Skip to main content

Posts

Showing posts with the label भोपाल

हीरों की नीलामी 21 सितम्बर को

  हीरों की नीलामी 21 सितम्बर को जिले में स्थित उथली खादानों से प्राप्त होने वाले हीरों की नीलामी ! कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की संरक्षता में 21 सितम्बर को आयोजित की जायेगी।  यह नीलामी कलेक्ट्रेट पन्ना में होगी।  नीलामी में उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के 139 नग हीरे रखे जायेंगे।  इन हीरों का बजन लगभग 156.46 कैरेट है।  हीरा नीलामी से संबंधित नियमों की जानकारी हीरा अधिकारी कार्यालय नवीन कलेक्ट्रेट भवन में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं और अन्य विवरण और जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक-07732-252017 के माध्यम जानकारी ली जा सकती है।

साहित्यकार समाज का दर्पण होता है ; डॉक्टर शाहीन मुबारक ने एक काव्य गोष्ठी में विचार व्यक्त किए

  साहित्यकार समाज का दर्पण होता है वह समाज में हो रहे परिवर्तन का शाक्षी होता है इर उस के बुरे परिणाम के बारे में लोगों को।सचेत करता है ओर साहित्य समाज को जोड़ने का काम करता है  उक्त विचार doctor मुबारिक शाहीन ने साहित्यिक संस्था होरीज़ोंन गुडफेथ वेलफेयर सोयायटी के तत्वाधान में दिनाक 22नवम्बर को नैना गिरी में आयोजित काव्य गोष्टि में व्यक्त किये   सर्व पर्थम मुख्य अतिथि श्री जवाहर सिंह जी पत्रकार श्री अशोक।निर्मल तथा अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पन एवम ।दीप जला।कर गोष्टि।का।शुभारंभ किया।संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मनोरमा चोपड़ा मन्नू ने अध्यक्ष,अतिथियों तथा कवि और।शायरों का फूलमालाओं द्वारा स्वागत किया गया तथा संस्था की गतिविधियों की जानकारी पेश की अपने कहा कि कोविद की बिना पर कोई।कार्यकरम नही हो रहे थे मगर अब यह सिलसिला टूटेगा नही गोष्टि में जिन कवि और ।शायरों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया उनमे सिराज अहमद सिराज उज्जैन लता स्वरांजलि जी भोपाल के साथ सर्वश्री शोयब अली।खान अनिता श्रीवास्तव जी प्रेम चन्द्र गुप्ता जी मंडीदीप शमीम हयात जी दिनकर पाठक जी कमलेश गुल जी अपूर्वा चतुर्वे

देश और दुनिया में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए एनर्जी स्वराज यात्रा कारगर सिद्ध होगी : शिवराज सिंह चौहान

  गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिंटो हॉल पहुंचे । जहां उन्होंने एनर्जी स्वराज यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।  इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में सोलर एनर्जी का बड़ा महत्व है ।  देश और दुनिया में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए एनर्जी स्वराज यात्रा कारगर सिद्ध होगी ।  इस मौके पर उन्होंने एनर्जी स्वराज यात्रा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया और वह खुद स्वयं इस बस में सवार होकर सीएम हाउस तक गये । कार्यक्रम में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग भी मौजूद रहे ।    सीएम शिवराज ने एनर्जी स्वराज यात्रा बस का किया शुभारंभ     संवाददाता फ़राज़ ख़ान  

तुम जियो हजारों साल हैप्पी बर्थडे फ़वाद

तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार के हैप्पी बर्थडे टू यू फ़वाद वा

हजारों कार्यकर्ताओं के साथ आरिफ मसूद ने करोना के बिगड़े हुए हालात को लेकर किया प्रदर्शन

वरिष्ठ पत्रकार खालिद महमूद के पुत्र ने सीबीएसी 10th के अंदर 86% अंक प्राप्त किए

वरिष्ठ पत्रकार खालिद महमूद के पुत्र ने सीबीएसी 10th के अंदर 86% अंक प्राप्त किए आवाम का ख़त परिवार की तरफ से हम खालिद महमूद के पुत्र को बधाई देते हैं और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

थाना तलैया की पुलिस ने किए एक दर्जन जुआरी गिरफ्तार

थाना तलैया की पुलिस ने एक दर्जन जुआरी किए गिरफ्तार । मुखबिर की सूचना प्राप्त होते ही थाना तलैया की पुलिस ने घेराबंदी करके कप्तान शादी हॉल के पीछे से फड लगाकर जुआ खेल रहे जुआरियों को किया गिरफ्तार।

राष्ट्रशक्ति फाउंडेशन, हमारा नारा भाईचारा ,अंजुमन अमन दोस्त इंसान दोस्त ,की मासिक मीटिंग संपन्न हुई।

मीटिंग आज भोपाल में तीसरे इतवार स्टेट बैंक चौराहे के पास मुस्तकीम भाई के ऑफिस में हुई करोना कॉल के चलते हुए इसमें ज्यादा लोगों को नहीं जोड़ा गया। ऑनलाइन राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन के सिपाहियों को साथियों को इस मीटिंग में जोड़ा गया और सभी ने भाईचारा और लोगों की  मदद की अपील की। राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष जनाब नूर उल हसन ने भी ऑनलाइन ही अपने साथियों को बताया के हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब आपस में सगे भाई की तरह है। और जिन लोगों ने करोना काल के अंदर लोग की निस्वार्थ सेवा की उन लोगों को भी नूरुल हसन बेग साहब ने बधाई दी। और हमारे जवान जो भी शहीद हुए हैं उन जवानों के लिए श्री नूरुल हसन बैग ने प्राइम मिनिस्टर श्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह शहीद जवानों के घरवालों को 2 करोड़ रुपए दे। और जनाब नुरुल हसन बैग साहब ने तालीम, तंजीम ,तिजारत की अहमियत को समझाया। और गरीब असहाय मजदूरों पर जो करोना काल के समय दुखों का पहाड़ जो टूटा है उन सभी गरीब भाइयों से नूरुल हसन बेग ने सहानुभूति जताई और कहा कि हम सभी लोगों को मिलकर ऐसे लोगों की भरपूर मदद करनी चाहिए। और दिल्ली से विश्व हो भाईचारा के प्रधान संप

कर्मवीर योद्धाओं का थाना ईंटखेड़ी क्षेत्र की चौकसे नगर कॉलोनी के रहवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया

कोरोना_संक्रमण को नियंत्रित करने एवं आमजन के स्वास्थ्यहित में 24×7 विषम परिस्थितियों में कर्तव्य निभा रहे कर्मवीर योद्धाओं का थाना ईंटखेड़ी क्षेत्र की चौकसे नगर कॉलोनी के रहवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया एवं तालियां बजाकर स्वागत किया। धन्यवाद ।

करोंद चौराहा वी मार्ट स्थित जिम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

करोंद चौराहा वी मार्ट स्थित जिम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग धुआँ निकलता देख रहवासियो द्वारा पुलिस को दी गई सूचना  मौके पर पहुचे सी एस पी लोकेश सिन्हा  तत्काल फ़ायर ब्रिगेड को दी सूचना मौके पर पहुची गाँधीनगर, छोला, फतहगर की दमकल ने पाया आधे घन्टे में काबू कोई बड़ी हानी की सूचना नही

लॉक डाउन का फायदा उठाकर अंग्रेजी व देसी शराब की तस्करी  करने वाले आरोपियों का रातीबड़  पुलिस ने किया पर्दाफाश

**प्रेस* *नोट*   *थाना* *रातीबड़*   *लॉक डाउन का फायदा उठाकर अंग्रेजी व देसी शराब की तस्करी  करने वाले आरोपियों का रातीबड़  पुलिस ने किया पर्दाफाश लगभग 22 लीटर देसी व विदेशी शराब  ब्लेंडर प्राइड , आई,बी, सिग्नेचर, रोयल स्टेज, रॉयल चैलेंर्स कुल 10 लीटर व देशी मदिरा 12 लीटर  कुल कीमत  15,000 रूपए    3 आरोपी  गिरफ्तार**  भोपाल दिनांक 10 मई 2020 करोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में लॉक डाउन के दौरान अवैध मादक शराब /पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु वरिष्ठ  अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए जिसके पालन में रातीबड़ पुलिस ने अवैध रूप से विदेशी शराब, महुआ शराब ,अंग्रेजी बियर, देशी शराब बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया  *नाम आरोपी*  1:- अरविंद यादव पिता हुकुमचंद  उम्र 31 साल निवासी  ई बीड़ी हॉलमार्क कोलार रोड  2:- निर्मल कुमार वंशीवाल पिता  बद्री प्रसाद  उम्र 49 साल निवासी   वी सेक्टर दामखेड़ा कलोर रोड 3:- अजय शाक्य पिता रमेश शाक्य  उम्र 20 साल निवासी मकान नंबर 11 बाबूलाल गौर की बिल्डिंग के पास जहांगीराबाद भोपाल   *सराहनीय भूमिका*  थाना प्रभारी रातीबड़ उनि जेपी त्रिपाठी , स उ नि राकेश शुक्ला ,प्रआर 24

थाना चूनाभट्टी पुलिस द्वारा किया गया अंधे कत्ल का खुलाषा

थाना चूनाभट्टी पुलिस द्वारा किया गया अंधे कत्ल का खुलाषा -  थाना चूनाभट्टी, भोपाल दिनांक 07.05.2020ः-                    दिनांक 18.03.2020 को फरियादी शुभम यादव पिता स्व0 श्री राजेन्द्र यादव उम्र 18 वर्ष नि0 म0न0ं 554 पंचवटी कालोनी करोंद भोपाल ने रिपोर्ट किया कि मेरी माता श्रीमती राधा यादव कोलार कालोनी गई थी जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने गले में चाकू मार कर हत्या कर दी है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चूनाभट्टी में अप0क्र0 67/20 धारा 302 भादवि0 आरोपी अज्ञात के विरूद्ध अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया था। अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्री इरशाद वली, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल, श्री सांई कृष्ण थोटा पुलिस अधीक्षक, दक्षिण भोपाल, श्री रजत सकलेचा अति0 पुलिस अधीक्षक जोन-01 भोपाल एवं श्री भूपेन्द्र सिह नगर पुलिस अधीक्षक भोपाल निर्देष दिये गये।  विवेचना के अज्ञात आरोपी की पतारसी करने के प्रयास किये गये एवं मृतिका श्रीमती राधा यादव की जानकारी प्राप्त की गई जो मृतिका कोलार कालोनी व अन्य जगहो पर ब्याज पर पैसे दिया करती थी, ब्याज के पैसो की बसूली करने के लिये कोलार कालोनी आई थी। दिनांक

कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर्स टीम का तालियां बजाकर व पुष्पहार से किया सम्मान

भोपाल पुलिस की सराहनीय पहल -       कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर्स टीम का तालियां बजाकर व पुष्पहार से किया सम्मान -*Asp भोपाल दिनेश कौशल           भोपाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल द्वारा बैरसिया के वार्डों में कार्यरत वॉलिंटियर्स करोना योद्धा एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को पुष्पाहर पहनाकर स्वागत किया एवं गमछो का वितरण किया गया। मानस भवन में पुलिस विभाग के कर्मचारियों को सैनिटाइजर, फल  एवं  मास्क का वितरण किया गया। मनोरंजन हेतु उपलब्ध केरम उपलब्ध कराया गया । इस अवसर पर प्रधान आरक्षक बेनी सिंह के जन्मदिन पर उन्हें गर्म पानी की बोतल भेंट कर जन्मदिन मनाया गया। श्री कौशल द्वारा थाना निशातपुरा एवं ईंटखेड़ी क्षेत्र के कंटेंमेंट क्षेत्रों का भ्रमण कर चेकिंग व्यवस्था व लॉक डाउन पालन का जायजा लिया एवं कर्मचारियों से चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान ईंटखेड़ी कंटेन्मेंट क्षेत्र में लगे 2 आरक्षकों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने पर ईनाम दिया गया। एएसपी श्री कौशल ने बताया कि सम्भाग के प्रत्येक पुलिसकर्मियों का डेटा निकाला जा रहा है ताकि सभी के जन्मदिन पर पुलिस की तरफ से उन्हें बधाई व उपहार दिया जा स

भोपाल-पुलिस ने पकड़ी अवैध  देसी शराब

भोपाल-पुलिस ने पकड़ी अवैध  देसी शराब । पुलिस ने 2 तस्करों को भी किया गिरफ्तार। तस्करों से 4 पेटी(35 लीटर)देसी शराब की जप्त। तस्करों से एक एक्टिवा गाड़ी भी जप्त की गई। तस्कर सोनकच्छ से ला रहे थे  अवैध शराब। भोपाल के ईदगाह हिल्स क्षेत्र में खपाने ले जा रहे तस्कर अवैध शराब। आरोपियों के नाम रवि कौशल और संदीप मसानी है। थाना गांधीनगर पुलिस की कार्यवाई।

गरीबों के लिए आगे आए जाहिद मंसूरी, गरीबों को वितरण कर रहे हैं राशन

गरीबों के लिए आगे आए जाहिद मंसूरी, गरीबों को वितरण कर रहे हैं राशन भोपाल  देश में कोरोना संकट से लड़ाई चल रही है। इसी के चलते देश  लॉकडाउन किया गया है। इस संकट की घड़ी में सबसे ज़्यादा गरीब और मजदूरों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।  ऐसे में भोपाल के समाज सेवी जाहिद मंसूरी ओर उनकी टीम उन असहाय और गरीब लोगों की मदद करने दिन रात काम कर रही है। जाहिद मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले 24 मार्च से असहाय और गरीबों की मदद करने में जुट हुए हैं। वह अपनी टीम के साथ मिलकर रोज़ाना जरूरतमंद लोगों तक खाने पीने के सामान सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने का काम कर रहे हैं।  जा हिद मंसूरी,समाजसेवी

भोपाल_पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर #लॉकडाउन के पालन में सघनता से चेकिंग

#कोरोना_संक्रमण की रोकथाम हेतु #भोपाल_पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर #लॉकडाउन के पालन में सघनता से चेकिंग कर बेवज़ह घूमने वालों के खिलाफ़ सम्बंधित थानों में कानूनी कार्यवाही करवा रही है साथ ही #सोशल_डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आमजन को जागरूक भी कर रही है।

*राधा वल्लभ अग्रवाल* निवासी विदिशा को अपनी कार से राजश्री गुटखा पाउच अवैध रूप से बेचते हुए पकड़ा गया है

थाना चूनाभट्टी थाना चूनाभट्टी पुलिस द्वारा आज दोपहर मुखबिर की सूचना पर *राधा वल्लभ अग्रवाल* निवासी विदिशा को अपनी कार से राजश्री गुटखा पाउच अवैध रूप से बेचते हुए पकड़ा गया है , जिसके पास से काफी मात्रा में राजश्री के पैकेट व जर्दा कीमती करीब 95 हजार रुपये का मशरूका बरामद किया गया है। आरोपी मुलतः विदिशा का रहने वाला है जिसने पत्नी के बंसल हॉस्पिटल में ईलाज के नाम पर विदिशा से पास बनवाया था, जो भोपाल में पास का दुरुपयोग कर अवैध रूप से गुटखा बेचते हुए पकड़ा गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

बिना मास्क के किराना दुकान संचालित करने पर बैरागढ़ स्थित  श्रीधनगुरु नानक किराना स्टोर किया सील

भोपाल ब्रेकिंग- बिना मास्क के किराना दुकान संचालित करने पर बैरागढ़ स्थित  श्रीधनगुरु नानक किराना स्टोर किया सील फूड लाइसेंस भी किया निलंबित खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्यवाही कलेक्टर  तरुण पिथोड़े के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग कर रहा कार्रवाई  3 दिनों में 1000 से अधिक किराना दुदुकानों  का किया जा चुका है निरीक्षण  आदेशों का उल्लंघन करने पर 1 बेकरी और 2 किराना दुकान के फ़ूड लाइसेंस/रेजिस्ट्रेशन निरस्त किये जा चुके है

सी एस पी साहब टीटी नगर द्वारा दी गई मानवता की मिसाल 

सी एस पी साहब टीटी नगर द्वारा दी गई मानवता की मिसाल आज शाम करीब 4:30 बजे भदभदा चौराहे पर सी एस पी साहब संभाग टीटी नगर श्री उमेश तिवारी जी जब भ्रमण पर थे तब देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति रास्ते में चलते-चलते अचानक गिर गए हैं सी एस पी साहब द्वारा अपनी गाड़ी रोक कर तत्काल उनको मदद दी गई उनके पास जाकर उनका हालचाल पूछा उठा कर बैठाया बुजुर्ग ने बताया कि चक्कर आ जाने से गिर गये है उनको पानी पिलाया और नाम पता पूछा जो बुजुर्ग ने अपना नाम राम नारायण सोनी बताया बुजुर्ग ने बताया कि वह दवाई लेने अस्पताल गए थे पैदल ही घर वापस जा रहे थे उनके निवास स्थान ग्राम मुगालिया छाप से संपर्क कर उनके परिजनों को सूचना कराई और 108 एम्बुलेंस बुलाकर उनका इलाज भी करवाया बाद इलाज 108 के डाक्टर द्वारा बुजुर्ग की हालत स्थिर बताई परिजनों के आने पर उनके लड़के विष्णु सोनी को सुपुर्द किया बुजुर्ग के परिजनों को समझाइश भी दी गई कि बुजुर्ग व्यक्ति हैं उनका ध्यान रखें।

इतवारा मछली मार्केट के पीछे सायकिल स्टोर्स, कूलर की दुकान व कबाड़े की दुकान में आग लगी

ड्रोन की मदद से समय रहते आग पर पाया काबू- थाना तलैया क्षेत्र अंतर्गत आज दोपहर करीब डेढ़ बजे इतवारा मछली मार्केट के पीछे सायकिल स्टोर्स, कूलर की दुकान व कबाड़े की दुकान में अचानक आग लगने की वजह से आसपास के लोगों इकट्ठा हो गए एवं जो काफ़ी डर सहम गए थे। आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू करने की कोशिश की जा रही थी।   इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नार्थ श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, एएसपी श्री मनु व्यास, एसडीएम एवं करीब आधा दर्जन थानों के टीआई व सीएसपी तत्काल एक एक कर मौके पर पहुँच गए।    दोपहर का वक्त होने से आग काफी भड़क रही थी एवं आसपास रहवासी क्षेत्र होने के कारण एसपी नार्थ श्री शैलेंद्र सिंह चौहान ने आग को नियंत्रण करने हेतु ड्रोन का इस्तेमाल किया गया ताकि सिचुएशनल अवेयरनेस और प्लानिंग के लिए फायर फाइटर्स की मदद की जा सके, ताकि आसानी से फायर बिग्रेड द्वारा आग पर काबू पाया जा सके। अधिकारियों द्वारा ड्रोन का उपयोग कर स्थिति पर लगातार नजर रखी और समय पर सही तरीके से दुकानों में लगी आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के आग लगना बताया जा रहा है। तलैया प