नगर की चर्चित साहित्यिक संस्था होरिज़ॉन गूडफेथ एजुकेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में दिनांक 30-10-2022 रविवार को 92 चाणक्यपुरी जे. के. रोड भोपाल में काव्य गोष्ठी, दीपावली मिलन एवं यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगर के जाने माने साहित्यकारों ने भाग लिया । कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था की अध्यक्षा श्रीमति मनोरमा चोपड़ा ने सबका स्वागत किया । संस्था द्वारा स्थापित यादे सिराज सम्मान इस माह वरिष्ठ कवि एवं गीतकार आदरणीय अशोक 'व्यग्र' जी को शाल, श्रीफल ऐंव सम्मान पत्र भेंट कर प्रदान किया गया । कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर देर शाम तक चला और सभी ने इस सफल कार्यक्रम और काव्य गोष्ठी का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक श्री अशोक निर्मल विशेष तौर पर उपस्थित रहे । यह कार्यक्रम श्री मुबारक शाहीन की अध्यक्षता, कवयत्री स्वरांजली जी के मुख्य आतिथ्य, ऐंव श्री बिहारी लाल सोनी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का सफ़ल संचालन कमलेश गुल ने किया । कार्यक्रम के अंत में संस्था के कोषाध्यक्ष श्री