Skip to main content

Posts

Showing posts from May 10, 2020

कोरोना की जंग में लगे योद्धाओं  का तीन क्विंटल फूलों से किया कलारा पंचायत ने सम्मान*-आत्मीय सम्मान पर भाव विभोर हुए Asp भोपाल दिनेश कौशल - पुलिस की ओर से व्यक्त किया आभार

कोरोना की जंग में लगे योद्धाओं  का तीन क्विंटल फूलों से किया कलारा पंचायत ने सम्मान*-आत्मीय सम्मान पर भाव विभोर हुए Asp भोपाल दिनेश कौशल - पुलिस की ओर से व्यक्त किया आभार ।           कोरोना से  समाज की रक्षा में योद्धाओं की भूमिका निभा रहे दिनेश कौशल Asp व उनकी टीम के पुलिसकर्मी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का थाना गुनगा के अंतर्गत  ग्राम पंचायत कलारा एवं स्थानीय निवासियों ने घर- घर से व घर की छतों से व रास्ते भर  में तीन क्विंटल के फूलों से पुष्प वर्षा कर एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया               आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने में जुटी भोपाल पुलिस पिछले  लगभग 50 दिन से दिन रात ड्यूटी करते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने वाले पुलिसकर्मियों का अब जगह जगह ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत व सम्मान किया जा रहा है। इस अवसर पर सम्मानित हुए Asp दिनेश कौशल व उनकी टीम ने पूरे गाँव कलारा निवासियों का पुलिस का उत्साहवर्धन करने पर उनका आभार व्यक्त किया            ...

करोंद चौराहा वी मार्ट स्थित जिम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

करोंद चौराहा वी मार्ट स्थित जिम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग धुआँ निकलता देख रहवासियो द्वारा पुलिस को दी गई सूचना  मौके पर पहुचे सी एस पी लोकेश सिन्हा  तत्काल फ़ायर ब्रिगेड को दी सूचना मौके पर पहुची गाँधीनगर, छोला, फतहगर की दमकल ने पाया आधे घन्टे में काबू कोई बड़ी हानी की सूचना नही

लॉक डाउन का फायदा उठाकर अंग्रेजी व देसी शराब की तस्करी  करने वाले आरोपियों का रातीबड़  पुलिस ने किया पर्दाफाश

**प्रेस* *नोट*   *थाना* *रातीबड़*   *लॉक डाउन का फायदा उठाकर अंग्रेजी व देसी शराब की तस्करी  करने वाले आरोपियों का रातीबड़  पुलिस ने किया पर्दाफाश लगभग 22 लीटर देसी व विदेशी शराब  ब्लेंडर प्राइड , आई,बी, सिग्नेचर, रोयल स्टेज, रॉयल चैलेंर्स कुल 10 लीटर व देशी मदिरा 12 लीटर  कुल कीमत  15,000 रूपए    3 आरोपी  गिरफ्तार**  भोपाल दिनांक 10 मई 2020 करोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में लॉक डाउन के दौरान अवैध मादक शराब /पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु वरिष्ठ  अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए जिसके पालन में रातीबड़ पुलिस ने अवैध रूप से विदेशी शराब, महुआ शराब ,अंग्रेजी बियर, देशी शराब बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया  *नाम आरोपी*  1:- अरविंद यादव पिता हुकुमचंद  उम्र 31 साल निवासी  ई बीड़ी हॉलमार्क कोलार रोड  2:- निर्मल कुमार वंशीवाल पिता  बद्री प्रसाद  उम्र 49 साल निवासी   वी सेक्टर दामखेड़ा कलोर रोड 3:- अजय शाक्य पिता रमेश शाक्य  उम्र 20 साल निवासी मकान नंबर 11 बाबूलाल गौर की बिल्डिंग क...