Skip to main content

Posts

Showing posts from February 8, 2023

25 लाख की रकम ईमान को खराब नहीं कर पाई

25 लाख की रकम ईमान को खराब नहीं कर पाई रिक्शा चालक आस मोहम्मद जिनको बैग मिला था बैग खोला तो 2500000 रुपए तुरंत लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को सौंप दिया कमजोर गरीब परिवार के होने के बावजूद भी इतनी बड़ी रकम देखकर ईमान नहीं डगमगाए ऐसे आस मोहम्मद भाई को दिल से सलूट करता हूं आज मुस्लिम समाज की इज्जत में चार चांद लगा दिए कि मुसलमान ऐसे भी होते हैं सभी धर्म के लोगों को ई रिक्शा चालक आस मोहम्मद जी से सीख लेनी चाहिए सब कुछ पैसा ही नहीं होता यह असल में वह शिक्षा वह ईमान है जो जाति धर्म से ऊपर राष्ट्र धर्म पर चलने की प्रेरणा देता है इंसानियत की प्रेरणा देता है आज गर्व से सीना चौड़ा हो गया दिल से सलूट  संवाददाता फ़राज़ खा़न की रिपोर्ट