Skip to main content

Posts

Showing posts from November 14, 2019

17 विधायकों के अयोग्य होने पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर

सुप्रीम कोर्ट ने जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस गठबंधन की सरकार से बाग़ी बने 17 विधायकों को अयोग्य ठहराने के स्पीकर के फ़ैसले को सही ठहराया है. इन विधायकों के बाग़ी बनने के कारण ही कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और बीजेपी के येदियुरप्पा को सरकार बनाने का मौक़ा मिला था. हालांकि कोर्ट ने कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के उस फ़ैसले को रद्द कर दिया है जिसमें इन पर 2023 तक चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगा दी गई थी. इनमें से 14 विधायक कांग्रेस के हैं और तीन विधायक जेडीएस के हैं. स्पीकर ने जुलाई में दलबदल क़ानून के आधार पर विधायकों को अयोग्य ठहराया था. स्पीकर ने जब इन विधायकों को अयोग्य ठहराया था तो यह भी कहा था कि वो इस विधानसभा के कार्यकाल ख़त्म होने तक कोई चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. स्पीकर के इस फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट ने अमान्य ठहरा दिया है.

YouTube यूजर्स अभी पढ़े ये खबर

कन्टेंट क्रीएर्ट्स ने Google के स्वामित्व वाले Youtube की सेवा की नई शर्तों की आलोचना की है। नए शर्तों के अनुसार, यदि यूजर्स का अकाउंट व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य नहीं रहता है तो ऐसी स्थिति में कंपनी को यूजर्स के अकाउंट एक्सिस को खत्म करने की शक्ति प्रदान की गई है। आगामी 10 दिसंबर से नई शर्ते लागू होंगी। वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने पिछले हफ्ते से यूजर्स को ईमेल भेजना शुरू कर दिया है, ताकि उन्हें आने वाले बदलावों के बारे में सूचना प्राप्त हो सके। Youtube की नई शर्तों के अनुसार, आपका अकाउंट व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य नहीं रहता है तो ऐसी स्थिति में Youtube यूजर्स के अकाउंट एक्सिस को खत्म कर सकता है। इसमें आगे कहा गया है, समाप्ति या निलंबन के सही कारण के बारे में हम आपको सूचित कर देंगे। कन्टेंट क्रीएर्ट्स को यह नया बदलाव बिल्कुल अच्छा नहीं लगा है। ट्विटर यूजर ने लिखा, सभी Youtube को कहें कि यह ठीक नहीं है। यह सभी को प्रभावित करेगा, जिसमें सभी के पसंद के कन्टेंट क्रीएर्ट्स भी शामिल होंगे। वे कहना चाहते हैं कि यदि उन्हें अब आपसे मुनाफा नहीं होगा तो वह आपके अकाउंट्स को हटा देंगे। वहीं एक और

भोपाल जिला प्रशासन ने गुरुवार से राजधानी में चार केंद्रों की स्‍थापना कर प्‍याज बेचने का काम अपने हाथ में ले लिया है।

भोपाल।  प्‍याज की कीमत आसमान पर बने रहने और तमाम प्रयासों के बाद भी इसकी कीमतों में गिरावट न आने के बाद भोपाल जिला प्रशासन ने गुरुवार से राजधानी में चार केंद्रों की स्‍थापना कर प्‍याज बेचने का काम अपने हाथ में ले लिया है। इन केंद्रों पर प्‍याज की बिक्री जिला प्रशासन द्वारा 50 रुपए प्रति किलो की दर से की जा रही है। वहीं भोपाल के खुदरा बाजारों में प्‍याज 80 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा भोपाल के बिट्टन मार्केट, बैरागढ़ सब्जी मंडी, भेल पिपलानी और कोलार के सर्वधर्म इलाके में जिला प्रशासन ने सस्ती प्याज का स्टॉल लगाया, जहां 50 रुपये प्रति किलो की दर से अच्छी क्वालिटी की प्याज बेची जा रही है. व्यक्ति को सिर्फ दो किलोग्राम प्याज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये केंद्र बैरागढ़ सब्जी मंडी, बिट्टन मार्केट, भेल और सर्वधर्म कॉलोनी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे। प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार ने पिछले महीने प्रदेश के व्यापारियों के लिए प्याज के भंडारण की सीमा निर्धारित की थी। इस आदेश के मुताबिक प्याज के थोक विक्रेता और कमीशन एजेंट अधिकतम 500 क्विंटल तथा खुदरा व

*आप सभी से एक निवेदन*

*आप सभी से एक निवेदन* *विवाह* के दिन शुरु होने वाले हैं,      कई घरों में पुत्र-पुत्रियों के विवाह होने वाले हैं     और निमंत्रण पत्र छपने वाले हैं।      आप सभी से एक करबद्ध निवेदन है  कि निमंत्रण पत्र में  *मेले चाचा की छादी मैं ज़लूल जलूल आना* जैसी पंक्ति के स्थान पर एक पंक्ति अवश्य छपवाएं :-  *"उतना ही लें थाली में ,* *व्यर्थ न जाये नाली में "।* हमारे देश में बहुत से लोग भूखे ही सो जाते हैं । *खाओ  मन  भर,* *छोड़ो ना कण भर* ✌✌✌✌ उचित लगे तो आगे अवश्य प्रेषित करे

बाल दिवस पर शौर्य स्मारक के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम शामिल हुए हज़ारों बच्चे।

बाल दिवस पर शौर्य स्मारक के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम शामिल हुए हज़ारों बच्चे। भोपाल। मध्य विधानसभा के कांग्रेस विधायक श्री आरिफ मसूद के नेतृतव में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री तथा आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा, तथा शिक्षा के महत्व से अवगत कराने के लिए कई कार्यक्रम उनके कार्यकाल में ही प्रारंभ किये गए। बाल दिवस के अवसर पर भोपाल के शौर्य स्मारक के प्रांगण में  आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के हज़ारों छात्र-छात्राएं ने भाग लिया *इस अवसर पर बच्चों के प्रति उनका यह लगाव, स्नेह और प्यार ही था जो उनके जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।  पंडित जवाहरलाल नेहरू की चिरस्थायी स्मृति को रेखांकित करने के लिए भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के समस्त विद्यालयों द्वारा बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें पंडित नेहरू के राष्ट्र सेवा में किये गये अभूतपूर्व कार्याें के योगदान को भाषण, वाद विवाद, चित्रकला, प्रतियोगिता तथा रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा प्रस्तुत किया गए और विद्यार्थियों एवं उनके पालको

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की सूची में करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) को शामिल किया गया है

राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की सूची में करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) को शामिल किया गया है। अध्यात्म विभाग द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना नियम 2012 में संशोधन कर वर्तमान तीर्थ-स्थलों की सूची में करतारपुर साहिब को जोड़ने संबंधी आदेश जारी किये गये। 

कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन जल्द ही एक लंबा ब्रेक लेने जा रहे हैं।

अमिताभ फिल्म;झुंडकी शूभटग पूरी करेंगे जो दिसंबर में रिलीज होगी, इसके बाद वह ब्रेक ले लेंगे। इस दौरान उन्होंने जो पहले से कमिटमेंट््स कर रखे हैं उन पर भी वह काम नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि अमिताभ की पत्नी जया बच्चन और अभिषेक बच्चन तथा उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने उन्हें डॉक्टर की सलाह को गंभीरता से लेने के लिए कहा है। अमिताभ ने सोशल मीडिया के जरिए ही बताया कि उन्हें फिल्म;डॉनऔर अन्य शूटिंग्स के समय लगी चोटें अब ज्यादा परेशानी दे रही हैं। इससे उन्हें चलने जैसी शारीरिक क्रिया में भी दिक्कत होने लगी है। कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन जल्द ही एक लंबा ब्रेक लेने जा रहे हैं क्योंकि अब वह शारीरिक रूप से काफी ज्यादा थक चुके हैं और उनके शरीर को ठीक होने के लिए आराम की सख्त जरूरत है।

संयुक्त राष्ट्र से मदद की गुहार

फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह ने इजरायल से गाजा पट्टी पर हमले को शीघ्र रोकने को कहा है तथा संयुक्त राष्ट्र से मदद की गुहार लगायी है। शतयेह ने ट्वीटर पर लिखा, “इजरायल को तत्काल गाजा में हमारे लोगों पर हमले को रोकना चाहिए। हम संयुक्त राष्ट्र से हमारे नागरिकों की अंतराष्ट्रीय सुरक्षा मुहैया कराने की अपील करते हैं, जो वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में इजरायल की हिंसा का शिकार हो रहे हैं।”

महात्मा  गांधी खेल मैदान में लगाया गया यह स्वास्थ्य शिविर पीड़ित मानवता की सेवा के महाकुंभ के रूप में संपन्न हुआ है।

    महात्मा  गांधी खेल मैदान में लगाया गया यह स्वास्थ्य शिविर पीड़ित मानवता की सेवा के महाकुंभ के रूप में संपन्न हुआ है। शिविर के दौरान मंडला जिले में दिखा सेवाभाव अनुकरणीय है। सेवाभाव से ही जीवन की सार्थकता प्रमाणित होती है। यह बात प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर राहत-2 के समापन अवसर पर कही। इस अवसर पर विधायक बिछिया श्री नारायण सिंह पट्टा, संभाग आयुक्त श्री राजेश बहुगुणा, कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया, पुलिस अधीक्षक श्री आरआरएस परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति पूर्णिमा शुक्ला, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री गिरीश चंदानी, सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा, पूर्व विधायक पाटन श्री नीलेश अवस्थी, सेवानिवृत कमिश्नर श्री प्रभात पाराशर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी, रोटेरियन्स तथा जनसामान्य उपस्थित रहे।     लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि स्वस्थ प्रदेश एवं स्वस्थ देश की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपनी सामर्थ्य के अनुसार पीड़ित मानवता की सेव

संस्थाओं को लॉगिन आई, पासवर्ड प्राप्त करने के लिए निर्देश जारी हुए ।

      भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाएं वर्ष 2019-20 के लिए भारत सरकार द्वारा निर्मित नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकृत शैक्षणिक संस्थाओं को लॉगिन आई, पासवर्ड प्राप्त करने के लिए निर्देश जारी हुए थे।     यह जानकारी देते हुए सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि जिले में संचालित अधिकतर संस्थाओं द्वारा लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन नहीं दिया गया है।      जिले में संचालित वे संस्थाएं जिनमें छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति हेतु भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाएं वर्ष 2019-20 के लिए आज दिनांक तक लॉगिन आईडी पासवर्ड प्राप्त करने हेतु कार्यालय में आवेदन नहीं दिया है वह तत्काल कार्यालय कलेक्टर, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग जिला जबलपुर कक्ष क्रमांक 52 पर जमा करना सुनिश्चित करें, संस्था द्वारा लॉगिन आईडी पासवर्ड हेतु कार्यालय में समयसीमा में आवेदन नहीं करने की स्थिति में संस्था स्वयं जवाबदार होगी।  

नवेगांव की शासकीय माध्यमिक शाला में पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में बाल सभा संपन्न हुई।

    जिले के छिन्दवाडा विकासखंड के जन शिक्षा केन्द्र बोहनाखैरी ग्राम नवेगांव की शासकीय माध्यमिक शाला में पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में बाल सभा संपन्न हुई। इस दौरान विद्यालय परिवार को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी के संदेश को अभिभावकों को अवगत कराते हुए छात्रों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की सहभागिता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री सक्सेना ने छात्रों को उपहार प्रदान किये एवं  छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुये मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ एवं सांसद श्री नकुल नाथ की ओर से भी सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री अमित सक्सेना, श्री संतोष पटेल, श्री जीवन पटेल, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, डीपीसी, बीआरसी, जनशिक्षक, शिक्षक गण उपस्थित थे।

पर्वतारोही बनने का सपना भी कुछ ऐसे हालातों के बाद आज साकार हो सका।

    कहते हैं कि अगर पूरी शिद्दत से प्रयास किया जाए तो सपने बेशक सच में तब्दील होते हैं, फिर चाहे हालात जैसे भी हो। छिंदवाड़ा जिले के प्रसिध्द स्थल पातालकोट से महज़ 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम तामिया की बेटी भावना का पर्वतारोही बनने का सपना भी कुछ ऐसे हालातों के बाद आज साकार हो सका है और वह भी विशिष्ट उपलब्धि के साथ। भावना आज ना केवल मध्यप्रदेश की सबसे कम उम्र की एक पर्वतारोही है, बल्कि उसने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली मध्यप्रदेश की पहली बेटी का मुकाम भी हासिल किया है और हाल ही में उसने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर दीवाली पर तिरंगा लहराकर दीवाली मनाते हुये छिंदवाड़ा जिले के साथ ही प्रदेश और देश को गौरवान्वित किया है। भावना डेहरिया की जिद और जुनून ने उसके हौसलों को साहस और हिम्मत दी है, जिससे वह आज नन्हे पर्वतारोहियों के लिये एक प्रेरक पर्वतारोही भी बन गई है।      गांव की बेटी भावना के लिए पातालकोट की पहाड़ियों से हिमालय तक का सफर इतना आसान नहीं था। ग्राम तामिया में 12 नवंबर 1991 को जन्मी भावना डेहरिया ग्रामीण परिवेश में रहने वाली चार बहन और एक भाई क

कैलाषी बाई अपने दोनों लडकों मोहताज नहीं है।

  राजगढ़ जिले की जीरापुर तहसील के ग्राम गोविन्दपुरा गांव की रहने वाली 62 वर्षीय कैलाषी बाई के दो लडके थे। एक का नाम भगवान और दुसरे का नाम मनोहर दोनों लडको की शादी ब्याह कर दी और वह अपनी-अपनी जगह रहने लगे।अब कैलाषी बाई अपने दोनों लडकों के ऊपर अपनी 2जून की रोटी के लिए मोहताज हो गई।      62 वर्षीय कैलाषी बाई ने पेंशन के लिए आवेदन किया तो उनकी पेंशन स्वीकृत हो गई। किन्तु उन्हे केवल रू 300 मिलते जिससे वह अपने महीने भर का खर्च उठाने में असमर्थ पाती और लडकों पर आश्रित रहती।     कैलाषी बाई की मंषा थी कि उन्हे पेंशन की राशि बढ़ जाय तो उन्हे अपना गुजारा खुद करने में आसानी होगी। उनकी इच्छा पूरी हुई जब मध्यप्रदेश में श्री कमलनाथ के नेतृत्व में नई सरकार बनी। नई सरकार की घोषणा के अनुसार अब उन्हें 600 रू प्रतिमाह मिलने लगे।     कैलाषी बाई कहती है कि हम यही चाहते थे कि हमारा हाथ खर्च कम से कम इतना तो हो कि हम अपना महीने भर का सब्जी भाजी का खर्च उठा सके। वह बताती है कि वह रू 600 पेंशन पाकर खुश हैं।

आरोपी दिलिप पिता मोतीलाल यादव निवासी नसीलपुर थाना मकसुदनगढ़ जिला गुना को गिरफ्तार कराने हेतु रूपये 3,000 का इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप षर्मा द्वारा आरोपी दिलिप पिता मोतीलाल यादव निवासी नसीलपुर थाना मकसुदनगढ़ जिला गुना को गिरफ्तार कराने हेतु रूपये 3,000 का इनाम घोषित किया गया है।     उद्घोषणा के अनुसार पुलिस रेगुलेषन की कंडिका 80 ए के अंतर्गत जो कोई व्यक्ति/अधिकारी/कर्मचारी आरोपी को गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके, उसको नगद पुरूस्कार दिया जायेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक राजगढ का निर्णय अंतिम होगा। 

सीमा ने फिर पढ़ाई शुरू करी, पति के समझाने पर

राजगढ़ 14 नवम्बर 2019 दसवी की परीक्षा सन 2012 में उर्त्तीण करने के उपरांत सीमा मेवाडे अपने घर गृहस्थी के कामों में इतनी उलझी कि उन्हे पता ही नही चला कि पढ़ाई छोडने के उपरांत 7 साल से उपर का वक्त कब गुजर गया।     जब सीमा अपने घर गृहस्थी के कामों में मशगूल थी उनके पति देवेन्द्र मेवाडे ने उन्हे बताया कि जिले में बादल पर पॉव है योजना लागू की गई है जिसमें तुम 12 की परीक्षा में बैठ सकती हो।     पति की सहयोग पूर्ण बातें सुनकर सीमा के मन में आगे पढने की दबी चिंगारी फिर से जागी और उन्होंने बादल पर पॉव योजना के तहत कक्षा 12 वी में प्रवेष लिया सीमा ने स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में मिड टर्म टेस्ट देते हुए बताया कि यदि बादल पर पॉव योजना न आती और मेरे पति मुझे प्रोत्साहित ना करते तो में केवल 10 वी पास ही करके घर बैठी रहती । अब मैं आगे की पढ़ाई भी जारी कर अपना भविश्य उज्जवल करूगी।

10 हजार सहकारी संस्थाओं का पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण की जाए।

सहकारिता आयुक्त एम.के. अग्रवाल ने निर्देश दिये है कि परिसमापन में लाई गई जिला सहकारी कृषि विकास बैंकों सहित प्रदेश की लगभग 10 हजार सहकारी संस्थाओं का पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण की जाए। अग्रवाल ने 02 नवम्बर को भोपाल में सहकारिता अधिकारियों की राज्य स्तरीय बैठक में कहा कि आगामी तीन महीनों में इनमें से कम से कम 25 प्रतिशत संस्थाओं का पंजीयन निरस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन से इन संस्थाओं को प्राप्त ऋण के विरूद्ध इनकी विभिन्न परिसम्पत्तियों को शासन को हस्तांतरित करने आदि की कार्रवाई तय मापदण्डों के अनुरूप की जाएगी। इन संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के शासन के दूसरे विभागों में संविलियन की कार्रवाई 31 दिसम्बर 2019 तक पूरी कर ली जाए।      बैठक में 11 सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों शहडोल, सिवनी, भिंड, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, रायसेन, मंदसौर, खरगोन, देवास, बालाघाट एवं उज्जैन द्वारा बकाया ऋणों को एकमुश्त समझौता योजनान्तर्गत शून्य ब्याज दर पर जिला सहकारी बैंकों को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। शेष 27 बैंकों को कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सहका

शासन के निर्देशानुसार 16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक खाद्य पात्रतापर्ची धारियों के सत्यापन का कार्य किया जाएगा।

   शासन के निर्देशानुसार 16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक खाद्य पात्रतापर्ची धारियों के सत्यापन का कार्य किया जाएगा। कलेक्ट्रैट सभाकक्ष में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुभाष ठाकरे द्वारा मास्टर ट्रैनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी समेत मास्टर ट्रैनर्स उपस्थित रहे।     जिला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल ने बताया कि मास्टर ट्रेनर द्वारा 13, 14 एवं 15 नवम्बर विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में पात्रतापर्ची सत्यापन हेतु 770 दलों का गठन किया गया है। हर दल में 2 सदस्य हैं। सत्यापन दल के सदस्यों का चयन राजस्व निरीक्षक, पटवारी, सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से किया गया है। नगरीय क्षेत्रों में नगरपालिका कर्मचारी भी सत्यापन दल के सदस्य होंगे। हर पात्रतापर्ची धारी के सत्यापन हेतु फॉर्म एप के माध्यम से डाउनलोड किया जाएगा, जिसमें सम्बंधित परिवार पात्रता की जानकारी एवं सत्यापन दल की जानकारी अंकित होगी। दल द्वारा उक्त जानकारी का घर घर जाकर सत्यापन किया जाएगा।     कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सत्यापन

सामग्री मद के भुगतान के लिए केन्द्र सरकार ने प्रदेश को इस वित्त वर्ष में 860 करोड़ 76 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं, ।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बुधवार 13 नवम्बर को नई दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात कर वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए मनरेगा की मजदूरी एवं सामग्री मद में लंबित एक हजार करोड़ की राशि की माँग की। उन्होंने कहा कि लम्बित मजूदरी और आगामी दिवसों की मजदूरी के भुगतान के लिए पर्याप्त राशि तथा सामग्री मद के लम्बित भुगतान, अग्रिम समायोजन एवं आगामी माह के सामग्री भुगतान की आवश्यकता को देखते हुए राज्य सरकार को एक हजार करोड़ रुपये अतिशीघ्र आवंटित किये जाये।      पटेल ने बताया कि प्रदेश के कई जिले अनुसूचित जाति बहुल हैं, जहाँ आगामी माहों से बड़ी संख्या में मजदूरी की मांग आयेगी। राज्य के पास पर्याप्त आवंटन न होने से कार्यों का सुचारु संचालन नहीं हो पायेगा। ऐसे में पलायन की स्थिति बनेगी, जो योजना की मूल भावना के विपरीत है। पटेल ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम में मध्यप्रदेश को इस वित्त वर्ष में केन्द्र सरकार से मजदूरी मद में स्वीकृत 2441 करोड़ की राशि का उपयोग किया जा चुका है। प्रदेश

भावना खुश होकर कहती है कि 65 हजार रूपये खर्च कर बच्चे का सुख पाना मेरी क्षमता से बाहर था, किन्तु सरकार की सहायता से मेरी गोद में यह किलकारी गूंज रही है

   नगर पंचायत मानपुर जिला इंदौर निवासी बीस वर्षीय भावना पति विनोद जाट सतरंगी सपने लिये आज से 13 वर्ष पूर्व विवाह कर के ससुराल में आई तो बहुत प्रसन्न थी, किन्तु यह प्रसन्नता निराशा में बदल गई, जब वह काफी कोशिशों के बाद भी माँ नहीं बन पाई। तो मन्नतों का दौर चला, हर जगह इलाज करवाया, जिसने जो बताया वह किया, किन्तु असफलता ही हाथ लगी। 8 सदस्यी परिवार में पति विनोद अकेले कमाने वाले हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं कि मंहगा इलाज करवाया जा सके। जब वह माँ की गोद में खेलते बच्चों को देखती तो हूक उठती।     निराशा में आशा की किरण बनकर आई आशा कार्यकर्ता, उसने भावना को रोशनी क्लिनिक के बारे में बताया। वह आशा के साथ जिला अस्पताल इंदौर में जॉच करवाने के लिये तैयार हो गई। 7 फरवरी,2018 को भावना का पंजीयन रोशनी क्लिनिक में हुआ, उसके पति और भावना की जॉच की गई, तो पाया गया कि भावना की ट्यूब बंद है। उसकी कई जॉचें हुई और उम्मीद की किरण जागी। जिला चिकित्सालय में जॉच के उपरांत उसे कृत्रिम गर्भधान के लिये उच्च स्वास्थ्य संस्थान भेजा गया, जहॉ उसने गर्भधारण किया।     31 वर्ष की आयु में उसका गर्भधारण जटिलता से

कार्यक्रम के होस्ट आदित्य नारायण ,जिन्होंने आते साथ ही इंदौर वासियों  का दिल जीत लिया।

टेलीविजन की दुनिया के सबसे मशहूर अवॉर्ड इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड ने सबका इंतजार खत्म करते हुए आकृति मेहरा के "प्यारो मध्य प्रदेश म्हारो न्यारो मध्य प्रदेश" गीत और रागिनी मक्कर के नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के होस्ट आदित्य नारायण ,जिन्होंने आते साथ ही इंदौर वासियों  का दिल जीत लिया। शुरुआत में आभा चौधरी और नितिन सिंह के डिजाइन किए हुए कॉस्टयूम को टीवी कलाकारों ने प्रस्तुत किया।इसके बाद विभिन्न कैटेगरी में अवार्ड मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। जिसमें बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट विजुअल इफैक्ट्स, बेस्ट टेलीप्ले, बेस्ट रियलिटी शो बेस्ट डायरेक्टर ड्रामा, बेस्ट डायरेक्टर कॉमेडी, बेस्ट डायरेक्टर माइथालोजिकल, बेस्ट इवेंट, बेस्ट ओरिजिनल फिल्म, बेस्ट एडिटर, बेस्ट डॉक्युमेंट्री ,बेस्ट म्यूजिक कोम्पोजीशन , बेस्ट सिंगर, बेस्ट डायलॉग कॉमेडी , बेस्ट डायलॉग ड्रामा आदि कैटेगरी में अवार्ड दिए गए। बेस्ट रियलिटी शो का अवार्ड कौन बनेगा करोड़पति कथा बेस्ट डायरेक्टर ड्रामा का अवार्ड कपिल शर्मा  को दिया गया।    इसके बाद डांस एवं सिंगिंग परफॉर्मेंस हुए जिसने सभी को झूमने पर मजबू

नवीन संशोधित कार्यक्रमानुसार  1 जनवरी,2020 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुये फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य  किया जायेगा।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण वर्ष-2020 के कार्यक्रम की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। नवीन संशोधित कार्यक्रमानुसार  1 जनवरी,2020 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुये फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य  किया जायेगा।       इसमें 30 नवम्बर,2019 तक इलेक्टर्स वेरिफिकेशन प्रोग्राम, पुनरीक्षण पूर्व  गतिविधियां तथा मतदात केन्द्रों की युक्त्तियुक्तकरण का कार्य किया जाना है। आगामी 16 दिसम्बर को एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली प्रारूप प्रकाशन होगा। इसके बाद  16 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी, 2020 तक की अवधि में दावे-आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती है।आगामी  27 जनवरी 2020 से पहले सभी दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा। पूरक सूची की तैयारी 4 फरवरी, 2020 तक एवं 7 फरवरी, 2020 निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।       मतदाता बढ़ी हुई अवधि का उपयोग अपने विवरणों को सत्यापित करने तथा विवरण में कोई सुधार, यदि कोई हो तो प्रविष्टि के फोटोग्राफ और प्रमाणीकरण सहित, बीएलओ के माध्यम से अथवा स्वयं वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के माध्

शांति समिति के सदस्यों तथा आम नागरिकों ने नगर में कैंडल मार्च निकालकर आपसी एकता सद्भाव एवं भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया।

    कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा की अगुवाई में शांति समिति के सदस्यों तथा आम नागरिकों ने नगर में कैंडल मार्च निकालकर आपसी एकता सद्भाव एवं भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया।      कैंडल मार्च का शुभारंभ मंगल भवन से हुआ तदोपरांत मुख्य बाजार से होते हुए महारानी लक्ष्मी बाई स्मारक पर संपन्न हुआ।     सभी ने वंदे मातरम, भारत माता की जय, हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में है भाई-भाई, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान, हम सब एक हैं जैसे नारों के साथ कैंडल मार्च करते हुए आपसी भाईचारे और सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना अंतर्गत डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आपरेटर ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना है।

अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगारों को डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आपरेटर ट्रेड में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाने हेतु ''आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है''। अनुसूचित जाति वर्ग के कम से कम कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण युवक/युवतियों को जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो तथा आवेदक पूर्व से नियोजित ना हो उन्हें मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना अंतर्गत डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आपरेटर ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना है। इस हेतु आवेदन पत्र 08 नवम्बर तक आवेदन किये जाते है। आवेदक आवेदन के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, में अंकसूची की सत्यापित छाया प्रति संलग्न किया जाना आवश्यक है। आवेदक को शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) होना चाहिए एवं इस योजना के तहत किसी अभ्यार्थी द्वारा प्रशिक्षण का लाभ केवल एक बार ही दिया जा सकेगा ।     प्रशिक्षण डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आपरेटर ट्रेड में दिया जाएगा अतः आवेदक अपना आवेदन पत्र जिला अंत्यावसायी कार्यालय पुरानी पुस्तकालय भवन ड्योढ़ी से प्राप्त कर उसे नियमनानुसार पूर्ति करते हुए न

जीरापुर एवं खिलचीपुर के लोगों को अपार खुशी हुई। जब बांध बनकर तैयार हुआ।

   राजगढ़ जिले की जीरापुर में कुंडालिया बांध बना तो जीरापुर एवं खिलचीपुर के लोगों को अपार खुशी हुई। जब बांध बनकर तैयार हुआ तो लोगों की आशा जागी की उनके खेतों में सिंचाई होगी और भरपूर फसलें पैदा होंगी जिससे समृद्धि आएगी ।     बांध बनने के उपरांत जब 395 मीटर की ऊंचाई तक पानी भरा तो ग्राम पथरिया निवासी दुले सिंह राजपूत तथा अन्य जन के मकान डूब में आ गए। अब उन्हें चिंता होने लगी कि वह अपने परिवार के साथ किस तरह से अपना मकान बनाकर रह सकेंगे ।     डूब प्रभावित परिवारों को जीरापुर में जमीन दी गई। भूखंड मिलने के उपरांत दुले सिंह को अब दूसरी चिंता यह सताने लगी कि उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है इस बात का समाधान तब हुआ जब ऊर्जा मंत्री ने कुंडलिया डैम पर आयोजित एक कार्यक्रम में दुले सिंह सहित डूब प्रभावित परिवारों को आवासीय भूखंडों के पट्टे वितरित किए ।     जब दुले सिंह राजपुत को ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने सम्मान पूर्वक पट्टा दिया तो वह खुश हुए। उन्होंने कहा कि अब हम निश्चिंत है कि हमें अधिकार मिल गया है और हम अपने खुद के मकान में रहे सकगे। उन्होंने मध्यप्रदेश शासन और मंत्री श्री प्रियव्रत स

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान स्वीकृत हुआ।

    खिलचीपुर के ग्राम भाटखेड़ा निवासी भंवरी बाई का पूरा जीवन झोपड़ी में कटा उन्हें ऐसा लगता था कि अब उनके भाग्य में पक्के मकान में रहना बना ही नहीं है किंतु भंवरी बाई के मन की अभिलाषा उनके चौथे पन में पूरी हुई जब उन्हें ग्राम पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान स्वीकृत हुआ भंवरी बाई को भरोसा हो चला अब हमारे छप्पर के दिन बीत जाएंगे और हम चैन की नींद सो सकेंगे भंवरी बाई का जब पक्का मकान बनकर तैयार हुआ और उन्होंने गृह प्रवेश किया तो उन्हें ऐसा लगा मानो उनकी जिंदगी की सारी अभिलाषा पूरी हो गई हैं अब उन्हें ना तो बरसात में छप्पर सुधारने की चिंता थी और ना इस बात की चिंता थी कि पानी टपकेगा तो रात में इधर-उधर खिसकना पड़ेगा अब वह अपनी नातिन के साथ स्वयं के मकान में चैन की नींद सोते हैं उन्हें इस बात पर गर्व है कि अब वहां पक्के मकान की मालकिन है।

बच्चों के पास अच्छे कपडे, खिलोने और कापी किताबें हो तो प्रसन्नचित्त रहते है।

   बच्चे हॅसते मुस्कराते ही अच्छे लगते है। यदि बच्चों के पास अच्छे कपडे, खिलोने और कापी किताबें हो तो प्रसन्नचित्त रहते है। प्रसन्न रहने से उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता हैं।     ऐसा ही प्रयास राजगढ़ में दो स्कूलों के छात्रों ने किया है। ऑगनबाडी में दर्ज बच्चों को खुश रखने के लिए विवेकानन्द पब्लिक स्कूल और राजेश्वर कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने कपडे, खिलोैने और किताबे एकत्र कर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमति चन्द्रसेना भिडे तथा सहायक संचालक श्यामबाबू खरे को आंगनबाडियों में वितरण हेतु प्रदान की। इस कार्य में विद्यालय के प्राचार्यगण और जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एस. बिसोरिया की प्रेरणा महत्वपूर्ण रही।

शिविर के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रही आंगनवाडी सहायिकाओं को घरेलू हिंसा एवं कन्या भ्रूण हत्या से बचाव हेतु विस्तृत जानकारी दी।

  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार मिश्रा द्वारा आंगनबाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र में कन्या भ्रूण हत्या एवं पास्को एक्ट विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में  सुश्री अपूर्वा ताम्रकार, भारती केसरी, खालिदा तनवीर, प्रशिक्षु न्यायाधीश, उपस्थित रहे।       शिविर में मुख्य अतिथि सुश्री अपूर्वा ताम्रकार, ने कन्या भ्रूण हत्या एवं पास्को एक्ट विषय पर प्रकाश डालते हुये अपने उद्बोधन में कहा, कि वर्तमान समय में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या कम है और लिंगानुपात कम हुआ है। किसी महिला का बिना किसी कारण के गर्भपात कराना दण्डनीय अपराध है और प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण कर, कन्या भ्रूण हत्या को भी अपराध घोषित किया गया है। महिलाओं को उनके प्रति किये जा रहे उक्त कृत्यों का विरोध करना चाहिये तथा विभिन्न कानूनों की जानकारी प्राप्त कर, अपराध को रोकना चाहिये।      महिलाओं के संरक्षण के लिये कई अधिनियम बनाये गये है किंतु महिलाओं को उनके अधिकारों एवं कानूनी जानकारी नहीं होने के कारण महिलाये अपने प्रति हो रहे अत्याचार को निरंतर सहती रहती है। घरेलू हिंसा अधिन

जिला स्तरीय पेंशनर्स स्वास्थ्य परीक्षण केम्प एवं जीवन प्रमाण पत्र का आयोजन किया गया।

14 नवम्बर को राजमहल परिसर राजगढ़ मे भारतीय स्टेट बैंक एवं जिला पेंशन कार्यालय राजगढ द्वारा जिला स्तरीय पेंशनर्स स्वास्थ्य परीक्षण केम्प एवं जीवन प्रमाण पत्र का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के समस्त पेंशनर ने भाग लेकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। पेशन संघ अध्यक्ष पण्डित दिनेश नागर एवं लगभग 300 पेशनर अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।      श्री आर.एल. गोलिया जिला पेंशन अधिकारी द्वारा पेशन स्वास्थ्य शिविर का संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थाऐं कि जाकर सुचारू रूप से सम्पन्न कराया। कार्य क्रम में सयुक्त कलेक्टर श्री रामाधार सिंह अग्निवंशी, लिड बैक मैनेजर , भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर, जिला आयुष अधिकारी उपस्थित रहे। जिला आयुष विभाग, सिविल सर्जन एवं मुख्य चिकित्सा विभाग के चिकित्सक भी स्वास्थ्य परीक्षण हेतु उपस्थित रहे। 

समिति की योजनाओं ने कई जरूरतमंदों के जीवन में आर्थिक समृद्वि दिला दी है।

अचानक पिता के गुजरने पर मुसीबत में फंसा एक बेरोजगार नवयुवक कहीं का नहीं रहा। उसके परिवार की आर्थिक हालत इतनी बदतर हो गई कि वह एक तरह से मजदूरी करने के लिए मजबूर हो गया। लेकिन आड़े वक्त में एक स्वरोजगार मूलक योजना का लाभ मिल जाने से वह और उसका परिवार मजदूरी पर जाने से बच गया।     दतिया नगर में पढ़ाई पूरी करने के बाद व्यवसाय में शीर्ष पर पहुंचने का ख्वाब देखने वाले पवन प्रजापति का जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बुरे वक्त में मानसिक रूप से परेशान उसके सगे संबंधी भी उससे कन्नी काटने लगे थे। पवन के पिता क्या गुजरे मानो उसकी दुनिया ही उजड़ गई थी। उसकी पढ़ाई बीच में छूट गई थी और आजीविका चलाने के लिए वह चिंता में डूब गया था।      दतिया नगर के वाईपास पर गोंडबाबा कालोनी के रहने वाले पवन के दो भाई हैं। भाई और मां पवन के साथ ही रहते हैं। पवन दोनों भाइयों से बड़ा है। उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं है। जिस समय पवन अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा था कि उसी समय उसके पिता ने उसकी शादी कर दी। उसके विवाह के दो माह बाद अचानक उसके पिता का निधन हो गया। घर में एक मात्र वही कमाने वाले थे। किसी के पास रोजगार नह

विशेष विवाह हेतु दिए गए आवेदन-पत्र के संबंध में आपत्ति आमंत्रित

अपर कलेक्टर एवं जिला विवाह अधिकारी दतिया ने खंजाची मोहल्ला दतिया निवासी संदीप गुप्ता पुत्र श्री शंकर लाल गुप्ता तथा रविशंकर नगर निदंन मार्केट हबीबंगज भोपाल निवासी ज्योति बाकरिया पुत्री श्री राम भरोसे बाकरिया द्वारा विशेष विवाह हेतु दिए गए आवेदन-पत्र के संबंध में आपत्ति आमंत्रित की हैं।      यदि किसी व्यक्ति को इस विशेष विवाह के संबंध में किसी प्रकार की कोई शिकायत अथवा आपत्ति हो तो वह इस संबंध में 30 दिवस के अंदर अपनी आपत्ति अपर कलेक्टर एवं विवाह अधिकारी दतिया के कार्यालय में कार्यालयीन समय में प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक दर्ज करा सकते हैं। नियत दिवस व्यतीत होने पर किसी प्रकार की शिकायत या आपत्ति स्वीकार योग्य नहीं होगी।   

सरकार द्वारा ग्रामीण महिलाओं की तरक्की के लिए किए जा रहे प्रयासों से निश्चित ही महिलाओं में आत्मविश्वास का संचार हुआ है।

   सरकार द्वारा ग्रामीण महिलाओं की तरक्की के लिए किए जा रहे प्रयासों से निश्चित ही महिलाओं में आत्मविश्वास का संचार हुआ है। महिलाएं अब अधिक चपलता और सजगता से अलग-अलग व्यावसायिक क्षेत्रों में अपनी छवि बना रही हैं।      यही वजह है कि मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के पेंटिंग प्रशिक्षण में सफल होकर कई महिलाएं पेंटिंग क्षेत्र में उतरी हैं। ऐसी ही एक युवा महिला सीमा यादव हैं। सभी महिलाओं के चित्रों में सर्वश्रेष्ठ चित्र बनाने पर उन्होंने प्रशासन की प्रशंसा भी बटोरी है। दतिया जिले के ग्राम करारीखुर्द से पहली बार पेंटिंग का हुनर सीखकर पेंटिंग क्षेत्र तक का सफर तय करने वाली सीमा ने पुरूषों से चुनौती होने वाला क्षेत्र होने के बावजूद सिर्फ पेंटिंग प्रशिक्षण पाने का ही फैसला नहीं किया, बल्कि वह इसमें सफल भी हुईं।      सात दिवस के प्रशिक्षण की अवधि में सीमा ने सिर्फ चार दिवस में पेंटिंग बनाने का हुनर सीखकर दूसरों के लिए मिसाल पेश की है। इस दौरान उन्होंने चौदह पेंटिंग बनाईं और प्रति पेंटिंग एक हजार रूपये के मान से कुल चौदह हजार रूपये की कमाई का भी आंकड़ा पार किया। वे

लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। 

    दतिया में आज स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर आयोजित राष्ट्रीय संकल्प दिवस एवं लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।      जिला प्रशासन द्वारा प्रातःकाल यहां पुरानी कलेक्ट्रेट से पुलिस परेड ग्राउण्ड तक ''रन फॉर यूनिटी'' दौड़ का आयोजन किया गया। धावकों में जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर बी.एस जामोद, पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती, एडीएम श्री  विवेक रघुवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बी.एस.जाटव, अति. पुलिस अधीक्षक आर.बी.प्रजापति, एस.डी.एम. दतियो श्री जे.पी. गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ श्री जितेन्द्र पठारी, सूर्यप्रताप सिंह, खेल प्रशिक्षक, गणमान्य नागरिक, समाजसेवियों, खिलाडि़यों एवं छात्र-छात्राओं ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवढ़ा विधायक श्री घनश्याम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया।      आयोजन स्थल पुलिस परेड ग्राउण्ड पर मुख्य अतिथि द्वारा सशस्त्र सलामी के साथ ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान

विभागीय खेल अकादमियों के 822 खिलाड़ियों को चिकित्सा एवं दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जा रहा है।

    खेल और युवा कल्याण मंत्री की पहल पर प्रदेश की विभागीय खेल अकादमियों के 822 खिलाड़ियों को चिकित्सा एवं दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जा रहा है। खिलाड़ी चिकित्सा बीमा के अंतर्गत देश के चुनिंदा अस्पतालों में से किसी भी अस्पताल में अपना बेहतर ईलाज करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें दो लाख रूपये तक निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। इसी तरह, खिलाड़ी का पाँच लाख रूपये का जीवन बीमा भी कराया गया है। इसके अलावा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के खिलाड़ियों के अभिभावकों को भी जीवन बीमा में शामिल किया गया है। अब मध्यप्रदेश, खिलाड़ियों का बीमा कराने वाला देश का पहला राज्य बन गयाहै।       खेल संचालक डॉ. एस.एल. थाउसेन ने जानकारी दी है कि  अकादमी के खिलाड़ियों की तरह प्रदेश के प्रतिभावान राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी चिकित्सा/दुर्घटना बीमा पॉलिसी का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई प्रतिभावान खिलाड़ी प्रतियोगिता या अभ्यास के दौरान चोटिल हो जाते हैं अथवा दुर्घटनावश अप्रिय स्थिति निर्मित हो जाती है। खिलाड़ियों/अभिभावकों की आर्थिक स्थिति बेहतर न होने की दशा में उन्हें

बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान

   हाल ही में बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के अंतर्गत यहां पीताम्बरा पीठ पर भिक्षावृत्ति करने वाले बालक-बालिकाओं का पता लगाया गया। इस दौरान मंदिर के बाहर एक बालिका भिक्षावृत्ति करती पाई गई। कलेक्टर श्री बी.एस. जामोद ने मंदिर परिसर के बाहर स्वयं उपस्थित होकर भिक्षावृत्ति उन्मूलन दल को निर्देशित किया।      भिक्षावृत्ति करती पाई गई बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष उचित कार्यवाही किए जाने हेतु प्रस्तुत किया गया तथा बालिका के परिजनों को भी इस बाबत सूचित किया गया।  

वर्ष 2019-20 के लिए 100 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। 

जिले के गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनान्तर्गत लघु कुटीर उद्योग/ परम्परागत व्यवसाय/मनिहारी/हाथ ठेला के लिए ऋण हेतु आवेदन पत्र लक्ष्यपूर्ति तक आमंत्रित किए गए है। वर्ष 2019-20 के लिए 100 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।      कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित भिण्ड ने बताया कि इच्छुक बेरोजगार युवा लघु कुटीर उद्योग/ परम्परागत व्यवसाय/ मनिहारी/हाथ ठेला के लिए स्थापित करने के लिए ऋण लेना चाहते है, तो वे अंत्यावसायी कार्यालय भिण्ड से आवेदन प्राप्त कर आवश्यक अभिलेखों के साथ कार्यालय में जमा करें। उन्होंने बताया कि बीपीएल कार्डधारी बेरोजगार युवको को 20 हजार से 50 हजार रूपए तक बैंक ऋण प्रदान किया जाएगा। जिस पर शासन नियमानुसार अनुदान भी दिया जाएगा। जिसके लिए आवेदक आवेदक जिले का मूलनिवासी होकर बीपीएल श्रेणी का हो। आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य हो। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी जाति प्रमाणपत्र ही मान्य होगा। आवेदन दिनांक को आवेदक की उम्र 18-55 वर्ष के मध्य हो। आवेदक/

लंबित वेतन निर्धारण का अनुमोदन अतिशीघ्र कराना सुनिश्चित कराना सुनिश्चित करें। 

सातवें वेतन निर्धारण के अन्तर्गत कार्यालयों में वेतन निर्धारण अनुमोदन हेतु लंबित पडे हुए है। लंबित वेतन निर्धारण का अनुमोदन अतिशीघ्र कराना सुनिश्चित कराना सुनिश्चित करें।      कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा है कि आपके कार्यालय में आज दिनांक तक शासकीय सेवको के वेतन निर्धारण अनुमोदन हेतु लंबित है। शासन के निर्देशों का समय सीमा में पालन नहीं किया जा रहा है, जो कि अत्यन्त आपत्तिजनक है। जिला पेंशन अधिकारी श्री जीके बाथम ने बताया कि आप अपने कार्यालय में वेतन निर्धारण को अनुमोदन हेतु प्रकरण आईएफएमआईएस परियोजना में अंतिम प्रवृष्टि सहित संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा ग्वालियर अथवा जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड में 15 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। 

भिण्ड में व्यसन मुक्ति हेतु परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

    निरोगी काया अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में संचालित हेल्थ वैलनेस केन्द्रों के माध्यम से वैलनेस की गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोगों को वैलनेस का अर्थ ''शारीरिक, मानसिक तथा समाजिक रोग रहित सम्पूर्ण स्वास्थ्य युक्त सुखमय जीवन की अनुभूति करना'' इसके बारे में बताया जा रहा है। जिस हेतु शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नं.-01 भिण्ड     निरोगी काया अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में संचालित हेल्थ वैलनेस केन्द्रों के माध्यम से वैलनेस की गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोगों को वैलनेस का अर्थ ''शारीरिक, मानसिक तथा समाजिक रोग रहित सम्पूर्ण स्वास्थ्य युक्त सुखमय जीवन की अनुभूति करना'' इसके बारे में बताया जा रहा है। जिस हेतु शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नं.-01 भिण्ड में व्यसन मुक्ति हेतु परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।      जिसमें डॉ. आर.के. अग्रवाल, जिला नोडल अधिकारी, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, डॉ. अवधेश सोनी, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी, की उपस्थिति में स्कूली छात्रों को तम्बाकू उत्पाद के प्रयोग से होने वाले बीमारियों

मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

    ग्राम विलाव विकास खण्ड भिण्ड निवासी श्री भीम सिंह एक शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति थे। वे सदैव से खुद का कंप्यूटर सेन्टर खोलना चाहते थे परंतु उनकी आर्थिक स्थिति उन्हें इसकी इजाजत नही दे रही थी।      भीम सिंह काफी चिंतित थे पर उनके मन में सदैव से दृण निश्चय था कि उन्हें अपना कंप्यूटर सेन्टर खोलना ही है। तभी उन्हें मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में पता चला। उन्होंने इस योजना की जानकारी प्राप्त की ओर आवश्यक दस्तवेजों की पूर्ति कर उन्होंने इस योजना अंतर्गत ऋण हेतु आवेदन दिया।      आवेदन देने के कुछ समय पश्चात उनका ऋण पास हो गया और उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्राप्त हुई। अब भीम सिंह अपना कंप्यूटर सेन्टर आसानी से खोल पाएंगे। भीम सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का इस योजना हेतु धन्यवाद देते हैं।

मध्य प्रदेश सरकार की कल्याणी पेंशन योजना विधवा महिलाओं को दे रहीं है सहारा।

   मध्य प्रदेश सरकार की कल्याणी पेंशन योजना विधवा महिलाओं को दे रहीं है सहारा। योजना अंतर्गत प्रदेश में निवासरत कल्याणी (विधवा) महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने व जीवन निर्वाह हेतु प्रतिमाह आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। योजना में 18 वर्ष से 79 वर्ष की कल्याणी (विधवा) होने पर राज्य शासन द्वारा 600 रू. प्रतिमाह पेंशन प्रदाय की जा रही है।    योजना अंतर्गत मिलने वाली पेंशन से महिलाओं को आर्थिक सहारा मिल रहा है जिससे उन्हें जीवनयापन में सहारा मिल पा रहा है। भूरी देवी, दिनेश देवी, छोटी बिटिया देवी, सीमा देवी को कल्याणी पेंशन मिलना प्रारम्भ हो गयी है। जिससे उन्हें जीवनयापन के लिए एक सहारा मिला है। वे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का इस योजना के लिए धन्यवाद देती है।

37 अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी।

कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने सीएम हैल्पलाईन/ लोकसेवा गारण्टी/जन अधिकार व्हीसी हेतु चयनित विषयों से संबंधित आवेदन/ शिकायतो का निर्धारित समय सीमा में नहीं करने पर 37 अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है।      कलेक्टर ने छोटेसिंह ने कारण बताओं सूचना में कहा कि उक्त कृत्य पदीय कर्तव्यों के निवर्हन में उदासीनता, लापरवाही एंव कर्तव्य विमुख्ता परिलक्षित करता है, जो लोकसेवक के पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत होकर म.प्र.सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03(1) (2) व (3) का उल्लंघन है इस हेतु क्यों न आपके विरूद्व म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम 16 के तहत कार्यवाही करते हुए नियम 10 (4) के तहत दो वार्षिक वेतनवृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकी जाने अथवा प्रस्ताव वरिष्ठ स्तर पर लिखा जाए तथा लोकसेवा गारण्टी प्रकरणों में अधिनियम अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। आप अपना जवाब तीन दिवस में लंबित समस्त शिकायतों में तथ्यात्मक निराकरण/ विवरण/ साक्ष्य के साथ समक्ष में प्रस्तुत करें। निर्धारित समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्यवाही हेतु आप स्वयं उत्तरदायी होंग

बाल युवा क्लब स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज पंडित जवाहर लाल नेहरु की 130वीं जयंती पर यह घोषणा की।

प्रदेश के चयनित स्कूलों में विद्यार्थियों की विभिन्न रुचियों और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए बाल युवा क्लब स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज पंडित जवाहर लाल नेहरु की 130वीं जयंती पर यह घोषणा की।     मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि पंडित नेहरू बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के पक्षधर थे।  इसलिए उन्होंने शिक्षा और विज्ञान के साथ अन्य गतिविधियों में रूचि रखने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने की नीति बनाई थी। श्री कमल नाथ ने कहा कि पंडित नेहरू का सपना था कि हमारे देश का भविष्य हमारे बच्चे न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट हों बल्कि अन्य विधाओं में भी पारंगत हों।     मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी सोच के अनुरूप शासकीय स्कूलों में बाल युवा क्लब स्थापित किए जाएंगे। क्लबों में खेल-कूद, कला, साहित्य, चित्रकला, लेखन, वाद-विवाद, सैन्य शिक्षा, बाल युवा संसद आदि गतिविधियों के जरिए बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार प्रोत्साहित किया जाएगा।  इसके लिए विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित शिक्षकों की सेवाएँ ली जाएंगी। ये शिक्षक 14 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को उनकी रूचि के अनु

सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए ‘एम.राशन मित्र’ एप लागू किया गया है।

    खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए 'एम.राशन मित्र' एप लागू किया गया है। उन्होंने खाद्य विभाग के मैदानी अमले को निर्देश दिये है कि आम लोगों को एप के विषय में बतलाएं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों को कम नाप-तौल करने वालों के विरूद्ध विशेष जाँच अभियान चलाने तथा उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त कराने के निर्देश दिये है।     मंत्री श्री तोमर ने कहा कि राशन व्यवस्था का प्रभावी संचालन करने की जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता को समय पर उत्तम गुणवत्ता और निर्धारित मात्रा में राशन मुहैया कराना राज्य शासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन स्थानों पर नेट कनेक्टविटी नही होने के कारण पीओएस मशीन काम नहीं कर पा रही है, उन स्थानों पर रजिस्टर से मिलान कर खाद्यान्न वितरण किया जाए।     मंत्री श्री तोमर ने कहा कि उपभोक्ता सत्यापन के कार्य में भी कसावट ल

मस्त शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश आकस्मिक प्रभाव से निरस्त कर दिए है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री श्रीकांत बनोठ ने उच्चतम न्यायालय द्वारा आयोध्या मामले में सुनवाई उपरांत निर्णय को देखते हुए जिले में कानून और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए समस्त शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश आकस्मिक प्रभाव से निरस्त कर दिए है। जिले के समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को यह भी आदेशित किया गया है कि वे अपने कार्य प्रभार मुख्यालय पर ही रहेंगे तथा बिना अनुमति के अवकाश पर तथा मुख्यालय छोड़ अन्यत्र नही जायेंगे।    श्री बनोठ ने इसी प्रकार समस्त राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं कोटवार को भी आदेश दिए है कि वे अपने कार्य प्रभार मुख्यालय पर रहकर क्षेत्र में श्शांति व्यवस्था बनाएं रखने का प्रयास करे। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि से तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करे। यह भी आदेशित किया है कि वे अपने कार्य प्रभार मुख्यालय पर ही रहेंगे और बिना अनुमति के अवकाश पर तथा मुख्यालय छोड़ अन्यंत्र नही जाऐंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

जनमित्र शिविर का आयोजन किया जावेगा।

कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ के निर्देशानुसार आपकी सरकार  आपके द्वार की मूल भावना के क्रियान्वयन के लिए नगर पालिका क्षेत्र में आमजन को सेवाऐं प्रदान करने के लिए जनमित्र शिविर का आयोजन किया जावेगा। इसके लिए वार निर्धारित किये गये है। धार नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 1,2,3,16,17,18 तथा 30 के लिए माह के प्रथम सोमवार को, वार्ड क्रमांक 13,14,15, 22,23,26 में माह के द्वितीय सोमवार को, वार्ड क्रमांक 20,21,24,27 ,28 ,29 तथा 19 में माह के तृतीय सोमवार को तथा वार्ड क्रमांक 4 से 12 तक में माह के चतुर्थ सोमवार को जनमित्र शिविर का आयोजन किया जावेगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने इन शिविरो के लिए सिटी मिशन मेनेजर श्री आशिष माथुर को प्रभारी बनाया है। शिविर हाकर्स झोन इमामवाडे के सामने, बस स्टेण्ड चौराहा, राजवाडा चौक तथा अम्बेडकर भवन कम्यूनिटी हॉल इंदौर नाका धार पर आयोजित किया जावेगा।

7 बीएलओ को फोटो निर्वाचक नामावली कार्य अंतर्गत मतदाता सत्यापन कार्य में लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर शोकाज नोटिस जारी किया गया।

कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्रीकांत बनोठ ने धार विधानसभा क्षेत्र के 7 बीएलओ को फोटो निर्वाचक नामावली कार्य अंतर्गत मतदाता सत्यापन कार्य में लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर शोकाज नोटिस जारी किया है। इनमें मतदान केंद्र  263 के बीएलओ श्री विनोद खरे, मतदान केंद्र 258 के बीएलओ श्री रवि बडोदिया, मतदान केंद्र  287 के बीएलओं श्रीमती आरती चौकसे, मतदान केंद्र 40 के बीएलओं श्री दुर्गेश मकवाना, मतदान केंद्र 134 के बीएलओ श्री प्रकाश सिंदिया, मतदान केंद्र 7 के बीएलओं श्री बलराम पाटीदार तथा मतदान केंद्र 24 के बीएलओं श्री धनंजय पाटीदार शामिल है। इन बीएलओं को 2 दिवस में प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

किसान भाइयों को इस किसान से जरूर सीखना चाहिए कि सफल खेती कैसे होती है।

       धार जिले के ग्राम एहमद के 39 वर्षीय कृषक राजेश पिता शांतिलाल पाटीदार शुरू से ही खेती करने की दृढ इच्छा रखते है। कड़ी मेहनत करके उत्पादन यथावत बनाऐ रखे हुऐ है। वे कक्षा 10 वी तक पढाई की। इसके बाद पढाई छोडकर खेती में लग गये। पिताजी से प्रेरणा प्राप्त कर खेती को किस तरह से नई-नई तकनीक अपनाकर लाभ का धंधा बनाया जाए। उनकी आर्थिक स्थिति शुरू से  अच्छी रही। उनके पास ट्रेक्टर तथा खेती में काम आने वाले सभी उपकरण उपलब्ध है। बैल से हल न जोतते हुए टेªक्टर का उपयोग किया जाता है। घर में गाये तथा भैसे भी पालन करते है। जिससे दूध-दही, छाछ तथा घी पाया जाता है। जिसका उपयोग घर में ही खाने में लिया जाता है।    इस कृषक ने 20 बीघा क्षेत्र में अप्रैल-मई 2019 में 5 हजार जामफल के पौधे लगाये है। इसके बाद जून माह में 3 हजार जामफल के पौधे लगाये गये है। कुछ पौधे 50 रूपये प्रति पौधा तथा कुछ पौधे 100 रूपये प्रति पौधा के मान से हेदराबाद से बुलवाकर लगाये गये है। इन पौधों की वैरायटी थाईलेंड की है। कृषक ने कहा कि मैने सघन बागवानी पद्धति अपनाई है। जिसमें पास-पास पौधे लगाऐ जाते है। इसमें उत्पादन 3 से 4 गुना प्राप्त ह

वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता-2019 भोपाल स्थित बड़ी झील में 12 से 16 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी।

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता-2019 भोपाल स्थित बड़ी झील में 12 से 16 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी। इसमें देश के सभी राज्यों की पुलिस और केन्द्रीय पुलिस संगठनों के लगभग 600 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कयाकिंग, केनाइंग और रोइंग खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन होगा। प्रतियोगिताओं की व्यवस्थाओं के लिये पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह के संरक्षण में 20 समितियाँ गठित की गई हैं। सभी समितियों को दायित्वों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं।

चिकित्सक अब सप्ताह में दो दिन अनिवार्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ देंगे।

पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने निर्देश दिये हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सकों की कमी को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में पदस्थ चिकित्सक अब सप्ताह में दो दिन अनिवार्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ देंगे। यादव ने कहा कि सर्वाधिक दुधारू एवं खेती के उपयोग में आने वाले पशुओं का पालन ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों के अभाव में इन पशुओं को पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हो पाती हैं। अधिकतर चिकित्सक अपनी सेवाएँ शहरी क्षेत्रों में देना चाहते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ चिकित्सकों पर दो-तीन अन्य चिकित्सालयों का प्रभार होने के कारण वे अपनी संतोषप्रद सेवाएँ नही दे पा रहे हैं।    पशुपालन मंत्री यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सकों द्वारा सप्ताह में दो दिन अनिवार्य सेवाएँ देना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिये हैं। यह व्यवस्था संचालनालय तथा संभागीय कार्यालयों में पदस्थ पशु-चिकित्सकों और सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारियों पर भी लागू होगी।

बोतल,कन्टेनर,केन या अन्य किसी प्रकार से खुला पेट्रोल/डीजल प्रदाय नही किया जावेगा। 

झाबुआ जिले में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एव अनुज्ञापन प्राधिकारी जिला झाबुआ मध्यप्रदेश मोटर रिस्प्ररिट तथा हाई स्पीड डीजल ऑयल आदेश 1980 की कंडिका-10 के तहत प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए। जिले के समस्त  पेट्रोल/डिजल पम्प डीलरो को आदेशित किया है कि पेट्रोल/डीजल का प्रदाय केवल वाहनो में ही करना सुनिश्चित करे। बोतल,कन्टेनर,केन या अन्य किसी प्रकार से खुला पेट्रोल/डीजल प्रदाय नही किया जावेगा। 

पशु पालक द्वारा फोन करने पर घर पहुंच उपचार सेवा हेतु प्रति पशु 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है ।

म.प्र. शासन की पशु धन संजीवनी 1962 योजना के अंतर्गत अब शासन द्वारा टोल फ्री नम्बर 1962 पर पशु पालक द्वारा फोन करने पर घर पहुंच उपचार सेवा हेतु प्रति पशु 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। अतः अब पशु पालक को पशु धन संजीवनी 1962 पर कॉल कर उपचार करने हेतु बुलाने पर प्रति पशु 100 रु. का भुगतान करना होगा। विभाग द्वारा शुल्क प्राप्ति रसीद भी पशु पालक को दी जायेगी

कृषि यंत्र सहित अन्य सिंचाई उपकरणों की खरीदी पर अनुदान सहायता देने की प्रक्रिया ,,,

प्रदेश में किसानों को कृषि यंत्र सहित अन्य सिंचाई उपकरणों की खरीदी पर अनुदान सहायता देने की प्रक्रिया का है। संचालक कृषि असरलीकरण किया गया भियांत्रिकी श्री राजीव चौधरी ने बताया कि नवीन सरलीकृत प्रक्रिया वेबसाइट www.dbt.mpdage.org  पर अपलोड है। इस पर हर जिले में लक्ष्य से 10 गुना अधिक संख्या तक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीबद्ध किसानों को ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से वरिष्ठता के आधार पर यंत्रवार, वर्गवार, जिलावार तथा योजनावार वरीयता देते हुए अनुदान सहायता का लाभ दिया जाएगा।

जनसुनवाई, आपकी सरकार आपके द्वार, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता से करे।

   कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम श्री अभय सिंह खराडी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जनशिकायत, जनसुनवाई, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनो एवं लोक सेवा गांरटी के प्रकरणो की समीक्षा करते हुए प्रतिमाह दूसरे मंगलवार को होने वाले जन अधिकार कार्यक्रम के लिए लंबित प्रकरणो का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियो को कलेक्टर श्री सिपाहा ने दिये। सभी अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि जनसुनवाई, आपकी सरकार आपके द्वार, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता से करे। निराकरण के समय आवेदक से चर्चा करे, साथ ही मौके पर जाकर यथास्थिति की पूरी जानकारी के साथ समाधानकारक जवाब पोर्टल पर अपलोड करे। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राप्त हुए आवेदनो का निराकरण पोर्टल पर दर्ज करे। सभी जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ ब्लाक एवं ग्रामीण स्तरीय कार्यालयो का निरीक्षण कर व्यवस्थाए सुनिश्चित करे एवं भ्रमण प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे। विभागीय

आर्मी भर्ती रैली उज्जैन जिले में 20 नवम्बर 2019 से 30 नवम्बर 2019 तक होना है,

    आर्मी भर्ती रैली उज्जैन जिले में 20 नवम्बर 2019 से 30 नवम्बर 2019 तक होना है, आर्मी भर्ती रैली के लिए आदिवासी युवाओ को मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम द्वारा 5 से 15 नवम्बर 2019 तक जिला मुख्यालय झाबुआ में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में आदिवासी युवाओ का चयन किये जाने हेतु दो दिवसीय शिविर उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ के खेल मैदान पर आयोजित किया गया। जिसमें आदिवासी युवाओ ने बड-चढकर भाग लिया और आर्मी में जाकर देश सेवा में अपना योगदान देने हेतु खुशी जाहिर की।      प्रशिक्षण हेतु आयोजित शिविर में लगभग 500 आदिवासी युवाओ ने अपना पंजीयन दर्ज करवा लिया है तथा शारीरिक दक्षता एवं शैक्षणिक दस्तावेजो का परीक्षण कराया गया। दो दिवसीय शिविर प्रशांत आर्य सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग झाबुआ के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया एवं उनके द्वारा बताया गया की हमारे विभाग ने आर्मी रैली में अधिक से अधिक पात्र आदिवासी युवाओ का चयन कराने का निर्णय लिया है, ताकि देश की सेवा में उनका प्रतिनिधित्व बढ सके। इसके लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मत्स्य उद्योग विभाग ने मत्स्य पालन व्यवसाय करने वालों से आह्वान किया है ।

संचालक मत्स्य उद्योग ने संपूर्ण प्रदेश में मत्स्य बीज विक्रय दरों का निर्धारण किया है। यह दर शासकीय एवं अशासकीय क्षेत्र की संस्थाओं पर लागू होगा। मत्स्य उद्योग विभाग ने मत्स्य पालन व्यवसाय करने वालों से आह्वान किया है कि यदि कहीं पर निर्धारित दर से अधिक पर विक्रय हो रहा है तो उसकी जानकारी अपने क्षेत्र के मत्स्य विभाग के अधिकारी को दें। जिससे उचित दर पर मत्स्य बीज मिल सके। सभी जिलों के मत्स्य पालन विभाग के कार्यालयों से मत्स्य बीज कि दरों कि जानकारी ली जा सकती है

डेंगू का एक मच्छर एक दिन में 50 लोगों को संक्रमित कर सकता है।

    जिले में डेंगू, चिकुनगुनिया एवं मलेरिया सहित अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। आम जनों से भी डेंगू एवं चिकुनगुनिया न हो, इसके लिए सावधानी बरतने की अपील की गई है। उक्त बीमारियों के लक्षण पाए जाने पर तत्काल चिकित्सीय सहायता लेने की सलाह भी दी गई है।     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि डेंगू, चिकनगुनिया एवं संक्रामिक मच्छर एडीज प्रभावी मादा मच्छर के काटने से मनुष्य में फैलने वाला एक वायरस रोग है। डेंगू का वायरस, डेन वायरस तथा चिकनगुनिया का चिक वायरस होता है। डेंगू का एक मच्छर एक दिन में 50 लोगों को संक्रमित कर सकता है। डेंगू रोग ज्वर के रूप में उत्पन्न होता है तथा चिकनगुनिया में ज्वर के साथ-साथ जोड़ों में दर्द होता है। डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और यह दिन के समय ही काटता है। रोगग्रस्त होने से समय पर उपचार आवश्यक है।     उन्होंने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया के लक्षणों में रोगी को अचानक तेज बुखार, कमर और जोड़ों में असहनीय दर्द होता है। जी मिचलाता है और उल्टी भी होती है तथा शरीर में छोटे-छोटे दाने निकल आत

बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को प्रदेश के प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर बाल रंग मेला आयोजित किया जाएगा।

बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को प्रदेश के प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर बाल रंग मेला आयोजित किया जाएगा। प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्री अनुपम राजन ने सभी जिला कलेक्टर को निर्देश जारी किये हैं कि 14 नवंबर को प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर बाल दिवस मनाया जाए। साथ ही प्रत्येक परियोजना मुख्यालय पर बाल रंग मेले का आयोजन किया जाए। श्री राजन ने कहा कि जिन परियोजना में बाल शिक्षा केंद्र परियोजना मुख्यालय पर नहीं है, वहाँ पर भी बाल रंग मेले का आयोजन सुनिश्चित किया जाए।     प्रमुख सचिव श्री राजन ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष आयु तक के बच्चों को खेल-खेल में शाला पूर्व शिक्षा दी जाती है। इसी क्रम में महिला-बाल विकास विभाग द्वारा 313 विकासखंडों में बाल शिक्षा केंद्र प्ले स्कूल की शुरुआत की गई है। श्री राजन ने कहा कि शाला पूर्व शिक्षा को रोचक एवं रुचि पूर्ण बनाने तथा सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये बाल दिवस अच्छा अवसर है। उन्होंने बताया कि बाल मेले का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी में बच्चों के सीखने एवं शाला पूर्व शिक्षा के लिए सहज वातावरण निर्मित करना तथा प्रतिभावान बच्चों की पहचान क

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित - रायसेन | 07-नवम्बर-2019 0     मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं तथा महिलाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से 50 हजार रूपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही योजना लागत की स्वीकृत इकाई पर 50 प्रतिशत अधिकतम 15 हजार रूपए अनुदान प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य होना चाहिए। साथ ही आवेदक को जिले का मूल निवासी होना चाहिए तथा आवेदक की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक पूर्व में किसी बैंक या शासकीय संस्था से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कलेक्ट्रेट कार्यालय कमरा नम्बर-56 में या मोबाईल नम्बर 9131533590 पर सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदक SCWELFARE.MPONLINE.GOV.IN पर 30 नवम्बर 2019 नियत तिथि तक आवेदन कर सकते है।

समाज को सही दिशा देने में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

    स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में रायसेन में प्रेस क्लब विकास कल्याण समिति रायसेन द्वारा दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि समाज को सही दिशा देने में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि मीडिया हमें हमारे काम और हमारी योजनाओं का फीडबेक देता है, जो योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और नीति निर्धारण में सहायक होता है।     उन्होंने कहा कि रायसेन जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार  सकारात्मक सोच के साथ रिपोर्टिंग करते हैं। रायसेन के पत्रकारों ने अनेक अवसरों पर कई विषयों की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट कर महत्वपूर्ण जनहित के कार्य करवाएं हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज के सकारात्मक पहलूओं और कमियों को प्रमुखता से सामने लाता है।  इसके के साथ ही शासन-प्रशासन द्वारा जनहित में किए जा रहे निर्णय, कार्यो और पहल को मीडिया जन-जन तक सकारात्मक रूप से पहुंचाता है।    स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिले के पत्रकार, प्रशासन और जनसामान्य के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका निभाते हैं। वे समय-समय

किसानों के लिए दो लाख सोलर पम्प स्थापित किए जायेंगे।

नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग के द्वारा प्रदेश में करीब 19 हजार किसानों के खेत पर सोलर पम्प लगवाने में सफलता प्राप्त की है। आगामी पाँच वर्ष में किसानों के लिए दो लाख सोलर पम्प स्थापित किए जायेंगे। सोलर पम्पों की स्थापना पर किसानों को तीन एचपी क्षमता तक 90 प्रतिशत और 3 से 5 एचपी क्षमता तक 85 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान है। सोलर पम्प को लोकप्रिय बनाने में वन, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सक्रिय सहयोग दिया जा रहा है। सोलर पम्प से कृषि के क्षेत्र में बिजली की बचत के साथ वित्तीय भार कम हो जाता है।    इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये कृषक के पास स्वयं का जल स्रोत जैसे बोरवेल, कुआँ, नदी, स्टॉप डेम इत्यादि होना आवश्यक है। योजना के अंतर्गत स्थापित सोलर पम्प संयंत्र में पाँच वर्ष की वारंटी के साथ 5 वर्ष का रख-रखाव भी सम्मिलित हैं। सोलर पम्पों के सोलर पैनलों से वर्ष के लगभग 330 दिन व औसतन 8 घंटे प्रतिदिन ऊर्जा का उत्पादन होता है, जबकि कृषि पम्पिंग के लिये आवश्यकता लगभग 100-120 दिन ही होती है। शेष ऊर्जा का उपयोग विभिन्न वैकल्पिक उपयोगों, जैसे लाईंटिंग, बैटरी

विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड रायसेन के वर्ष 2019-20 के कृषि पंपो के अस्थाई कनेक्शनों की दरे इस प्रकार निर्धारित की गई

कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देश द्वारा मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड रायसेन के वर्ष 2019-20 के कृषि पंपो के अस्थाई कनेक्शनों की दरे इस प्रकार निर्धारित की गई है। तीन हॉर्स पॉवर पंप के भार के लिए 4882 रूपये की दर तीन माह के लिए तथा 6441 रूपये चार माह के लिए दर निर्धारित की गई है। पॉच हॉर्स पॉवर पंप के भार के लिए 8 हजार रूपये की दर तीन माह के लिए तथा 10599 रूपये चार माह के लिए दर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार 7.5 हॉर्स पावर पंप के भार के लिए 12677 रूपये की दर तीन माह के लिए तथा 16835 रूपये चार माह के लिए दर निर्धारित की गई है। दस हॉर्स पावर के पंप के भार के लिए 15795 रूपये की दर तीन माह के लिए तथा 20992 रूपये चार माह के लिए दर निर्धारित की गई है।

सांची में 23 तथा 24 नवम्बर को आयोजित होने वाले सांची महाबोधी महोत्सव की तैयारियों

   विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची में 23 तथा 24 नवम्बर को आयोजित होने वाले सांची महाबोधी महोत्सव की तैयारियों के संबंध में सांची में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सांची महोत्सव के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम श्री एलके खरे ने सांची महोत्सव की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि व्यवस्था ऐसी हो कि श्रृद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।     बैठक में वाहनों की पार्किंग, यातायात व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, मेले में लगने वाली दुकानों की व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र, चिकित्सा सुविधा, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, कंट्रोल रूम, सुरक्षा आदि के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए गए। बैठक में सांची में पूरी तरह स्वच्छता बनाए रखने के संबंध में सीएमओ को निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त सांची महोत्सव में आने वाले वीवीआईपी, वीआईपी तथा बड़ी संख्या में देश-विदेश के श्रृद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात की दृष्टि से समुचित व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में महाबोधी सोसायटी सांची के प्

सेना भर्ती रैली का आयोजन 07 नवम्बर से 16 नवम्बर तक

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में सेना भर्ती रैली का आयोजन 07 नवम्बर से 16 नवम्बर तक किया जा रहा है। इस सेना भर्ती रैली में रायसेन सहित प्रदेश के 09 जिलों भोपाल, होशंगाबाद, विदिशा, राजगढ़, हरदा, बैतूल, छिन्दवाडा तथा सीहोर के आवेदक भाग लेंगे।

दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने योजनाओं तथा लोगों को लाभान्वित करने की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा मेडिकल बोर्ड के स्टॉल का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य शिविर में 1376 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार दवाएं वितरित की गई। शिविर में 450 से अधिक लोगों का ओपीडी में, आयुर्वेद पद्धति से 436 लोगों का, यूनानी पद्धति से 310 से अधिक लोगों का तथा होम्योपैथिक पद्धति से 175 से अधिक लोगों स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसी प्रकार मेडीकल बोर्ड द्वारा 26 दिव्यांगजनों को परीक्षण उपरांत नियमानुसार दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के तहत पात्रता रखने वाले परिवारों को 51 हजार रूपये की आर्थिक मदद की जा रही है।

 राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के तहत पात्रता रखने वाले परिवारों को 51 हजार रूपये की आर्थिक मदद की जा रही है। योजना के तहत कन्या या कन्या के अभिभावक मध्यप्रदेश के मूल निवासी हो, कन्या के लिये 18 वर्ष तथा पुरूष के लिये 21 वर्ष की आयु पूर्ण हो गयी हो। आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु हितग्राही कन्या को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर एवं विवाह करने वाले वर संयुक्त रूप से पंजीयन हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र संबंधित निकाय को 15 दिवस पूर्व जमा करना अनिवार्य होगा। सामूहिक विवाह के कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह सहायता की राशि 51 हजार रूपये का लाभ प्राप्त करने के लिये आय सीमा में बंधन समाप्त किया गया है। कन्या के खाते में 48 हजार रूपये और आयोजन व्यय हेतु 3 हजार रूपये निर्धारित किये गये है।

दक्षिण कोरियाई नॉर्थ की है और इस खूबसूरत लड़की का नाम चु जू जू है।

दक्षिण कोरियाई नॉर्थ की है और इस खूबसूरत लड़की का नाम चु जू जू है। दोस्तों आपको बता दें कि यह लड़की बहुत ही अच्छी गायक है। जिन्हें सोशल मीडिया पर पॉप गर्ल के नाम से भी अक्सर पुकारा जाता है और वह अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है। जो उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आता है। इन्होंने 2015 में सर्वश्रेष्ठ नई महिला कलाकार का m-net एशियाई पुरस्कार भी जीता है लेकिन कई बार वह विवादों में भी घिर चुकी है। एक बार उन्होंने चीनी मीडिया के सामने ताइवान का झंडा लहराया था और उसके बाद उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी।

जमीनी विवाद के चलते एक लेखपाल ने तीन महिलाओं पर एसिड फेंका।

पुलिस के मुताबिक, रविवार की रात जब लेखपाल लालबहादुर की पत्नी शीला देवी (45) व पुत्री ज्योति (20) ,आरती (18) घर के बाहर चबूतरे पर सो रही थीं, तभी बिमलेश ने उन तीनों पर तेजाब फेंक दिया। जिसमें तीनों गंभीर रुप से झुलस गई हैं। तीनों को इलाज के लिए भदोही के महाराजा बलवंत सिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनकी नाजुक हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि, आरोपी लेखपाल और संबंधित लोगों के खिलाफ भदोही कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है। खबर भदोही जिले से है, जहां पर जमीनी विवाद के चलते एक लेखपाल ने तीन महिलाओं पर एसिड फेंक दिया। इसमें मां और उसकी दो बेटियां बुरी तरह झुलस गईं। जिस वक्त ये घटना हुई, तीनों महिलाएं घर के बाहर चबूतरे पर सो रही थीं। तीनों महिलाओं को इलाज लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने लेखपाल को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी लेखपाल बिमेलेश भदोही इलाके के परगासपुर गांव का निवासी है, उसके और पड़ोसी लालबहादुर के बीच जमीनी विवाद चल रहा है।

अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया कि अमजद खान को शूटिंग के दौरान चाय पीना काफी पसंद था।

अमजद खान आज हमारे बीच नहीं है। लेकिन उन्होंने अपने कैरियर में लगभग 130 फिल्मों में काम किया है। जिसमें सत्ते ले सत्ता और याराना जैसी बड़ी फिल्में शामिल है। उनकी सबसे यादगार फिल्म का नाम है शोले। जिसमें उन्होंने गब्बर का किरदार निभाया था। वह अमजद नाम से कम और बब्बर के नाम से ज्यादा जाने जाते हैं। अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया कि अमजद खान को शूटिंग के दौरान चाय पीना काफी पसंद था। वह एक दिन में 20 से ज्यादा कप चाय पी जाते थे। कैंटीन में दूध खत्म होने की वजह से उन्होंने कैंटीन में भैंस लाकर खड़ी कर दी थी। ताकि उन्हें चाय पीने से कोई ना रोक सके।

14 नवंबर को बाल दिवस है. बाल दिवस की शुभकामनाएं

 14 नवंबर को बाल दिवस है. ऐसे में कोई भी कितना ही बड़ा क्यों ना हो जाए लेकिन उसे अपना बचपन याद रहता है फिर वह सितारे ही क्यों ना हो.

अभिनेत्री आलिया भट्ट को दाल-चावल खाना बेहद पसंद है

अभिनेत्री आलिया भट्ट को दाल-चावल खाना बेहद पसंद है. उनका कहना है ‎कि घर में पकाए गए भोजन की बात ही कुछ और होती है, ये सबसे स्वादिष्ट होते हैं, इतना ही नहीं आलिया को हमेशा से ही “दाल-चावल” खाना बेहद पसंद है. इसके बारे में आलिया ने बताया ‎कि, “घर का खाना सबसे अच्छा है. मुझे याद है कि जब भी मेरी मां मेरे लिए पास्ता बनाती थीं, मैं उनसे दाल-चावल मांगा करती थी. एक व्यंजन के तौर पर मैं हमेशा से ही दाल-चावल के काफी करीब रही हूं और मुझे यह काफी पसंद है.” वहीं, उन्होंने अपने कम्फर्ट फूड के तौर पर खिचड़ी को चुना. उन्होंने कहा, “मेरा कम्फर्ट फूड खिचड़ी, फ्रेंच फ्राइज और दाल-चावल है. क्यों‎कि एक हेल्थ फूड के तौर पर मुझे सब्जियों और कार्बोहाइड्रेट्स का एक संतुलित मात्रा लेना होता है. इनके अलावा, मुझे फल भी पसंद है.” वहीं, खुद को फिट रखनके ‎लिये आलिया ने कहा, “मेरी दिनचर्या में कई तरह की चीजें शामिल हैं. मैं कभी पायलेट्स करती हूं तो कभी स्विमिंग या बैडमिंटन खेलती हूं. मेरा मानना है कि हर रोज शारीरिक तौर पर सक्रिय रहना बेहद आवश्यक है

काजोल ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया।

https://www.instagram.com/p/B4wUkCKpUc_/?utm_source=ig_web_button_share_sheet अभिनेत्री काजोल ने अपनी सुपरहिट फिल्म बाजीगर के प्रदर्शन के 26 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। शाहरुख खान ,काजोल और शिल्पा शेट्टी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'बाजीगर' 12 नवंबर 1993 को रिलीज हुयी थी। फिल्म को प्रदर्शित हुये 26 साल पूरे हो गए हैं। फिल्‍म के 26 साल पूरे होने के मौके पर काजोल ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया। इस बूमरैंग विडियो में काजोल फिल्‍म के मशहूर गाने 'ये काली काली आंखें' की धुन पर बाईं आंख को झपकाते नजर आ रही हैं।