और खनिजों को अवशोषित करने की क्षमता आ जाती है। आज के इस लेख में आप जानेंगे बादाम भिगोकर खाने के फायदे और स्वास्थ्य लाभों साथ, बादाम खाने का सही समय क्या है, और बादाम कैसे खाना चाहिए के बारे में। बाजार में आसानी से उपलब्ध बादाम सबसे पौष्टिक 'ड्राई फ्रूट्स' है, क्योकि इसमें फाइबर, प्रोटीन, ओमेगा -3 फैटी एसिड, ओमेगा -6 फैटी एसिड, विटामिन ई, पोटेशियम, जस्ता, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे अनेक महत्वपूर्ण तत्व पाए जाते है। 1: अगर  आप वजन घटाना चाह रहे हैं तो बादाम खाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. ये भूख को दबाने का काम करता है. एक अध्ययन की मानें तो हर रोज एक मुट्ठी बादाम खाकर आप कुछ ही दिनों में कई किलो वजन कम कर सकते हैं. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट भी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. भीगे बादाम में विटामिन B17 और फोलिक एसिड भी पाए जाते हैं, जो कैंसर से सुरक्षि‍त रखने में मददगार हैं. 2: दिल  की सेहत के लिए भी बादाम खाना फायदेमंद है. 3: बादाम  में फोलिक एसिड पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. ये गर्भवती महिलाओं और गर्भ में पल रहे बच्चे की सेहत के लि

दुनिया की सबसे महंगी घडी 222 करोड़ की

क्या आप जानते दुनिया की सबसे महंगी घडी 222 करोड़ की है । स्विजरलैंड की एक लग्जरी वॉच निर्माता कंपनी patek फिलिप की एक घड़ी को बेचा गया है । यह घड़ी 31 स्विस मिलियन फ्रेंक में बिकी । यह दुनिया की सबसे महंगी हैंडवॉच है । जबकि इस वॉच को चैरिटी के लिएबेचा गया था घड़ी की सारी रकम दान कर दी गई । Only watch नाम की इस चैरिटी के लिए इस नीलामी का आयोजन जिनीवा में हुआ था । पाटेक फिलिप की यह घड़ी ग्रैंडमास्टर चाइम 6300A-010 को खास तौर पे नीलामी के लिए तैयार किया गया था । शनिवार को नीलामी की गई थी जो करीब 5 मिनिट चली थी । सोचा गया था कि यह घड़ी 3 मिलियन स्विस फ्रैंक में बिकेगी । इससे पहले Daytona rolex नाम की घड़ी का नाम था । जो 2017 में 17.8 मिलियन डॉलर में खरीदी गई थी । यह घड़ी समय दिखाने के साथ 20 अलग अलग फीचर्स के साथ पेश की गई हैं । उसमे एक खास रिंगटोन,एक मिनिट रिपीटर,4 डिजिट ईयर डिस्प्ले वाला खास प्रकार का कैलेंडर मिनी सबडायल जैसे फीचर्स दिए गए हैं । घड़ी का खास फीचर्स फ्रंट और बेक दयाल है इसको फिल्प और रिवर्स भी किया जा सकता है।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं

समाज को जागरूक एवं सशक्त बनाने वाले सभी कर्मठ एवं निष्पक्ष पत्रकार बंधुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं संपादक इरफान अली

भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से दी मात

भारत ने शनिवार (16 नवंबर) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बांग्लादेश को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही पारी और 130 रन से करारी शिकस्त दी। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गयी थी जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 493 रन बनाकर समाप्त घोषित की। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 213 रन ही बना पाई। भारत ने इस तरह से दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा जो दिन-रात्रि मैच होगा। 

नशीली दवा का बिक्री कर रहे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

बहराइच. कस्बे में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर बिना लाइसेंस के नशीली दवा का बिक्री कर रहे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रुपईडीहा थाना अंतर्गत कस्बे में स्थित मेडिकल स्टोरों पर सहायक औषधि आयुक्त जीसी श्रीवास्तव, औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद और बलरामपुर के औषधि निरीक्षक ओमप्रकाश की अगुवाई में छापामारी की गई. इस दौरान बिना लाइसेंस के रामगोपाल वर्मा मेडिकल स्टोर पर नशीली व प्रतिबंधित दवाएं बिक्री करते मिले. इस पर औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद ने थाने में तहरीर दी. प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के बंजरिया गोपालपुर निवासी रामपाल वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

मुसीबत चाहे कितनी भी बड़ी हो, खोजने पर समाधान मिल ही जाता है।

एक बार की बात है एक मल्लाह के पास घास का ढेर, एक बकरी और एक भेड़िया होता है। उसे ये तीनो को नदी के उस पार के बारे में जाना होता है। पर छोटी छोटी होने के कारण वह एक बार में किसी एक चीज को ही अपने साथ ले जा सकता है। अब अगर वह अपने साथ भेड़िया को ले जाता है तो बकरी घास खा जाती है। अगर वह घास को ले जाता है तो भेड़िया बकरी खा जाता है। इस तरह वह परेशान हो जाता है कि फिर क्या है? उसने कुछ देर सोचा और फिर उसके दिमाग में एक योजना आई। सबसे पहले वह बकरी को ले कर उस पार गया। और वहाँ बकरी को छोड़ कर, वापस इस पार अकेला लौट आया। उसके बाद वह दूसरी यात्रा में भेड़िया को उस पार ले गया। और वहाँ खड़ी बकरी को अपने साथ वापस इस पार ले आया। इस बार उसने बकरी को वहीँ बाँध दिया और घास का ढेर लेकर उस पार चला गया। और भेड़िया के पास उस ढेर को छोड़ कर अकेले इस पार लौट आया। और फिर अंतिम यात्रा में बकरी को अपने साथ ले कर उस पार चला गया। सीख -  मुसीबत चाहे कितनी भी बड़ी हो, खोजने पर समाधान मिल ही जाता है।

अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए

यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का  वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे  - जौन एलिया मैं जब सो जाऊँ इन आँखों पे अपने होंट रख देना  यक़ीं आ जाएगा पलकों तले भी दिल धड़कता है  - बशीर बद्र अज़ीज़ इतना ही रक्खो कि जी सँभल जाए  अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए  - उबैदुल्लाह अलीम मैं तो ग़ज़ल सुना के अकेला खड़ा रहा  सब अपने अपने चाहने वालों में खो गए  - कृष्ण बिहारी नूर मुझे तन्हाई की आदत है मेरी बात छोड़ें  ये लीजे आप का घर आ गया है हात छोड़ें  - जावेद सबा   बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर  पलकों से लिख रहा था तिरा नाम चाँद पर  - अज्ञात इतनी मिलती है मिरी ग़ज़लों से सूरत तेरी  लोग तुझ को मिरा महबूब समझते होंगे  - बशीर बद्र तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा  यूँ करो जाने से पहले मुझे पागल कर दो  - बशीर बद्र   तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ  छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ  - साग़र आज़मी वो तो ख़ुश-बू है हवाओं में बिखर जाएगा  मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा  - परवीन शाकिर दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं  कितना हसीं गुनाह किए जा

उबर कंपनी को श्रम कानून के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर 65 करोड़ डॉलर (करीब साढ़े चार हजार करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया

अमेरिका के न्यूजर्सी में उबर कंपनी को श्रम कानून के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर 65 करोड़ डॉलर (करीब साढ़े चार हजार करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया गया है। न्यूजर्सी प्रशासन के अफसरों के मुताबिक, उबर ने अपने ड्राइवरों को कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया था। न्यूजर्सी प्रशासन की तरफ से उठाए गए इस कदम को अमेरिका की 'गिग इकोनॉमी' के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। गिग इकोनॉमी में कंपनियों लोगों की कर्मचारी नियुक्त करने की जगह उन्हें कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए श्रमिक की तरह काम कराती है। श्रम अधिकारियों के मुताबिक, इस तरह के वर्गीकरण से श्रमिकों को औपचारिक तनख्वाह में नुकसान उठाना पड़ता है। साथ ही यह ड्राइवर जिस भी राज्य में काम करते हैं, उसके राजस्व में भी कमी आती है।  कैब-राइड शेयरिंग कंपनियों का खर्च बढ़ सकता है श्रम विभाग की तरफ से उबर को चार साल का बकाया 52.3 करोड़ डॉलर (करीब 3754 करोड़ रुपये) टैक्स चुकाने का आदेश दिया गया है। साथ ही उबर को टैक्स पर करीब 11.9 करोड़ डॉलर (854 करोड़ रुपये) ब्याज भी चुकाने होंगे। श्रम विभाग ने इस संबंध में उबर को पत्र भी लिखा है।  एक अनुमान के मुताबिक, अगर रेगु

एम राशन मित्र एप प्रशिक्षण

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चिन्हित पात्रता श्रेणी से लाभांवित होने वाले परिवारों का सत्यापन कार्य जिले में शुरू होने से पहले अभियान को क्रियान्वित करने वाले अमले के लिए जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।      नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शनिवार को सम्पन्न हुए एम राशन मित्र एप प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि जिले में दो लाख बीस हजार परिवारों के राशन कार्डो का सत्यापन किया जाएगा। जिला मुख्यालय के पश्चात् विकासखण्ड मुख्यालयों पर इस प्रकार का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण सात नवम्बर के पहले पूर्ण किया जाएगा। प्रत्येक दल को दो-दो सौ परिवार के सत्यापन का कार्य सौंपा जाएगा और महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले के माध्यम से एम राशन एप पर ऑन लाइन जानकारियां दर्ज की जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से पात्रता के उपरांत कार्डधारी के स्थाई पता में परिवर्तन इत्यादि जानकारी अंकित की जाएगी।     एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार ने जिला स्तरीय प्रशिक्षणार्थियों को पावर पाइंट के माध्यम से प्रशिक्षित किया और उनकी जिज्ञासाओं क

प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव तथा दिग्विजय सिंह 17 नवम्बर को संयुक्त रूप से जिले के प्रवास के दौरान कार्यक्रमों में एक साथ शामिल होंगे।  

प्रदेश के कुटीर, ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव तथा राज्यसभा सदस्य सांसद श्री दिग्विजय सिंह 17 नवम्बर को संयुक्त रूप से जिले के प्रवास के दौरान कार्यक्रमों में एक साथ शामिल होंगे।       प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव एवं सांसद श्री दिग्विजय सिंह का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार रविवार 17 नवम्बर की प्रातः दस बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे हलाली डेम जिला विदिशा आगमन एवं गौ-शाला का निरीक्षण तदोपरांत हलाली डेम से प्रस्थान कर अपरान्ह 12 बजे गुलाबगंज आगमन और यहां नवीन विकास कार्यो का लोकार्पण तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।     गंजबासौदा में नई गल्लामंडी के पास श्री गोपाल कृष्ण गौशाला भूमिपूजन कार्यक्रम में जनसम्पर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा, प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव, सांसद श्री दिग्विजय सिंह शामिल होंगे। उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात् दोपहर तीन बजे गंजबासौदा से बांया सांची भोपाल के लिए प्रभारी मंत्री रवाना होंगे।

महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के ड्रायविंग लायसेंस नि:शुल्क बनाये जायेंगें।

मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग की नीति एवं वचन पत्र के वादे के परिपालन में महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के ड्रायविंग लायसेंस नि:शुल्क बनाये जायेंगें। ड्रायविंग लायसेंस तैयार कर वितरण के लिए आगामी 19 नवंबर को जिला परिवहन कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।      जिला परिवहन अधिकारी श्री आर एस चिकवा ने बताया कि जिले के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रायें जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हैं, उनके ड्रायविंग लायसेंस नि:शुल्क बनाये जायेंगें। इसके लिए सभी छात्राओं को परिवहन विभाग की वेवसाईट www.mptransport.org पर जाकर उन्हें आनलाईन आवेदन करना होगा। छात्राओं को आनलाईन आवेदन करने के पश्चात आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र अपने विद्यालय के प्राचार्य कार्यालय में जमा कराना होगा। जिले के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों से कहा गया है कि वे ड्रायविंग लायसेंस के लिए आवेदन करने वाली अपने विद्यालय एवं महाविद्यालय की छात्राओं का एक रजिस्टर तैयार कर लें और उनसे आनलाईन आवेदन करायें। महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्य

इंदिरा किसान ज्योति योजना के अंतर्गत कुल 35288 कृषक लाभांवित

विदिशा जिले में इंदिरा किसान ज्योति योजना के अंतर्गत कुल 35288 कृषक लाभांवित हो रहे है। योजना तहत उन्हें 966.59 लाख का अनुदान प्रतिमाह प्रदान किया जा रहा है।      मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा किसान ज्योति योजना सात फरवरी 2019 से लागू हुई है। योजना के तहत दस हार्सपावर तक के कृषक उपभोक्ताओं को मात्र सात सौ रूपए प्रति हार्सपावर प्रतिवर्ष की दर से विद्युत देयक भुगतान हेतु जारी किया जा रहा है शेष राशि राज्य शासन द्वारा अनुदान के रूप में दी जा रही है। 

रेस्टोरेंट खोलने के लिए 7 लाख 30 हजार रूपए का ऋण स्वीकृत

रायसेन जिले के बेगमगंज निवासी श्री विक्रम सिंह मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत रेस्टोरेंट खोलने के लिए 7 लाख 30 हजार रूपए का ऋण स्वीकृत होने पर बहुत खुश हैं। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ तथा प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए विक्रम ने बताया कि वह काफी समय से खुद का रोजगार स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पूंजी के अभाव में वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे। मुख्यंत्री स्वरोजगार योजना के तहत उनका ऋण स्वीकृत होने जाने से अब वह बिना किसी परेशानी के अपना व्यवसाय स्थापित कर सकेंगे।      विक्रम ने बताया जब उन्हें पता चला कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वरोजगार योजनाओं के तहत स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है और अनुदान भी दिया जाता है, तो उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में सम्पर्क कर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने रेस्टोरेंट व्यवसाय हेतु ऋण के लिए आवेदन कर दिया। विभाग द्वारा उनका आवेदन स्वीकृत कर बैंक को भेज दिया गया और बैंक ने भी कुछ ही दिनों में आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनका ऋण स्वीकृत कर दिया है। 

बेगमगंज की 5 ग्राम पंचायतों में तथा जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की 5 ग्राम पंचायतों में कुल 16 एप्रोच ग्रेवल सड़क निर्माण की स्वीकृति

      जिले की जनपद पंचायत सांची की 6 ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायत बेगमगंज की 5 ग्राम पंचायतों में तथा जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की 5 ग्राम पंचायतों में कुल 16 एप्रोच ग्रेवल सड़क निर्माण की स्वीकृति जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवि प्रसाद द्वारा प्रदान की गई है। मनरेगा योजनान्तर्गत इन सड़को का निर्माण किया जायेगा।      सीईओ जिला पंचायत श्री प्रसाद ने जनपद पंचायत सांची की ग्राम पंचायत भादनेर, महूजागीर, मुछैल, मानपुर, धनियाखेडी तथा ब्यावरा, जनपद पंचायत बेगमगंज की ग्राम पंचायत कुण्डा, मझगवासानी, बिछुआ जागीर, मवई एवं सुल्तानगंज तथा जनपद पंचायत ओबेदुल्लागंज की ग्राम पंचायत थाना, दिवटिया, चिकलोदकलां, खसरोद, बेगमपुरा में एप्रोच सड़क के निर्माण मनरेगा योजना से किये जाने की अनुमति दी है। शासन से प्राप्त दिषा निर्देषानुसार जिन ग्राम पंचायतों में गोशाला परियोजना, शांतिधाम, स्कूल, आंगनबाडी, ग्रामीण हाट बाजार, स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन, एवं पीडीएस की दुकान के लिये एप्रोच रोड नहीं है उनको जोड़ने हेतु ग्रेवल सडक का निर्माण किये जाने के निर्देष प्राप्त हुये है। इन सडकों की अनुमति जिन ग्राम

विकासखण्ड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 

     माह सितम्बर 2019 को समाप्त त्रैमास की प्रगति की समीक्षा के लिए विकासखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति एवं विकासखण्ड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 19 नवम्बर से 28 नवम्बर तक आयोजित की जा रही हैं। यह बैठक विकासखण्ड उदयपुरा में 19 नवम्बर को, सिलवानी में 20 नवम्बर को, गैरतगंज में 21 नवम्बर को, औबेदुल्लागंज में 22 नवम्बर को, बाड़ी में 26 नवम्बर को, बेगमगंज में 27 नवम्बर को तथा सांची में 28 नवम्बर को आयोजित की गई है। यह बैठक संबंधित जनपद कार्यालय में निर्धारित दिनांक को दोपहर 01 बजे से आयोजित की जाएगीं।

भाजपा की महिला विधायक राजश्री ने मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पैर छुए।

  विदिशा. भाजपा की महिला विधायक राजश्री ने मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पैर छुए। कमलनाथ ने भी उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। कमलनाथ विदिशा में अस्पताल का लोकार्पण करने पहुंचे थे। भाजपा विधायक द्वारा उनके पैर छूने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कमलनाथ के पैर छूने वाली भाजपा विधायक राजश्री के पति रुद्रप्रताप सिंह कांग्रेस नेता रहे हैं। एक बार वे निर्दलीय विधायक रह चुके हैं। बताया जाता है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के काफी करीबी रहे हैं।

बिग बी ने अभिषेक को यह लेटर शेयर करते हुए लिखा,सपूत तो क्‍यों धन संचय ; पूत कपूत तो क्‍यों धन संचय'। 

अमिताभ बच्‍चन जितने अपने काम को लेकर एक्टिव रहते हैं, उनता ही वह एक्टिव वह सोशल मीडिया पर भी रहते हैं। आए दिन अमिताभ अपने लाइफ और करियर से जुड़ी पर बात अपने फैंस से शेयर करते रहते हैं। इन्हीं सबके बीच उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्‍चन का एक लेटर शेयर किया है। जिसमें वह अपने पिता को विश्‍वास दिलाते नजर आ रहे हैं कि वह अपनी दीदी यानी श्‍वेता बच्‍चन और मां जया बच्‍चन का ध्‍यान रखेंगे।    बिग बी ने अभिषेक का यह लेटर शेयर करते हुए लिखा, 'ये लेटर अभिषेक ने तब लिखा, जब मैं लंबे आउटडोर शेड्यूल पर था। पूत सपूत तो क्‍यों धन संचय ; पूत कपूत तो क्‍यों धन संचय'।  अमिताभ द्वारा शेयर किए गए लेटर में अभिषेक ने पापा अमिताभ को मिस करते हुए लिखा, 'डार्लिंग पाप, आप कैसे हैं. हम सब ठीक हैं और मैं आपको बहुत ज्‍यादा मिस कर रहा हूं। पापा आप जल्‍दी घर आ जाओगे। पापा मैं भगवान से आपकी मुस्‍कुराहट के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। पापा, भगवान हमारी प्रार्थनाएं सुन रहे हैं। आप चिंता मत करना, मैं मम्‍मी, श्‍वेता दीदी और घर का ध्‍यान रखूंगा। मैं कभी-कभी शरारतें भी करता हूं। आई लव यू पापा... आपका डार्लिंग बेटा,