Skip to main content

Posts

Showing posts from November 23, 2019

5 गद्दार नहीं होते तो भारत आज भी होता सोने की चिड़िया होता

5 टन सोना दान करने वाले निज़ाम हैदराबाद, इस वीडियो में

भोपाल के सबसे अमीर आदमी,आइये जाने

900 करोड़ के हीरे का पेपर वेट बनाने वाले निज़ाम हैदराबाद, वीडियो देखें

जानिए भोपाल शहर , वीडियो

सभी पटाखा और विस्फोटकों की दुकानें तत्काल प्रभाव से सील करने के निर्देश

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मोहित बुंदस ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर छतरपुर जिले में स्थित सभी पटाखा और विस्फोटकों की दुकानें तत्काल प्रभाव से सील करने के निर्देश दिए हैं। पटाखे चलाने सहित इनके व्यक्तिगत और व्यवसायिक विक्रय पर भी रोक लगाई गई है।     इसके अलावा किसी व्यक्ति द्वारा मिट्टी तेल और डीजल-पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ बोतल अथवा केन में लेकर सार्वजनिक स्थानों पर चलना भी प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश आगामी 30 दिसम्बर 19 तक प्रभावशील रहेगा।       

पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर सोलंकी को चाइल्ड लाइन से दोस्ती का रक्षासूत्र बांध कर बाल अधिकारों को संरक्षित करने का वचन लिया

भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय व चाईल्ड लाईन इण्डिया फाउंडेशन के सहयोग से जनसाहस संस्था देवास द्वारा संचालित की जा रही चाइल्ड हेल्प लाईन 1098 द्वारा 14 नवम्बर से 21 नवम्बर तक बाल दिवस के उपलक्ष्य में चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत चाइल्डलाइन द्वारा सप्ताह में बाल अधिकारों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों व जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।     इसी कड़ी में चाइल्ड लाइन टीम व साहस स्कोलर्स एकेडमी के 15 बच्चों द्वारा जिले के सभी बच्चों का प्रतिनिधित्व करते हुए पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर सोलंकी को चाइल्ड लाइन से दोस्ती का रक्षासूत्र बांध कर बाल अधिकारों को संरक्षित करने का वचन लिया। पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने व शिक्षा प्राप्त कर जीवन में उच्च पदों पर जाकर देशहित में काम करने हेतु मार्गदर्शन दिया। चाइल्ड लाइन के कार्यों की सराहना करते हुए बच्चों को मुसीबत के समय चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 पर सूचना देने की जानकारी दी गई। ...

गंगा-जमुनी तहजीब, आपसी भाईचारा, मिलनसारिता, एक-दूसरे के धर्म, आस्था और रीति रिवाजों का सम्मान हमारी परंपरा और संस्कृति का हिस्सा

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर के प्रदेश प्रमुख जावेद बेग  राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नूरुल हसन बैग और जाने-माने समाज सेवक ,शारिक सर ट्यूटोरियल इंस्टिट्यूट ,के शारिक सर ,ने पत्रकार बंधुओं से प्रेस कांफ्रेंस की।                         प्रेस विज्ञप्ति भोपाल। बेशक हमारा मुल्क शांति का गहवारा रहा है और हमेशा रहेगा। इस देश की गंगा-जमुनी तहजीब, आपसी भाईचारा, मिलनसारिता, एक-दूसरे के धर्म, आस्था और रीति रिवाजों का सम्मान हमारी परंपरा और संस्कृति का हिस्सा रहा है। इसी की वजह से इस देश को दुनियाभर का सिरमौर माना जाता है।डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर के प्रदेश प्रमुख जावेद बेग ने गुरुवार को आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि सदियों से चले आ रहे एक विवाद पर देश की सबसे बड़ी अदालत का फैसला आ चुका है। हिंदुस्तान ने अपनी गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारे की हमेशा की परंपरा को निभाते हुए अदालत के इस फैसले को सिर-माथे पर रख लिया है। कुछ होने वाला है की पशोपेश से मुल्क बाहर निकल चुका है।ऐसे में फैसले से असंतुष्ट ह...

क़ारी हनीफ़ साहब ,जवानी में..(वीडियो)

महाराष्ट्र में उलटफेर, विपक्ष बोला काला दिन, (वीडियो)

जिन्न और शैतान कहां रहते हैं ?(वीडियो)

युवक ने की आत्महत्या रसूखदारों से था परेशान

सुपारी कटिंग व्यवसाय करके खुश हैं उषा कृपलानी

  खण्डवा की सिंधी कॉलोनी निवासी उषा कृपलानी को हमेशा से ही कुछ नया करने की ललक थी। अपनी घर गृहस्थी के काम के अलावा बचे समय का उपयोग कर वो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कुछ नया करने की सोच रही थी, तभी एक दिन अचानक उन्हें सुपारी कटिंग मशीन के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने इसी को अपना व्यवसाय बनाकर आत्मनिर्भर होने की ठान ली। इसके लिए जानकारी एकत्र की तो मालूम चला कि लगभग 9-10 लाख रूपये का खर्चो इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए करना होगा। अब लेकिन इतनी बड़ी राशि थी नही सो उषा ने उद्योग विभाग जाकर स्वरोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी ली। जिला उद्योग केन्द्र में श्रीमती कृपलानी को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में वहां बताया गया कि जिस पर उन्होंने आवेदन कर दिया और कुछ दिनों में उनका ऋण प्रकरण स्वीकृत हो गया, उसके आधार पर उषा कृपलानी को इलाहबाद बैंक द्वारा lकेवल खण्डवा बल्कि निमाड़ के चारों जिलों के अलावा हरदा, होशंगाबाद व महाराष्ट्र की सीमावर्ती जिलों में भी सुपारी कटिंग कर उसके पैकेट तैयार करने का व्यवसाय कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनका व्यवसाय अब अच्छी तरह चल ...

आपकी सरकार आपके द्वार बीड़ में आयोजित

   ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जिले में नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि 25 नवम्बर को पुनासा विकासखण्ड के ग्राम बीड़ में आयोजित होने वाला आपकी सरकार आपके द्वार जनसमस्या निवारण शिविर स्थगित कर दिया गया है। अब यह शिविर 2 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में मिली आर्थिक मदद

  कभी जोगीबेड़ा जैसे छोटे गांव में घर घर जाकर शेविंग-कटिंग का कार्य करने वाले बिनेश सेन मुश्किल से 100 रूपये रोज कमा पाते थे, अब प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में मिली आर्थिक मदद से पास के बड़े गांव आशापुर में बस स्टेण्ड के पास दुकान किराये से लेकर खुद का हेयर कटिंग सैलून संचालित कर रहे है, जिससे आय पहले से 3 गुना बढ़ गई है, जिससे परिवार में खुशहाली आ गई। ग्राम जोगीबेड़ा निवासी बिनेश सेन अपने पैतृक व परम्परागत व्यवसाय के रूप में गांव में अपने पुराने ग्राहकों के घर-घर जाकर कटिंग करते थे, उसमें आय बहुत कम होती थी, कुछ दिन अपने रिश्तेदार की दुकान पर भी 100 रू. रोज में काम किया, लेकिन इतनी कमाई से 3 बच्चों का पालन पोषण बहुत कठिन हो रहा था, इसलिए बिनेश ने अपने साथियों से इस संबंध में चर्चा की तो उसके दोस्तों ने उसे उद्योग विभाग जाकर स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी लेने की सलाह दी। एक दिन बिनेश खण्डवा जिला उद्योग केन्द्र गया और पूछताछ की तो उसे वहां मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में बताया उसे योजना ठीक लगी तो उसने वहीं से आवेदन देकर जमा कर दिया। कुछ दिनों बाद बिनेश का हे...

तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन

तम्बाकू नियंत्रण समिति द्वारा नील वर्ल्ड स्कूल में चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी की अध्यक्षता में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें फिल्म दिखाकर नाटक, गाना, कविता के माध्यम से बच्चों में तम्बाकू के दुष्प्रभावों को बताया। तम्बाकू से होने वाली बीमारियों और कोटपा कानून 2003 के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। श्रीमती तिवारी द्वारा बच्चों को रोचक कहानी परिवार के ऊपर सुनाई। कार्यक्रम में तम्बाकू नोडल ऑफीसर डॉ. संजय शर्मा, नील वर्ल्ड के प्राचार्य डेनिस ऑगेस्नि, उप प्राचार्य श्रीमती मोली डेनिस सहित स्कूली छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

संभाग कार्यालय मुरैना की खुली नीलामी (घोष विक्रय) 26 नवम्बर 2019 को दोपहर 12 बजे

        आयुक्त चम्बल संभाग कार्यालय मुरैना की अनुपयोगी एम्बेस्डर कार क्रमांक एमपी 02 एव्ही 0007 मॉडल वर्ष 2007 के विक्रय की खुली नीलामी (घोष विक्रय) 26 नवम्बर 2019 को दोपहर 12 बजे कार्यालय आयुक्त चम्बल संभाग मुरैना के प्रांगण में किया जायेगा।      संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि वाहन का अवलोकन ए.बी.रोड़ स्थित आयुक्त चम्बल संभाग चम्बल भवन मुरैना में किया जा सकता है। एम्बेस्डर कार जहां है, जिस हालत में है। नीलामी कार्यवाही के पश्चात की जावेगी। घोषित विक्रय के साथ 15 हजार का बैंक ड्राफ्ट, बैंक चैक कार्यालय के नाजिर शाखा में जमा करना अनिवार्य होगा। घोषित विक्रय के साथ बैंक ड्राफ्ट या बैंक चैक की रसीद संलग्न करना अनिवार्य होगी। प्रत्येक घोष विक्रय पर एम्बेस्डर कार क्रमांक अंकित करना अनिवार्य है। उच्चतम घोष विक्रय स्वीकार करने के पश्चात तुरन्त राशि कार्यालय के नाजिर शाखा में बैंक ड्राफ्ट या चैक जमा किये जाने पर वाहन प्रदाय करने की कार्यवाही की जायेगी। वाहन के घोष विक्रय संबंधी अन्य शर्ते अवलोकन के लिये आयुक्त कार्यालय के ना...

दिव्यांग पति-पत्नि रीना और भगवानदास मन ही मन खुश हुये और कहने लगे कि.......

    जनपद पंचायत मुरैना की ग्राम पंचायत जतावर निवासी दिव्यांग रीना कुशवाह की शादी दिव्यांग श्री भगवानदास से 11 मई 2019 को हुई थी।      दिव्यांग रीना और भगवानदास की शादी के पश्चात् दिव्यांग उन्हें विवाह सहायता राशि एक लाख रूपये मिलना थी। दोनों दिव्यांग पति-पत्नि दिव्यांग विवाह सहायता राशि प्राप्त करने के लिये दफतरों का चक्कर लगाते रहे, लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।         पिछले मंगलवार को यह दोनों दिव्यांग पति पत्नि चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी की जनसुनवाई में उपस्थित हुई। कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने दोनों दिव्यांग पति-पत्नि की बात को पूरी सहानुभूति के साथ सुना और मौके पर ही नगर निगम आयुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता, जिला पंचायत के सीईओ श्री तरूण भटनागर और जनपद पंचायत सीईओ को जनसुनवाई में ही तलब किया। अधिकारियों से चर्चा उपरान्त चम्बल कमिश्नर ने दिव्यांग पति-पत्नि को उनकी विवाह सहायता राशि दिलाने के लिये सामाजिक न्याय विभाग के संचालक श्री जी.के. तिवारी से चर्चा की और तत्काल ही उनकी दिव्यांग विवाह सहायता राशि को स्वीकृत क...

मुरैना में अम्बेडकर स्टेडियम का निरीक्षण

      प्रदेश में खिलाड़ियों को अब शासकीय नौकरी में 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। स्कूली स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिये अंडर 16 प्रांतीय ओलम्पिक शुरू किया जायेगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने आज ग्वालियर के कम्पू खेल परिसर में प्रांतीय ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि खेल सुविधाओं के विस्तार में जन-सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में खेल के लिये बेहतर वातावरण बनाया जा रहा है।     मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में लगातार पदक हासिल करने के बाद भी खिलाड़ियों को नौकरी से वंचित रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार नई खेल नीति में यह व्यवस्था की जा रही है कि शासकीय नौकरी में खिलाड़ियों को 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल सकें।     श्री पटवारी ने कहा कि अंडर 16 प्रांतीय ओलम्पिक में सभी सीबीएसई, सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे। अभी यह स्पर्धा केवल 16 वर्ष से अधिक आयु समूह के बच्चों में से प्रति...

स्कूल की एक बच्ची के लिए पूरी ट्रेन आती है लेने

सिर्फ एक बच्ची के लिए आती है ट्रेन। बात दरअसल दोस्तों जापान की है। जहां पर एक बच्ची रोज स्कूल ट्रेन से जाती है। और वापस  भी इसी ट्रेन से आती है। है ना दोस्तों हैरत की बात। यह बात है उत्तर के होकाइदो द्वीप के कामीशीराताकि गांव के स्टेशन की जहां पर यात्री ना होने की बिना पर ट्रेन को इस गांव में आने के लिए रद्द कर दिया गया था। परंतु रेलवे विभाग विभाग ने देखा एक स्कूल की बच्ची को गांव में ट्रेन के अलावा कोई अन्य साधन ना होने की वजह से इस बच्ची के लिए ट्रेन फिर से इस गांव से चलाई जा रही है ताकि बच्ची स्कूल आ और जा सके।

डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम

    डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिये प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए होम्योपैथी की इपीटोरियम पर्फ 200 की 5-5 गोली तीन सप्ताह के किसी एक दिन एक-एक बार लेने की सलाह दी गई है। होम्योपैथी के प्राचार्य ने अपने क्षेत्रों में औषधि वितरण शिविर लगाने के लिए संपर्क करने के लिए कहा है।      उन्होंने बताया कि एक प्रकार के वायरस से होता है जिसे “डेन वायरस” भी कहते हैं। एडीज नामक मच्छर के काटने से यह वायरस शरीर में प्रवेश्‍ करता है इसके 5-6 दिन पश्चाम डेंगू के लक्षण उभर कर सामने आते हैं। डेंगू बुखार में तेज बुखार जो 2 से 7 दिन तक रह सकता है। सिरदर्द, आंखों के आसपास दर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, जोड़ों में दर्द, गले में खरास, शरीर पर लाल चकत्ते, आंखों के आसपास व चेहरे में सूजन डेंगू होने की निशानी है।      डेंगू बुखार आने पर होम्योपैथिक औषधि “इपीटोरियम पर्फ 200” की एक-एक खुराक(5-5 गोलियां) लगातार तीन सप्ताह (तीन सण्डे) तक लें ताकि आप अपने व अपने परिवार को डेंगू- चिकनगुनियां से बचाव कर सके...

प्रोपेन गैस के लीक होने का सायरन बजा और कंपनी के कंट्रोल रूम में गैस रिसाव के कारण 4 कर्मचारियों के बेहोश होने की खबर

    जिले में 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी से इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा अपनी फैमिलियराइजेशन एक्सरसाइज के दौरान आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही आपदा के दौरान त्वरित रूप से राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करने के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंडीदीप स्थित इंसुलेटर एंड इलेक्ट्रिक कंपनी में तकरीबन 12ः00 बजे के लगभग जैसे ही प्रोपेन गैस के लीक होने का सायरन बजा और कंपनी के कंट्रोल रूम में गैस रिसाव के कारण 4 कर्मचारियों के बेहोश होने की खबर मिली तो कंपनी के कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और कंपनी का पूरा सिक्योरिटी एंड सेफ्टी स्टॉप घटनास्थल पर पहुंच गया। साथ ही साथ कंपनी के कंट्रोल रूम द्वारा एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुला लिया गया तथा साथ ही साथ स्थानीय प्रशासन एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग व होमगार्ड को भी सूचित कर दिया गया। सबसे पहले कंपनी के सेफ्टी और सिक्योरिटी स्टाफ ने तुरंत पानी की बौछार द्वारा प्रोपेन गैस के एक्स्पोज़र को कम किया तथा तब तक एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए घटनास्थल पर पह...

डुप्लीकेट श्रीदेवी

बाबरी मस्ज़िद पे पहला हथोड़ा चलाने वाला अब तक 90 मस्जिद बना चुका है