कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े और डीआईजी श्री ईरशाद वली ने इज़्तिमा स्थल का निरीक्षण किया लाइट, पानी, टॉयलेट, पार्किंग स्थलों के संबंध में निर्देश दिए। इसके साथ ही पार्किंग और रास्तों की लाइट को आज पूरी तरह से चालू कर परीक्षण करने को कहा है। इज़्तिमा कमेटी की ओर से बताया गया कि इस बार इज़्तिमा मे पहली बार वियतनाम की जमात भी सम्मलित हो रही है। लगभग 40 देशों से जमातों के आने की सूचना मिल चुकी है और कई जमाते आ भी चुकी है। इज़्तिमा में होने वाली तक़रीरों को 7 से 8 देशों की भाषाओं में ट्राँसलेट करके भी बोला जाएगा उसके लिए अलग से ट्राँसलेटर भी उपलब्ध रहेंगे जो से तकरीरों का अपनी भाषाओं में ट्राँसलेट करेंगे। इज़्तिमा में होने वाली इन ट्राँसलेट तकरीरों को हैड़फोन के द्वारा सुनी जा सकेंगी। इज़्तिमा कमेटी की ओर से बताया गया कि इंतज़ाम लगभग पूरे हो चुके है जिला प्रशासन की मदद से सभी इंतज़ाम अभूतपूर्व हो रहे है। सभी अधिकारी लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा ले रहे है। इज़्तिमा में सेवा देने वाले वॉलिंटियर भी लगातार काम कर रहे है। कलेक्टर और डीआईजी ने आज पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर लाइट की माकूल