अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्हाइट हाउस में मुलाकात शुरू हो चुकी है।
LIVE Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्हाइट हाउस में मुलाकात शुरू हो चुकी है। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं।तस्वीरों में नजर आया कि जो बाइडन और पीएम मोदी आस-पास बैठे थे। दोनों ही नेता गंभीर मसले पर चर्चा करते हुए नजर आए। इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा है कि इस दौरान उनकी पीएम मोदी से जलवायु परिवर्तन, कोरोना समेत अन्य कई मुद्दों पर बातचीत होगी। व्हाइट हाउस के बाहर भी इस मुलाकात को लेकर यहां लोगों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मुलाकात से पहले अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं और इस दौरान दोनों नेताओं के कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन से मुकाबला, आर्थिक सहयोग व अफगानिस्तान सहित प्राथमिकता वाले कई मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद है। दोनों नेताओं की पहले भी मुलाकात हुयी है लेकिन उस समय बाइडन देश के उपराष्ट्रपति थे और जनवरी में अमेरि