Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मध्य प्रदेश

हीरों की नीलामी 21 सितम्बर को

  हीरों की नीलामी 21 सितम्बर को जिले में स्थित उथली खादानों से प्राप्त होने वाले हीरों की नीलामी ! कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की संरक्षता में 21 सितम्बर को आयोजित की जायेगी।  यह नीलामी कलेक्ट्रेट पन्ना में होगी।  नीलामी में उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के 139 नग हीरे रखे जायेंगे।  इन हीरों का बजन लगभग 156.46 कैरेट है।  हीरा नीलामी से संबंधित नियमों की जानकारी हीरा अधिकारी कार्यालय नवीन कलेक्ट्रेट भवन में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं और अन्य विवरण और जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक-07732-252017 के माध्यम जानकारी ली जा सकती है।

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा  ने FIR आपके द्वार पॉयलेट योजना का किया शुभारंभ

भोपाल गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा  ने FIR आपके द्वार पॉयलेट योजना का किया शुभारंभ डीजीपी विवेक जौहरी समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारी रहे मौजूद एफआईआर आपके द्वार राजधानी में दो थानों से शुरू हुई योजना शहरी थाना - पिपलानी, ग्रामीण थाना बैरसिया से ये पॉयलेट प्रोजेक्ट शुरू किया गया प्रदेश के कुल 23 थानों से शुरू हो रही योजना 31 अगस्त तक पॉयलेट प्रोजेक्ट रहेगा इसके बाद आकलन करके इस योजना को  आगे बढ़ाया जाएगा- डीजीपी दो थानों में पायलेट प्रोजेक्ट के बाद अन्य थानों में शुरू की जाएगी योजना गंभीर अपराधों को छोड़कर अन्य मामलों में एफआईआर कराने के लिए व्यवस्था रहेगी डायल 100 पर मिली सूचना के बाद इन दोनों थानों की टीम फरियादी के घर जाकर एफआईआर दर्ज करेगी वेबकैम के जरिए प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षक और डीआईजी कार्यक्रम में हुए  शामिल

कोरोना की जंग में लगे योद्धाओं  का तीन क्विंटल फूलों से किया कलारा पंचायत ने सम्मान*-आत्मीय सम्मान पर भाव विभोर हुए Asp भोपाल दिनेश कौशल - पुलिस की ओर से व्यक्त किया आभार

कोरोना की जंग में लगे योद्धाओं  का तीन क्विंटल फूलों से किया कलारा पंचायत ने सम्मान*-आत्मीय सम्मान पर भाव विभोर हुए Asp भोपाल दिनेश कौशल - पुलिस की ओर से व्यक्त किया आभार ।           कोरोना से  समाज की रक्षा में योद्धाओं की भूमिका निभा रहे दिनेश कौशल Asp व उनकी टीम के पुलिसकर्मी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का थाना गुनगा के अंतर्गत  ग्राम पंचायत कलारा एवं स्थानीय निवासियों ने घर- घर से व घर की छतों से व रास्ते भर  में तीन क्विंटल के फूलों से पुष्प वर्षा कर एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया               आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने में जुटी भोपाल पुलिस पिछले  लगभग 50 दिन से दिन रात ड्यूटी करते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने वाले पुलिसकर्मियों का अब जगह जगह ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत व सम्मान किया जा रहा है। इस अवसर पर सम्मानित हुए Asp दिनेश कौशल व उनकी टीम ने पूरे गाँव कलारा निवासियों का पुलिस का उत्साहवर्धन करने पर उनका आभार व्यक्त किया            ...

रायसेन-पुलिस ने देसी शराब बेचने वाले को किया गिरफ्तार

रायसेन-पुलिस ने देसी शराब बेचने वाले को किया गिरफ्तार । मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी मंडीदीप क्षेत्र में बेचता था देसी हाथ भट्टी की शराब। आरोपी पन्नियों में भरकर बेचता था शराब। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन प्लास्टिक के केन से 60 लीटर कच्ची देसी भट्टी शराब की बरामद। आरोपी से की गई जप्त शराब की कीमत 12000 हज़ार। आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।  *आरोपी का नाम*  बबलु पिता श्यामलाल कुशवाहा उम्र 35 वर्ष काछी मोहल्ला मंडीदीप।   मंडीदीप थाना प्रभारी राजेश तिवारी के नेतृत्व में की गई कार्यवाई।

कोरोना हेल्थ बुलेटिन शाम 6:00 बजे तक के आंकड़े 14 अप्रैल

 कोरोना हेल्थ बुलेटिन शाम 6:00 बजे तक के आंकड़े 14 अप्रैल *लगातार मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है।* *इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 411*  *भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 158* *मध्य प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 741* *मध्यप्रदेश में स्वस्थ हुए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 64* *मध्य प्रदेश में  कोरोना वायरस से  मृत 53*

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सब जुटे हुए हैं  हमारे 18 जिले संक्रमित हैं  3 जिले इंदौर भोपाल और उज्जैन को निर्देशित किया गया है कि यह पूरी तरह से सील  रहेंगे  न यहां  कोई अंदर जा पाएगा और ना यहां से कोई बाहर आएगा  इन शहरों में अगर मृत्यु होती है तो उसी शहर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा  इन18 शहरों में हम हॉटस्पॉट ढूंढ रहे हैं  हमारे प्रयास है कि लोगों को आवश्यक चीजों की सप्लाई होती रहे  लोगों की जिंदगी बचाना महत्वपूर्ण है  मैं और मेरी टीम और हम सब इसी प्रयास में लगे हुए है

मृत्यु एवं इमरजेंसी केसेज़ के लिए शुरू हुई लाॅक डाउन ई-पास की सुविधा

*मृत्यु एवं इमरजेंसी केसेज़ के लिए शुरू हुई लाॅक डाउन ई-पास की सुविधा* * परमिशन के लिए अब कलेक्ट्रोरेट की नहीं लगानी पड़ेगी दौड़* *प्रत्येक व्यक्ति को पृथक-पृथक जनरेट करना होगा पास* इंदौर,8 अप्रैल 2020 जिला प्रशासन ने मृत्यु एवं अन्य इमरजेंसी परिस्थितियों के लिए ऑनलाइन पास की सुविधा शुरू की है। पास प्राप्त करने के लिए https://epass.egovernments.org/citizen/ पोर्टल पर लॉक डाउन ई- पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल में व्यक्ति को उसका मोबाइल नंबर, नाम एवं राज्य का नाम दर्ज कराना होगा।  कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि मेडिकल इमरजेंसी की परिस्थिति में मरीज के साथ जाने वाले हर व्यक्ति को प्रथक से पास प्राप्त करना अनिवार्य है। पोर्टल पर लाॅक डाउन ई-पास की सुविधा 9 अप्रैल 2020 को सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा आम व्यक्तियों को इमरजेंसी परिस्थिति में परेशानी ना हो, इसके लिए शुरू की गई है। इस पास के द्वारा पुलिस अधिकारी व्यक्ति को कर्फ्यू के दौरान परिवहन करने की अनुमति दे सकेंगे।

इंदौर नगर निगम पत्रकारों को भी बांटेगा भोजन।

इंदौर। इंदौर नगर निगम पत्रकारों को भी बांटेगा भोजन। नगर निगम उन पत्रकारों के लिए भी भोजन सामग्री की व्यवस्था कर रहा है जो कोरोना संक्रमण के दौरान  अपनी जान जोखिम में डालकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं। यह व्यवस्था निगमायुक्त आशीष सिंह और अपर आयुक्त संदीप सोनी ने 1अप्रैल से की है।

इंदौर अपडेट्स । रेड ज़ोन वाले अस्पताल जहां कोरोना के पॉजेटिव मरीज होंगे

इंदौर अपडेट्स रेड ज़ोन वाले अस्पताल जहां कोरोना के पॉजेटिव मरीज होंगे 1 मनोरमा राजे टी बी अस्पताल  2 चेस्ट सेंटर एम वाय एच  3 एम टी एच अस्पताल  4 श्री अरविंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल ----------------------------------------  यलो ज़ोन वाले अस्पातल जहां कोरोना के लक्षण वाले संभावित मरीजो को रखा जाएगा*  1 प्रशांति अस्पताल महू  2 गोकुलदास अस्पताल 3 मयूर अस्पताल  4 सुयश अस्पताल  5 इंडेक्स मेडिकल कॉलेज  6 श्री अरिहंत अस्पताल  7 सिनर्जी अस्पताल  8 विशेष अस्पताल, पालदा –-----–--–--------------------------  ग्रीन ज़ोन वाले अस्पातल जहां अन्य बीमारी या एमरजेंसी वाले मरीजों को रखा जाएगा   1 मिलिट्री अस्पताल महू  2 एम वाय अस्पताल  3 सीएचएल अपोलो , एलआईजी  4 अपोलो राजश्री, विजयनगर  5 भंडारी अस्पताल, विजयनगर  6 मेदांता अस्पताल  7 लाइफ केयर अस्पताल  8 ग्लोबल एसएनजी अस्पातल  9 चोइथराम अस्पताल 10 ग्रेटर कैलाश  11 गुर्जर अस्पताल  12 बॉम्बे अस्पताल  13  एप्पल अस्पताल  14 शेल्बी अस...

उज्जैन । अब लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर होगी सीधी गिरफ्तारी उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने गिरफ्तारी पार्टी की तैयार शहर की सड़कों पर घूमेगी पुलिस की वैन बगैर वजह घूमते हुए पाए गए तो पुलिस कर लेगी गिरफ्तार ।

14 अप्रैल तक बन्द रहेगी शराब की दुकानें

14 अप्रैल तक बन्द रहेगी शराब दुकानें: आदेश

एक बार कंपलीट लॉग डाउन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज से कर दी गई है

*इंदौर-कोरोना अपडेट्स*  *एक बार कंपलीट लॉग डाउन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज से कर दी गई है इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि पहले अस्पतालों की मीटिंग ली है निजिं अस्पतालों में कहा गया है।की सभी प्रकार के मरीजों का इलाज किया जाए। - जिन्हे सर्दी खांसी या सांस लेने में हो उसे आयिसोलेटेड करेंगे - कोविड के लिएं दो तीन हॉस्पिटल तय कर वहां शिफ्ट करेंगे - ज्यादा केस जहा के है वहां पूरी तरह लॉक डाउन करेंगे, सख्ती की जाएगी  जैसे रानीपुरा,  नयापुरा , चंदननगर,  हाथीपाला दौलतगंज वहां स्क्रीनिंग करवाना है और आज पूरा रानीपुरा टेकओवर कर रहे हैं आज वहां के आसपास का जो रोड है उसे लॉक डाउन करके स्क्रीनिंग करेंगे।  इस तरह के जितने भी एरिया है वहां स्क्रीनिंग की जाएगी और दवाइयां बटवाईजाएगी । 55 साल से ऊपर के मरीजों को या जिन्हें हार्ट की डिजीज है या शुगर है उन्हें दवाईयों के डोज देना तय कर रहे हैं - कोरंताईल के लिए कई मैरिज गार्डन हम लोग ले रहे हैं जहां पर उन्हें रखा जाएगा वहां हलवाई भी रखे जाएंगे उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी नहीं की जाएगी - इसके बाद पूरे शहर में लाभ डाउन किया...

24 घंटे 8 और मरीज़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए

भोपाल.  मध्य प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 8 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें इंदौर 4, जबलपुर 2 ग्वालियर और भोपाल में एक केस मिला। अब तक प्रदेश में 34 केस हो गए हैं। बीमारी की दहशत के बीच लोगों की हिम्मत बढ़ाने के लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल का जायजा लिया। सबसे पहले वे बिट्टन मार्केट पहुंचे और चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करने के बाद फल विक्रेताओं से बात की। इसके बाद शाहपुरा में पुलिसकर्मियों से सोशल डिस्टेंटिंग के पालन की बात की। इस बीच, रायसेन जिले में 1565 यात्रियों को होम क्वारैंटाइन किया गया है। इनमें सांची 38, गैरतगंज 98, बेगमगंज 30, सिलवानी 651, उदयपुरा 142, बरेली 81 और औबेदुल्लागंज में 525 शामिल हैं। सभी व्यक्ति स्वस्थ्य हैं। 7 लोगों के सैंपल भोपाल के एम्स भेजे गए, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।

भू माफियाओं से करायी करोडों की जमीन अतिक्रमण मुक्त

भू माफियाओं से करायी करोडों की जमीन अतिक्रमण मुक्त आज दिनांक 15/12/2019 को तहसील गुलाबगंज के पटवारी हल्का नंबर 03 के ग्राम चित्रायंन स्थित शासकीय भूमि 69 बीघा को श्रीमान कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार  तहसीलदार गुलाब गंज के नेतृत्व में राजस्व दल एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण कारियो  से मुक्त करवाकर शासकीय भूमि से बेदखल किया गया। इस दौरान विधिवत कृषको  को टी .एस एम मशीन द्वारा शासकीय भूमि की सीमाएं समझाई गई एवं खेत में ट्रैक्टर चलवा कर भूमि से बेदखल कर आया गया अतिक्रमण मुक्त किए जाने की कार्यवाही के दौरान  राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी समेत अन्य हल्का पटवारी कोटवार टीम आदि मौजूद रहे इस संबंध में पूर्व में कई शिकायतें जिला प्रशासन को प्राप्त हुई थी जिस पर यह कार्यवाही की गई            कार्यवाही के दौरान करोड़ो के मूल्य (लगभग 2 करोड़)की  14.4 45 हेक्टेयर   शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई गई शासकीय भूमि पर पूर्व से पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा के परिजन बंटी संजय मनोज आदि का  अतिक्रमण होना मौके पर...

विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह के तहत 21 दिसम्बर 2019 को बेहट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा

  विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह के तहत 21 दिसम्बर 2019 को बेहट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने शनिवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंनें इस दौरान संबंधित अधिकारियों को तैयारियां एवं व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि व्यवस्थाऐं समारोह की गरिमा के अनुरूप हों।      श्री वर्मा ने बेहट में झिलमिल नदी के किनारे आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फाईन आर्ट कॉलेज के छात्र-छात्राओं के सहयोग से नदी किनारे दीवार पर चित्रकला कराई जाए। उन्होंने तानसेन मार्ग पर साफ-सफाई कराने के साथ अतिक्रमण भी हटाने के निर्देश दिए। श्री वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम स्थल के मार्ग पर पड़ने वाले चबूतरों पर मकान मालिकों से चर्चा कर रंगोली बनाई जाएं। उन्होंने भ्रमण के दौरान बेहट में तानसेन संगीत एवं कला साधना केन्द्र का भी अवलोकन कर अधिकारियों को निर्देश ...

मध्य प्रदेश में लागू नहीं होगा नागरिक संशोधन बिल,, कमलनाथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने दिल्ली में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए यह बताया के कांग्रेस का रुख़ नागरिक संशोधन बिल को लेकर जो है वहीं मध्यप्रदेश में होगा। श्री कमलनाथ ने कहा कि अर्थव्यवस्था से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बिल लाए जा रहे हैं। और देश का निजाम बदला जा रहा है और यह सुनोयोजित तरीक़े से  किया जा रहा है और उन्होंने कहा कि सहिष्णुता और अनेकता में एकता ही भारत का ताना-बाना है इसी को लेकर देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। और आपको बताते चलें कि कांग्रेस शासित सभी राज्यों में नागरिक संशोधन विधेयक को लागू नहीं किया जाएगा।

लोकायुक्त की टीम ने ₹25000 रुपए की रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा

मध्य प्रदेश के औद्योगिक शहर इंदौर में कल यानी मंगलवार को लोकायुक्त की टीम ने बिजली विभाग के  प्रभारी कार्यपालन यंत्री और बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। बिजली ठेकेदार अशोक सोनी की लिखित शिकायत और ऑडियो रिकॉर्डिंग पुष्टि होने पर यह कार्रवाई हुई। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के निर्देशन में जिले में वाहन चेकिंग अभियान जारी

यातायात पुलिस ने 56 चालान बनाकर 26 हजार शमन वसूला। नीमच। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के निर्देशन में जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान जारी है शहर में यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। दिनांक 10 दिसंबर 19 को यातायात प्रभारी राम सिंह राठौर के नेतृत्व में नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों पर कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही करते हुए कुल 56 चालान बनाकर 26 हजार रुपए शमन शुल्क वसूला गया। यातायात प्रभारी राम सिंह राठौर ने बताया कि उक्त कार्यवाही सतत जारी रहेगी। अतः आमजन यातायात के नियमों का पालन करते हुए तीन सवारी ना बैठाएं। सीट बेल्ट लगावे। हेलमेट अवश्य लगावे। शराब पीकर वाहन ना चलाएं। नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दे। उक्त कार्यवाही यातायात की टीम द्वारा की गई।

पर्यटन बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सिटी वाॅक का समापन हुआ

   म.प्र. शासन पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मार्गदर्शन, मप्र पर्यटन विकास निगम तथा मप्र पर्यटन बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सिटी वॉक का आज सोमवार को समापन हुआ। दिल्ली के सिटी एक्सप्लोटर संस्था तथा जिला प्रशासन, जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के संयोजन में जबलपुर जिले में 10 सिटी वॉक आयोजित हुईं जिसमें जबलपुर के इतिहास, विरासत, पुरातत्व तथा वस्तुकला के संदर्भ में सहभागियों को जानकारी दी गई।       सिटी वॉक के संदर्भ में नेतृत्वकर्ता तथा सूचनाएं प्राप्त करने वाले मार्गदर्शक को सिटी वॉक लीडर का उद्बोधन दिया गया। दसों वॉक के समन्वयकर्ता को वॉक आइकान संबोधन दिया गया। सिटी वॉक के उपरांत मप्र पर्यटन विभाग महाप्रबंधक एवं सचिव की ओर से भेजे गए प्रमाण पत्रों का कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वितरण किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्र, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, अपर कलेक्टर व्हीपी द्विवेदी एवं जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा भी मौजूद थे।      इस अवसर पर सिटी वॉक आइकान उपेन्द्र कुमार यादव, ...

सांझा लोकस्वामी 'अखबार के मालिक के बेटे अमित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सा 'साांझा लोकस्वामी 'अखबार के मालिक के बेटे अमित को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मध्य प्रदेश पुलिस ने लोकस्वामी अखबार के मालिक जीतू सोनी की पब,होटल, डांस बार पर छापेमारी कार्रवाई करके 67 और महिलाओं को छुड़ाया । अखबार के मालिक की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस ने अखबार के दफ्तर को सील कर दिया है। पुलिस तीसरी बार अखबार के दफ्तर के अंदर गहन छानबीन करने के लिए दस्तावेजों को देखने के लिए और लाकर चेक करने के लिए सघन जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के घर से हनीट्रैप मामले के महत्वपूर्ण दस्तावेज प्राप्त हुए हैं पेन ड्राइव सीडी और 30 से ज्यादा प्लाटों की रजिस्ट्री मिली है जिनकी बाजार की कीमत 150 करोड़ रुपए बताई जा रही है।