Skip to main content

Posts

Showing posts from June 14, 2022

महिला समूह लोन देने वाले बैंक कर्मी से 1 लाख 20 ₹ की लूट वारदात।

महिला समूह लोन देने वाले बैंक कर्मी से लूट. जबलपुर में एक बैंक कर्मी से लूट का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि पनागर के सकरी और बिछुआ रोड के बीच बैंक कर्मचारी से 1 लाख 20 की लूट होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत के बाद क्राइम एएसपी, थाना प्रभारी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गयी है। पुलिस ने बताया कि आशुभैया कुछवाहा ने पुलिस को बताया कि वह भारत फायनेंशियल बैंक में काम करता है। उक्त शाखा महिलाओं के समूह बनाकर लोन देने का कार्य करती है। पीडि़त बाइक में सवार होकर, समूहों से पैसे की वसूली कर लौट रहा था। तभी सकरी और बिछुआ रोड के बीच बाइक सवार नकाबपोशों ने रास्ता रोक लिया और डंडा मारकर पहले बैंक कर्मचारी को झटके से गिराया और बाइक में रखा पैसों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए। वहीँ पनागर में लूटकांड के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गयी है। पुलिस थाना क्षेत्र सहित आसपास के थानों के सभी बदमाशों की लिस्ट खंगाल रही और कुंडली निकालकर उनकी पतासाजी करने में जुटी हुई है। वहीँ लूटक