भोपाल-पुलिस ने पकड़ी अवैध देसी शराब । पुलिस ने 2 तस्करों को भी किया गिरफ्तार। तस्करों से 4 पेटी(35 लीटर)देसी शराब की जप्त। तस्करों से एक एक्टिवा गाड़ी भी जप्त की गई। तस्कर सोनकच्छ से ला रहे थे अवैध शराब। भोपाल के ईदगाह हिल्स क्षेत्र में खपाने ले जा रहे तस्कर अवैध शराब। आरोपियों के नाम रवि कौशल और संदीप मसानी है। थाना गांधीनगर पुलिस की कार्यवाई।