Skip to main content

Posts

Showing posts from October 11, 2021

इतने नोट अरे बाप रे बाप।आयकर विभाग के छापे में 550 करोड़ रुपए की बेहिसाब आय का ख़ुलासा।

इतने नोट अरे बाप रे बाप। आयकर विभाग के छापे में 550 करोड़ रुपए की बेहिसाब आय का ख़ुलासा। तेलंगाना के हैदराबाद की प्रमुख कंपनी हेटेरो फार्मास्यूटिकल ग्रुप पर मारे गए छापे के दौरान आयकर विभाग के अफसरों को मिलें142 करोड़ रुपये कैश दफ़्तर की अलमारियों में तो अफ़सर भी दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए।आयकर विभाग ने 6 राज्यों में करीब 50 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था। हैदराबाद स्थित एक प्रमुख फार्मास्युटिकल समूह पर 6 अक्टूबर को तलाशी अभियान चलाया गया था और अबतक लगभग 550 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का पता चला है। अघोषित आय का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जारी है। कंपनी का अधिकांश उत्पादों का निर्यात विदेशों में यूएसए, यूरोप, दुबई और अन्य अफ्रीकी देशों में कर रही है। कोविड-19 के इलाज के लिए रेमेडेसिविर और फेविपिरावीर जैसी अलग-अलग दवाएं विकसित करने के कामों में शामिल रहने के कारण हेटरो समूह सुर्ख़ियों में रहा था।

मनीष गुप्ता मर्डर केस के दो पुलिसकर्मी आरोपी इंस्पेक्टर और दरोग़ा को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

मनीष गुप्ता मर्डर केस के दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। गोरखपुर के एक होटल में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत का मामला लगातार सुर्खियों में है। इस मामले में पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ़्तार कर लिया है। आपको बताते चलें कि इसमें एक पुलिसकर्मी घटना के समय एसआई के पद पर तैनात था, जबकि दूसरा इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत था। इसके साथ दोनों पुलिसकर्मी पर इनाम की घोषणा भी की गई थी। यूपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों को गोरखपुर से दबोचा है और इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को कानपुर एसआईटी को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए एक आरोपी का नाम इंस्पेक्टर जेएन सिंह और दूसरे का नाम एसआई अक्षय मिश्रा बताया है।

जमीयत उलेमा मध्य प्रदेश ने अपना वादा पूरा किया।

जमीयत उलेमा मध्य प्रदेश ने अपना वादा पूरा किया।    *जमीयत उलेमा मध्य प्रदेश ने श्योपुर जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों को बिना किसी भेदभाव* *और धर्म के मकान और दुकानें बना कर दी  और छोटे दुकानदारों को 10 गुमटियां 10 ठेले और सामान भरने के लिए नकद ₹10000 (दस दस हजार रुपये) वितरित किए और* *45 अन्य लोगों को 5 से ₹10000 की की मदद ।*     *8 अक्टूबर को जमीयत उलेमा मध्य प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल श्योपुर पहुंचा जहां जमातखाना जिला श्योपूर में  बाड़ से प्रभावित* *लोगों की सहायता की के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।*   *जिसमें  मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अहमद खान  अध्यक्ष जमीयत उलेमा* *मध्य प्रदेश,  ने जमीयत उलेमा की सेवा का वर्णन करते हुए* *बयान दिया और बताया कि लोग समझते हैं* *जमियत उलेमा  कोई नया संगठन है  मगर जमीयत उलेमा कोई नया संगठन नहीं बल्कि यह जमात 102 साल से भी ज़्यादा समय से लोगों की सेवा कर रही है और इस मुल्क की आजादी में जमीअत उलमा हिंद का एक अहम रोल रहा है इस संगठन ने गांधी जी के साथ मिलकर अंग्रेजों से इस मुल्क को आजाद कराया है और यह संगठन हर वक्त प्यार मोहब्बत अमनो अमान हिं