🏏 विदेशी ज़मीन पर हिंदुस्तान का बल्ला बोला – शुभमन-यशस्वी की जोड़ी ने रचा इतिहास लेखक: इरफ़ान अली, न्यूज़ 20 प्लस तारीख: 21 जून 2025 --- 🇮🇳 इंग्लैंड की धरती पर भारतीय बल्लों का जलवा हेडिंग्ले (लीड्स, इंग्लैंड) की पिच पर आज इतिहास दोहराया गया। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले ही दिन 359 रन सिर्फ 3 विकेट पर बना दिए, और वो भी विदेशी धरती पर! यह भारतीय टेस्ट इतिहास का पांचवां मौका है जब भारत ने किसी विदेशी ज़मीन पर पहले दिन 300 से ज्यादा रन बनाए। --- 👬 शुभमन और यशस्वी की ऐतिहासिक साझेदारी 💥 आंकड़े जो दिल जीत लें: शुभमन गिल – 147* रन (225 गेंदों में) यशस्वी जायसवाल – 118 रन (190 गेंदों में) दोनों के बीच हुई 213 रनों की साझेदारी ने इंग्लिश गेंदबाज़ी को बैकफुट पर ला दिया। यह साझेदारी इतनी असरदार रही कि इंग्लैंड के बॉलर एंडरसन और वुड की अनुभवी जोड़ी भी बेबस नजर आई। कमेंटेटर माइकल वॉन तक बोल पड़े – “This is the new era of Indian dominance!” --- 🧠 रणनीति की जीत, संयम का प्रदर्शन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और बेहद सूझ-बूझ से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। सु...