Skip to main content

Posts

Showing posts from September 17, 2019

नाबालिग लड़की ओर 22 वर्ष के युवक ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग

नेपानगर (बुरहानपुर) . ग्राम बीड़ के एक ही मोहल्ले में रहने वाले 22 साल के युवक और 16 साल की नाबालिग छात्रा ने प्रेम प्रसंग में सोमवार सुबह करीब 11.15 बजे नेपानगर-चांदनी के बीच पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच करीब सालभर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि पुलिस की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है अभी परिजन के बयान लेना बाकी है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक और छात्रा अचानक पैसेंजर ट्रेन के सामने कूद पड़े। ट्रेन का ड्रायवर कुछ समझ पाता या ट्रेन रोकने का प्रयास करता इससे पहले ही दोनों इंजन के सामने आ गए। हादसे में दोनों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। युवक के पूरे कपड़े फट गए थे। नेपानगर पहुंचने पर ट्रेन के ड्रायवर ने जीआरपी और आरपीएफ को हादसे की सूचना दी। मामला नेपानगर थाने का होने पर पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी अनुसार तहसील कार्यालय से सटे ग्राम बीड़ निवासी 22 वर्षीय विजेंद्र भैयालाल नेपानगर में निजी डाॅक्टर के क्लीनिक पर काम करता था। नाबालिग कक्षा 10वीं की छात्रा थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उ...