Skip to main content

Posts

Showing posts from October 2, 2021

किंग ऑफ कॉमेडी':कॉमेडियन उमर शरीफ अब नहीं रहै। जर्मनी में कैंसर के इलाज के दौरान हुआं निघन।

'किंग ऑफ कॉमेडी':कॉमेडियन उमर शरीफ अब नहीं रहै। जर्मनी में कैंसर के इलाज के दौरान हुआं निघन। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक उमर शरीफ ने एयर एंबुलेंस से पत्नी ज़रीन गज़ल के साथ यूएस के लिए रवाना हुए थे, लेकिन हालत बिगड़ने पर बुधवार को उन्हें जर्मनी के नूर्मबर्ग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां से तीन दिनों बाद उन्हें दोबारा यूएस भेजना था, लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया। उमर शरीफ़ कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से कराची से वॉशिंगटन ले जाया जा रहा था, हालांकि तबीयत बिगड़ने के चलते जर्मनी में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। उमर शरीफ़ 66 साल के थे। 11 सितम्बर को पाकिस्तानी सरकार ने एक मेडिकल बोर्ड बनाया था, जिसने उमर शरीफ़ को इलाज के लिए विदेश भेजने का फ़ैसला लिया गया था। उमर शरीफ़ बचपन से ही कामेडी स्टेज शौ कर  रहै थे। साल 1989 में "बकरा किस्तों पे"स्टैज शौ के विडियो कैसेट भारत में भी ख़ूब देखें गये। पाकिस्तान के साथ भारत में भी उम्र शरीफ़ बहुत फ़ैमस हैं हम उमर शरीफ़ को ख़िराजे अक़ीदत पेश करते हैं