Skip to main content

Posts

Showing posts from October 1, 2019

जोमैटो अब उड़कर फूड डिलीवरी करेगा

जोमैटो कंपनी ने कहा है अब जो है फूड डिलीवरी ड्रोन से कीजाएगी । जोमैटो कंपनी ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी है जो ऑनलाइन ऑर्डर को कस्टमर  तक फूड सप्लाई करती है। कंपनी की तरफ से कहां गया है कि ड्रोन डिलीवरी का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया गया है परीक्षण के लिए एक हाइब्रिड ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। ड्रोन की मदद से 5 किलोमीटर की दूरी 10 मिनट में तय की जा सकती है इसकी गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से होगी। इस ड्रोन की मदद से ग्राहकों के पास कम समय में फूड डिलीवरी की जा सकती है। प्रदूषण और ट्राफिक की समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाएगा। सपना नहीं जल्द हकीकत में बदलेगी ड्रोन फूड डिलीवरी जोमेटो ने बताया कि ड्रोन की टेस्टिंग एक हफ्ते पहले रिमोट साइट पर की गई, सह साइट डीजीसीए से अप्रूव्ड है फूड डिलीवरी कंपनी के अनुसार इस तरह के परीक्षण रिमोट साइट पर ही किए जाते हैं, जिन्हें ऐसे परीक्षण के लिए तैयार किया जाता है।

डॉक्टर कफ़ील ख़ान को मिली क्लीनचिट

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निलंबित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कफ़ील ख़ान विभागीय जांच में निर्दोष पाए गए हैं. बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 10 अगस्त 2017 को ऑक्सीजन की कमी से कई बच्चों की मौत हुई थी. डॉक्टर कफ़ील को लापरवाही, भ्रष्टाचार और ठीक से काम नहीं करने के आरोप में सस्पेंड किया गया था. लेकिन अब विभागीय जांच रिपोर्ट में डॉक्टर कफ़ील को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया है. इससे पहले डॉक्टर कफ़ील ख़ान इन्हीं आरोपों में 8 महीने की जेल काट चुके हैं. ये जांच रिपोर्ट भी इस साल 18 अप्रैल को ही आ गई थी लेकिन डॉ कफ़ील को कल ही दी गई.  क्लीनचिट मिलने के बाद डॉ. कफील ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि क्लीनचिट मिलने से वह काफी खुश हैं. जांच रिपोर्ट में आने में दो साल लग गए हालांकि उनको न्याय की उम्मीद थी. लेकिन 2 सालों तक उनके परिवार ने प्रताड़ना बर्दाश्त की है.

ट्रंप के बिगड़े बोल ट्रंप ने कहा भारत के साथ व्यापार करना मूर्खतापूर्ण है

वाशिंगटन अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से कारोबार को लेकर कड़ा बयान दिया। भारत द्वारा  अमेरिका के उत्पादों पर 100% से ज्यादा शुल्क लिया जा रहा है डोनाल्ड ट्रंप ने इस कारोबार को मूर्खतापूर्ण कारोबार बताया। और अधिकारियों को निर्देश जारी किए के इस तथ्य पर ग़ौर किया जाए । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लास वेगास में कहा कि महान भारत देश और महान मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी अमेरिका के कई उत्पादों पर 100% से ज्यादा शुल्क वसूल रहे हैं वही ट्रंप ने दावा किया अमरीका में भारतीय उत्पादों पर शुल्क ना के बराबर वसूला जा रहा है एक दिन पहले ही ट्रंप ने भारत की आलोचना करते हुए कहा कि भारत  पूरे विश्व में सबसे ज्यादा टैक्स वसूल कर रहा है।

दिल्ली के जंतर मंतर पर आज कश्मीर को लेकर एक विशाल प्रदर्शन किया गया

दिल्ली के जंतर मंतर पर आज कश्मीर को लेकर एक विशाल प्रदर्शन किया गया जिसमें देश की विभिन समाज सेविका संस्थाओं द्वारा भाग लेकर भारत सरकार से मांग की गई कि जल्द से जल्द कश्मीर में हालात नॉर्मल बनाए जाएं, प्रदर्शन में म प्र मुस्लिम विकास परिषद की ओर से बुरहानपुर के परिषद ज़िला अध्यक्ष आसिफ़ खान व उनके साथियों ने प्रतिनिधित्व किया।

भारत में इस्लामी आतंकवाद का फर्जी हव्वा कांग्रेस ने खड़ा किया था

# हिमांशु कुमार इस्लामी आतंकवाद मोदी जी के आते ही खत्म हो गया इसलिये नहीं कि मोदी जी के आते ही मुसलमान डरकर शरीफ बन गये असल में भारत में कोई इस्लामी आतंकवाद था ही नहीं इस्लामी आतंकवाद का फर्जी हव्वा कांग्रेस ने खड़ा किया था इस्लामी आतंकवाद का हव्वा सारी दुनिया में खड़ा किया गया था मरते पूंजीवाद और पश्चिम की आर्थिक मंदी से निकलने का एक ही रास्ता था नये देशों पर कब्ज़े करो और हथियार बेचो तथा मुनाफा कमाओ अमेरिका ने आतंकवादी खड़े किये कौन नहीं जानता ओसामा एक अंग्रेजी बोलने वाला अमेरिका का नागरिक और एक सफल व्यापारी था जिसे अमेरिका ने रूस को तोड़ने के लिए अफगानिस्तान भेजा उसे ट्रेनिंग दी और हथियार दिए इराक पर कब्जा करने के लिए अमेरिका और ब्रिटेन ने मिलकर रासायनिक हथियारों का झूठा हव्वा खड़ा किया और इराक पर कब्जा कर लिया हालांकि इराक के पास से एक तेजाब की बोतल तक नहीं मिली लेकिन अमेरिका ने इराक में घुसकर एक चुने हुए राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को फांसी पर लटका दिया यह अंतरराष्ट्रीय गुंडागर्दी की इंतेहा थी इस खेल में भारत की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस अमेरिका की पार्टनर बनी क्योंकि भारत की कांग्रेस