हीरों की नीलामी 21 सितम्बर को जिले में स्थित उथली खादानों से प्राप्त होने वाले हीरों की नीलामी ! कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की संरक्षता में 21 सितम्बर को आयोजित की जायेगी। यह नीलामी कलेक्ट्रेट पन्ना में होगी। नीलामी में उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के 139 नग हीरे रखे जायेंगे। इन हीरों का बजन लगभग 156.46 कैरेट है। हीरा नीलामी से संबंधित नियमों की जानकारी हीरा अधिकारी कार्यालय नवीन कलेक्ट्रेट भवन में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं और अन्य विवरण और जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक-07732-252017 के माध्यम जानकारी ली जा सकती है।