Skip to main content

Posts

Showing posts from April 4, 2020

13 मार्च को निज़ामुद्दीन की जमात गलत है तो, 18 मार्च का राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में सांसदों को दिया गया भोज क्या सही है

13 मार्च को निज़ामुद्दीन की जमात गलत है तो, 18 मार्च का राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में सांसदों को दिया गया भोज, और 20 मार्च को भाजपा कार्यालय पर जश्न सही कैसे? 19 मार्च को रात 8 बजे प्रधानमंत्री ने देश को #पहली_बार बताया की #22_मार्च को देश में जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा और #करोना से राष्ट्रीय स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी. (1). महामहिम #राष्ट्रपति_कोवींद जी ने 18 मार्च को राष्ट्रपति भवन में UP और राजस्थान के सांसद के लिए ब्रेकफास्ट का आयोजन किया था. अगर 13 का गैदरिंग गलत था तो ये कैसे सही? जबकि इस भोज में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह भी उपस्थित हुए, जो इससे पहले वो गायक कनिका कपूर के साथ भी पार्टी शेयर कर चुके थे. ये वही कनिका कपूर हैं जिनमें COVID-19 पॉज़िटिव पाया गया है.  (2). मैं 20 मार्च को भोपाल के भाजपा कार्यालय की तस्वीरें शेयर कर रहा हूं जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी हज़ारों समर्थकों के साथ शामिल थे.  #13_से_15_मार्च को  #COVID19 के ख़िलाफ़ सोशल डिस्टेंस या लॉकडाउन की कोई सा...

खबरों में मसाले के  चक्कर में नफरत के कतिथ कारोबार का पर्दाफाश

*खबरों में मसाले के  चक्कर में नफरत के कतिथ कारोबार का पर्दाफाश* *सफेद झूठ कैसे बोलते हैं देखिए* *आज बात एक वर्ग विशेष की है पर ध्यान रखिए किसी और मामलें मैं भी यह फ़र्ज़ी पत्रकार जनता के सामने सफेद झूठ बोल सकते हैं* *इन दलालों ने मीडिया की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगवा दिया ,शर्म आती है जब लोग गोदी मीडिया शब्द का उपयोग करते हैं, यह है आज का भारत जब किसी को बदनाम करने की ठान चुके हैं तो फिर झूठ पर झूठ बोल कर खबरों में मसाले के चक्कर में इंसान से नफरत का कथित कारोबार सच्चे देशभक्त हो तो इसे सबको शेयर करें