भेदभावपूर्ण वर्ताव कर समाज में पूंजीपतियों का खुला समर्थन करते हुए, सारा दोष मुस्लिम समाज पर क्यों थोप देना कहां का न्याय है
कॅरोना वायरस आया नहीं लाया गया और यह बात मैं बेवजह नहीं कह रहा बल्कि मेरे पास सबूत है जो मुझे यह मानने के लिए मजबूर करते हैं करोना वायरस भारत आया नहीं बल्कि लाया गया है पूरी पोस्ट पढ़िए और खुद फैसला कीजिए BBC न्यूज के मुताबिक जनवरी 2020 से मार्च 2020 तक विदेशों से लगभग 336 फ़्लाइट भारत आई। जिसमें चीन ईरान और इटली खास करके अपने नागरिक लाने के लिए प्लेन भेजे गए थे 27/03/20 के दैनिक जागरण के समाचार पत्र में लव अग्रवाल और डॉ. रमन गंगाखडेकर के वयान के अनुसार भारत में 64,000 से अधिक लोग विदेश से भारत आए। लिंक👇 https://www.patrika.com/miscellenous-india/health-ministry-says-64000-people-from-abroad-after-21-march-covid19-5931129/ उसमें से महज़ 8 हज़ार लोगों को ही अलग थलग रखा गया है, और बाकी कम्युनिटी सर्विसेज़ मे है। जिनकी संख्या लगभग 56,000 के करीब हैं। भारत में कॅरोना वायरस का सबसे पहला मरीज़ केरल में 30 जनवरी को मिला जो चीन के वुहान शहर मे डॉ. की पढ़ायी पढ़ रहा था, भारत बापस आया था, ये थी भारत में कॅरोना वायरस से पहली मौत.....😢 लिंक👇 https://aajtak.intoday.in/story/india-examining-all-